कोरबा@M4S:यूथ हॉस्टल्स एसोसियेशन ऑफ इंडिया कोरबा इकाई द्वारा सतरेंगा-अजगरबहार मार्ग में औँराकछार के निकट पहाड़ के तलहटी में एक दिवसीय ट्रेकिंग कार्यक्रम का आयोजन किया।
ट्रेकिंग दल कोरबा से प्रातः 10:30 बजे अपने पूर्व निर्धारित ट्रेकिंग कार्यक्रम के लिए दो पहिया वाहनों से औँराकछार के पास पहुंचा।ट्रेकिंग प्रारंभ से पहले कोरबा इकाई के अध्यक्ष सतीश शुक्ला द्वारा सभी प्रतिभागियों के स्वागत किया गया, श्याम केवट,कोरबा के संयुक्त सचिव द्वारा ट्रेकिंग के नियमों की जानकारी दी गयी, धनबहादुर सुब्बा ,इकाई के पर्यावरण संरक्षण समिति द्वारा ट्रेकिंग के दौरान बरसाती कीटों से बचने का उपायों की जानकारी दी। दल के बिपिन मिश्रा द्वारा कोरोना काल मे व्यक्तिगत दूरी का पालन करने और कोरोना से बचाव के टिप्स बताया गया।
ट्रेकिंग के पश्चात भोजन उपरांत रूमगरा के नंदबाग में औषधीय पौधों,शंखपुष्पी, अनार,अशवगंधा, शिकाकाई, आंवला,अमरूद, ब्राम्ही,सहजन(मुनगा),सफेद मूसली,का रोपण भी किया गया।
इस दौरान कोरोना से बचाव के नियमों का पूरा पालन हुआ।
कार्यक्रम के अंत मे इकाई सचिव शैलेन्द्र नामदेव द्वारा सभी प्रतिभागियों के आभार प्रकट किया गया और आने वाले अन्य कार्यक्रमों में भी सम्मिलित होने हेतु आग्रह किया।
YHAI:कोरबा इकाई द्वारा एक दिवसीय ट्रेकिंग के साथ पर्यावरण संरक्षण के लिए किया पौधारोपण
- Advertisement -