सचिवों की हड़ताल से कामकाज प्रभावित

- Advertisement -

कोरबा@M4S: शासकीयकरण की मांग को लेकर ग्राम पंचायतों में काम करने वाले सचिव बेमियादी हड़ताल पर हैं। मांगों के समर्थन में क्रमबद्ध आंदोलन चला रहे हैं और यह स्थिति अब भूख हड़ताल तक पहुंच गई है। सचिवों ने रोजाना भूख हड़ताल शुरू किया है।
सचिवों की हड़ताल के कारण ग्राम पंचायतों में कामकाज लगभग ठप हो गया है। न तो जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र जारी किए जा रहे हैं और न ही ग्राम पंचायतों में बैठक हो पा रही है। सरपंच और सचिवों के जरिए बैंक खातों का संचालन भी बाधित हुआ है। कई ग्राम पंचायतों में तो पंचायत चुनाव के बाद से अभी तक डिजिटल हस्ताक्षर भी बैंकों में नहीं बदला है। इस कारण पंचायतों के सरपंच भी परेशान हैं। अपनी मांगों को लेकर पहले ही सरपंचों की ओर से जिला प्रशासन को अवगत कराया गया था, लेकिन अभी तक उनकी मांगों का निराकरण नहीं हुआ है। इधर सरकार भी हड़ताली सचिवों के आंदोलन को लेकर ज्यादा गंभीर नजर नहीं आ रही है। दोनों पक्षों के बीच गंभीरतापूर्वक बातचीत नहीं हो रही है। इस कारण से सचिवों की हड़ताल लंबी खींचती जा रही है। हड़ताली सचिवों का कहना है कि जब तक प्रदेश सरकार उनकी मांगों को मान नहीं लेती तब तक वे काम पर नहीं लौटेंगे।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!