सरकंडा पुलिस की ओर से सोमवार को साइंस कालेज में निजात अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
बिलासपुर@M4S: नशे के कारण समाज में अपराध बढ़ रहा है। पुलिस की ओर से नशे के कारोबारियों पर कार्रवाई की जा रही है। इसके साथ ही युवाओं को नशे से दूर करने में विद्यार्थी बड़ी भूमिका निभा सकते हैं। इसके लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। ये बातें सरकंडा थाना प्रभारी फैजुल होदा शाह ने कही।
सरकंडा पुलिस की ओर से सोमवार को साइंस कालेज में निजात अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए थाना प्रभारी फैजुल शाह ने कहा कि नशे के कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। इससे समाज को नशा मुक्त करने का प्रयास किया जा रहा है। इसमें समाज की भूमिका भी महत्वपूर्ण है। युवाओं को नशे से दूर करने विद्यार्थी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। नशा करने वाले विद्यार्थी का व्यहार बदल जाता है। ऐसे में सहपाठियों को चाहिए कि वे उसे रोके। हो सकता है नशा करने वाला साथियों की बात नहीं सुने। इसकी जानकारी नशा करने वाले के अभिभावकों को भी दें। साथ ही वह जिनके साथ नशा करता है उन्हें भी रोकने का प्रयास करें। इसमें किसी तरह की धमकी या फिर अन्य समस्या सामने आने पर अभिभावकों को जानकारी दिया जाए। नशे को रोकने के लिए विद्यार्थी पुलिस की भी सहायता ले सकते हैं। नशे के कारोबारियों की सूचना पर पुलिस की ओर से तत्काल कार्रवाई की जाएगी। कार्यक्रम को कोतवाली सीएसपी पूजा कुमार ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में कालेज की प्राचार्य ज्योति रानी सिंह समेत बड़ी संख्या में विद्यार्थी मौजूद रहे।
विद्यार्थियों ने कहा नशे से रहेंगे दूर
कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधिकारियों ने विद्यार्थियों से बातचीत की। इस दौरान विद्यार्थियों ने कहा कि वे नशे से दूर रहेंगे। साथ ही नशे की गिरफ्त में आए लोगों को इससे दूर करने पुलिस की मदद करेंगे। इस दौरान विद्यार्थियों ने नशे से दूर रहने की शपथ भी ली।