- Advertisement -
कोरबा@M4S:वर्त्तमान समय में समूचे देश के लोगों के साथ प्रदेश की जनता को भी कोरोना और लॉकडाउन जैसी स्थिति का सामना करना पड़ रहा है, सामने आई ऐसी विषम परिस्थितियों में आप सबको कई कठिनाइयों का भी सामना करना पड़ रहा है,मैं आप सबकी समस्याओं और कठिनाइयों को समझ सकता हूं, संकट की इस घड़ी में घबराने की जरूरत नहीं है, हम सबको मिलकर इसका डटकर मुकाबला करना होगा,मैं आप सभी को अवगत कराना चाहूंगा कि इस विषम परिस्थिति में आपका राजस्व मंत्री व आपका विधायक आपके साथ कोरबा में ही मौजूद है और परिस्थितियों पर बराबर नज़र रखे हुए है, रोज़मर्रा के आवश्यक कार्यों के लिए जिला प्रशासन को लगातार निर्देश भी दिया जा रहा है,यदि आपको कोई भी समस्या हो, तो आप सीधे नीचे दिए गए नंबरों के माध्यम से मुझसे संपर्क कर सकते हैं, आपकी समस्या के निदान के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा,राजस्व मंत्री जय सिंह अग्रवाल ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है, राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने लॉकडाउन का पालन करने लोगों से अपील की है, मंत्री जय सिंह अग्रवाल ने कहा कि रोजमर्रा के सामानों के लिए किसी को दिक्कत नहीं आने देंगे, उन्होंने आगे कहा कि जिला प्रशासन को इसके लिए उचित दिशा निर्देश दिया जा रहा है, किसी को कोई परेशानी हो तो वे हेल्पलाइन नंबरों पर कॉल कर मदद ले सकते हैं.
सुरेश अग्रवाल 9827115975,
प्राणनाथ मिश्रा 9993000585,
चद्रकांत यादव 7773014771.
जिले वासी इन सभी नंबरों पर 24 घंटे संपर्क कर सकते हैं.कोरोना संकट के दौरान आवश्यक सुविधाओं के लिए छत्तीसगढ़ सरकार की नई पहल….
संकट में फंसे श्रमिकों के सहायतार्थ,
स्टेट हेल्पलाइन
0771-2443809 91098-49992 (श्रम विभाग)आवश्यक वस्तुओं की निर्बाध उपलब्धता हेतु कंट्रोल रूम
0771-2882113 (खाद्य, नागरिक आपूर्ति, उपभोक्ता संरक्षण एवं परिवहन विभाग)