- Advertisement -
टीपी नगर चौक में दिवंगत 26 पर्यटकों को दी गई श्रद्धांजली
कोरबा@M4S: भारत के मुकुट कहे जाने वाले जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले में दिवंगत हुए 26 पर्यटकों को प्रदेश के केबिनेट मंत्री लखनलाल देवांगन व महापौर संजू देवी राजपूत ने टीपी नगर चौक में पुष्पांजली अर्पित व दीप प्रज्जवलित कर श्रद्धांजली दी।
भारतीय खेल प्राधिकरण के आव्हान पर सण्डे साईकिल आयोजन को स्थगित कर इसमें शामिल होने वाले कोरबा राइडर्स, राज्य कूडो संघ, किक बॉक्सिंग एवं मार्शल आर्ट एकेडमी, वूमेन फुटबॉल एसोसिएशन, जिला हॉकी संघ सहित विभिन्न खिलाडिय़ों की उपस्थिति में प्रदेश के श्रम, उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री लखनलाल देवांगन ने शहीद हुए पर्यटकों को अपनी श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व गृहमंत्री अमित शाह के नेतृत्व में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में जिन लोगों ने आतंकी घटना को अंजाम दिया है, उनको ऐसा परिणाम भुगतना पड़ेगा जिसकी वो लोग कल्पना भी नहीं कर सकेंगे। उद्योग मंत्री ने कहा कि पाकिस्तान को इस घटना का गंभीर परिणाम भुगतना पड़ेगा। महापौर संजू देवी राजपूत ने भी घटना की निन्दा की व अपनी श्रद्धांजली व्यक्त की। इस अवसर पर पूर्व मंडल अध्यक्ष नरेन्द्र पाटनवार, पूर्व पार्षद दीपक यादव, मनोज सिंह राजपूत, राजेन्द्र जायसवाल, आकाश श्रीवास्तव, डी.एस. राव, अविनाश बंजारे, आलोक जायसवाल, पुष्कर तिवारी, अंकित जायसवाल, विवान अग्रवाल, चिराग चौहान, मो. जुनैद आलम, आशुतोष शुक्ला, तुषार सिंह ठाकुर, विक्रम यादव, पुष्पराज साहू, जगदीश यादव, सोमेश साहू, हिमांशु यादव, विक्षीत दीक्षित, सिद्धि, खुशी, भूपेश सारथी, मो. आरिफ, आराध्या श्रीवास, परिधि नेमी, गुलशन, वैभव कृष्णा, हर्ष यादव, अक्षत पाण्डेय, अदिविता यादव सहित उपस्थित लोगों ने पाकिस्तान और आतंकवाद के खिलाफ अपने गुस्से को इजहार करते हुए आतंकी हमले में शहीद हुए लोगों को श्रद्धांजलि दी।