Home Blog Page 461

श्री गुरु गद्दी धाम एवं सतनाम विकास समिति पताढ़ी में अध्यक्ष का चुनाव संपन्न

0

कोरबा@M4S:आज श्री गुरु गद्दी धाम एवं सतनाम विकास समिति पटाढ़ी में  मतंग भारद्वाज की अध्यक्षता एवं  आत्मा राम पन्ना के संचालन में अध्यक्ष का चुनाव संपन्न कराया गया जिसमें उपस्थित सदस्यों ने सर्वसम्मति से  लखन लाल लहरें को अध्यक्ष पद पर चुना गया जिसमें संरक्षक  रामायण प्रसाद रात्रे,  आत्मा राम पन्ना, पूर्व अध्यक्ष  खोलबहरा रत्नायका , पूर्व सचिव  शत्रोहन कमलेश कुर्रे,  मतंग भारद्वाज,  सुरेश महिलांगे,  गेसराम मिरी,  अनंद सोनवानी,  गनेशराम बघेल,  लखन लाल लहरें,  कमलेश अनंत,  प्रदीप रात्रे,  होरिल रात्रे,  मनोज सोनवानी,  दिनेश कुर्रे,  राधे श्याम भारती ,  लक्ष्मी नारायण रात्रे,  दुर्गा बंजारे,  सुरीत रात्रे,  पुनीराम सोनवानी पूजारी  कृपाराम पाटले तथा अन्य समाजिक बंधु उपस्थित थे।

कनकेश्वर धाम में उमड़ी भक्तो की भीड़ खुशी रजक के भक्ति भजन सुनकर झूम उठे श्रद्धालु

0

 

कोरबा@M4S:कोरबा के ग्राम पंचायत कनकी के कनकेश्वर धाम में श्रवन मास के चौथे सोमवार को काफी संख्या में श्रद्धालुओं का आना जाना लगा रहा देर शाम तक गाड़ियों की लाइन भी लगी रही साथ ही सुपातराई से आए नन्ही सी गायक खुशी रजक ने अपनी सुरीली आवाज़ में भक्ति गीत गाकर भक्तो को आनंदमय कर दिए आपको बता दे की लगभग आज सोमवार को हजारों की संख्या में भक्त सुबह से पहुंचे थे उरगा थाना टीम का भी काफी सहयोग रहा।

रवि शंकर शुक्ल नगर कॉलोनी की महिलाओं ने मनाया पिंक डोर टीपी नगर में सावन उत्सव

0

 

कोरबा@M4S:श्री हरि सहचरी समिति द्वारा सावन उत्सव बड़े धूम धाम से पिंक डोर टीपी नगर में मनाया गया, इस कार्यक्रम में संस्थापिका नीरा रॉय, अध्यक्ष मंजू लता गुप्ता, उपाध्यक्ष आशा पांडेय, मीना ठाकुर, सचिव अंजना सिंह, उपसचिव निविया विनायक, कोषाध्यक्ष कविता बरोई के साथ समस्त सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के साथ साथ निर्णायक भूमिका में लायंस प्रेजिडेंट ममता रानी वासन और गुरुकुल की संचालिका डिंपल वासन रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में भूतपूर्व महापौर रेणु अग्रवाल उपस्थित रहे, अंजना ठाकुर और सुमन श्रीवास्तव भी मंच पर आसीन रहे, सावन क्वीन में प्रथम स्वेता चेटटी , द्वितीय प्रियंका सिन्हा तथा तृतीय स्थान कविता बरुई को मिला।

सावन सुंदरी में प्रथम अंजना सिंह , द्वितीय रजनी श्रीवास्तव तथा तृतीय दिव्या गुप्ता को प्राप्त हुआ। और नन्ही बच्चीयोंके लिए सावन परी रखा गया जिसमे प्रथम अक्षरा सिंह, द्वितीय सौम्या श्रीवास्तव तथा तृतीय अनुष्का चेटटी, को प्राप्त हुआ। कार्यक्रम में राजश्री पांडेय, रीना जायसवाल, विनीत सिंह, किरण सिंह, गुड़िया सिंह, मीरा बनाफर, शशिकला बघेल, कविता शाह, मीरा पांडेय, जुगन सिंह, स्वेता दुबे, भावना, नेहा सिन्हा, मेघा उपाध्यक्ष, बिदिशा बरनवाल, श्रद्धा कुर्मी, मीना ठाकुर, आशा पांडेय, निविया विनायक, गीता बड़पल्ली, रूपा मन्ना, अनिता, राजेश्वरी, उषा, अंशु सिंह,सरिता ,आभा, रीतू , योगिता, कुमुद आदि उपस्थित रहे।

रायपुर : न्यायमूर्ति दीपक कुमार तिवारी बने बिलासपुर हाई कोर्ट के स्थाई जज चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा ने दिलायी शपथ

0

रायपुर@M4S:मुख्य न्यायाधीश रमेश सिन्हा ने आज छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के कोर्ट हाल नम्बर 1 में आयोजित एक गरिमामय कार्यक्रम में न्यायमूर्ति  दीपक कुमार तिवारी को स्थायी जज के रूप में शपथ दिलाई। उल्लेखनीय है कि न्यायमूर्ति दीपक कुमार तिवारी की नियुक्ति 08 अक्टूबर 2021 को एडिशनल जज छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय में हुई थी। विधि एवं विधायी कार्य विभाग, नई दिल्ली द्वारा 28 जुलाई 2023 को न्यायमूर्ति  दीपक कुमार तिवारी को स्थायी जज में नियुक्ति संबंधी अधिसूचना जारी की गयी थी। छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा ने न्यायमूर्ति श्री तिवारी को स्थाई जज के रूप में शपथ दिलायी।
शपथ ग्रहण कार्यक्रम में समस्त न्यायमूर्तिगण रजिस्ट्री व ज्यूडिशियल एकेडमी के न्यायिक अधिकारीगण, जिला एवं सत्र न्यायाधीश, बिलासपुर, प्रमुख सचिव, विधि एवं विधायी कार्य विभाग, मंत्रालय, रायपुर अधिवक्तागण एवं न्यायमूर्ति श्री दीपक कुमार तिवारी के परिवार के सदस्य उपस्थित थे।

रायपुर : मतदाता सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2 अगस्त से, लोगों को जागरूक करने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय द्वारा वॉकेथान का आयोजन

0

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती रीना बाबासाहेब कंगाले ने सभी शहरवासियों से की वॉकेथान में भाग लेने की अपील

रायपुर@M4S:प्रदेश में मतदाता सूची के द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण का काम 2 अगस्त से शुरू हो रहा है। ज्यादा से ज्यादा लोगों को मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए प्रेरित करने इस दिन मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय द्वारा राजधानी रायपुर में वॉकेथान का आयोजन किया जा रहा है।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबासाहेब कंगाले ने शहर के युवाओं, महिलाओं, वरिष्ठ नागरिकों, दिव्यांगों, तृतीय लिंग समुदाय के लोगों, समाज सेवी संस्थाओं तथा शासकीय अधिकारियों-कर्मचारियों सहित सभी नागरिकों से इसमें भाग लेने की अपील की है। वॉकेथान 2 अगस्त को सवेरे सात बजे जी.ई. रोड स्थित गांधी उद्यान चौक से शुरू होकर शहीद स्मारक भवन में समाप्त होगी।

रायपुर : युवाओं को रोजगार से जोड़ना हमारी प्राथमिकता : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

0

बेरोजगारी भत्ता योजना : मुख्यमंत्री ने की चौथी किश्त के रूप में 31.71 करोड़ रुपए से अधिक राशि 1.22 लाख हितग्राहियों के खाते में की अंतरित

बेरोजगार युवाओं को अब तक 112 करोड़ रूपए से अधिक राशि का किया जा चुका है भुगतान

रायपुर@M4S:मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि यह खुशी की बात है कि प्रदेश में युवाओं को कौशल विकास का प्रशिक्षण दिया जा रहा है और लगातार युवाओं को नौकरियां भी मिल रही है। आज जिन युवाओं को नियुक्ति पत्र मिले हैं। उन्हें शुभकामनाएं देता हूं। यह निरंतर चलने वाली प्रक्रिया है। जैसे-जैसे युवा प्रशिक्षित होंगे, उन्हें कौशल अनुरूप रोजगार से जोड़ने का कार्य भी चलता रहेगा। मुख्यमंत्री बेरोजगारी भत्ता की चौथी किश्त के ऑनलाईन अंतरण कार्यक्रम को सम्बोधित कर रहे थे।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज यहां अपने निवास कार्यालय में बेरोजगारी भत्ता योजना के तहत चौथी किश्त के रूप में प्रदेश के 01 लाख 22 हजार 625 हितग्राहियों को 31 करोड़ 71 लाख रूपए की राशि सीधे उनके खाते में अंतरित की। बेरोजगारी भत्ता की अप्रैल, मई, जून और जुलाई माह की चार किश्तों को मिलाकर हितग्राहियों के खाते में अब तक 112 करोड़ 43 लाख 30 हजार रूपए की राशि का भुगतान किया जा चुका है। आज अंतरित की गई राशि में अप्रैल माह के शेष 147 लाभार्थियों को चार माह तथा मई माह के शेष 373 लाभार्थियों को तीन माह का और जून माह के शेष 3028 लाभार्थियों को दो माह का बेरोजगारी भत्ता जारी किया गया। मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम के दौरान प्रतीक स्वरूप बेरोजगारी भत्ता के प्रशिक्षित हितग्राहियों को नौकरी का ऑफर लेटर प्रदान किया।


मुख्यमंत्री श्री बघेल ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि युवाओं को रोजगार से जोड़ना हमारी प्राथमिकता है और इसके लिए हम लगातार प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश के 36 आईटीआई के आधुनिकरण के लिए 1188.36 करोड़ परियोजना  के लिए एमओयू भी किया गया है। जिससे युवाओं को 06 नवीन तकनीकी ट्रेड के साथ ही 23 शॉट टर्म कोर्स में प्रशिक्षण दिया जाएगा। इससे लगभग प्रति वर्ष 10 हजार युवाओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा। इन युवाओं को विभिन्न उद्योगां में नियोजित कराया जाएगा। युवाओं को अपनी तरक्की के राह में आर्थिक परेशानियों का सामना न करना पड़े, इसलिए हमने बेरोजगारी भत्ता देने और पीएससी व व्यापम की प्रतियोगी परीक्षाओं में शुल्क माफ कर उन्हें बड़ी राहत देने का काम किया है।

मुख्यमंत्री श्री बघेल ने आगे कहा कि पहले गरीब व निम्न मध्यम वर्गीय युवा इसी सोच में कई परीक्षाओं का फार्म नहीं भर पाते थे कि आवेदन के लिए शुल्क जमा करना पड़ेगा, लेकिन अब उनकी यह चिंता दूर हो गई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने देश के युवाओं से सीधे संवाद करने की शुरूआत की है। प्रदेश की प्रगति और विकास के लिए युवाओं का साथ जरूरी है। युवा अपने प्रदेश को आगे बढ़ाने को लेकर क्या सोच रखते हैं, इस पहल से उनके विचारों को जानने का मौका मिल रहा है। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने आगे कहा कि युवाओं को ज्यादा से ज्यादा रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से 41 हजार शासकीय पदों पर भर्तियां चल रही है। हमने युवाओं से जो बात कही थी उसे पूरा किया है। भर्तियों पर लगी रोक हटते ही हमने सरकारी नौकरियों के लिए विज्ञापन निकाल दिए हैं। इसके साथ ही साथ युवाओं को रोजगार और स्व-रोजगार के लिए तैयार करने के उद्देश्य से कौशल विकास का प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है। प्रशिक्षित युवाओं को रोजगार से जोड़ने का काम भी साथ-साथ चल रहा है। उन्होंने कहा कि पिछली सरकार ने 13-14 वर्षाें में 98 करोड़ रूपए बेरोजगारी भत्ते के रूप में बांटे थे। हमने चार माह में ही 112 करोड़ से अधिक की राशि बेरोजगारी भत्ते के रूप में वितरित की है।

उप मुख्यमंत्री  टी.एस. सिंहदेव ने कहा कि युवाओं को बेरोजगारी भत्ता सहित प्रदेश के अन्य सभी वर्गाें के हित को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार काम कर रही है। बेरोजगारी भत्ते के माध्यम से युवाओं को जो सम्बल दिया गया है, इससे युवाओं का भविष्य निखर रहा है। स्कूल शिक्षा मंत्री श्री रविन्द्र चौबे ने कहा कि बेरोजगारी भत्ता योजना के सर्वाधिक लाभार्थी ग्रामीण क्षेत्र के हैं। लगभग 82 प्रतिशत ग्रामीण युवाओं को इसका लाभ मिल रहा है। उनके भविष्य को सवांरने में योजना बड़ी भूमिका निभाएगी। गृह मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू ने भी कार्यक्रम को सम्बोधित किया।
कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्री उमेश पटेल के साथ प्रदेश के विभिन्न जिलों से भी योजना के हितग्राही शामिल हुए। इस मौके पर सचिव तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार श्री टोपेश्वर वर्मा, सचिव कौशल विकास  शम्मी आबिदि, संचालक रोजगार एवं प्रशिक्षण  अवनीश शरण, उपस्थित थे।

शासन की योजनाओं से प्रदेश के सभी वर्ग हो रहे हैं लाभान्वित
राज्य सरकार ने प्रदेश के सभी वर्गाें के सामाजिक आर्थिक उत्थान के लिए विभिन्न योजनाएं संचालित कर उन्हें लाभान्वित कर रही है। शासन की न्याय योजनाओं का दायरा बढ़नेे से प्रदेश के किसान, पशुपालक, भूमिहीन मजदूर, महिलाओं को सीधा लाभ मिल रहा है। राजीव गांधी किसान न्याय योजना के माध्यम से अब तक 20 हजार 102 करोड़ रूपए की इनपुट सब्सिडी हितग्राहियों अंतरित की जा चुकी है। इसी तरह गोधन न्याय योजना के माध्यम से अब तक प्रदेश के गोबर विक्रेताओं को 251.08 करोड़ रूपए का भुगतान किया जा चुका है। गौठान समूह और महिला स्व-सहायता समूह को अब तक 257.29 करोड़ रूपए का लाभांश का भुगतान किया गया है। राजीव गांधी भूमिहीन कृषि मजूदर न्याय योजना के माध्यम से प्रदेश के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के भूमिहीन मजदूरों 589 करोड़ 39 लाख रूपए का भुगतान किया गया है।

 

रायपुर:बारिश के बाद सड़कों की त्वरित गति से करें मरम्मतः मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल

0

शारदा चौक से तात्यापारा चौक तक सड़क निर्माण कार्य है प्राथमिकताः श्री बघेल

सभी निर्माण एजेंसिया आपस में समन्वय बनाकर करें सड़कों का निर्माणः मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री ने की लोक निर्माण विभाग के कार्यों की समीक्षा

रायपुर@M4S:मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को बारिश खत्म होने के तुरंत बाद सड़कों की मरम्मत करवाने के  निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने कहा है कि आम जनता के सुविधा के लिए सड़कों के अधूरे कार्य, सड़कों की मरम्मत और नवीनीकरण के कार्य में किसी भी तरह की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। मुख्यमंत्री ने कहा है कि राज्य में सड़क निर्माण के कार्य मे लगी सभी एजेंसियों को आपस में सामंजस्य बनाकर तेजी से काम करना है।
मुख्यमंत्री ने समीक्षा के दौरान रायपुर शहर के चार महत्वपूर्ण कार्यों की भी जानकारी ली। इसमें तेलीबांधा में फ्लाईओवर का निर्माण, शारदा चौक से तात्यापारा चौक तक सड़क निर्माण, अटल एक्सप्रेस वे से वीआईपी रोड़  निर्माण तथा खारून रिवर फ्रंट के निर्माण कार्य शामिल हैं।

मुख्यमंत्री श्री बघेल ने विशेष तौर पर शारदा चौक से तात्यापारा चौक तक निर्माण तथा भू -अर्जन प्रकरण समेत लगभग 137 करोड़ रूपए की लागत से बनने वाली 510 मीटर लंबी सड़क को लेकर अधिकारियों को निर्देश देते हुए जल्द ही इसका कार्य शुरू कराने की बात कही है।

मुख्यमंत्री श्री बघेल ने राजधानी स्थित अपने निवास कार्यालय में लोक निर्माण विभाग की समीक्षा बैठक लेते तेलीबांधा ओवरब्रिज और एक्सप्रेस वे को वीआईपी रोड से जोड़ने वाले ओवरब्रिज के बारे में भी अधिकारियों से समीक्षा की। बैठक में लोक निर्माण विभाग मंत्री ताम्रध्वज साहू, शिक्षा मंत्री रविन्द्र चौबे, मुख्य सचिव अमिताभ जैन, अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू, नगरीय प्रशासन विभाग के विशेष सचिव अयाज भाई तंबोली, सीजीआरआईडीसीएल के प्रबंध संचालक श्री सारांश मित्तर एवं लोक निर्माण विभाग के ईएनसी समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री श्री बघेल ने समीक्षा करते हुए कहा कि बची हुई सड़कों का निर्माण कार्य जल्दी पूरा होना चाहिए। समीक्षा बैठक में जानकारी देते हुए लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने बताया कि सरगुजा क्षेत्र में कुल 332.7 किलोमीटर सड़कों की स्वीकृति प्रदान की गयी थी जिसमें 292.2 किलोमीटर सड़कों का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है जबकि 40.5 किलोमीटर सड़कों का निर्माण कार्य अभी शेष है जिसे बारिश के मौसम के बाद जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा। इसी प्रकार रायगढ़ क्षेत्र में भी 155.4 किलोमीटर सड़कों का कार्य पूरा किया जा चुका है। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए हैं कि शेष कार्य भी जल्द पूरा किया जाए।

IAS Success Story: सेल्फ स्टडी से दूसरे प्रयास में क्रैक किया UPSC, जानें सलोनी वर्मा की रोचक कहानी

0

नई दिल्ली(एजेंसी):यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी के लिए लाखों स्टूडेंट्स घर छोड़कर बड़े शहरों का सहारा लेते हैं, लाखों उम्मीदवार बेहतर तैयारी के साथ ही कोचिंग संस्थानों का सहारा भी लेते हैं ताकी वे IAS ऑफिसर बनने का सपना पूरा कर सकें। लेकिन इसमें से कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो सेल्फ स्टडी को महत्वपूर्ण मानते हैं और कड़ी मेहनत और लगन से बिना कोचिंग का सहारा लिए आईएएस बन जाते हैं। इसी लिस्ट में एक नाम सलोनी वर्मा का है जो सेल्फ स्टडी वालों के लिए एक मिसाल बन गयीं। सलोनी वर्मा में अपने दूसरे ही प्रयास में स्व-अध्ययन के दम पर यूपीएससी सीएसई 2020 में 70वीं रैंक हासिल कर आईएएस बनने का गौरव हासिल किया।

कौन हैं सलोनी वर्मा

सलोनी वर्मा झारखंड राज्य के जमशेदपुर की मूल निवासी हैं। उन्होंने अपनी पढ़ाई दिल्ली में रहकर पूरी की। उन्होंने दिल्ली से ही 10वीं, एवं 12वीं कक्षा उत्तीर्ण करने के बाद ग्रेजुएशन किया। स्नातक पास करने के तुरंत बाद ही उन्होंने यूपीएससी की तैयारी शुरू कर दी। अपने पहले प्रयास में उनको असफलता हाथ लगी लेकिन उन्होंने फिर भी महंगी कोचिंग का सहारा न लेते हुए सेल्फ स्टडी पर ही ध्यान दिया। इसके बाद उन्होंने दूसरे में ही ऑल इंडिया रैंक-70 हासिल कर अपना व अपने परिवार का नाम रोशन किया।

मीडिया से बातचीत के दौरान सलोनी ने बताया कि इस एग्जाम में सफल होने के लिए आपको सबसे पहले सिलेबस को समझना बेहद जरूरी है। सिलेबस के साथ ही परीक्षा की तैयारी के लिए शेड्यूल बनायें और इसी के अनुसार अपना टाइम मैनेजमेंट तय करें। इससे आपको चीजें समझने में आसानी होगी और आप बिना कोचिंग के भी अच्छी तैयारी को अंजाम दे सकते हैं।

सेल्फ स्टडी के लिए रणनीति है जरूरी

सलोनी वर्मा ने परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों को सलाह दी कि इस परीक्षा को पास करने के लिए सही रणनीति पर काम करना बेहद आवश्यक है। आपको रणनीति और तय शेड्यूल के अनुसार अध्ययन करना होगा। इसके अलावा उन्होंने बताया कि कभी भी अपने लक्ष्य से न भटकें और तैयारी के लिए लगातार रिजीजन करें और राइटिंग की प्रैक्टिस करते रहें।

Conjunctivitis Precautions: कंजंक्टिवाइटिस होने पर न करें ये गलतियां, वरना बढ़ सकता है इन्फेक्शन

0

नई दिल्ली(एजेंसी):मानसून में उच्च नमी और तापमान में बदलाव के चलते बैक्टीरिया, वायरस और एलर्जी का जोखिम बढ़ जाता है। मक्खियों की अधिकता से भी संक्रमण बढ़ता है। कंजक्टिवाइटिस के तेज प्रसार का बड़ा कारण यह भी है कि अचानक इसके लक्षण दिखते हैं और लोग इसे लेकर पहले से सजग नहीं होते। मान लें कि एक आंख में कंजंक्टिवाइटिस है, आप उसे छूते हैं और फिर उसी हाथ से दूसरी आंख को भी छू लेते हैं, तो इससे भी संक्रमण हो सकता है। इससे बचने के लिए जरूरी है कि आप बचाव के उचित तरीकों को जानें।

क्या है कंजंक्टिवाइटिस

कंजंक्टिवाटिस, एक तरह का आंखों का संक्रमण है, जिसमें आंखें, लाल होने के साथ सूज जाती हैं। कंजंक्टिवा आंख के सफेद भाग और पलकों की आंतरिक परत तक फैली होती है। जब कंजंक्टिवा की छोटी-छोटी रक्तनलिकाएं सूज जाती हैं, तब आंखों का यह सफेद भाग लाल या गुलाबी दिखने लगता है, इसीलिए इसे पिंक आई या आई फ्लू भी कहा जाता है। इन दिनों वायरल कंजंक्टिवाइटिस का प्रकोप ज्यादा है, पर जब इसमें बैक्टीरियल संक्रमण हो जाता है, तो वह और भी गंभीर हो जाता है।

एलर्जिक कंजंक्टिवाइटिस के लक्षण
  • एक या दोनों आंखों का लाल होना, साथ में जलन और खुजली होना
  • सामान्य से अधिक गाढ़े द्रव का निकलना
  • आंखों में किरकिरी महसूस होना
  • आंखों में सूजन होना
कब करना चाहिए डॉक्टर से संपर्क
  • आंखों में तेज दर्द और चुभन हो रही हो।
  • धुंधलापन महसूस होने लगे।
  • अधिक रौशनी में देखने में दिक्कत होने लगे।
  • आंखें अत्यधिक लाल हो जाएं।
ध्यान रखने योग्य जरूरी बातें
  • यह भ्रम है कि कंजंक्टिवाइटिस से पीड़ित व्यक्ति को देखने से दूसरे व्यक्ति को भी संक्रमण हो जाता है।
  • यह संक्रमण हमेशा किसी न किसी माध्यम से ही फैलता है।
  • बच्चों, एलर्जी के मरीज, बुजुर्ग और कमजोर प्रतिरोधक क्षमता वाले लोगों को अधिक जोखिम होता है। उचित उपचार होने पर यह चार से सात दिन में ठीक हो जाता है।
  • रोगी को तीन-चार दिन घर में आराम करना चाहिए। इससे इसके फैलने की आशंका कम हो जाती है।
  • रोगी को अपने पहने कपड़ों को गर्म पानी में धोने और धूप में सुखाने के बाद ही दोबारा उपयोग करना चाहिए।
  • आंखों को साफ रखना जरूरी है। इसके बाद ही डॉक्टर की बताई गई दवा आंखों में डालें।
  • आंख में रेडनेस तीन दिन से ज्यादा रहने पर चिकित्सक से परामर्श अवश्य लें।
क्या न करें
  • आंखों को रगड़ने से बचें
  • परिवार के सभी सदस्य एक ही ड्रॉपर से आंखों में दवाई न डालें
  • संक्रमित व्यक्ति के सामान, तौलिये, रुमाल, तकिये, चश्मे आदि के प्रयोग से बचें
  • आंखों पर किसी किस्म की पट्टी या कपड़ा न बांधें
  • तालाब या पूल के इस्तेमाल से बचें
  • भीड़-भाड़ वाली जगह, जैसे सिनेमाघर, बाजार, समारोह आदि में जाने से बचें।
गुलाब जल का प्रयोग सही है?

आमतौर पर लोग आंख में परेशानी होते ही फौरन गुलाब जल डाल लेते हैं या किसी कपड़े से आंखों को साफ करते हैं और दूसरे घरेलू नुस्खे आजमाना शुरू कर देते हैं। जरूरी नहीं कि इन उपायों से आंखें ठीक ही हो जाएं, उल्टे इससे संक्रमण और बढ़ सकता है। अस्वच्छ, लंबे समय तक खुले गुलाब जल, गंदे कपड़े आदि के प्रयोग से आंखों की परेशानी बढ़ सकती है।

स्टेरॉयड युक्त आइड्रॉप न बढ़ा दे जोखिम

कोई भी संक्रमण हो, उससे लड़ने की क्षमता शरीर में पहले से मौजूद होती है। कंजंक्टिवाइटिस में प्रयोग होने वाला आई ड्रॉप इस क्षमता को कम कर सकता है। वायरल कंजंक्टिवाइटिस मामूली उपचार से कुछ समय बाद ठीक हो सकता है, लेकिन कोई भी आई ड्रॉप खास तौर पर स्टेरॉयड युक्त आई ड्रॉप मुश्किल बढ़ा सकता है। इससे थोड़े समय के लिए आराम जरूर मिल जाता है, लेकिन अक्सर यह बैक्टीरियल संक्रमण से जुड़कर जोखिम को और बढ़ा सकता है।

कार्निया न हो प्रभावित

अगर कंजंक्टिवाइटिस का उचित इलाज नहीं होता है, तो इसका असर कॉर्निया पर भी हो सकता है। कॉर्निया आंख के काले भाग के ऊपर की पारदर्शी झिल्ली को कहते हैं। कंजंक्टिवाइटिस के असर से कॉर्निया में जख्म हो सकता है। बाद में जख्म के स्थान पर सफेदी उतर आती है, जिससे देखने में कठिनाई महसूस होती है और कुछ समय बाद आंखों की रोशनी जाने का खतरा रहता है। अगर कंजंक्टिवाइटिस के दौरान दर्द अधिक महसूस हो, धुंधला दिखने लगे, द्रव का स्राव बढ़ जाए, तो तुरंत चिकित्सक से संपर्क करें।

अगर कॉन्टैक्ट लेंसेज़ का प्रयोग करते हैं, तो…
  • लेंस के बजाय चश्मा पहनें।
  • लेंस हटाने या लगाने से पहले हाथ धो लें।
  • लेंस को अच्छी तरह से साफ करें

डॉ. रोहित सक्सेना

प्रोफेसर, राजेंद्र प्रसाद नेत्र विज्ञान केंद्र, एम्स, नई दिल्ली

विश्व में बचे है महज 4 हजार बाघ, करना होगा संरक्षण स्याहीमुड़ी स्कूल में मनाया गया बाघ दिवस

0

कोरबा@M4S:भारत में बाघों की संख्या लगातार कम होती जा रही है। बढ़ते शहरीकरण और सिमटते जंगलों ने बाघों से उनका आशियाना छीन लिया है। मानव ने भी बाघो के साथ क्रूरता बरतने में कोई कसर नही छोड़ी है । बाघ पारिस्थितिक पिरामिड तथा आहार श्रृंखला में सबसे बड़ा उपभोक्ता है।
उक्त बातें हाईस्कूल स्याहीमुड़ी की प्राचार्य फरहाना अली ने स्कूल परिसर मे भुंइया इको क्लब के तत्वावधान में आयोजित बाघ दिवस के अवसर पर कही। उन्होंने कहा कि विश्व वन्यजीव कोष के अनुसार पूरे विश्व मे लगभग चार हजार बाघ बचे हैं , जिनमे सबसे ज्यादा तीन हजार छह सौ बाघ भारत मे हैं। इको क्लब प्रभारी प्रभा साव एवं पुष्पा बघेल की उपस्थिति में बाघ दिवस के अवसर पर बाघों के संरक्षण से संबंधित स्लोगन एवं लघु नाटिका प्रस्तुत की गई। छात्रों द्वारा बाघ का मुखौटा एवं बाघ का ड्रेस पहनकर बाघों के साथ हो रही बर्बरता को दिखाने का प्रयास किया गया।जिसमें गरिमा, आरती ,शशांक ,पीयूष, गणेश ,रिमझिम ,लक्ष्मी ,नितिन, मंदाकिनी ,दुर्गेश्वरी, जान्हवी, ने इसमें सक्रिय सहभागिता निभाई। प्रभा साव ने बताया कि बाघ को दुनिया की सबसे बड़ी बिल्ली होने की प्रतिष्ठा हासिल है। उन्होंने बताया कि बाघ का वैज्ञानिक नाम पैंथेरा टाइग्रेस है। रायल बंगाल टाइगर सबसे बड़ा टाइगर हैं। पिछली शताब्दी में सभी जंगली बाघों में से 97 प्रतिशत गायब हो गए थे । अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस का उद्देश्य इस संख्या को बिगड़ने से रोकना है। 2022 तक बाघों की संख्या दोगुनी करने का लक्ष्य रखा गया था जिसमें आंशिक सफलता मिली है। व्याख्याता पुष्पा बघेल ने बताया कि बाघों के विलुप्त होने का कारण उनकी खाल नाखून दांत के लिए अवैध शिकार वनों की अंधाधुंध कटाई, शिकार की कमी तथा उनके आवास को नुकसान पहुंचाना है।

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!