Home Blog Page 455

NEET PG counselling 2023: नीट पीजी काउंसलिंग का शेड्यूल बदला, पहले राउंड के लिए अब कल तक करें च्वाइस फिलिंग

0

नई दिल्ली(एजेंसी):नीट नीट पीजी काउंसलिंग का शेड्यूल रिवाइज्ड हो गया है। मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (एमसीसी) ने एमडी, एमएस और एमडीएस प्रोगाम में दाखिले के लिए आयोजित हो रही काउंसिलिंग के लिए बदला हुआ कार्यक्रम आधिकारिक वेबसाइट https://mcc.nic.in/pg-medical-counselling पर जारी किया गया है। इसके मुताबिक, पहले राउंड के लिए च्वाइस फिलिंग प्रकिया 04 अगस्त, 2023 तक जारी रहेगी। मेडिकल स्टूडेंट्स इस दौर के लिए कल यानी कि 04.08.2023 की सुबह 10:00 बजे तक विकल्प भर सकते हैं।

विकल्पों के लिए लॉकिंग प्रक्रिया आज 03.08.2023 की शाम 05:00 बजे से 04.08.2023 की सुबह 10:00 बजे तक चलेगी। अब ऐसे में, जो भी कैंडिडेट्स इस दौर में शामिल होने वाले हैं, वे पोर्टल पर जाकर बदली हुई तिथियों को देख सकते हैं। बता दें कि इसके पहले पहले नीट पीजी कांउसिलिंग के लिए पंजीकरण करने की अंतिम तिथि 1 अगस्त थी। वहीं, विकल्प भरने की अंतिम तिथि 2 अगस्त थी लेकिन अब च्वाइस फिल करने की तिथि को आगे बढ़ा दिया गया है।

इस दिन जारी होंगे नतीजे

NEET PG काउंसलिंग 2023 राउंड 1 सीट आवंटन परिणाम अब 5 अगस्त के बजाय 7 अगस्त को घोषित किया जाएगा। वहीं, उम्मीदवारों को 8 से 14 अगस्त, 2023 के बीच आवंटित संस्थानों में रिपोर्ट करना होगा।

इस दिन से शुरू होंगे सेकेंड राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन 

नीट पीजी काउंसिलिंग के दूसरे चरण के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और शुल्क भुगतान की प्रक्रिया 17 अगस्त, 2022 से शुरू होगी, जो कि 22 अगस्त, 2022 तक चलेगी। वहीं, उम्मीदवारों के लिए च्वाइस फिलिंग और लॉकिंग की प्रक्रिया 19 अगस्त, 2023 से 22 अगस्त, 2023 तक चलेगी।

VIRAL VIDEO: इंस्‍टाग्राम रील के ल‍िए मह‍िला ने खतरे में डाली अपनी जान,हाईवे पर ही करने लगी डांस:Video वायरल

0

नई दिल्ली(एजेंसी):सोशल मीडिया पर फेमस होने के लिए लोग अपनी जान को भी खतरे में डालने से नहीं चूक रहे हैं। ताजा मामला ताजनगरी आगरा का है। इंस्‍टाग्राम रील बनाने के ल‍िए एक मह‍िला ने अपनी जान को ही खतरे में डाल द‍िया। मह‍िला ने हाईवे पर ठुमके लगाते हुए जमकर डांस क‍िया।

हाईवे पर डांस का वीड‍ियो वायरल

ताजनगरी की एक महिला का तीन दिन पहले सोशल मीड‍िया पर रिवॉल्वर के साथ वीडियो वायरल हुआ था। इस वीड‍ियो के बाद गुरुवार को एक और महिला का रील बनाने का वीडियो सामने आ गया। हाईवे पर एक ओर तेज रफ्तार वाहन गुजर रहे हैं, दूसरी ओर मह‍िला डांस करते हुए मोबाइल में अपनी रील बना रही है।

अलग-अलग गाने पर क‍िया डांस

वायरल वीडियो शाहदरा चुंगी फ्लाईओवर का बताया गया है। इसमें दिख रही महिला का नाम मीना सिंह बताया गया है। वह कालिंदी विहार की रहने वाली है। उसने चार रील बनाई हैं। इसमें वह अलग-अलग गाने पर डांस करती दिखाई दे रही है।

मह‍िला के डांस के दौरान हाईवे पर तेजी से वाहन निकल रहे हैं। महिला इससे बेखबर फ्लाईओवर पर रील बनाने में व्यस्त है। रील किस दिन बनाई गई, यह पता नहीं लग सका है

 

Car Loan से पहले समझ लें Fixed और Floating ब्याज में से किसका करें चुनाव, आपके लिए कहां होगी अधिक बचत

0

नई दिल्ली(एजेंसी):हर व्यक्ति का सपना खुद की कार खरीदने का होता है। देश में ज्यादातर लोग कार को लोन पर खरीदते हैं और हर महीने समान मासिक किस्त (ईएमआई) के जरिए उस लोन को चुकाते हैं। जब बात कार लोन की आती है, तो बैंक ग्राहकों को ब्याज दर के कई विकल्प प्रदान करते हैं।

बैंक देता है दो तरह का लोन

प्राइवेट बैंक आमतौर पर निश्चित ब्याज दरों पर कार लोन देते हैं जबकि पब्लिक बैंक आमतौर पर फ्लोटिंग ब्याज दरों पर कार लोन देते हैं। हालांकि, कुछ बैंक फिक्स्ड और फ्लोटिंग दोनों दरों पर लोन देते हैं

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक, आईडीबीआई बैंक और पंजाब नेशनल बैंक और कुछ अन्य बैंक दोनों तरह के लोन विकल्प प्रदान करते हैं। आपको बता दें कि बैंक ऑफ बड़ौदा ने हाल ही में निश्चित दर पर कार लोन पेश किया है जो पहले सिर्फ फ्लोटिंग रेट पर कार लोन देता था।
क्या होता है निश्चित दर और फ्लोटिंग दर?

निश्चित ब्याज दर (Fixed Interest Rate) लोन, एक ऐसा लोन है जहां लोन की निश्चित दर अवधि के दौरान ब्याज दर में उतार-चढ़ाव नहीं होता है। जबकि फ्लोटिंग ब्याज दर (Floating Interest Rate) को बैंकों द्वारा हर तिमाही में संशोधित किया जाता है।

कैसे चुनें फिक्स्ड और फ्लोटिंग ब्याज दर?

फ्लोटिंग और फिक्स्ड रेट लोन के बीच निर्णय लेते समय, विचार करने के लिए एक अन्य कारक होता है और वो है लोन अवधि (Loan Tenure)।

यदि लोन अवधि छोटा है जैसे मान लीजिए आपका लोन तीन साल का है तो ईएमआई का एक बड़ा हिस्सा शुरू से ही मूलधन के रिपेमेंट में चला जाएगा, इसलिए फ्लोटिंग लोन रेट के तहत 0.5 से 1 प्रतिशत अंक के अंतर से बहुत फर्क नहीं पड़ता है।

लंबी अवधि के लोन के लिए, रिपेमेंट अवधि की पहली छमाही में ईएमआई का बड़ा हिस्सा ब्याज का भुगतान करने में जाता है और एक छोटा हिस्सा मूलधन रिपेमेंट में जाता है। ऐसे में शुरुआती वर्षों में ब्याज दर में बदलाव से आपकी लोन देनदारी पर काफी असर पड़ सकता है।

इन सब स्थितियों को देखते हुए विशेषज्ञ मानते हैं कि छोटी अवधि के लिए निश्चित ब्याज दर वाला कार लोन चुनना चाहिए।

दोनों के बीच ब्याज दर का कितना होता है अंतर?

शॉर्ट टर्म लोन के लिए फिक्स्ड और फ्लोटिंग लोन पर ब्याज दरों में अंतर बहुत बड़ा नहीं होता है। निश्चित दरों की कीमत फ्लोटिंग दर से 5-10 आधार अंकों तक कम हो सकती है।

क्या होता है लोन का पूर्व भुगतान, जुर्माना और शर्तें?

निश्चित दर पर कार लोन चुनते समय विचार करने के लिए एक और कारक है। फ्लोटिंग-रेट लोन के विपरीत, जिसमें कोई पूर्व-भुगतान, जुर्माना नहीं होता है, एक निश्चित न्यूनतम अवधि से पहले एक निश्चित दर लोन के पूर्व-भुगतान या पूरी तरह से भुगतान से जुड़े शुल्क या शर्तें हो सकती हैं।

Parliament Monsoon Session 2023: लोकसभा में पास हुआ दिल्ली सेवा बिल, सदन की कार्यवाही 4 अगस्त तक के लिए स्थगित

0
नई दिल्ली(एजेंसी):संसद के मानसून सत्र की शुरुआत से मणिपुर मुद्दे पर विपक्ष सरकार को घेरने में जुटा है। विपक्षी दल जहां सदन में पीएम मोदी के बयान की मांग पर अड़े हैं तो वहीं सरकार चर्चा की बात कह रही है। हंगामे के चलते संसद की कार्यवाही को बार-बार स्थगित करना पड़ रहा है।
इस बीच आज लोकसभा में दिल्ली सेवा अधिकार से संबंधित विधेयक-2023 पर चर्चा हुई। विधेयक पर चर्चा के दौरान अमित शाह ने विपक्ष के इंडिया गठबंधन पर निशाना साधा।

A Certificate In Bollywood: इस बड़े एक्टर के बेटे ने कीं सबसे ज्यादा एडल्ट फिल्में, कॉमिक टाइमिंग के लोग दीवाने

0

नई दिल्ली(एजेंसी):बॉलीवुड का दायरा काफी बड़ा हो गया है, हर सब्जेक्ट पर फिल्में बन रही हैं। ए सर्टिफिकेट यानी एडल्ट फिल्में भी खूब बनने लगी हैं। बॉलीवुड के नामी-गामी एक्टर्स इन फिल्मों का हिस्सा बनते हैं और बॉक्स ऑफिस पर भी ये फिल्में अच्छी कमाई करती हैं। कई बार विषय की वजह से फिल्मों को ए सर्टिफिकेट मिल जाता है। नामी एक्टर्स में ए सर्टिफिकेट की सबसे अधिक फिल्में तुषार कपूर के नाम हैं। तुषार सुपरस्टार जितेन्द्र के बेटे हैं। आइए, जानते हैं तुषार की ए सर्टिफिकेट वाली फिल्मों के बारे में।

क्या कूल हैं हम 3 (2016)

थाईलैंड में रहने वाले एक एडल्ट फिल्म के एक्टर को परंपराओं को फॉलो करने वाले परिवार की लड़की से प्यार हो जाता है। लड़की के पिता को इम्प्रेस करने के लिए लड़का अपने दोस्तों के साथ नकली परिवार बनाता है। फिल्म में तुषार कपूर, आफताब शिवदासानी और कृष्णा अभिषेक थे।

मस्तीजादे (2016)

मिलाप जावेरी द्वारा निर्देशित इस फिल्म में दो नौजवान लड़के उस वक्त मुसीबत में फंस जाते हैं और दो सगी बहनों के चंगुल में आ जाते हैं। इसमें वीर दास, सनी लियोनी और तुषार कपूर हैं।

शूटआउट एट वडाला (2013)

यह फिल्म एक गैंगस्टर मान्या सुब्रह्मण्यम पर बेस्ड है, वह मजबूरी में गलत रास्ता चुनता है। फिर वह एक बड़ा डॉन बन जाता,  साथ ही अपनी गैंग भी तैयार कर लेता है। पुलिस को उसका एनकाउंटर करने का आर्डर दिया जाता है। फिल्म में जॉन अब्राहम, तुषार कपूर, अनिल कपूर, कंगना रनौत और मनोज वाजपेयी समेत कई दिग्गज कलाकार थे।

क्या सुपर कूल हैं हम (2012)

सचिन यार्डी द्वारा निर्देशित इस फिल्म में दो नौजवान लड़के दो लड़कियों का पीछा करते हुए गोवा पहुंच जाते हैं, वहां वे कुछ खतरों का सामना करते हैं। फिल्म में तुषार कपूर, रितेश देशमुख, अनुमप खेर, नेहा शर्मा और चंकी पांडे हैं।

द डर्टी पिक्चर (2011)

इसमें एक ऐसी लड़की की कहानी है, जो एक छोटे कलाकार के तौर पर अपने करियर की शुरुआत करती है। धीरे-धीरे वह 80 के दशक की बड़ी स्टार बन जाती है, लेकिन उसे धोखा मिलता है। फिल्म में विद्या बालन, तुषार कपूर और नसीरुद्दीन शाह हैं। तुषार की एक्टिंग की हर किसी ने सरहाना की। फिल्म को मिलन लुथरिया ने डायरेक्ट किया। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी काफी सफल रही।

कौन-कौन से एक्टर्स करते हैं ‘ए सर्टिफिकेट’ फिल्में?

इमरान हाशमी

इमरान हाशमी बॉलीवुड के उन एक्टर्स में हैं जो काफी हटकर फिल्में करते हैं। इमरान ने जन्नत 2, राज 3, मर्डर 2, द डर्टी पिक्चर समेत कई ए सर्टिफिकेट वाली फिल्में की हैं। लोगों इमरान ऐसे रोल्स में काफी पसंद आते हैं। फिल्मों को चूज करने में इमरान का एक विशेष टाइप है, जिसे लोग पसंद करते हैं।

रितेश देशमुख

रितेश देशमुख भी उन चुनिंदा एक्टर्स में से एक हैं, जिन्होंने ‘ए सर्टिफिकेट’ फिल्मों में काम किया है। ग्रांड मस्ती और क्या कूल हैं हम-3 जैसी फिल्मों में रितेश ने दर्शकों को खूब गुदगुदाया। रितेश की कॉमिक टाइमिंग के लोग दीवाने हैं।

जॉन अब्राहम

जॉन हर तरह की फिल्में करते हैं, फिर चाहे कॉमेडी, एक्शन या रोमांस वाली मूवी हो। बता दें कि जॉन अब्राहम ने सत्यमेव जयते, देसी ब्वॉयज और शूटआउट एट वडाला जैसी ए सर्टिफिकेट वाली फिल्मों में काम किया है। देसी ब्वॉयज में अक्षय कुमार भी थे, जिनकी रिलीज के लिए तैयार फिल्म OMG 2 को भी ए सर्टिफिकेट मिला है।

‘I.N.D.I.A. ऐसा नहीं होने देगा’, दिल्ली अध्यादेश को लेकर अमित शाह के बयान पर CM केजरीवाल ने किया पलटवार

0
नई दिल्ली(एजेंसी):दिल्ली अध्यादेश को लेकर आज यानी तीन अगस्त को संसद में चर्चा हुई, जिसमें गृह मंत्री अमित शाह ने आम आदमी पार्टी के खिलाफ बयानबाजी की। इसे लेकर अब सीएम केजरीवाल ने पलटवार किया है। केजरीवाल ने कहा है कि गृह मंत्री शाह के पास कोई वाजिब तर्क नहीं है। उन्होंने कहा, ”आज अमित शाह को संसद में दिल्ली के बिल पर बोलते हुए सुना। बस फालतू की बातें कर रहे थे गृह मंत्री।”

सीएम केजरीवाल ने ट्विटर पर लिखा, ”वो भी जानते हैं वो ग़लत कर रहे हैं। ये बिल दिल्ली के लोगों को ग़ुलाम बनाने वाला बिल है। उन्हें बेबस और लाचार बनाने वाला बिल है। INDIA ऐसा कभी नहीं होने देगा।”

लोकसभा में पास हुआ बिल

लोकसभा में दिल्ली का अध्यादेश पास हो गया है। अध्यादेश पास होने से पहले लोकसभा में अमित शाह ने दिल्ली की आप सरकार के खिलाफ हमला बोला। गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि दिल्ली की सरकार विज्ञापनों में खूब पैसा खर्च करती है।

MONSOON SESSION:अगले PM नरेन्द्र मोदी ही बनेंगे- दिल्ली विधेयक पर चर्चा का जवाब देते हुए अमित शाह

0
नई दिल्ली(एजेंसी):संसद के मानसून सत्र (Monsoon Session) में गुरुवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने लोकसभा में राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली (संशोधन) विधेयक, 2023 पर हुई बहस का जवाब दिया। इस दौरान उन्होंने विपक्षी आईएनडीआईए और आम आदमी पार्टी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि गठबंधन में और दो-तीन लोगों को शामिल कर लीजिए, लेकिन अगले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ही बनने वाले हैं।
टूटेगा विपक्षी गठबंधन’

इसी बीच अमित शाह ने मणिपुर मुद्दे को लेकर विपक्षियों को जमकर लताड़ा। उन्होंने कहा कि गठबंधन टूटने वाला बिल जैसे ही सामने आया, विपक्षियों को मणिपुर, दंगा, लोकतंत्र इत्यादि याद नहीं आया। तमाम विपक्षी एकत्रित होकर सामने बैठे हैं और यह लोग 130 करोड़ लोगों को बताते हैं कि हमें (सरकार) मणिपुर, लोकतंत्र की चिंता नहीं है सिर्फ चुनाव की चिंता है।

‘खुद की टीम बनाएं ओवैसी’

वहीं, गृह मंत्री ने असदुद्दीन ओवैसी पर तंज कसते हुए कहा कि आप खुद की टीम बनाइये। आपके मुद्दे सबसे अलग हैं।

उन्होंने कहा कि यह बिल (दिल्ली सेवा बिल) इसलिए महत्वपूर्ण है, क्योंकि यह बिल पास होने के बाद गठबंधन टूट जाएगा। अरविंद केजरीवाल आपको बॉय बॉय करके चले जाएंगे।

10 वीं राज्य स्तरीय कैडेट एवं जूनियर किकबाक्सिंग स्पर्धा सम्पन्न जिले के सीएमए किकबाक्सिंग एकेडमी के खिलाड़ियों ने 37 स्वर्ण, 4 रजत तथा 1 कांस्य सहित कुल 42 पदक जीते

0

 

10 वीं राज्य स्तरीय कैडेट एवं जूनियर किकबाक्सिंग स्पर्धा सम्पन्न

जिले के सीएमए किकबाक्सिंग एकेडमी के खिलाड़ियों ने 37 स्वर्ण, 4 रजत तथा 1 कांस्य सहित कुल 42 पदक जीते

चयनित किकबाकसर्स रांची झारखंड में होने वाले राष्ट्रीय प्रतियोगिता में करेंगे शिरकत

विभिन्न जिलो के 300 खिलाडी एवं आफिसियल्स ने लिया हिस्सा

कोरबा@M4S:किकबाक्सिंग एसोसिएशन आफ छत्तीसगढ़ के तत्वाधान में तीन दिवसीय 10 वी राज्य स्तरीय कैडेट एवं जूनियर किकबाक्सिंग स्पर्धा का आयोजन निरंजन भवन वी आई पी रोड रायपुर मे दिनांक 28 जुलाई से 30 जुलाई 2023 को आयोजित किया गया। छत्तीसगढ़ किकबॉक्सिंग एसोसिएशन के संस्थापक एवं कार्यकारी अध्यक्ष तारकेश मिश्रा एवं महासचिव आकाश गुरूदीवान ने बताया कि
उक्त प्रतियोगिता में राज्य के विभिन्न जिलों के लगभग 300 किकबाकसर्स एवं कोच मेनेजर,रेफरी,आफिसिल्स ने किकबाक्सिंग खेल के विभिन्न इवेंट्स प्वाइंट फाइटिंग,लाइट कांटेक्ट, किक लाइट, फुल कांटेक्ट, लोकिक, के -वन, म्यूजिकल फार्म्स, क्रिएटिव फार्म्स के इवेंट्स में अलग अलग आयु एवं वजन वर्ग में हिस्सा लिया। किकबाक्सिंग खेल की अंतर्राष्ट्रीय संस्था वर्ल्ड एसोसिएशन आफ किकबाक्सिंग आर्गनाईजेशन (वाको) इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी से मान्यता प्राप्त है, साथ ही राष्ट्रीय फेडरेशन वाको इंडिया भारत सरकार खेल एवम युवा मंत्रालय से संबद्ध हो चुका है। राज्य एसोसियेशन को छत्तीसगढ़ ओलंपिक एसोसिएशन से मान्यता प्राप्त है। इसके साथ ही यह खेल शालेय एवं विश्वविद्यालय खेलो में भी शामिल है। कोरबा जिला किकबाक्सिंग एसोसियेशन के सचिव अशोक साहू ने बताया कि
जिले के खिलाड़ि सीएमए किकबाक्सिंग एकेडमी में लगातार प्रशिक्षण ले रहे हैं। इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में कैडेट एवं जूनियर बालक वर्ग के विभिन्न वजन वर्गो में श्रोध दास मानिकपुरी, आशुतोष गुप्ता, चिराग चौहान , कुशाल साहू,मयंक सिंह – गोल्ड, विक्रम यादव,आर्यन दास,तुषार सिंह ठाकुर, हिमांशु यादव, सुयश नामदेव, रजत गोयल, प्रदयुम गोयल, अर्जुन अग्रवाल, आमीन खान, आसदीप भाटिया, यश माली, प्रियांशु दास, अभिषेक चौहान ने स्वर्ण पदक जीता एवं विक्रम यादव, सोएब अहमद, शुभम केसरिया ने रजत तथा योगानंद निर्मलकर ने कांस्य पदक जीता। इसी प्रकार बालिका वर्ग में सृष्टि मिश्रा, दियांशी सिंह, नाफिया सिद्धिकी, वृंदा अग्रवाल, आराध्या सिंघल,आन्या, दिव्या कर्ष, आस्था गुप्ता, सोनिया शर्मा, अनु शर्मा, कीर्ति शर्मा, सिद्धि सिंह सोनवानी, ऋतु चौबे, पूर्णिमा खुटे, हुफैजा फातिमा ने स्वर्ण पदक तथा कशिश यादव ने रजत पदक जीता। इस प्रकार कोरबा जिले के सीएमए किकबाक्सिंग एकेडमी के खिलाड़ियों ने 37 स्वर्ण, 4 रजत तथा 1 कांस्य सहित कुल 42 पदक जीतकर जिले को गौरवांवित किया। चयनित बालक बालिका किकबाकसर्स 22 से 26 अगस्त 2023 तक राची झारखंड में आयोजित वाको इंडिया नेशनल कैडेट जूनियर प्रतियोगिता में भाग लेंगे। उक्त प्रतियोगिता में विशेष रूप से राष्ट्रीय फेडरेशन द्वारा नियुक्त आबसर्वर तथा तमिलनाडु किकबाक्सिंग एसोसियेशन के सचिव और नेशनल कोच सुरेश बाबू ने उपस्थित वरिष्ठ रेफरीयो,प्रशिक्षकों,खिलाड़ियों को सभी विधाओं पाइंट फाइटिंग, लाइट कांटेक्ट,किक लाइट, फूल कांटेक्ट, लोकिक, के-वन , म्यूजिकल फार्म्स एवं क्रिएटिव फार्म्स की बारीकियों से प्रशिक्षकों को अवगत कराया गया। साथ ही अंतराष्ट्रीय फेडरेशन द्वारा समय समय पर खेल के नियमो में जो बदलाव हुए हैं,उनकी जानकारी भी प्रतिभागियों को दी। उक्त राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में रायपुर प्रथम,कोरबा द्वितीय तथा बिलासपुर तीसरे स्थान पर रहा।
प्रतियोगिता के दौरान विधायक एवं पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, राजेश मूणत, छत्तीसगढ़ ओलंपिक एसोसियेशन के उपाध्यक्ष बशीर अहमद खान, पंडित रविशंकर विश्वविद्यालय के डीन स्टूडेंट वेफेयर राजीव चौधरी, लोक शिक्षण संचालनालय के सहायक संचालक खेल अनिल मिश्रा, समाजसेवी राजीव अग्रवाल, आई एन एच के प्रधान संपादक हिमांशु द्विवेदी, न्यूज 24 के नमीत जैन, क्रीड़ा भारती के प्रांत मंत्री सुमित उपाध्याय, रोटरी रायल रायपुर के रंजीत सिंह सैनी,राजीव मुंदड़ा, दीपेंद्र धर दीवान,रिभु अग्रवाल, आदित्य मूंदड़ा सहित गणमान्य अतिथियों ने प्रतियोगिता स्थल पर उपस्थित होकर प्रतिभागियों का उत्साह बढ़ाया।
राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन पर वाको इंडिया किकबाक्सिंग फेडरेशन के अध्यक्ष संतोष अग्रवाल, बोर्ड मेंबर एवं आर्गनाइजिंग कमेटी के चेयरमैन अभिषेक जैन, महासचिव तथा रिंग स्पोर्ट्स चेयरमैन संजय यादव, छत्तीसगढ़ किकबाक्सिंग एसोसियेशन के अध्यक्ष छगनलाल मूंदड़ा, प्रदेश ओलंपिक एसोसियेशन के उपाध्यक्ष एवं सी ई ओ बशीर अहमद खान, कोरबा जिला ओलंपिक एसोसिएशन के अध्यक्ष नौशाद खान, सचिव सुरेश क्रिस्टोफर, जिला खेल अधिकारी कोरबा दिनु पटेल, सहायक खेल अधिकारी रामकृपाल साहू, क्रीड़ा अधिकारी के आर टण्डन, पूर्व क्रीड़ा अधिकारी प्यारे लाल चौधरी, सीएमए किकबॉक्सिंग एकेडमी की संचालिका प्रीती मिश्रा, रघुनाथ नायक, संतोष निर्मलकर,अमन सोनी, कुलदीप गुप्ता, सरवर एक्का, लोकेश, अमरदीप सिंह, अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी रेहाना फातिमा,प्रतिभा राय, शानू मेहराज, तुलसी बारेठ, कपिल पटेल, विवेकानंद, आदित्या पाल एवं खेलप्रेमियों ने शुभकामनाएं दी है। प्रतियोगिता को सफल बनाने में पूजा पांडेय, जुनेद आलम, राष्ट्रीय खिलाड़ी प्रभात साहू, अशोक साहू, मनीष बाग, रितेश साहा, रमेश साहू, अंकुश लाल यादव, लोकिता चौहान, शुभम यादव, हिमांशु यादव, तुषार सिंह, रमनदीप कौर, प्रवीण बंजारे, अमन जेनिस लकड़ा,स्वाति राजवाडे,दुर्गेश, उदय, राजकमल टोंडे आदि की सराहनीय भूमिका रही।

बिजली लागत 40 पैसे बढ़ी, आम घरेलू उपभोक्ताओं पर केवल 15-18 पैसे का पड़ेगा भार

0

 

हाफ बिजली बिल योजना से अधिभार होगा आधा, देना होगा 7 पैसे प्रति यूनिट

रायपुर@M4S: केंद्रीय विद्युत मंत्रालय भारत सरकार की अधिसूचना के अनुसार बिजली बिल में वेरियेबल कॉस्ट एडजेस्टमेंट (वीसीए) शुल्क के स्थान पर अब ईंधन एवं विद्युत क्रय समायोजन अधिभार (एफपीपीएएस) अधिरोपित किया जा रहा है। बीते महीने छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी व्दारा बिजली लागत में 40 पैसे प्रति यूनिट का इजाफा हुआ है, लिहाजा जुलाई महीने की खपत पर उपभोक्ताओं को 14.23 प्रतिशत ईंधन एवं विद्युत क्रय समायोजन अधिभार लगेगा। यानी उपभोक्ताओं से 400 यूनिट खपत पर 15 से 18 पैसे तक प्रति यूनिट का अभिभार लिया जाएगा। परन्तु राज्य शासन के हाफ बिजली बिल योजना का लाभ मिलने से घरेलू उपभोक्ताओं पर इसका आधा अर्थात् सात से नौ पैसे प्रति यूनिट का भार आएगा।

पूर्व में छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत नियामक आयोग के अनुसार बिजली क्रय की निर्धारित दर तथा वास्तविक क्रय की दर के अंतर का समायोजन वीसीए के माध्यम की जाती थी। परन्तु केंद्रीय विद्युत मंत्रालय, भारत सरकार व्दारा 29 दिसंबर 2022 को अधिसूचित विद्युत (संशोधन) नियम 2022 के अनुसार आयोग ने निर्धारित फार्मूले के अनुसार टैरिफ आदेश में ईंधन एवं विद्युत क्रय समायोजन अधिभार लेने के निर्देश दिए हैं। अब आयोग व्दारा निर्धारित विद्युत क्रय दर एवं पारेषण दर से वास्तविक विद्युत क्रय दर एवं पारेषण दर में अन्तर की राशि को एफपीपीएएस के माध्यम से सभी श्रेणी के उपभोक्ताओं पर उनके द्वारा खपत की गई विद्युत के उर्जा प्रभार पर प्रतिशत अनुसार किये जाने की व्यवस्था की गई है।
मई महीने में ईंधन एवं विद्युत क्रय समायोजन अधिभार 10.29 प्रतिशत की दर से ली गई थी, जो जून महीने में 14.23 प्रतिशत हो गई है। अतः जुलाई में की गई बिजली खपत में ईंधन एवं विद्युत क्रय समायोजन अधिभार 38 पैसे के स्थान पर 53 पैसे प्रति यूनिट अधिरोपित किया जाएगा। इस तरह 100 एवं 200 यूनिट खपत पर 15 पैसे प्रति यूनिट, 300 यूनिट पर 17 पैसे और 400 यूनिट पर 18 पैसे प्रति यूनिट की दर बिल में वृद्धि संभावित है। इसमें राज्य सरकार व्दारा 50 प्रतिशत की छूट प्रदान करने पर सात से नौ पैसे प्रति यूनिट का ही भार पड़ेगा। 500 से एक हजार यूनिट तक खपत करने वाले उपभोक्ताओं के बिल में 19 से 25 पैसे प्रति यूनिट की दर से ईंधन एवं विद्युत क्रय समायोजन अधिभार लिया जाएगा।

 

अविभाजित मध्यप्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री पं. रविशंकर शुक्ल की 146 वीं जयंती एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री शहीद पं. विद्याचरण शुक्ल की 94 वीं जयंती कार्यक्रम मनाया गया

0

कोरबा@M4S: जिला कांग्रेस कार्यालय टी.पी. नगर कोरबा में आज दिनांक 02 अगस्त 2022 को अविभाजित मध्यप्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री पं. रविशंकर शुक्ल की 146 वीं जयंती एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री शहीद पं. विद्याचरण शुक्ल की 94 वीं जयंती कार्यक्रम मनाया गया। सर्वप्रथम दोनो नेताओं के तैल चित्र पर माल्यार्पण किया गया एवं पुष्पगुच्छ अर्पित कर उन्हें याद किया गया।
महापौर राजकिशोर प्रसाद ने पं. रविशंकर शुक्ल एवं पं. विद्याचरण शुक्ल के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ की उन्नती एवं सामाजिक सद्भावना के लिए पं. शुक्ल की यादों को चिरकाल तक स्थाई बनाये रखने के लिए उनकी स्मृति में छत्तीसगढ़ शासन ने पं. रविशंकर शुक्ल सम्मान की स्थापना की है। पं. शुक्ल एक कर्मठ राजनेता, महान शिक्षाविद तथा दूरदर्शी थे। श्री प्रसाद जी आगे कहा कि राजनीति के शिखर पर सालों साल काबिज रहने वाले विद्या भैय्या कई मायनों मे देश और दुनिया में छत्तीसगढ़ के पहचान थे।
वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री शांता मडावे ने बताया कि पं. विद्याचरण शुक्ल ने सन् 1957 में कांग्रेस के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ते हुए अपने प्रतिद्वन्दी को भारी अंतर से हराया और भारतीय संसद में सबसे युवा सांसद बने। इस सीट से वे 9 बार चुनाव जीते इंदिरा गांधी के मंत्रीमंडल 1966 में केबिनेट मंत्री बने और अपने लंबे राजनीति करियर में उन्होने संचार, गृह, रक्षा, वित्त, योजना, विदेश संसदीय आदि मंत्रालयों की जिम्मेदारी संभाली।
वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री गायत्री नायक ने विद्याचरण शुक्ल को याद करते हुए कहा कि विद्या भैय्या के पास जो जरूरतमंद पहंुंचा वह कभी खाली नहीं लौटा। विद्या भैय्या हमेशा कहा करते थे जीवन में हमेशा खुश रहो और मुस्कुराते रहो।
जयंती कार्यक्रम के अवसर पर कोरबा ब्लॉक अध्यक्ष व वार्ड पार्षद संतोष राठौर, वेद नायक, अंजन कुमार, जिला सहकारिता प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष बंटी शर्मा, रामकृष्ण साहू (मुन्ना), भुकेश्वर राज, अमृता उरांव, देवेन्द्र नेताम एवं सुरेश कुमार अग्रवाल उपस्थित थे।

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!