पंचायत सचिव संघ ने अपनी एक सूत्रीय मांग शासकीय करण को पूरा करने हेतु मुख्यमंत्री को सदबुद्धि हेतु किया गया हवन कार्यक्रम

- Advertisement -

कोरबा:M4S:पंचायत सचिव संघ ने अपनी एक सूत्रीय मांग शासकीय करण को पूरा करने हेतु मुख्यमंत्री को सदबुद्धि हेतु किया गया हवन कार्यक्रम
बरपाली प्रदेश पंचायत सचिव संघ के आव्हान पर पूरे प्रदेश में सभी पंचायत सचिव अपनी एक सूत्रीय मांग शासकीय करण के मुद्दे को लेकर चौदह दिन बीत चुके है अभी तक कोई कार्यवाही नहीं है
इससे नाराज पंचायत सचिव संघ करतला द्वारा आज जनपद पंचायत करतला के पास धरना प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल को सद्बुद्धि के लिए पंचायत सचिवों द्वारा हवन यज्ञ किया गया इस अवसर पर प्रांत संगठन सचिव संवित साहू जिला सचिव गितेन्द्र कुमार जायसवाल ब्लॉक अध्यक्ष करतला सत्यनारायण कंवर उपाध्यक्ष अरविन्द राठिया सचिव परमानन्द राजवाड़े कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश भास्कर सहित मोहम्मद शरीफ निरतू सिंह प्रेम सिंह राजपूत गनेशी कंवर पुष्पेन्द्र कंवर सूरज सिंह पैकरा परस राम कौशिक शोभित राम गीता मौर्य रूपेश कुमार हरिप्रसाद मरार चैनू सिंह बिंझवार नंद कुमार चौकसे दिगम्बर साहू पूर्णिमा कंवर मोहम्मद फरीद अंसारी उमेंद सिंह राठिया दिलचंद साहू अमित कुमार अग्रवाल अर्चना भारद्वाज लीलाधर कंवर उमाकला जांगड़े नीतू गुप्ता साध राम दीवान राजेन्द्र खांडे मीना राजवाड़े लक्ष्मी नारायण राजपूत महेश सिंह मरकाम जय नारायण कुर्रे मीना राजवाड़े बृज सिंह धारियाँ कन्हैया राठिया फिरतू राम कुंज बिहारी आशा दिव्य सिया राम यादव पुरुषोत्तम राठिया गोपी सिंह कंवर हरिचरण खैरवार पूरन सिंह राठिया विरेंद्र किरण राजेन्द्र सोनी प्रकाश देवांगन शिखा मिश्रा आदि सभी पंचायत सचिव धरना हवन में भाग लेकर आहूति डाली

पंचायत सचिवों ने अपनी एक सूत्रीय मांग दो वर्ष परीक्षा विधि समाप्ति पर शासकीय करण कर शासकीय नियमितीकरण को लेकर हड़ताल पर है जिससे पंचायत के काम ठप्प पडे हैं कहीं भी जाति निवास जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र नहीं बन रहे हैं नही नामांतरण न ही नया राशन कार्ड बन रहे है न ही नरेगा का भुगतान हो पा रहा है सचिव उसमें हस्ताक्षर न करने से काम आगे नहीं बढ पा रहा है जिससे ग्रामीण काफी परेशान है पंचायत भवनों के ताला लटकी हुई है सरपंच भी ताला नहीं खोल रहा है

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!