नई दिल्ली(एजेंसी):प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 19 मार्च 2020 को रात 8 बजे राष्ट्र को संबोधित करेंगे, इस दौरान वह कोरोना वायरस (COVID-19) से संबंधित मुद्दों और इससे निपटने के प्रयासों के बारे में बात करेंगे। बता दें कि देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों का आंकड़ा अब तक 150 पार हो गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, भारत में कोरोना वायरस से भारत में अब तक 151 लोग संक्रमित हो चुके हैं, जिनमें 25 विदेशी नागरिक शामिल हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस को लेकर चल रही तैयारियों और प्रयासों को लेकर एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की। पीएमओ के ट्वीट में बताया गया कि पीएम मोदी ने कोरोना वायरस के खतरे से लड़ने के लिए व्यक्तियों, स्थानीय समुदायों और संगठनों के साथ सक्रिय रूप से शामिल रहने पर जोर दिया। इसके अलावा उन्होंने अधिकारियों और तकनीकि विशेषज्ञों से आगे उठाए जाने वाले कदमों पर विचार विमर्श किया।
PM नरेंद्र मोदी कल रात 8 बजे राष्ट्र को करेंगे सम्बोधित, कोरोना पर करेंगे बात
- Advertisement -