बिलासपुर@M4S: बिलासपुर शहर के मंगला चौक के पास एक बड़ा हादसा हुआ है । आज सुबह 7 बजे के आसपास एक तीन मंजिला बिल्डिंग गिर गया और देखते ही देखते पूरी की पूरी बिल्डिंग जमींदोज़ हो गया ।
बिल्डिंग में मेडिकल स्टोर और एक ज्वेलरी शॉप संचालित हो रहा था । गनीमत की बात यह है कि बिल्डिंग में कोई था नहीं । बिल्डिंग के ठीक नीचे नाला निर्माण का कार्य किया जा रहा है । स्थानीय लोगों का आरोप है कि निगम के द्वारा लापरवाही पूर्वक निर्माण किया जा रहा है।
जिसका आज बड़ा खामियाजा एक घर गिरने के रूप में मिला है । लोगों का कहना है कि नाला निर्माण के कारण ही घर का बेस कमजोर हुआ है जिसकारण से आज एक बड़ी घटना घटी है । दुकान मालिक विशाल गुप्ता ने बताया कि लापरवाही पूर्वक नाला खुदाई की जानकारी अधिकारियों को उन्होंने दी थी।
लेकिन उनकी शिकायत को नजरअंदाज किया गया । आपको बता दें कि बिलासपुर मुंगेली मुख्य मार्ग स्थित मंगला चौक एक बेहद ही गहमागहमी वाला क्षेत्र है । यहां लोगों की अच्छी खासी भीड़ देखने को मिलती है ।