SUMMER EFFECT:भीषण गर्मी से सब स्टेशनों पर पड़ रहा असर  बार बार गुल हो रही बिजली, गर्मी ने किया परेशान

- Advertisement -

कोरबा@M4S: मई महीने में जिले में लगभग 230 मेगावाट सर्वाधिक बिजली की डिमांड रही।इसका असर सब स्टेशनों पर भी देखने को मिला। इसी महीने बुधवारी सब स्टेशन में पॉवर ट्रांसफार्मर में खराबी आई थी। बालको बिजली सब स्टेशन में रिले जलने की वजह से क्षेत्र में आपूर्ति प्रभावित हुई थी। मई में मौसम में उतार-चढ़ाव के बीच बदली से आई नरमी के बावजूद जिले में बिजली की औसत डिमांड ज्यादा रही। इसकी वजह उमस भरी गर्मी से राहत पाने कूलर, एसी व पंखे का अधिक उपयोग भी है।जबकि 3 माह के बिजली की मांग के पीक सीजन के आंकड़े पर गौर करें तो मार्च में 156 व अप्रैल में 176 मेगावाट तक बिजली की औसत डिमांड रही। इधर बुधवार को पिक अवर में बिजली की डिमांड 4500 मेगावाट के पार जा पहुुंचा। इससे ओवरड्राल बिजली लेकर प्रदेश में बिजली की मांग के अनुरूप आपूर्ति की गई। 2840 मेगावाट उत्पादन क्षमता के बिजली कंपनी के संयंत्रों से 2400 मेगावाट के बिजली उत्पादन किया गया। 1800 मेगावाट के बिजली सेंट्रल सेक्टर से ली गई। यह उतार-चढ़ाव मई में भी बरकरार रहा।

ये भी पढ़ें:LPG Cylinder के नए रेट हुए जारी, चेक करें अब आपके शहर में कितनी है 19 kg वाले सिलेंडर की कीमत
हाई वोल्टेज से खराब हुए विद्युत उपकरण
हाउसिंग बोर्ड गोकुल नगर क्षेत्र में गुरुवार सुबह अचानक हाई वोल्टेज के कारण लोगों के घरों के विद्युत उपकरण खराब हो गए। लोगों ने बताया कि सुबह के समय वे अपने दैनिक कार्य में जुटे हुए थे। इसी दौरान वोल्टेज अचानक हाई हो गया। अधिकांश लोगों के घरों के सीलिंग फैन खराब हुए हैं। इसके अलावा बल्व, टीवी, फ्रीज सहित अन्य उपकरणों में खराबी आने की बात सामने आई है। एक तरफ बिजली की लगातार कटौती से लोग परेशान हैं तो अब दूसरी और हाई वोल्टेज से उपकरण खराब हो जाने से लोगों को आर्थिक चपत पहुंची है।

ये भी पढ़ें:मछली, गिद्ध, गिलहरी से जासूसी कर रहे देश:एक कबूतर ने बचाई 194 सैनिकों की जान; भारत के खिलाफ भी मिले मामले
बिजली कॉल सेंटर 8 घंटे रहेगी बंद
बिजली कॉल सेंटर 1912 पर पॉवरकट होने पर शिकायत करने संबंधी सुविधा उपभोक्ताओं को दी है। बेहतर सेवा देने बिजली कॉल सेंटर के सिस्टम का 3 जून को अपग्रेड किया है। इस वजह से इस दिन रात में 8 घंटे यह सेवा बंद रहेगी। मगर इस दौरान उपभोक्ताओं को मोर बिजली एप के जरिए शिकायत दर्ज कराने की सुविधा जारी रहेगी।राज्य बिजली वितरण कंपनी के कार्यपालक निदेशक वीके साय ने बताया कि उपभोक्ताओं के बिजली संबंधी शिकायतों के निराकरण के लिए कॉल सेंटर 1912 संचालित है। गुणवत्तापूर्ण सेवा को बरकरार रखने सिस्टम अपग्रेड किया जाना है। इस वजह से 3 जून को रात 10 बजे से यह सेवा बाधित की जाएगी। अगले दिन सुबह 6 बजे के बाद यह सेवा पहले की तरह संचालित कर दी जाएगी।

ये भी पढ़ें:Aaj ka Rashifal 1 June 2023: जून माह का पहला दिन इन राशियों को मिलेगा बंपर लाभ, वहीं इन्हें मिलेगा पार्टनर का साथ

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!