पटना(एजेंसी):बिहार में विधानसभा के बजट सत्र के पहले दिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने विश्वास मत हासिल कर लिया। इससे पहले सदन में पूर्व उप मुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने काफी ओजस्वी अंदाज में भाषण दिया था। तेजस्वी ने अपने भाषण में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा, BJP) से सवाल करते हुए नीतीश पर जमकर हमला बोला।बता दें कि तेजस्वी यादव के इस भाषण की कई क्लिप सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रही हैं। इसमें तेजस्वी अपने गजब के ओजस्वी अंदाज में सवाल करते हुए दिखाई दे रहे हैं। खास बात यह है कि राष्ट्रीय जनता दल (राजद, RJD) ने भी अपने नेता के भाषण की वीडियो क्लिप को सोशल मीडिया पर साझा किया है।
राजद ने भाजपा पर साधा निशाना
राजद ने तेजस्वी के वीडियो क्लिप को अपने एक्स हैंडल पर साझा करते हुए एक पोस्ट लिखी है। इसमें राजद ने लिखा है कि हमारा प्रण, हमारा समर्पण, हमारा हठ, हमारी प्रतिबद्धता, हमारी राजनीति का आधार, हमारी सरकार, हमारा विभाग, हमारा मंत्री, हमारे ही प्रयास, हमारी ही योजना… जनता की आशाएं भी हमसे! जनता का आशीर्वाद भी हम हीं को! तो फिर हम क्रेडिट क्यों ना लें? जब तेजस्वी यादव ने अपनी यह भावना व्यक्त की तो भाजपाइयों ने भी अपनी चुप्पी से मौन सहमति व्यक्त किया!
हमारा प्रण, हमारा समर्पण, हमारा हठ, हमारी प्रतिबद्धता, हमारी राजनीति का आधार, हमारी सरकार, हमारा विभाग, हमारा मंत्री, हमारे ही प्रयास, हमारी ही योजना… जनता की आशाएँ भी हमसे!
जनता का आशीर्वाद भी हम हीं को!
तो फिर हम क्रेडिट क्यों ना लें?जब श्री @yadavtejashwi जी ने अपनी यह… pic.twitter.com/NQe8BFd8wN
— Rashtriya Janata Dal (@RJDforIndia) February 13, 2024
वीडियो में भाजपा से तेजस्वी पूछ रहे सवाल
बता दें कि इस वीडियो में तेजस्वी यादव सदन में अपनी सरकार के काम का क्रेडिट लेने पर उठाए जा रहे सवालों को लेकर बोल रहे हैं। वह सवाल करते हुए कहते हैं कि हम 17 महीने सरकार में थे, उस दौरान जो काम किए हैं, उनका क्रेडिट हम क्यों ना लें?
तेजस्वी अपने सवाल के साथ भारतीय जनता पार्टी के नेता और उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा का नाम भी लेते हैं। तेजस्वी सवाल करते हैं कि अब आपकी सरकार है, इस दौरान आप लोग जो भी काम करेंगे, क्या उनका क्रेडिट नहीं लेंगे? इस पर सामने से कोई प्रतिक्रिया नहीं आती है।