खेल प्रतिभाओं को प्रेस क्लब ने दिया बेहतर मंच: रंजना दत्ता

- Advertisement -

प्रेस क्लब के आयोजन की साल दर साल बढ़ रही भव्यता:मनीष शर्मा

स्व. केशवलाल मेहता क्रिकेट प्रतियोगिता के चौथे दिन कलेक्टर 11 और एसईसीएल कुसमुंडा ने जीते मैच

कोरबा@M4S: जिले में खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं है। जरूरत है तो खेल प्रतिभाओं को मंच देने की। प्रेस क्लब कोरबा ने खेल प्रतिभाओं को बेहतर मंच देने का काम किया है। स्व. केशवलाल मेहता स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता के माध्यम से विभिन्न विभागों के खिलाडिय़ों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलता है। प्रेस क्लब का यह आयोजन सराहनीय है। उक्त बातें घंटाघर ओपन आडिटोरियम मैदान में आयोजित स्व. केशव लाल मेहता स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता के चौथे दिन बतौर मुख्य अतिथि जिला उपभोक्ता फोरम की अध्यक्ष रंजना दत्ता ने कही।


कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथि बाल कल्याण समिति अध्यक्ष मनीष शर्मा ने कहा कि दो दशक से प्रेस क्लब द्वारा स्व. केशवलाल मेहता स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। साल दर साल आयोजन की भव्यता बढ़ती जा रही है। विशिष्ठ अतिथियों में जिला उपभोक्ता फोरम सदस्य ममता , अधिवक्ता संघ अध्यक्ष गणेश कुलदीप, संासद प्रतिनिधि हरीश परसाई, पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष अजय जायसवाल , पूर्व एल्डरमेन एस.मूर्ति, तरूण छत्तीसगढ़ के प्रधान संपादक सुभाष अग्रवाल, प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष गेंद लाल शुक्ला, विजय मेल के प्रधान संपादक विजय खेत्रपाल, वरिष्ठ पत्रकार बीता चक्रवर्ती , कु.कुंती, निर्मला राठौर, प्रतिमा सरकार व आशा सिंह उपस्थित रहे। चौथे दिन पहला मुकाबला कलेक्टर 11 बना अधिवक्ता 11 के बीच खेला गया। कलेक्टर 11 ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ओपनर संजय कुर्रे की शतकीय पारी की बदौलत तीन विकेट के नुकसान पर 195 रन बनाए। 196 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी अधिवक्ता 11 की टीम 10 ओव्हर में छ: विकेट के नुकसान पर 102 रन ही बना पाई। इस तरह कलेक्टर 11 ने 93 रन से मैच जीत लिया। संजय कुर्रे मैन ऑफ द मैच रहे। दूसरा मैच एनटीपीसी कोरबा व एसईसीएल कुसमुंडा के बीच खेला गया। एनटीपीसी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 96 रन बनाए। 97 रन के लक्ष्य को एसईसीएल की टीम ने आठ ओव्हर में चार विकेट खोकर हासिल कर लिया। एसईसीएल ने छ: विकेट से मैच जीता। कुसमुंडा की ओर से सर्वाधिक स्कोर प्रणय बिसेन ने 39 रन बनाए। कार्यक्रम में मंच का संचालन प्रेस क्लब सचिव नागेन्द्र श्रीवास ने किया। उपस्थित अतिथियों द्वारा खिलाडिय़ों को पुरस्कार प्रदान किया गया। इस अवसर पर प्रेस क्लब अध्यक्ष राजेन्द्र जायसवाल उपाध्यक्ष रामेश्वर ठाकुर,कोषाध्यक्ष ई.जयंत , कार्यकारिणी सदस्य शेख असलम, राजकुमार शाह, नीलम पड़वार, नरेंद्र मेहता, अरविंद पांडेय, बृजेश यादव,
रमेश , राजेश मिश्रा, रमेश यादव, हीरा राठौर, दीपक गुप्ता, अंकित सिंह सहित अन्य पत्रकार उपस्थित रहे।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!