Home Blog Page 451

National Handloom Day 2023: किस उद्देश्य के साथ मनाया जाता है ‘विश्व हरकरघा दिवस’ और कैसे हुई थी इसकी शुरुआत?

0

नई दिल्ली(एजेंसी):देश में हथकरघा उद्योग को सशक्त बनाने और दुनियाभर में हैंडलूम की पहचान बनाने के मकसद से हर साल 7 अगस्त का दिन भारत में राष्ट्रीय हथकरघा दिवस के रूप में मनाया जाता है। हैंडलूम हमारे भारत की सांस्कृतिक विरासत का अहम हिस्सा है या यों कहें कि पहचान है। पहवाने से लेकर घर की सजावट तक में हैंडलूम को अब खासतौर से शामिल किया जाने लगा है, जिससे इस इंडस्ट्री में रोजगार बढ़ा है और कारीगरों की स्थिति भी सुधर रही है।

हैंडलूम उद्योग बड़ी संख्या में लोगों को रोजगार देने के अलावा महिलाओं को आत्म निर्भर बनने का भी मौका देता है। हमारे देश में ऐसे कई राज्य हैं, जो खासतौर से अपने हैंडलूम के लिए जाने जाते हैं, जैसे- आंध्र प्रदेश की कलमकारी, गुजरात की बांधनी, तमिलनाडु का कांजीवरम और महाराष्ट्र की पैठनी, मध्य प्रदेश की चंदेरी, बिहार का भागलपुरी सिल्क कुछ ऐसे हैंडलूम हैं, जो भारत ही नहीं, दुनिया भर में मशहूर हैं।

साल 1905 में लार्ड कर्ज़न ने बंगाल के विभाजन की घोषणा की। इसी दिन कोलकाता के टाउनहॉल में एक महा जनसभा से स्‍वदेशी आंदोलन (Swadeshi Movement) की शुरुआत हुई थी। इसी घटना की याद में हर साल 7 अगस्त को राष्ट्रीय हथकरघा दिवस मनाया जाता है। 7 अगस्त, 2015 में प्रधानमंत्री ने इस दिन की शुरुआत की थी। तब से हर साल इस दिन को मनाया जाता है। 7 अगस्त 2023 को 9वां हैंडलूम-डे मनाया जाएगा।

क्यों मनाया जाता है हथकरघा दिवस?

हथकरघा दिवस मनाने का मुख्य उद्देश्य लघु और मध्यम उद्योग को बढ़ावा देना है। इसके अलावा यह दिन बुनकर समुदाय को सम्मानित करने और भारत के सामाजिक-आर्थिक विकास में उनके योगदान को सराहने के मकसद से भी हथकरघा दिवस मनाया जाता है। यह बहुत जरूरी है कि हथकरघा से बनी चीजें देश- विदेश के कोने-कोने तक पहुंचे। इससे भारत को अलग पहचान तो मिलेगी ही साथ ही बुनकर समुदायों को भी आगे बढ़ने का मौका मिलेगा।

 

अंडरग्राउण्ड टैंक का वर्तमान में सेप्टिक टैंक के रूप में नहीं हो रहा था उपयोग

0
निगम आयुक्त के निर्देश पर स्वास्थ्य अधिकारी ने किया स्थल का निरीक्षण, बतायी वस्तुस्थिति
अवैध रूप से निर्मित किये जा रहे मकान के अंडरग्राउण्ड टैंक में बनाई जा रही थी शराब, किया गया था भण्डारण

कोरबा@M4S:नगर पालिक निगम कोरबा के वार्ड क्र. 07 पोखरीपारा सीतामणी में जिस निर्माणाधीन मकान के अंडरग्राउण्ड टैंक में अवैध रूप से शराब बनाने व संग्रहित करने के परिणाम स्वरूप जो बड़ी घटना घटित हुई है, उस अंडरग्राउण्ड टैंक का उपयोग वर्तमान में सेप्टिक टैंक के रूप में नहीं हो रहा था, क्योंकि अवैध रूप से किया जा रहा उक्त निर्माण अभी अधूरा है।
निगम आयुक्त प्रतिष्ठा ममगाई ने इस घटना की खबर को संज्ञान में लेते हुए निगम के स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजय तिवारी को तत्काल स्थल निरीक्षण कर वस्तुस्थिति की जानकारी देने के निर्देश दिये थे। स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.संजय तिवारी ने स्थल का निरीक्षण करने के उपरांत वस्तुस्थिति की जानकारी देते हुए बताया कि निगम के वार्ड क्र. 07 पोखरीपारा सीतामणी स्थित बस्ती में अवैध रूप से मकान का निर्माण कराया जा रहा है, जिसमें एक अंडरग्राउण्ड टैंक भी बनाया गया है, जिसका भविष्य में उपयोग सेप्टिक टैंक के रूप् में किया जा सकता है किन्तु वर्तमान में अभी उक्त सेप्टिक टैंक अभी चालू नहीं है। उन्होने बताया कि उक्त टैंक में कंटेनरों में  अवैध शराब का भण्डारण किया गया था तथा टैंक के अंदर भी शराब बनाने की जानकारी भी मौके पर मिली। इसी के परिणाम स्वरूप उक्त् घटना घटित हुई है।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी को कोर्ट से राहत मिलने पर जिला कांग्रेस कार्यालय टी. पी. नगर कोरबा में मिठाई बांटकर जश्न मनाया गया।

0

कोरबा@M4S:कांग्रेस नेता राहुल गांधी को कोर्ट से राहत मिलने पर जिला कांग्रेस कार्यालय टी. पी. नगर कोरबा में मिठाई बांटकर जश्न मनाया गया। जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुरेन्द्र प्रताप जायसवाल ने कहा कि कोर्ट के फैसला आने के बाद मात्र एक दिन में राहुल गांधी की संसदीय सदस्यता छीन लिया गया था अब सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद राहुल गांधी की सदस्यता को कितने दिनों में बहाल करेंगे यह देखना है।


जिला कांग्रेस अध्यक्ष सपना चौहान ने कहा राहुल गांधी ने हमेशा सच का साथ दिया भारत में एकता की चाह रखने वाले राहुल गांधी को साजिश के तहत संसदीय सदस्यता में अयोग्य ठहराया गया था। आज एक बार फिर असत्य पर सत्य की जीत हुई है।
महापौर राजकिशोर प्रसाद ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट ने जानना चाहा कि राहुल गांधी को अधिकतम सजा (दो वर्ष) क्यों दी गई। दो वर्ष से एक दिन की भी कम की सजा दी जाती तो उनकी संसदीय सदस्यता नही जाती। सुप्रीम कोर्ट ने यह भी कहा कि यह सजा सिर्फ राहुल गांधी को नही बल्कि पूरे संसदीय क्षेत्र को प्रभावित कर रही है।
राजकिशोर प्रसाद सहित श्याम सुंदर सोनी, बंटी शर्मा, नरायण अग्रवाल, सुरेश पटेल, संतोष राठौर, मुन्ना साहू, सुरेश कुमार अग्रवाल, कुसुम द्विवेदी, यशवंत चौहान, आरिफ खान, अनवर रजा, प्रदीप पुरायणे, गजानंद साहू, दुष्यंत शर्मा, राजेन्द्र तिवारी, सनीष कुमार आदि ने अदालत के फैसले का स्वागत करते हुए इस जीत को इंडिया की जीत बताया।

EYE FLU से बचाव को लेकर इतवारी बाजार व्यापारी संघ अध्यक्ष अनीस मेमन ने नि:शुल्क आई ड्रॉप बाटा

0

 कोरबा@M4S:पूरे देश प्रदेश सहित कोरबा जिले में इन  दिनों आंखों में संक्रमण का खतरा बढ़ा हुआ है लोगों में आंखों को लेकर कई तरह की शिकायतें सामने आ रही हैं आंखों के संक्रमण को लेकर स्वास्थ्य विभाग भी लोगों को सतर्क कर चुका है जिसे देखते हुए जन जागरूकता के तहत एक शिविर का आयोजन पुराना बस स्टैंड कोरबा में किया गया।जहां इतवारी बाजार संघ अध्यक्ष अनीस मेमन ने जरूरतमंदों को आई ड्रॉप का नि:शुल्क वितरण किया।

समाजसेवी अनीस मेमन ने बताया कि आंखें खुदा की दी हुई सबसे बड़ी नेमत है इसे लेकर जरा भी आसावधानी नहीं बरतनी चाहिए। संक्रमण के दौरान ज्यादा देर तक लैपटॉप, मोबाइल, टीवी नहीं देखना चाहिए। इस शिविर में लगभग एक हजार आई ड्रॉप का वितरण किया गया।

AAJ KA RASHIFAL 6AUG2023 राशिफल:जानिए कैसा रहेगा आपका दिन

0

मेष राशि- माता के स्वास्थ्य में सुधार होगा। परिवार की सुख-सुविधाओं के विस्तार में खर्च बढ़ेंगे। कारोबार में परिश्रम अधिक रहेगा। किसी मित्र का सहयोग भी मिल सकता है। भौतिक सुखों में वृद्धि होगी। मन में शान्ति एवं प्रसन्नता के भाव रहेंगे। नौकरी में तरक्की के अवसर मिल सकते हैं। परिवार में कुछ दिककतें आ सकती हैं। परिश्रम अधिक रहेगा। किसी कार्य को लेकर चिंता बढ़ सकती है।

वृष राशि- मन परेशान हो सकता है। व्यर्थ के विवाद एवं झगड़ों से बचें। कारोबार में वृद्धि होगी। किसी मित्र से आर्थिक सहयोग मिल सकता है। कारोबार में लाभ के अवसर मिलेंगे। आत्मविश्वास भरपूर रहेगा। कार्यक्षेत्र की स्थिति सन्तोषजनक रहेगी। आत्मसंयत रहें। भाई-बहनों को शारीरिक कष्ट हो सकता है। कार्यक्षेत्र में कुछ व्यवधान आ सकते है। क्रोध के अतिरेक से बचकर रहें।

मिथुन राशि- वाणी में मधुरता रहेगी। मन अशान्त हो सकता है। धैर्यशीलता बनाये रखने के प्रयास करें। शैक्षिक कार्यों के सुखद परिणाम मिलेंगे। आय में वृद्धि होगी। संयत रहें। क्रोध एवं आवेश की अधिकता हो सकती है। मानसिक कठिनाइयों में कुछ कमी आएगी। नौकरी में परिवर्तन की सम्भावना बन रही है। परिवार में आपसी मतभेद हो सकते हैं। सन्तान को कष्ट होगा। यात्रा के योग हैं।

कर्क राशि- मन में शान्ति एवं प्रसन्नता रहेगी। माता के स्वास्थ्य का ध्यान रखें। खर्चों में वृद्धि होगी। पिता का साथ मिलेगा। आत्मविश्वास में वृद्धि होगी। नौकरी में अफसरों का सहयोग मिलेगा। आशा-निराशा के मिश्रित भाव मन में रहेंगे। स्वभाव में चिड़चिड़ापन रहेगा। नौकरी से तरक्की के योग बन रहे हैं। कार्यक्षेत्र में बदलाव हो सकता है। धार्मिक कार्यक्रम में हिस्सा लेने का मौका मिलेगा।

सिंह राशि- आत्मविश्वास में कमी आयेगी। नौकरी में तरक्की के मार्ग प्रशस्त होंगे। स्थान परिवर्तन भी हो सकता है। खर्चों में वृद्धि होगी। वाणी में कठोरता का प्रभाव हो सकता है। जीवनसाथी से वैचारिक मतभेद हो सकते है। किसी मित्र के सहयोग से नौकरी के अवसर मिल सकते हैं। दूसरे स्थान पर जाना पड़ सकता है। परिवार की समस्याएं परेशान करेंगी। किसी प्रॉपर्टी में निवेश कर सकते हैं।

कन्या राशि- मानसिक शान्ति रहेगी। बातचीत में संयत रहें। नौकरी में कोई अतिरिक्त जिम्मेदारी मिल सकती है। कार्यक्षेत्र में परिश्रम अधिक रहेगा। मित्र का सहयोग मिलेगा। क्षणे रुष्टा-क्षणे तुष्टा की मनःस्थिति रहेगी। कुटुम्ब परिवार की जिम्मेदारी बढ़ सकती हैं। माता-पिता से आर्थिक सहयोग मिलेगा। अनियोजित खर्च बढ़ सकते हैं। आय की स्थिति में सुधार होगा। सेहत का ध्यान रखें।

तुला राशि- आत्मविश्वास में वृद्धि होगी। आत्मसंयत रहें। पिता के स्वास्थ्य में सुधार होगा। परिणाम में सुख-शान्ति रहेगी। परिवार में मान-सम्मान की प्राप्ति होगी। धैर्यशीलता में कमी रहेगी। स्वास्थ्‍य के प्रति सचेत रहें। स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें। भाई-बहनों का सहयोग मिलेगा। चिकित्सीय खर्च बढ़ सकते हैं। माता-पिता से धन की प्राप्ति होगी। सुखद समाचार की प्राप्ति होगी। लाभ के योग हैं।

वृश्चिक राशि- मन परेशान हो सकता है। स्वास्थ्य का ध्यान रखें। नौकरी में तरक्की के अवसर मिल सकते हैं। शासन सत्ता का सहयोग मिलेगा। परिवार से दूर जाना पड़ सकता है। आत्मविश्वास से परिपूर्ण रहेंगे। स्वभाव में चिड़चिड़ापन हो सकता है। कुटुम्ब परिवार में धार्मिक-मांगलिक कार्य हो सकते हैं। वस्त्र उपहार में प्राप्त हो सकते हैं। मान-सम्मान में वृद्धि होगी। जीवनसाथी का साथ मिल सकता है।

धनु राशि- आत्मविश्वास भरपूर रहेगा। किसी मित्र के सहयोग से रोजगार के अवसर मिल सकते हैं। आय में वृद्धि होगी। यात्रा खर्च बढ़ेंगे। मन अशान्त रहेगा। खर्चों में कमी आएगी। क्षणे रुष्टा-क्षणे तुष्टा के भाव रहेंगे। शैक्षिक एवं बौद्धिक कार्यों के सुखद परिणाम मिलेंगे। शासन सत्ता का सहयोग मिलेगा। संचित धन की स्थिति में सुधार होगा। रुके हुए धन की प्राप्ति होगी। सुखद समाचार मिलेगा।

मकर राशि- आत्मसंयत रहें। शैक्षिक कार्यों के प्रति सचेत रहें। व्यवधान आ सकते हैं। पिता के स्वास्थ्य का ध्यान रखें। परिवार का साथ मिलेगा। मानसिक शान्ति रहेगी। शैक्षिक एवं बौद्धिक कार्यों के सुखद परिणाम मिलेंगे। क्रोध के अतिरेक से बचें। परिवार का सहयोग मिलेगा। किसी मित्र के सहयोग से रोजगार के अवसर मिल सकते हैं। मान-सम्मान की प्राप्ति होगी। माता से धन मिल सकता है।

कुंभ राशि- मन में निराशा एवं असन्तोष रहेगा। कारोबार में परिश्रम अधिक रहेगा। आय में वृद्धि होगी। यात्रा खर्च बढ़ सकते हैं। स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें। क्रोध के अतिरेक से बचें। बातचीत में संयत रहें। मित्रों का सहयोग मिलेगा। अपनी भावनाओं को वश में रखें। स्वास्थ्य के प्रति सतर्क रहें। नौकरी में अफसरों से मतभेद बढ़ सकते हैं। सन्तान का कष्ट होगा। अनियोजित खर्चों में वृद्धि होगी।

मीन राशि- शैक्षिक कार्यों के सुखद परिणाम मिलेंगे। शैक्षिक एवं बौद्धिक कार्यों में मान-सम्मान की प्राप्ति होगी। पारिवारिक जीवन सुखमय रहेगा। क्षणे रुष्टा-क्षणे तुष्टा की मनःस्थिति हो सकती है। वाणी में सौम्यता रहेगी। कुटुम्ब-परिवार में मान-सम्मान में वृद्धि होगी। शैक्षिक कार्यों में कठिनाइयां आ सकती हैं। पारिवारिक जीवन कष्टमय रहेगा। सन्तान की ओर से सुखद समाचार मिलेंगे।

देश की ऊर्जा आवश्यकताओं की आपूर्ति के लिए एसईसीएल की भूमिका महत्वपूर्ण:कोल इंडिया चेयरमैन

0

कोल इंडिया चेयरमैन  पीएम प्रसाद ने की एसईसीएल की समीक्षा, गेवरा, दीपका, एवं कुसमुंडा मेगा प्रोजेक्ट्स में लिया खनन गतिविधियों का जायज़ा
कोरबा@M4S:देश की ऊर्जा आवश्यकताओं की आपूर्ति के लिए एसईसीएल की भूमिका महत्वपूर्ण है”, यह बात एसईसीएल दौरे पर आए कोल इंडिया चेयरमैन श्री पीएम प्रसाद ने कही। श्री प्रसाद एक महत्वपूर्ण दौरे के अंतर्गत एसईसीएल पहुंचे थे जहां उन्होने कोरबा जिले में अवस्थित कंपनी के तीन मेगा प्रोजेक्ट्स गेवरा, दीपका, एवं कुसमुंडा का दौरा किया एवं खनन गतिविधियों का जायज़ा लिया और शत-प्रतिशत योगदान करते हुए उत्पादन के वार्षिक लक्ष्य को हासिल करने का आह्वान किया।

एसईसीएल दौरे के पहले दिन दिनांक 04/08/2023 शाम को चेयरमैन कोल इण्डिया  पी एम प्रसाद बिलासपुर पहुंचे जहां आगमन पर सीएमडी डॉ प्रेम सागर मिश्रा, निदेशक मण्डल, एवं मुख्य सतर्कता अधिकारी श्री जयंत कुमार खमारी ने बिलासपुर भवन में पुष्पगुच्छ देकर उनका आत्मीय स्वागत किया एवं सदीक्षा भेंट की। यहाँ से श्री प्रसाद सीधे गेवरा के लिए निकले जहां उन्होने देर रात गेवरा हाउस में एसईसीएल की समीक्षा बैठक ली । बैठक में मेगा प्रोजेक्ट्स व कोरबा महाप्रबंधक उपस्थित रहे वहीं शेष एरिया महाप्रबंधक वीसी के माध्यम से जुड़े । बैठक में एसईसीएल के कार्यनिष्पादन व इस वित्तीय वर्ष में अब तक हासिल लक्ष्यों के सम्बंध में वृहत प्रस्तुति दी गई । चेयरमैन कोल इण्डिया ने सभी एरिया के महाप्रबन्धकों से परिचय प्राप्त करते हुए उनके लक्ष्य व चुनौतियों के बारे में बात की।

कुसमुंडा क्षेत्र में पहुँचे चेयरमैन, कोल इण्डिया,  पीएम प्रसाद

दौरे के अगले दिन कोल इण्डिया चेयरमैन श्री पीएम प्रसाद तड़के कुसमुंडा मेगा प्रोजेक्ट के निरीक्षण पर पहुँचे । वे व्यू प्वाइंट गये तथा खनन गतिविधियों का निरीक्षण किया । कुसमुंडा टीम ने पॉवर प्वाइंट प्रस्तुति के ज़रिए क्षेत्र की गतिविधियों की जानकारी दी ।

कुसमुंडा मेगा प्रोजेक्ट इस वित्तीय वर्ष 50 एमटी उत्पादन , 52 एमटी डिस्पैच व 60 MCuM ओबीआर के लक्ष्य की ओर अग्रसर है । इस वर्ष अब तक एरिया ने गत वर्ष की तुलना में कोयला उत्पादन में 49 % , ओबीआर में 44 प्रतिशत व डिस्पैच में 12 % की वृद्धि दर्ज की है । प्रस्तुति के दौरान, एसईसीएल के तीन मेगा प्रोजेक्ट्स में लागू डिजीकोल परियोजना की चर्चा करते हुए बताया गया कि कोल इण्डिया में पहली बार, कुसमुंडा से सटे खोडरी गाँव में भूमि अधिग्रहण में डिजिटाइजेशन का पूर्ण प्रयोग हो रहा है । परियोजना में लगे ड्रोन की मदद से खदान के हॉल रोड के ग्रेडिएंट को सुधारने में मदद मिली है।

कुसमुंडा परियोजना के निरीक्षण उपरांत चेयरमैन, गेवरा एरिया में हाल हीं में उद्घाटित रैपिड रेल लोड आऊट सिस्टम का अवलोकन करने पहुँचे। डिस्पैच की इस आधुनिक व्यवस्था की क्षमता 20 एमटीवाई है।

देश की सबसे बड़ी कोल माईन गेवरा के ग्राउण्ड जीरो पर पहुंचे चेयरमैन कोल इण्डिया, डिस्पैच व्यवस्था का किया अवलोकन, दीपका खदान का भी निरीक्षण

दौरे के अगले चरण में चेयरमैन श्री प्रसाद ने गेवरा मेगा प्रोजेक्ट का निरीक्षण किया। व्यू प्वाइंट से माईन प्लान की जानकारी लेने के उपरांत वे कोल फ़ेस गये तथा ग्राउंड-जीरो पहुँचकर खदान के विस्तार , वार्षिक लक्ष्य प्राप्ति आदि बिंदुओं पर चर्चा की । तदंतर वे गेवरा के नये पब्लिक साइलो गये एवं कार्य के प्रगति की समीक्षा की। वे साइलो के व्यू प्वाइंट तक गये तथा रेल रेक की उपलब्धता , कोल स्टॉक , कोयला प्रेषण की रणनीति आदि बिंदुओं पर चर्चा किया ।

चेयरमैन कोल इण्डिया दीपका मेगा प्रोजेक्ट भी गए तथा माईन व्यू-प्वाइंट से खदान का निरीक्षण किया एवं मलगाँव, सुआभोंडी आदि समीपवर्ती गाँवों के भूमि-अधिग्रहण की जानकारी ली।
दौरे के दौरान एसईसीएल सीएमडी डॉ प्रेम सागर मिश्रा, कम्पनी निदेशक मंडल से निदेशक तकनीकी (संचालन)  एस के पाल, निदेशक (वित्त)  जी श्रीनिवासन, निदेशक तकनीकी (योजना/परियोजना) श₹ एसएन कापरी, निदेशक (कार्मिक)  देबाशीष आचार्या, क्षेत्रीय महाप्रबंधक कुसमुंडा  संजय मिश्रा एवं क्षेत्रीय महाप्रबंधक गेवरा एवं दीपका  एस के मोहंती सर के साथ रहे।

जिले के उर्वरक, बीज एवं कीटनाशक दुकानों में अनियमितता पर कृषि विभाग द्वारा की जा रही कार्यवाही

0
30 सहकारी एवं 28 निजी उर्वरक एवं बीज विक्रय केद्रों का किया गया निरीक्षण

कोरबा@M4S:खरीफ सीजन में धान की खेती जोरो पर है इसके साथ ही उर्वरक एवं कीटनाशकों की मांग बढ़ती जा रही है। जिले में उर्वरक एवं कीटनाशकों की गुणवत्ता में किसी भी प्रकार मिलावट या कमी नही हो इसके लिए कृषि विभाग द्वारा पूरी तरह से कठोर कार्यवाही की जा रही है।


कृषि विभाग, कोरबा द्वारा किसानों को सही कीमत व उनके मांग अनुसार समय पर खाद उपलब्ध हो सके इसके सघन अभियान चलाया जा रहा है। साथ ही सहकारी एवं निजी दुकानों में किसी भी प्रकार की अनियमिता जैसे-पी.ओ.एस. मशीन एवं भौतिक स्कंध, अमानक स्तर के खाद, बीज एवं कीटनाशक दवा की बिक्री, गोदाम में उर्वरक, बीज भंडारण की स्थिति आदि प्रकार की अनियमिता पाये जाने के स्थिति में तत्काल विक्रय पर प्रतिबंध लगाते हुए कारण बताओ नोटिस दिया जा रहा है। और आगे भी यह प्रक्रिया सतत रूप से जारी रहेगा। जिले के किसानों को समय पर उच्च गुणवत्ता का खाद बीज एवं कीटनाशक दवाएं प्राप्त हो इसके लिए जिला प्रशासन पूरी तरह कड़ाई करते हुए लगातार सभी उर्वरक एवं बीज विक्रय केद्रों में निरीक्षण किया जा रहा है। सभी विक्रय केन्द्रो में निरीक्षण करते हुए समस्त दस्तावेज स्कंध पंजी, बील बुक, लॉइसेंस के साथ पीओएस स्टॉक का निरीक्षण किया जा रहा है।
अतः जिले के कुल 30 सहकारी एवं 28 निजी उर्वरक एवं बीज विक्रय केद्रों का निरीक्षण किया जा चुका है। जिसमें 9 निजी विक्रय केन्द्रो में अनियमिता पाये जाने पर स्पष्टीकरण (वि.ख.-करतला के मेसर्स पटेल खाद भंडार, ढोढ़ातराई, मेसर्स किसान क्लब, मेसर्स युवराज ट्रेडर्स  वि.खं- पाली के मेसर्स गोस्वामी कृषि केन्द्र, मेसर्स किसान बीज भंडार, मेसर्स शिव खाद भंडार, मेसर्स नटवरलाल एण्ड संस पाली एवं विकासखंड-कोरबा के मेसर्स कबीर एग्रो में स्पष्टीकरण नोटिस दिये जाने के साथ-साथ जिले के मेसर्स जायसवाल खाद भंडार, पाली में अनुशासनात्मक कार्यवाही करते हुए बिक्री पर प्रतिबंध लगाया गया है।
स.क्र. 378/कमलज्योति/फोटो संलग्न 1 और 2

मिशन इन्द्रधनुष टीकाकरण अभियान की तिथियों में परिवर्तन प्रथम चरण 21 अगस्त से 26 अगस्त तक आयोजित किया जाएगा

0

कोरबा@M4S:टीकाकरण सुदृढिकरण एवं मीजल्स एवं रूबेला वैक्सीन की डोज से छूटे हुए, लेफ्ट आउट, ड्राप आउट लाभार्थियों तथा गर्भवती महिलाओं को टीकाकृत किए जाने हेतु मिशन इंद्रधनुष अभियान का प्रथम चरण 07 से 12 अगस्त तक चलाया जाना था। अपरिहार्य कारणों से पूर्व निर्धारित सघन मिशन इन्द्रधनुष 5.0 की तिथयों में संशोधन किया गया है। अब निम्नानुसार दिवसों पर आयोजित किया जाएगा। प्रथम चरण 21 से 26 अगस्त, द्वितीय चरण 20 से 26 सितंबर (रविवार को छोड़कर) तथा तृतीय चरण 25 से 31 अक्टूबर 2023 (रविवार को छोडकर) आयोजित किया जाएगा। जिसमें विभिन्न बीमारियों से बचाव हेतु टीकाकरण किया जाएगा।
कलेक्टर श्री सौरभ कुमार एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वा. अधिकारी डॉ.एस.एन. केशरी ने जिले के जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों-कर्मचारियों तथा पात्र लाभार्थियों के पालकों से अपील किए हैं कि इस अभियान को सफल बनाने के लिए 0 से 5 वर्ष तक के आयु अनुसार बच्चों को, वैक्सीन से छूटे हुए बच्चों, लेफ्ट आउट, ड्राप आउट लाभार्थियों तथा गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण कराएं। जिससे गर्भवती महिलाओं को गंभीर बीमारियों के साथ ही शिशुओं को वैक्सीन से रोकी जा सकने वाली विभिन्न बीमारियों से बचाव हो सके।

मोहन साहू ने बढ़ाया जिले का मान

0

कोरबा@M4S:स्वामी आत्मानंद विद्यालय पंप हाउस कोरबा में कक्षा दसवीं के छात्र मोहन साहू ने हिंदुस्तान टाइम्स कोड-ए-थान प्रतियोगिता में प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के हाथों 5 अगस्त 2023 को होटल मैरियट रायपुर में मोहन साहू को सम्मानित किया जाएगा। विद्यालय के साथ जिले को गौरवान्वित करने वाली इस उपलब्धि के लिए जिला शिक्षा अधिकारी  जी.पी. भारद्वाज एवम जिला प्रशासन ने शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।
गौरतलब है कि हिन्दुस्तान टाइम्स कोड-ए-थान एक बेहद लोकप्रिय प्रतियोगिता है। जिसमें स्कूली बच्चों को कोडिंग की मूल बातें सीखने और राष्ट्रीय स्तर पर अपने कोड लेखन कौशल का प्रदर्शन करने में मदद मिलती है।

रायपुर : छत्तीसगढ़ में अब तक 602.5 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज

0

रायपुर@M4S:राज्य शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा बनाए गए राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष द्वारा संकलित जानकारी के मुताबिक एक जून 2023 से अब तक राज्य में 602.5 मिमी औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है। राज्य के विभिन्न जिलों में 01 जून 2023 से आज 04 अगस्त सवेरे तक रिकार्ड की गई वर्षा के अनुसार बीजापुर जिले में सर्वाधिक 1049.0 मिमी और सरगुजा जिले में सबसे कम 282.8 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी है।
राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार एक जून से अब तक सूरजपुर जिले में 545.3 मिमी, बलरामपुर में 483.0 मिमी, जशपुर में 476.7 मिमी, कोरिया में 590.5 मिमी, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर में 600.2 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी।
इसी प्रकार, रायपुर जिले में 711.8 मिमी, बलौदाबाजार में 599.2 मिमी, गरियाबंद में 852.6 मिमी, महासमुंद में 652.4 मिमी, धमतरी में 620.3 मिमी, बिलासपुर में 620.2 मिमी, मुंगेली में 781.9 मिमी, रायगढ़ में 665.3 मिमी, सारंगढ़-बिलाईगढ़ में 525.7 मिमी, जांजगीर-चांपा में 487.3 मिमी, सक्ती में 488.6 मिमी, कोरबा में 600.5 मिमी, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में 561.2 मिमी, दुर्ग में 486.3 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी। कबीरधाम जिले में 481.0 मिमी, राजनांदगांव में 677.7 मिमी, मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी में 775.1 मिमी, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई में 624.8 मिमी, बालोद में 671.3 मिमी, बेमेतरा में   467.1 मिमी, बस्तर में 630.1 मिमी, कोण्डागांव में 463.7 मिमी, कांकेर में 551.6 मिमी, नारायणपुर में 542.3 मिमी, दंतेवाड़ा में 725.3 मिमी और सुकमा में 863.4 मिमी औसत वर्षा एक जून से अब तक रिकार्ड की गई।

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!