पाली महोत्सव 2025: विधायक  तुलेश्वर मरकाम ने हरी झंडी दिखाकर साइकल रेस प्रतियोगिता का किया शुभारंभ

- Advertisement -

 

कोरबा@M4S:पाली महोत्सव 2025 के शुभारंभ अवसर पर आज
पाली में साईकल रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विधायक पाली तानाखार  तुलेश्वर हीरासिंह मरकाम ने हरी झंडी दिखाकर प्रतिभागियों को रवाना किया।
विधायक श्री मरकाम ने कहा कि महाशिवरात्रि के अवसर पर आयोजित होने वाले पाली महोत्सव अंतर्गत साईकल रेस जैसी प्रतियोगिता का आयोजन जिले में पहली बार किया गया है। उन्होंने सभी प्रतिभागियों का उत्साह वर्धन करते हुए खेल भावना का परिचय देने के लिए प्रेरित किया।


इस दौरान जिला पंचायत सीईओ  दिनेश नाग, एसडीएम पाली  सीमा पात्रे, पाली नगर पंचायत अध्यक्ष  अजय जायसवाल सहित अन्य जनप्रतिनिधि, विभागीय अधिकारी एवं बड़ी संख्या में प्रतिभागी उपस्थित थे।

कार्यक्रम में सभी अतिथियों द्वारा प्रतिभागियों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए खेल भावना से प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु प्रोत्साहित किया गया। साथ ही सुरक्षा व्यवस्था का ध्यान रखने एवं नियम का पालन करने हेतु निर्देशित किया गया।

गौरतलब है कि महाशिवरात्रि के अवसर पर पाली महोत्सव का शुभारंभ साईकल रेस प्रतियोगिता के साथ किया गया है। यह प्रतियोगिता पाली के नवीन शासकीय महाविद्यालय से प्रारम्भ होकर चैतुरगढ़ मंदिर परिसर पर समाप्त हुआ।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!