करतला@M4S: विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर ग्राम सेवा समिति, ग्राम पंचायत फरसवानी के तत्वाधान में आयोजित 101 नग पौधरोपण कार्यक्रम में बरसात के पूर्व गांव के विभिन्न रिक्त और सुरक्षित स्थानों पर पौधरोपण किया गया। गांव के तालाब और मैदान किनारे खाली पड़े भूमि को हरा भरा बनाने के लिए ज्यादा से ज्यादा वृक्षारोपण करने की योजना है।
ये भी पढ़ें:COLLEGE ADMISSION:नहीं भर पाए हैं फार्म, मिला एक और मौका तीसरी बार तिथि में किया गया इजाफा
इस दौरान ग्रामीणों की मांग पर 200 नग से ज्यादा पौधों का वितरण ग्रामीणों को किया गया। जिसमें सिरसा, जामुन, आम, अमरूद, नीम सहित अन्य प्रजाति के पौधे सामिल है। ग्रामीणों में पर्यावरण सुरक्षा के प्रति जागरूकता लाने यह आयोजन रखा गया था जिसमें ग्राम सेवा समिति, फरसवानी के सदस्यों सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने पौधे लगाकर पौधरोपण कार्यक्रम में हिस्सा लिया। वही उन पौधे की उचित सुरक्षा के लिए संकल्प भी लिया। नरेंद्र बिंझवार, डॉ. ईश्वर जायसवाल, निमेश कुमार राठौर अधिवक्ता, राकेश श्रीवास, राजू राठौर, मनीष राठौर, अमन सोनी, शैलेंद्र कुम्हार, अजय राठौर, आशुतोष राठौर, लेखराम सोनवानी, धनीराम केंवट, हिमांशु, संजू, कामेश, जयंत, सिंटू, अमित, देवेंद्र, खिलेश, अनुराग सहित बड़ी संख्या में समिति के सदस्य मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें:BALCO NAI KIRAN PROJECT:बालको नई किरण परियोजना ने महिलाओं के स्वास्थ्य की दिशा में मजबूत कदम उठाया