UPSC ESE 2024: यूपीएससी इंजीनियरिंग सर्विस एग्जाम नोटिफिकेशन जारी, आवेदन आज से शुरू, Feb में होगी परीक्षा

- Advertisement -

नई दिल्ली(एजेंसी):संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने इंजीनियरिंग सर्विस एग्जाम के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। सूचना जारी होने के साथ-साथ आज यानी कि 06 सितंबर, 2024 से इस परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। अब ऐसे में, जिन उम्मीदवारों को इस परीक्षा के लिए आवेदन करना है, वे ऑफिशियल वेबसाइट https://upsc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए कैंडिडेट्स को सलाह दी जाती है कि वे पहले आधिकारिक सूचना को अच्छी तरह पढ़ लें और तभी आवेदन करें। अप्लाई करने के लिए नीचे डायरेक्ट लिंक भी दिया गया है, इस पर क्लिक करके भी उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं।

जारी अधिसूचना के अनुसार, यूपीएससी ईएसई परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन 26 सितंबर, 2023 तक स्वीकार किए जाएंगे। इसके बाद आवेदन फॉर्म में करेक्शन के लिए विंडो ओपन की जाएगी। अगर किसी कैंडिडेट्स को लगता है कि उनके आवेदन पत्र में कोई गड़बड़ी हो गई है तो वह इसमे सुधार कर सकते हैं। वहीं, यह परीक्षा फरवरी में 18 तारीख को आयोजित होगी। ईएसई परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए नीचे आसान स्टेप्स भी दिए गए हैं, जिनको फॉलो करके अभ्यर्थी अप्लाई कर सकते हैं।

यूपीएससी ईसई परीक्षा के लिए ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन

सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट – upsc.gov.in पर जाना होगा। इसके बाद,

“नया क्या है” सेक्शन पर जाएं और लिंक पर क्लिक करें। अब यहां फिर यूपीएससी ईएसई परीक्षा 2024 के लिए आवेदन करने के लिए ” क्लिक करें” बटन पर क्लिक करें। अगर पहले “वन टाइम रजिस्ट्रेशन” पूरा नहीं किया है तो पहले वो करें। इसके बाद फिर यूपीएससी ईएसई आवेदन पत्र 2024 के लिए सभी आवश्यक विवरण भरने के लिए लॉग इन करें। अब निर्धारित शुल्क जमा करें। इसके बाद उसका प्रिंटआउट लेकर भविष्य के लिए रख लें।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!