Home Blog Page 453

बारिश के बीच आयुक्त ने किया शहर का मैराथन दौरा

0
शहर की  स्वच्छता व साफ-सफाई, जलभराव की स्थिति सुलभ व रैनबसेरा आदि की व्यवस्थाओं पर रहा फोकस 

कोरबा@M4S:आयुक्त प्रतिष्ठा ममगाई ने आज बारिश के बीच में ही अधिकारियों के साथ शहर का मैराथन दौरा करते हुए व्यवस्थाओं का सघन रूप से जायजा लिया। शहर की स्वच्छता व साफ-सफाई की व्यवस्था, बरसात के मद्देनजर जलभराव की स्थिति तथा पानी की निकासी, सुलभ शौचालय व रैनबसेरा, एस.एल.आर.एम.सेंटर की व्यवस्थाओं तथा वहॉं की कार्यप्रणाली पर फोकस करते हुए व्यवस्थाओं को चुस्त-दुरूस्त करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये।


आयुक्त सुश्री ममगाई ने शहर में हो रही वर्षा के बीच ही शहर विभिन्न स्थानों का दौरा कर व्यवस्थाओं का सघन रूप से जायजा लिया। भ्रमण के दौरान उन्होने मिनीमाता कालेज के पीछे स्थित निगम के एस.एल.आर.एम.सेंटर का औचक निरीक्षण कर सेंटर की व्यवस्थाओं को देखा। उन्होेने सेंटर में कार्यरत स्वच्छता दीदियों से उनके कार्यो के संबंध में विस्तार से चर्चा की, कार्य के दौरान किसी प्रकार की कोई समस्या तो उपस्थित नहीं होती, उसकी जानकारी लेते हुए सेंटर की व्यवस्थाओं को और अधिक बेहतर बनाने के निर्देश अधिकारियों को दिये, उन्होने कचरे के पृथकीकरण एवं अपशिष्ट के प्रबंधन पर अधिकारियों को आवश्यक मार्गदर्शन भी दिया। आयुक्त सुश्री ममगाई ने भ्रमण के दौरान शहर के विभिन्न स्थलों पर साफ-सफाई कार्यो का निरीक्षण किया, उन्होने डोर-टू-डोर अपशिष्ट संग्रहण कार्य को और अधिक प्रभावी व त्रुटिरहित रूप से संपादित करने के निर्देश दिये तथा साफ-सफाई कार्यो में कसावट लाने व शहर की स्वच्छता पर विशेष फोकस रखकर कार्य करने के संबंध में अधिकारियों का मार्गदर्शन किया। आयुक्त सुश्री ममगाई ने अधिकारियों से कहा कि स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 तथा ओ.डी.एफ. आदि के संबंध में आवश्यक तैयारियॉं तत्काल पूरी करें। उन्होने इस मौके पर आमजन से अपील करते हुए कहा कि घरों व दुकानों से निकले हुए सुखे व गीले कचरे को पृथक-पृथक डस्टबिन में  डाले तथा डोर-टू-डोर अपशिष्ट संग्रहण हेतु पहुंचने वाली स्वच्छता दीदियों के वाहन में ही कचरे को दें, कचरे को सड़क, नाली व सार्वजनिक स्थान पर न डालें, शहर को साफ-सुथरा रखने में अपना सहयोग दें।


’’ अपना घर ’’ की व्यवस्थाओं का जायजा – आयुक्त सुश्री ममगाई ने इस दौरान मिनीमाता कालेज के पीछे स्थित ’’ अपना घर ’’ की व्यवस्थाओं का निरीक्षण करते हुए वहॉं पर रह रहे लोगों से चर्चा की, भोजन व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था, मेडिकल सुविधा सहित अन्य व्यवस्थाओं पर ’’ अपना घर ’’ के संचालक छत्तीसगढ़ वेलफेयर सोसायटी के पदाधिकारियों व सदस्यों से चर्चा की तथा ’’ अपना घर ’’ की संचालन को बेहतर रूप से संचालित करने के संबंध में आवश्यक मार्गदर्शन दिया।
रैनबसेरा का अवलोकन –  आयुक्त सुश्री ममगाई ने भ्रमण के दौरान टी.पी.नगर स्थित नया बस स्टैण्ड तथा बस स्टैण्ड परिसर में स्थित रैनबसेरा का निरीक्षण किया, साथ ही वहॉं पर स्थित पिंक टायलेट व सुलभ शौचालय की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। बस स्टैण्ड के अंदर स्थित दुकानों में सीपेज होने की शिकायत पर आवश्यक कार्यवाही करने, बस स्टैण्ड तथा रैनबसेरे की व्यवस्थाओं को दुरूस्त करने हेतु भी अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होने पिंक टायलेट व सुलभ शौचालय की स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने तथा बेहतर रूप से संचालित करने के संबंध में आवश्यक मार्गदर्शन प्रदान किया।
भ्रमण के दौरान अपर आयुक्त खजांची कुम्हार, अधीक्षण अभियंता एम.के.वर्मा, स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.संजय तिवारी, सहायक अभियंता राहूल मिश्रा आदि के साथ अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

श्रीमद् भागवत कथा का कलश यात्रा के साथ शुभारंभ

0

कोरबा@M4S:साडा कॉलोनी जमनीपाली में श्रीमद् भागवत कथा का कलश यात्रा के साथ शुभारंभ हुआ। साडा कॉलोनी स्थित सप्तदेव शिव मंदिर परिसर से बैंडबाजों के साथ भव्य कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा साडा कॉलोनी के विभिन्न मांग से गुजरती हुई पुनः सप्तदेव शिव मंदिर में कार्यक्रम स्थल पर पहुंची।


जहॉ आचार्य पवन कुमार गोस्वामी ने भागवत की पूजा अर्चना की और कलश की स्थापना की गई।
आचार्य पवन कुमार गोस्वामी ने अपने प्रवचन में श्रीमद् भगवत पुराण की जानकारी देते हुए कहा कि श्रीमद् भागवत कथा का प्रयास करने से मानव जीवन में कई जन्मों के पापों का नाश होने के साथ ही हमारे शुभ कर्मो का उदय होता है। कथा सुनने से जीव जन्म और मरण के बंधन से मुक्त हो जाता है।
कलश यात्रा में भारी संख्या में श्रद्धालु महिलाओं ने भाग लिया। आचार्य पवन कुमार गोस्वामी आचार्य बांके बिहारी गोस्वामी के लघु भ्राता एवं आचार्य गोविन्द बाबा गोस्वामी के पुत्र है। कथा आज दिनांक 03-08-23 से दिनांक 09-08-23 तक होगी। 09 अगस्त को विशाल भण्डारा के साथ कथा का समापन होगा।
श्रीमद् भागवत कथा के आयोजन में साडा कॉलोनी जमनीपाली सहित क्षेत्र के श्रद्धालुजनों का सहयोग सराहनीय है।

स्तुति महिला मंडल ने मनाया हरियाली तीज उत्सव

0
जांजगीर@M4S:अटल बिहारी वाजपेयी ताप विद्युत संयंत्र (एबीवीटीपीएस) मड़वा के आवासीय काॅलोनी की स्तुति महिला मंडल (जूनियर क्लब) द्वारा हरियाली तीज उत्सव मनाया गया। महिला मंडल ने विविध खेल एवं स्पर्धाओं के जरिए हरियाली तीज उत्सव का आनंद लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्तुति महिला मंडल की अध्यक्ष श्रीमती रितु रेड्डी ने किया। सावन क्वीन का खिताब सीमा देवांगन ने जीता। जबकि टैलेंट क्वीन निशा खुराना एवं ब्यूटी क्वीन स्नेहलता दवांडे चुनी गईं।

हरियाली तीज उत्सव में महिला मंडल द्वारा अनेकता में एकता की थीम पर सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई। इसके अलावा महिलाओं के बीच विभिन्न खेल जैसे बेस्ट सेल्फी, बलून-बैंगल, बिंदी-चूड़ी सजाओ स्पर्धा एवं प्रश्नोत्तरी स्पर्धा का आयोजन हुआ। सावन के इस सुहावने मौसम में सभी सदस्यों ने सावन झूला झूलते हुए गीत गाए। अध्यक्ष रितु रेड्डी द्वारा विजयी प्रतिभागियों को स्मृति चिह्न भेंट किया गया। कार्यक्रम में स्तुति महिला मंडल की सचिव मनीषा मिरे, सहसचिव हिना पाठक, पदाधिकारी एवं सदस्य कौशलिया साहू, सुनीता धु्रव, अनुराधा खैरवार, गीतांजलि साहू, मीरा सिंह, पूजा लहरे, हेमलता बांधे, रानू चुरेन्द और रंजना साईं उपस्थित रहीं।

रायपुर : इन्टेन्सिफाइड मिशन इंद्रधनुष 5.0 पर मीडिया कार्यशाला का आयोजन

0

स्वास्थ्य विभाग और यूनिसेफ ने टीकाकरण, आईएमआई 5.0 तथा यू-विन पोर्टल के बारे में मीडियाकर्मियों को किया सेन्सिटाइज

’टीकाकरण के प्रति लोगों को जागरूक करने, भ्रांतियों को दूर करने और टीकाकरण का कवरेज बढ़ाने में मीडिया की महत्वपूर्ण भूमिका’

रायपुर@M4S:राज्य शासन के स्वास्थ्य विभाग और यूनिसेफ द्वारा आज टीकाकरण, आईएमआई (Intensified Mission Indradhanush) 5.0 तथा यू-विन पोर्टल के बारे में मीडियाकर्मियों को सेन्सिटाइज करने कार्यशाला का आयोजन किया गया। रायपुर के एक निजी होटल में आयोजित राज्य स्तरीय मीडिया कार्यशाला में प्रदेश के कई जिलों के मीडियाकर्मी शामिल हुए। कार्यशाला में पांच वर्ष तक के हर बच्चे तक सभी टीकों की पहुंच सुनिश्चित करने, लोगों को टीकाकरण का महत्व बताने तथा उन्हें इसके लिए प्रेरित करने एवं टीकाकरण से जुड़ी भ्रांतियों को दूर करने में मीडिया की भूमिका को रेखांकित किया गया। मीडियाकर्मियों ने अधिकारियों से सवाल पूछकर टीकाकरण एवं इन्टेन्सिफाइड मिशन इंद्रधनुष 5.0 से संबंधित अपनी जिज्ञासाओं और शंकाओं का समाधान किया।

संचालक, महामारी नियंत्रण डॉ. सुभाष मिश्रा ने कार्यशाला को संबोधित करते हुए कहा कि टीकाकरण से बच्चों की मृत्यु और विकलांगता रोकी जा सकती है। टीकों के माध्यम से हम बच्चों को जितना अधिक सुरक्षित कर सकते हैं, करना चाहिए। यह उन्हें बीमारियों से बचाती है। बच्चों की अच्छी इम्युनिटी और अच्छी सेहत के लिए नियमित टीकाकरण कार्यक्रम में शामिल सभी टीके लगवाना चाहिए। उन्होंने कहा कि मीडिया लोगों तक जानकारी पहुंचाने और उन्हें जागरूक करने का सशक्त माध्यम है। इनकी अच्छी पहुंच है और यह लोगों की रोजमर्रा की जिंदगी का हिस्सा है। सघन टीकाकरण अभियान आईएमआई 5.0 को ज्यादा से ज्यादा बच्चों तक पहुंचाने और उनका जीवन सुरक्षित करने में मीडिया के साथियों का भरपूर सहयोग मिलेगा, ऐसी वे अपेक्षा करते हैं।

राज्य टीकाकरण अधिकारी डॉ. वी.आर. भगत ने कार्यशाला में कहा कि आईएमआई 5.0 के माध्यम से टीकाकरण से छूटे पांच वर्ष तक के हर बच्चे का टीकाकरण सुनिश्चित किया जाएगा। प्रदेश भर में तीन चरणों में यह अभियान संचालित किया जाएगा। पहला चरण 7 अगस्त से 12 अगस्त तक, दूसरा चरण 11 सितम्बर से 16 सितम्बर तक तथा तीसरा चरण 9 अक्टूबर से 14 अक्टूबर तक चलाया जाएगा। जो बच्चे नियमित टीकाकरण में छूट गए हैं, उनका इस अभियान के दौरान टीकाकरण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आईएमआई 5.0 में खसरा और रूबेला के उन्मूलन पर खास जोर दिया जा रहा है।

यूनिसेफ के छत्तीसगढ़ प्रमुख श्री जॉब जकारिया ने कार्यशाला में कहा कि नियमित टीकाकरण बच्चों के लिए जीवनरक्षक और विकलांगता से बचानेवाला है। पूरी दुनिया में हर साल पांच वर्ष तक की उम्र के 50 लाख बच्चों की मृत्यु होती है जिनमें से 15 लाख बच्चे ऐसे हैं जो टीकों से दूर हैं। उन्होंने कहा कि टीकाकरण को लेकर लोगों में झिझक, भ्रांति और गलत धारणाएं हैं। कुछ प्रतिकूल घटनाओं के कारण भी कई बार लोग टीकाकरण के लिए नहीं आते हैं। हर बच्चे तक सभी टीकों की पहुंच सुनिश्चित करने इन बाधाओं को दूर करने में मीडिया अहम योगदान दे सकती है। श्री जकारिया ने मीडियाकर्मियों से आग्रह किया कि वे इन्टेन्सिफाइड मिशन इंद्रधनुष 5.0 और टीकाकरण के फायदों के बारे में लोगों को बताएं। उन्हें जागरूक व शिक्षित करें तथा टीकों से जुड़ी भ्रांतियों को दूर करें।

कार्यशाला में यूएनडीपी के राज्य कार्यक्रम अधिकारी श्री अंशुमन मोइत्रा ने टीकाकरण का रिकॉर्ड रखने और रिपोर्टिंग के लिए तैयार किए गए पोर्टल यू-विन (U-Win) के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों के टीकाकरण के लिए भारत सरकार द्वारा यू-विन डिजिटल प्लेटफॉर्म तैयार किया गया है। इसके माध्यम से लाभार्थियों का नेम बेस्ड ट्रैकिंग किया जा सकता है जिससे सभी बच्चों को समय पर टीका लगाने में सहायता मिलेगी और लेफ्ट-आउट एवं ड्रॉप-आउट बच्चों की संख्या को कम किया जा सकेगा। यू-विन के माध्यम से टीकाकरण के तुरंत बाद डिजिटल सर्टिफिकेट जारी हो जाता है।

रायपुर:वसुंधरा सम्मान से सम्मानित होंगे वरिष्ठ पत्रकार-लेखक सुधीर सक्सेना

0

मुख्यमंत्री निवास रायपुर में 14 अगस्त को आयोजित होगा वसुंधरा सम्मान समारोह

रायपुर@M4S:स्वर्गीय देवीप्रसाद चौबे की स्मृति में स्थापित एवं लोकजागरण के लिए प्रदत्त वसुंधरा सम्मान इस वर्ष वरिष्ठ पत्रकार-लेखक  सुधीर सक्सेना को प्रदान किया जाएगा। मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल श्री सक्सेना को वसुंधरा सम्मान से सम्मानित करेंगे।

पत्रकार  दिवाकर मुक्तिबोध की अध्यक्षता में गठित निर्णायक समिति के सदस्यों सर्वश्री गिरीश पंकज, ई.वी.मुरली, समीर दीवान, राजेश गनोदवाले, राघवेंद्र प्रताप सिंह, वसुंधरा सम्मान के संयोजक विनोद मिश्र, आयोजन समिति के अध्यक्ष डा.अरुण कुमार श्रीवास्तव, सचिव मुमताज़ ने संयुक्त रूप से इस निर्णय की जानकारी दी है। वसुंधरा सम्मान का यह निरंतर 23 वां आयोजन है। सम्मान समारोह स्वर्गीय देवी प्रसाद चौबे की 47 वीं पुण्य तिथि के अवसर पर 14 अगस्त 2023 को मुख्यमंत्री निवास रायपुर में आयोजित होगा।

निर्णायक समिति से मिली जानकारी के अनुसार  सुधीर सक्सेना राष्ट्रीय ख्याति के पत्रकार हैं जिनका छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश की पत्रकारिता में महत्वपूर्ण योगदान है। 1978 से लेकर आज पर्यन्त तक उन्होंने धर्मयुग, दिनमान, रविवार, कल्पना, संडे आब्जर्वर, जनसत्ता, नवभारत टाइम्स, अमर उजाला, दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर, नवभारत, नईदुनिया, पत्रिका, देशबंधु, माया, वागर्थ, पहल, बहुमत, अक्षर पर्व, समकालीन भारतीय साहित्य, बहुवचन आदि अनेक पत्र-पत्रिकाओं में विपुल लेखन किया है। श्री सुधीर सक्सेना के 14 कविता संग्रह, वैदेशिक एवं भारतीय भाषाओं में अनुवाद की 11 पुस्तकें, कथेतर गद्य की अन्य 18 पुस्तकें प्रकाशित हैं। उन्होंने छत्तीसगढ़ में गांधी, मध्यप्रदेश में आजादी की लड़ाई और आदिवासी, भूमकाल, छत्तीसगढ़ में मुक्तिसंग्राम और आदिवासी, गुण्डाधुर एक योद्धा जैसी पुस्तकों के माध्यम से छत्तीसगढ़ की सामाजिक-राजनीतिक पृष्ठभूमि पर महत्वपूर्ण लेखन किया है। वे माधवराव सप्रे पुरस्कार, पुश्किन सम्मान, वागीश्वरी सम्मान, प्रमोद वर्मा सम्मान, शमशेर सम्मान, जैसे अनेक प्रतिष्ठित सम्मानों से सम्मानित हो चुके हैं। इन दिनों वे पाक्षिक पत्रिका दुनिया इन दिनों का सम्पादन कर रहे हैं।

विगत वर्षों में वसुंधरा सम्मान से स्वर्गीय रमेश नैयर, स्वर्गीय श्याम लाल चतुर्वेदी, स्वर्गीय  कुमार साहू, स्वर्गीय बसंत कुमार तिवारी, स्वर्गीय विनोद शंकर शुक्ल, स्वर्गीय  शरद कोठरी, स्वर्गीय बबन प्रसाद मिश्र, डा. हिमांशु द्विवेदी, दिवाकर मुक्तिबोध, आशा शुक्ला,  गिरिजाशंकर, ज्ञान अवस्थी,श्याम वेताल,अभय किशोर, डा. सुशील त्रिवेदी,गिरीश पंकज,बी. के. एस. रे, प्रकाश दुबे, स्वर्गीय तुषार कांति बोस, ई. वी. मुरली,सतीश जायसवाल और लीलाधर मंडलोई को सम्मानित किया जा चुका है।

रायपुर : राष्ट्रपति श्रीमती मुर्मु ने राज्यपाल को दी जन्मदिन की शुभकामनाएं

0

राज्यपाल श्री हरिचंदन को जन्मदिवस पर मिली अनेक शुभकामनाएं

राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन को आज उनके जन्मदिन के अवसर पर राष्ट्रपति  द्रोपदी मुर्मु, केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत ने उनके स्वस्थ और सुदीर्घ जीवन के लिए शुभकामनाएं दी। साथ ही राज्यपाल के सचिव  अमृत खलखों, विधिक सलाहकार राजेश श्रीवास्तव, रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी सहित राजभवन सचिवालय के अधिकारी कर्मचारी, विश्वविद्यालयों के कुलपतियों एवं ब्रम्हकुमारी बहनें, परिजनों सहित गणमान्य नागरिकों ने भी राज्यपाल श्री हरिचंदन को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी।


राज्यपाल को सोशल मीडिया के जरिये बिहार के राज्यपाल श्री राजेन्द्र अरलेकर, केन्द्रीय मंत्री द्वय  अर्जुन मुंडा, रेणुका सिंह, छत्तीसगढ़ के गृह मंत्री  ताम्रध्वज साहू, नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, पूर्व नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, मध्यप्रदेश के मंत्री  गोविंद सिंह राजपूत सहित छत्तीसगढ़ एवं अन्य प्रदेशो के जनप्रतिनिधिगण एवं आम नागरिकों ने भी दीर्घायु जीवन के लिए शुभकामनाएं दी।

विशेष लेख:युवाओं को रोजगार से जोड़ना हमारी प्राथमिकताः मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

0

बेरोजगारी भत्ता योजना से 1 लाख 22 हजार से अधिक युवाओं के चेहरे पर बिखरी मुस्कान
अब तक 112 करोड़ रूपए से अधिक राशि का किया जा चुका है भुगतान

मनोज सिंह, सहायक संचालक

रायपुर:मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल के निर्देशन में बेरोजगारी भत्ता योजना राज्य के युवाओं के भविष्य के लिए नए रास्ते खोल रही है। योजना के अंतर्गत युवाओं को बेरोजगारी भत्ते के साथ ही प्रशिक्षण भी मिल रहा है ताकि उन्हें  रोजगार भी मिले, उनका भविष्य उज्ज्वल हो और युवाओं के हाथों में काम हो।
मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल ने योजना के अंतर्गत बेरोजगार युवाओं के बैंक खातों में अब तक 01 लाख 22 हजार 625 हितग्राहियों को 112 करोड़ 43 लाख 30 हजार रूपए का अंतरण कर उनके चेहरे पर मुस्कान बिखेरने का काम कर रहे हैं। इसके साथ ही ये युवा हमेशा इस योजना के भरोसे न रहें इसके लिए रोजगार मूलक प्रशिक्षण भी उपलब्ध कराया जा रहा है ताकि युवा सक्षम बनकर रोजगार प्राप्त कर सकें।

प्रदेश के ऐसे युवा जिनकी आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं होने की वजह से उन्हें प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी सहित अन्य खर्चे उठाने में परेशानी उठानी पड़ती है, इस योजना के तहत मिली राशि से वे अपनी जरूरतें पूरी कर पा रहे हैं। यह योजना बेरोजगार युवाओं के भविष्य को एक नया आयाम देने में सहायक बन रही है। योजना के अंतर्गत प्रतिमाह 2500 रुपए मिलने से बेरोजगार युवाओं को संबल मिल रहा है। योजना को लेकर युवाओं का कहना है कि उनके संघर्ष के दिनों का दर्द कम हो रहा है और जेब खर्च के कारण परिवार पर निर्भरता से भी कुछ राहत मिल रही है।

गौरतलब है कि राज्य के 36 आईटीआई के आधुनिकीकरण के लिए 1188.36 करोड़ रूपए की परियोजना  के लिए एमओयू भी किया गया है। जिससे युवाओं को 06 नवीन तकनीकी ट्रेड के साथ ही 23 शॉट टर्म कोर्स में प्रशिक्षण दिया जाएगा। इससे लगभग प्रति वर्ष 10 हजार युवाओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा। इन युवाओं को विभिन्न उद्योगों में नियोजित कराया जाएगा। युवाओं को अपनी तरक्की के राह में आर्थिक परेशानियों का सामना न करना पड़े, इसलिए बेरोजगारी भत्ता देने और पीएससी व व्यापम की प्रतियोगी परीक्षाओं में शुल्क माफ कर उन्हें बड़ी राहत देने का काम किया है।

रायपुर:मुख्यमंत्री की घोषणा हुई पूरी : छत्तीसगढ़ की बेटी ज्ञानेश्वरी बनी पुलिस विभाग में सहायक उप निरीक्षक

0

जूनियर वर्ल्ड वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में जीते तीन रजत पदक

रायपुर@M4S:मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल ने निभाया अपना वादा छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले की ग्राम भोड़िया पोस्ट सिंद्योला निवासी लाड़ली बेटी वेटलिफ्टर ज्ञानेश्वरी यादव बनी छत्तीसगढ़ पुलिस में सहायक उप निरीक्षक  प्रशासन ने नियुक्ति आदेश जारी किया।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ग्रीस में आयोजित आईडब्ल्यूएफ जूनियर वर्ल्ड वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में तीन रजत पदक जीतने वाली छत्तीसगढ़ की बेटी को अंतर्राष्ट्रीय स्पर्धा में शानदार प्रदर्शन करते हुए तीन रजत पदक जीतने पर बधाई और शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

AAJ KA RASHIFAL 4AUG2023 राशिफल:जानिए कैसा रहेगा आपका दिन

0

मेष राशि– आत्मविश्वास में कमी रहेगी। परिवार के साथ किसी धार्मिक स्थान की यात्रा पर भी जा सकते हैं। पिता से धन की प्राप्ति हो सकती है। नौकरी में कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है। स्थान परिवर्तन की सम्भावना भी बन रही है। बातचीत में संयत रहें। मानसिक शान्ति रहेगी। परिवार में सुख-शान्ति रहेगी।

वृष राशि– मन परेशान रहेगा। माता का सानिध्य मिलेगा। नौकरी में अफसरों का सहयोग मिलेगा। आय में वृद्धि होगी। खर्च बढ़ेंगे। कार्यक्षेत्र में विपरीत परिस्थितियां हो सकती हैं। स्वास्थ्‍य के प्रति सचेत रहें। सन्तान की ओर से सुखद समाचार मिल सकते हैं। संचित धन में वृद्धि होगी। व्यर्थ के वाद-विवाद से बचने का प्रयास करें।

मिथुन राशि– संयत रहें। मानसिक शान्ति के लिए प्रयास करें। नौकरी के लिए साक्षात्कारादि कार्यों में सफलता मिलेगी। पारिवारिक जीवन सुखमय रहेगा। भाई-बहनों का सानिध्य मिल सकता है। क्रोध की अधिकता रहेगी। माता-पिता का सानिध्य मिल सकता है। जीवनसाथी को स्वास्थ्‍य विकार हो सकते हैं। अफसरों से मनमुटाव संभव है।

कर्क राशि– मन प्रसन्न रहेगा। नौकरी में विदेश यात्रा के योग बन रहे हैं। यात्रा लाभप्रद रहेगी। कुटुम्ब के किसी बुजुर्ग से धन की प्राप्ति हो सकती है। नौकरी में परिवर्तन की सम्भावना बन रही है। वाहन सुख की प्राप्ति हो सकती है। पिता को स्वास्थ्‍य विकार हो सकते हैं। व्यर्थ के झगड़े एवं विचारों से दूर रहने का प्रयास करें।

सिंह राशि– बातचीत में संयत रहें। नौकरी में कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है। स्थान परिवर्तन के योग भी बन रहे हैं। रहन-सहन अव्यवस्थित हो सकता है। किसी कानूनी मामले में फंस सकते हैं। जीवन कष्टमय रहेगा। नौकरी में कार्यक्षेत्र परिवर्तन भी संभव है। सन्तान को स्वास्थ्‍य विकार हो सकते हैं। क्रोध की अधिकता रहेगी।

कन्या राशि– मन में नकारात्मकता के प्रभाव से बचें। परिवार का साथ मिलेगा। किसी मित्र के सहयोग से कारोबार में परिवर्तन हो सकता है। बातचीत में संयत रहें। परिवार का सहयोग मिलेगा। सन्तान को स्वास्थ्‍य विकार हो सकते हैं। कारोबार की अनुकूल परिस्थिति रहेंगी। लाभ के अवसर मिलेंगे। रहन-सहन अव्यवस्थित रहेगा।

तुला राशि– व्यर्थ के क्रोध से बचें। नौकरी में परिवर्तन के योग बन रहे हैं। परिवार से दूर किसी दूसरे स्थान पर जा सकते हैं। खर्चों में वृद्धि होगी। कारोबार की स्थिति में सुधार होगा। माता को स्वास्थ्‍य विकार हो सकते हैं। संचित धन में कमी आ सकती है। जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा। भाइयों से सम्बन्ध सुधरेंगे। मित्रों से भेंट होगी।

वृश्चिक राशि– धैर्यशीलता में कमी रहेगी। परिवार में शान्ति बनाये रखने के प्रयास करें। किसी मित्र के सहयोग से सम्पत्ति में निवेश कर सकते हैं। स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें। किसी मित्र के सहयोग से नये कारोबार के अवसर भी मिल सकते हैं। सम्पत्ति के रखरखाव पर खर्च बढ़ सकते हैं। नौकरी के अफसरों से मतभेद बढ़ सकते हैं।

धनु राशि– मन में उतार-चढ़ाव हो सकते हैं। परिवार में व्यर्थ के वाद-विवाद से बचें। नौकरी में कार्यक्षेत्र में परिवर्तन हो सकता है। आय में वृद्धि हो सकती है। नौकरी में तरक्की के मार्ग प्रशस्त होंगे। अफसरों का सहयोग मिलेगा। आत्मविश्वास भरपूर रहेगा। वाणी में सौम्यता रहेगी। सन्तान को कष्ट होगा। आशा निराशा के मिश्रित भाव मन में रहेंगे।

मकर राशि– धार्मिक कार्यों में व्यस्तता बढ़ सकती है। परिश्रम अधिक रहेगा। वाहन सुख में वृद्धि होगी। पिता का साथ रहेगा। सन्तान की ओर से सुखद समाचार मिलेगा। आय के नये स्रोत विकसित हो सकते हैं, परन्तु खर्चों की भी अधिकता रहेगी। वाहन सुख में कमी आएगी। माता-पिता का सानिध्य प्राप्त हो सकता है। तनाव से बचें।

कुंभ राशि– बातचीत में सन्तुलित रहें। नौकरी में अफसरों से सद‌्भाव बनाये रखें। स्थान परिवर्तन की सम्भावना बन रही है। किसी मित्र के सहयोग से धन प्राप्त हो सकता है। खानपान के प्रति सचेत रहें। उदर विकार से पीड़ित हो सकते हैं। आत्मविश्वास में वृद्धि होगी। किसी मित्र के सहयोग से रोजगार के अवार मिल सकते हैं।

मीन राशि– आत्मविश्वास भरपूर रहेगा। पठन-पाठन में रुचि रहेगी। शैक्षिक एवं बौद्धिक कार्यों में मान-सम्मान की प्राप्ति होगी। शैक्षिक कार्यों के लिए यात्रा पर जा सकते हैं। परिवार की समस्या अभी बनी रहेगी। मानसिक शान्ति तो रहेगी, परन्तु स्वभाव में चिड़चिड़ापन भी रहेगा। माता का स्वास्थ्‍य विकार हो सकता है। खर्चों में बढ़ोतरी होगी।

NEET PG counselling 2023: नीट पीजी काउंसलिंग का शेड्यूल बदला, पहले राउंड के लिए अब कल तक करें च्वाइस फिलिंग

0

नई दिल्ली(एजेंसी):नीट नीट पीजी काउंसलिंग का शेड्यूल रिवाइज्ड हो गया है। मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (एमसीसी) ने एमडी, एमएस और एमडीएस प्रोगाम में दाखिले के लिए आयोजित हो रही काउंसिलिंग के लिए बदला हुआ कार्यक्रम आधिकारिक वेबसाइट https://mcc.nic.in/pg-medical-counselling पर जारी किया गया है। इसके मुताबिक, पहले राउंड के लिए च्वाइस फिलिंग प्रकिया 04 अगस्त, 2023 तक जारी रहेगी। मेडिकल स्टूडेंट्स इस दौर के लिए कल यानी कि 04.08.2023 की सुबह 10:00 बजे तक विकल्प भर सकते हैं।

विकल्पों के लिए लॉकिंग प्रक्रिया आज 03.08.2023 की शाम 05:00 बजे से 04.08.2023 की सुबह 10:00 बजे तक चलेगी। अब ऐसे में, जो भी कैंडिडेट्स इस दौर में शामिल होने वाले हैं, वे पोर्टल पर जाकर बदली हुई तिथियों को देख सकते हैं। बता दें कि इसके पहले पहले नीट पीजी कांउसिलिंग के लिए पंजीकरण करने की अंतिम तिथि 1 अगस्त थी। वहीं, विकल्प भरने की अंतिम तिथि 2 अगस्त थी लेकिन अब च्वाइस फिल करने की तिथि को आगे बढ़ा दिया गया है।

इस दिन जारी होंगे नतीजे

NEET PG काउंसलिंग 2023 राउंड 1 सीट आवंटन परिणाम अब 5 अगस्त के बजाय 7 अगस्त को घोषित किया जाएगा। वहीं, उम्मीदवारों को 8 से 14 अगस्त, 2023 के बीच आवंटित संस्थानों में रिपोर्ट करना होगा।

इस दिन से शुरू होंगे सेकेंड राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन 

नीट पीजी काउंसिलिंग के दूसरे चरण के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और शुल्क भुगतान की प्रक्रिया 17 अगस्त, 2022 से शुरू होगी, जो कि 22 अगस्त, 2022 तक चलेगी। वहीं, उम्मीदवारों के लिए च्वाइस फिलिंग और लॉकिंग की प्रक्रिया 19 अगस्त, 2023 से 22 अगस्त, 2023 तक चलेगी।

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!