मानसिक विक्षिप्त महिला को पुलिस ने परिवार से मिलाया चैतमा चौकी द्वारा मध्यप्रदेश के कल्याण पुर गांव की रहने वाली है महिला क़ो परिवार से मिलाया

- Advertisement -

कोरबा@M4S:पुलिस का संवेदनशील चेहरा सामने आया है। चैतमा चौकी पुलिस टीम ने एक मानसिक विक्षिप्त महिला को परिवार से मिलाया।
जानकारी अनुसार चैतमा चौकी के अंतर्गत ग्राम पंचायत सेंदरीपाली मे एक विक्षिप्त महिला घूमते हुए देखा गया। महिला देर रात गांव मे घूम रही थी तो ग्राम पंचायत सेंदरीपाली के सरपंच चंद्रभवन सिंह ने चैतमा चौकी प्रभारी चंदपाल खांडे क़ो सूचित किया गया है,
एएसआई चंद्रपाल खांडे ने मानवता दिखाते हुए तुरंत संज्ञान मे लेते हुए, मामले की जानकारी अपने आला अफसरों क़ो दी,महिला से पूछताछ पर वह अपना निवासस्थल मध्य प्रदेश जयतहरी थाना, गांव कल्याणपुर बताई,आसपास के थाना क्षेत्रों से महिला से जुड़ी जानकारी जुटाई गई। तो पता चला कि महिला मध्य प्रदेश के थाना जेतहरी ग्राम कल्याणपुर,की रहने वाली है, जो पिछले एक महीने से गायब थी पुलिस द्वारा उक्त थाना क्षेत्र पता कर उनके परिवार वालों से बात की गईं,और उनसे सम्पर्क कर परिवारवालों के सुपुर्द किया गया महिला के परिवार के लोगों ने बताया कि जो काफी समय से मानसिक रोगी है,वह विगत एक महीने से गायब थी. विगत एक माह से परिवार के लोग उस की तलाश कर रहे थे, इस सवेदशील कार्य मे ए एस आई चंद्रपाल खांडे, प्रधान आरक्षक विनोद खलको, प्रधान आरक्षक संतोष तिवारी, आरक्षक हेमंत कुरै, आरक्षक भरत यादव, आरक्षक मनोज मारकंडे की सराहनीय भूमिका रही

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!