कोरबा@M4S:कोरबा के करतला थाना क्षेत्र के रामपुर में संचालित पेट्रोल पंप संचालक से लूटपाट करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, आंगनबाड़ी सहायिका भी शामिल,करतला थाना क्षेत्र के रामपुर के जंगल मार्ग में पांच अगस्त की शाम पेट्रोल पंप संचालक सक्ती निवासी संतोष कुमार गोयल के साथ डंडा मारकर 4 लाख 80 हजार रुपये की लूट के मामले में एक महिला सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। एस पी सिद्धार्थ तिवारी ने बताया कि मुख्य आरोपी भरतलाल श्रीवास जो करतला में सैलून संचालक है। उसने रायगढ़ निवासी विकास तिर्की के साथ मिलकर लूट को अंजाम दिया। विकास अपहरण के मामले रायगढ़ जेल में निरुध्द था और भरतलाल भी 2021 में लूट के मामले में जेल में था। दोनो में पहचान व दोस्ती जेल में हुई। जेल से बाहर निकलने पर लूट की योजना बनाई।
भरत लाल श्रीवास को यह पता था कि संतोष गोयल पेट्रोल पंप से रुपए लेकर सक्ती जाना-आना करता है। योजना अनुसार 5 अगस्त को दोनों संतोष गोयल के पेट्रोल पंप में गए व मोटरसाइकिल में 50 रुपये का पेट्रोल भराया और विकास को भरत ने संतोष को दूर से दिखाया। इसके बाद शाम करीब साढ़े पांच बजे संतोष के सक्ती लौटने के दौरान विकास को भरत ने सूचना दी और विकास ने डंडा मारकर लूट की वारदात को अंजाम दिया,पंप संचालक हमले से गंभीर रूप से घायल हो गया था जिसका उपचार निजी अस्पताल में चल रहा है, इसके बाद तीनों ने रुपये बांटे।भरत अपनी प्रेमिका आंगनबाड़ी सहायिका रमिला राठिया के साथ नकटीखार में एक घर में रुका था। पुलिस ने पूर्व अपराध रिकार्ड के आधार पर भरत को तलाशा व महिला के साथ पकड़ा। तीनों ने मिलकर रुपये खर्च किये थे, चार लाख 43 हज़ार रूपये के सामानों सहित नगदी की रिकवरी कर ली गई है। विकास ने अपनी बहन के खाते में 50 हजार रुपये जमा कराया था,खाता होल्ड करा दिया गया है, करतला पुलिस ने तीनों आरोपियों को रिमांड पर जेल भेज दिया।