नई दिल्ली@(एजेंसी):प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी को उनके कार्यकाल के आखिरी दिन एक दिल छू जाने वाली चिट्ठी लिखी। इस चिट्ठी ने पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी को इतना प्रभावित किया किया वह इसे शेयर किए बिना नहीं रह सके। प्रणव दा की बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी ने भी पीएम मोदी के इस पत्र का एक खूबसूत जवाब दिया है।
गुरुवार को पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने जब इस चिट्ठी को ट्वीट किया तो लोगों ने इस हाथों हाथ लिया। 24 घंटे में ही इसे अब 52 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं और 22 हजार लोग रिट्वीट कर चुके हैं। पीएम को मोदी की यह चिट्ठी सोशल मीडिया में वायरल हो गई है।चिट्ठी को शेयर करते हुए पूर्व राष्ट्रपति ने लिखा है- ‘राष्ट्रपति के रूप अपने आखिरी दिन, मैंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से एक पत्र प्राप्त किया जो मेरे दिल को छू गया। आपके साथ साझा कर रहा हूं।’प्रधानमंत्री मोदी ने इस चिट्ठी में प्रणव मुखर्जी को अपने पिता तुल्य बताते हुए लिखा है कि वह दिल्ली एक बाहरी व्यक्ति के रूप में आए थे। उनके सामने जो काम था वह बहुत ही बड़ा और चुनौती पूर्ण था। इस दौरान प्रणव दा ने एक पिता रूप में भूमिका अदा की और मेरा मार्गदर्शन किया। मोदी ने आगे लिखा- आपके ज्ञान, मार्गदर्शन और निजी लगाव ने मेरा आत्मविश्वास बढ़ाया है और मुझे ताकत दी है।