ट्रैफिक की समस्या को लेकर व्यापारी संघ फिर आंदोलन की तैयारी में

- Advertisement -

कोरबा@M4S:शहर के इतवारी बाजार क्षेत्र में कई तरह की समस्याएं मौजूद है। इसमें सबसे बड़ी समस्या ट्रैफिक की है। इसके कारण यहां की व्यापारिक गतिविधियां बेहद प्रभावित हो रही है। इतवारी बाजार व्यापारी संघ के अध्यक्ष अनीस मेमन ने प्रशासन और नगर निगम को कई बार इसकी जानकारी दी और शिकायत भी की गयी, लेकिन समस्या का कोई समाधान नहीं हो पाया। अब संघ आंदोलन की तैयारी में है।
नगर का सबसे पुराना बाजार इतवारी बाजार है। रविवार और गुरुवार को यहां सप्ताहिक बाजार लगता है। व्यापारियों की सुविधा के लिए नगर निगम ने पिछले सालों में यहां चबूतरे और छायादार शेड तैयार कराए, लेकिन शॉपिंग कांपलेक्स से लेकर आंतरिक मार्ग बदहाली का शिकार हैं। कई कारणों से लोगों की पहुंच मार्केट में नहीं हो पा रही है। इसके चलते मुख्य मार्ग पर संचालित होने वाली दुकानों पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है। इतवारी बाजार व्यपारी संघ के अध्यक्ष अनीस मेमन ने बताया कि इतवारी बाजार की हालत बहुत ही खराब है यहां कई व्यापारी अपनी चार पहिया वाहन दुकान के बाहर खड़ी कर देते हैं। जिसके कारण यातायात व्यवस्था प्रभावित हो जाता है। रविवार और गुरुवार को यहां स्थिति बद से बदतर हो जाती है, क्योंकि कई व्यापारियों का माल छोटा हाथी, पिकअप, मेटाडोर में आता है और दुकानदार अपनी दुकान के सामने गाडिय़ां खड़ी कर माल उतरवाते हैं व लोड करते हैं, जिसके कारण पूरा ट्रैफिक जाम हो जाता है। रविवार व गुरुवार को यहां सप्ताहिक बाजार लगता है जिसमें लोग दूर-दूर से यहां सब्जी व रोजमर्रा के जरूरत का सामान लेने आते हैं, लेकिन उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ता है। ट्रैफिक जाम होने की स्थिति में आम लोगों को बहुत ही कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। अनीस मेमन ने कहा है कि अगर जिला प्रशासन जल्द से जल्द इतवारी बाजार की व्यवस्था नहीं सुधारता तो संघ को सडक़ पर उतरना पड़ेगा।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!