Home Blog Page 448

लोकतंत्र को मजबूत बनाने में जुटा खैरागढ़ विश्वविद्यालय, मतदाता जागरूकता की अलख जगा रहे हैं विद्यार्थी

0

 

खैरागढ़@M4S:भारत निर्वाचन आयोग और मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, छत्तीसगढ़ के निर्देशानुसार इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ में मतदाता जागरूकता के लिए विविध गतिविधियां सम्पन्न की जा रही हैं। विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं के द्वारा आमजन के बीच जाकर मतदान का महत्व बताया जा रहा है। कुलपति पद्मश्री डॉ. ममता (मोक्षदा ) चंद्राकर के मार्गर्दशन तथा कुलसचिव प्रो.डॉ. आई.डी. तिवारी के निर्देशन में मतदाता जागरूकता के लिए इसी प्रकार की अनेक गतिविधियां जारी है।

उल्लेखनीय है कि पूरे प्रदेश में विशेष मतदाता पूनरीक्षण कार्यक्रम जारी है। इसके प्रति जनसाधारण को जागरूक करने के लिए मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के निर्देश पर पूरे प्रदेश में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में खैरागढ़ विश्वविद्यालय के द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने के लिए कई रोचक और संदेशपरक गतिविधियां की जा रही हैं। विश्वविद्यालय के नोडल अधिकारी (स्वीप) डॉ. अजय पाण्डेय ने बताया कि छात्र-छात्राओं के द्वारा रैली, पोस्टर, स्लोगन, नुक्कड़ और मानव श्रृंखला आदि के माध्यम से मतदाता जागरूकता के अभियान चलाये जा रहें है। इसके अतिरिक्त विश्वविद्यालय के गोदग्रामों और आसपास के ग्रामों में जाकर छात्र-छात्राओं के द्वारा मतदान के प्रति जागरूकता के संदेश दिये जा रहे हैैं। विश्वविद्यालय के एनएसएस कैडेट्स भी इस अभियान में शामिल हैं। विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में जाकर भी 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके नए मतदाताओं को उनके अधिकार के प्रति जागरूक किया जा रहा है।

JOB ALERT: हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड में अप्रेंटिसशिप का मौका, जल्द करें अप्लाई

0

नई दिल्ली(एजेंसी):हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) की ओर से आईटीआई, डिप्लोमा एवं डिग्री धारक उम्मीदवारों के लिए अप्रेंटिसशिप पदों पर भर्ती निकाली गयी है। जो भी उम्मीदवार निर्धारित योग्यता रखते हैं वे अप्रेंटिसशिप के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। एचएएल ने भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है एवं आवेदन की अंतिम तिथि 23 अगस्त 2023 निर्धारित की है। इसलिए जो भी उम्मीदवार इस भर्ती में भाग लेना चाहते हैं वे बिना अंतिम तिथि का वेट करते हुए तुरंत ही आवेदन कर सकते हैं। आवेदन पत्र नेशनल अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग स्कीम (NATS) के ऑफिशियल पोर्टल portal.mhrdnats.gov.in एवं www.mhrdnats.gov.in पर जाकर भरा जा सकता है।

HAL Recruitment 2023: भर्ती विवरण

इस भर्ती के माध्यम से कुल कुल 647 रिक्त पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। पदों का विवरण निम्नलिखित है-
  • ग्रेजुएट अप्रेंटिस: 186 पद
  • डिप्लोमा अप्रेंटिस: 111 पद
  • आईटीआई अप्रेंटिस: 350 पद
  • कुल पद: 647
HAL Apprenticeship 2023: क्या है योग्यता

इस भर्ती में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों ने पद के अनुसार संबंधित क्षेत्र/ट्रेड में डिग्री, डिप्लोमा या आईटीआई सर्टिफिकेट प्राप्त किया हो। योग्यता की विस्तृत जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर आधिकारिक अधिसूचना अवश्य पढ़ लें।

HAL Apprenticeship 2023: वैकेंसी रिजर्वेशन

एचएएल अप्रेंटिसशिप भर्ती 2023 में एससी के लिए 10 प्रतिशत, एसटी के लिए 9 फीसदी, ओबीसी के लिए 27 प्रतिशत, पीडब्ल्यूडी के लिए 4 प्रतिशत एवं ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के लिए 10 प्रतिशत पद आरक्षित हैं। बाकी सभी पद सामान्य श्रेणी के लिए आरक्षित हैं।

HAL Apprentice 2023: चयन प्रक्रिया

इस भर्ती में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट कर डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए आमंत्रित किया जायेगा। डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की प्रक्रिया 4 सितंबर से 16 सितंबर 2023 तक संपन्न कराई जाएगी। भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट hal-india.co.in पर विजिट कर सकते हैं।

VIDEO: सांसदी मिलने के बाद पहली बार मीडिया से रूबरू हुए राहुल गांधी, पत्रकारों से ही पूछ लिया सवाल

0

नई दिल्ली(एजेंसी):कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Congress Leader Rahul Gandhi) ने संसद सदस्यता बहाल होने के बाद पहली बार प्रतिक्रिया दी। उन्होंने पत्रकारों के सवालों पर जवाब देते हुए उनसे ही सवाल कर लिया। राहुल गांधी ने कहा कि आप लोग भी खुश लग रहे हो।

बता दें कि राहुल गांधी की संसद सदस्यता आज ही बहाल की गई। पहली बार राहुल ने संसद के मानसून सत्र (Parliament Monsoon Session 2023) में भाग लिया। इस दौरान उन्होंने संसद भवन में महात्मा गांधी की प्रतिमा को श्रद्धांजलि दी थी। इसके बाद राहुल ने लोकसभा की कार्यवाही में हिस्सा लिया।

लोकसभा में बोलेंगे राहुल गांधी

समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी 8 अगस्त को लोकसभा में होने वाली अविश्वास प्रस्ताव चर्चा में बोलेंगे। संभावना है कि वह कल सदन में कांग्रेस की ओर से बहस की शुरुआत करेंगे।

सूरत कोर्ट ने सुनाई थी सजा

उल्लेखनीय है कि सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने मानहानि के एक मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की सजा पर रोक को लगा दिया था। सूरत कोर्ट ने राहुल गांधी को ‘मोदी सरनेम’ मामले में सजा सुनाई थी, जिसके कारण उनकी संसद सदस्यता भी चली गई थी। हालांकि, राहुल ने इस फैसले को पहले गुजरात हाई कोर्ट और फिर बाद में सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी।

संरक्षा के 03 सजग प्रहरियों को मंडल रेल प्रबंधक प्रवीण पाण्डेय ने संरक्षा पुरस्कार से किया सम्मानित 

0

बिलासपुर@M4S:मंडल रेलवे प्रशासन द्वारा गाडियों की सुरक्षित एवं संरक्षित परिचालन सुनिश्चित करने की दिशा में लगातार प्रयास हो रहा है | इसके अंतर्गत नियमित रूप से संरक्षा संगोष्ठी, विशेष संरक्षा अभियान सहित अनेक जागरूकता अभियान चलाये जा रहे हैं | इसके अलावा मंडल क्षेत्राधिकार के अंतर्गत ड्यूटी के दौरान सजगता एवं सतर्कता के साथ संरक्षित कार्य करने वाले संरक्षा कोटि के कर्मचारियों को प्रोत्साहित करने हेतु संरक्षा पुरस्कार भी प्रदान किया जा रहा है ।
इसी कड़ी में विगत दिनों अपनी ड्यूटी के दौरान असामान्य परिस्थिति को भांपते हुये सर्व संबंधितों को सूचना देकर संभावित दुर्घटना को टालने एवं संरक्षित रेल परिचालन में सराहनीय भूमिका निभाने वाले लोको पायलट बिलासपुर  जूड़ बास्टिन सहायक लोको पायलट बिलासपुर  निखिल सोनी व लोको पायलट बिलासपुर  अजीत कुमार को संरक्षा पुरस्कार के लिए चयनित किया गया ।
आज मंडल रेल प्रबंधक सभाकक्ष में आयोजित समीक्षा बैठक के दौरान मंडल रेल प्रबंधक प्रवीण पाण्डेय ने इन सभी संरक्षा प्रहरियों को संरक्षा पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया। मंडल रेल प्रबंधक द्वारा इनकी उत्कृष्ट, सराहनीय व संरक्षित भरे कार्य की प्रशंसा की गई तथा इसी उत्साह के साथ भविष्य में भी कार्य करते रहने की शुभकामनायें दी गई ।
इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री योगेश कुमार देवांगन, श्री देवराज सहित सभी शाखाधिकारी उपस्थित थे |

पॉवर कंपनी के गारे पेलमा कोयला खदान को मिले चार प्रथम पुरस्कार खान सुरक्षा महानिदेशालय एवं एसईसीएल ने दी ट्राफी

0

रायपुर@M4S:केंद्रीय खान सुरक्षा महानिदेशालय ने छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर जनरेशन कंपनी के गारे पेलमा-III कोयला खदान को ओवरआल सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए प्रथम पुरस्कार प्रदान किया है। यह पुरस्कार वर्ष 2022 में 3 मिलियन से 5 मिलियन टन की क्षमता की खुली खदान श्रेणी में दिया गया है। इसके अलावा इस खदान को तीन और श्रेणियों (इंजीनियरिंग, एक्सप्लोसिव मैनेजमेंट एवं डस्ट सेपरेशन) में प्रथम पुरस्कार प्रदान किया गया है। भारत सरकार के श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के अधीन खान सुरक्षा महानिदेशालय व्दारा आयोजित वार्षिक सुरक्षा पुरस्कार वितरण समारोह में यह पुरस्कार जनरेशन कंपनी के प्रबंध निदेशक  एसके कटियार ने ग्रहण किया। इस उपलब्धि के लिए पॉवर कंपनी के चेयरमेन  अंकित आनंद ने जनरेशन कंपनी की टीम को बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।
खान सुरक्षा महानिदेशालय द्वारा छत्तीसगढ़ के सभी कोल ब्लाक की वार्षिक समीक्षा कर विभिन्न श्रेणियों में पुरस्कृत करता है। यह पुरस्कार खान सुरक्षा निदेशालय एवं साऊथ इस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड, एनटीपीसी व निजी क्षेत्र के कोयला संस्थानों व्दारा बिलासपुर में आयोजित वार्षिक खान सुरक्षा पखवाड़ा में प्रदान किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि खान सुरक्षा महानिदेशालय के महानिदेशक प्रभात कुमार एवं एसईसीएल के सीएमडी प्रेमसागर मिश्रा विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित थे। वर्ष 2022 में जनरेशन कंपनी को चार श्रेणियों में पुरस्कार मिले, जिसमें ओवरऑल सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन ग्रुप ई में प्रथम पुरस्कार प्रदान किया गया। साथ ही इंजीनियरिंग (ई एंड एम), विस्फोटक प्रबंधन तथा धूल पृथककरण श्रेणी में भी प्रथम पुरस्कार प्राप्त हुए हैं। इसके अलावा सर्वश्रेष्ठ कुशल कर्मचारी की श्रेणी के लिये भी पुरस्कृत किया गया है।
इसमें जनरेशन कंपनी के प्रबंध निदेशक एसके कटियार को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया था उन्होंने समारोह में कहा कि कोल उत्खनन का कार्य सभी सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए पांच साल से किया जा रहा है। हम शून्य दुर्घटना के लक्ष्य को प्राप्त कर आगे खनन का कार्य जारी रखे हुए हैं। आगामी वर्षों में देश के कोल की जरूरत में अपनी भागीदारी दर्ज करेंगे।
छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर जनरेशन कंपनी के मुख्य अभियंता (सिविल प्रोजेक्ट-II)  देवेंद्र नाथ ने बताया कि जनरेशन कंपनी को गारे पेलमा कोयला खदान आबंटित किया गया है, जहां 2019-20 से ओपन कास्ट माइनिंग किया जा रहा है। यहां से जनरेशन कंपनी के अटल बिहारी वाजपेयी थर्मल पॉवर स्टेशन मड़वा स्थित 500 मेगावाट के दो संयंत्रों (1000 मेगावाट) को कोल आपूर्ति की जाती है। जनरेशन कंपनी के अधिकारियों के सुपरविजन में जीपी III सी एल (गारे पेलमा III कंपनी लिमिटेड) द्वारा गारे पेलमा सेक्टर –III से कोयला उत्खनन एवं मड़वा विद्युत संयंत्र तक परिवहन का कार्य किया जा रहा है।

बी.सी.सखी के रूप में कार्य करके पवनरेखा को मिली अलग पहचान गांव वाले बुलाते हैं बैंक वाली दीदी कहकर

0
बीसी सखी के रूप में पवनरेखा ग्रामीण क्षेत्रो मे बैकिंग सुविधाए करा रही है उपलब्ध
घर-घर पहुँच कर दिव्यांग, वृद्ध एवं असहाय लोगों को राशि भुगतान कर सेवा भावना का उदाहरण कर रही हैं प्रस्तुत

कोरबा@M4S:बदलते परिवेश एवं भाग दौड़ के इस समय में बैंक में वित्तीय लेनदेन का दबाव बढ़ा है साथ ही आमजनों को बैंक से वित्तीय लेनदेन में परेशानी का सामना भी करना पड़ता है। ऐसे मे बीसी सखी (बैंकिग कोरेस्पोंडेंट एवं डिजि-पे दीदी) ग्रामीण क्षेत्रो में बैकिंग सुविधाए उपलब्ध करा रही है। बीसी सखी द्वारा दूरस्थ पहाड़ी क्षेत्रों, वनांचलों ग्रामीण क्षेत्रो में सेवा भावना से लोगों के घर-घर जाकर दिव्यांग, वृद्धा एवं असहाय लोगो को पेंशन भुगतान के साथ ही ग्रामीणों को मनरेगा मजदूरी भुगतान, किसान सम्मान निधि योजना, समस्त पेंशन योजना, बीमा योजना आदि की राशि समय पर प्रदान की जा रही है।

ये भी पढ़ें:जिले में बाढ़ की स्थिति से निपटने राहत एवं बचाव हेतु कंट्रोल रूम किया गया स्थापित
ग्रामवासियों को पैसो के लेनदेन में अनावश्यक परेशानी न हो इस बात को ध्यान मे रखते हुए राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (बिहान) के अंतर्गत गठित स्वसहायता समूह की महिलाओं को बैंक सखी के रूप में नियुक्त कर उन्हें इस कार्य के लिए प्रशिक्षित किया गया है। बैंक सखी बायोमीट्रिक डिवाइस, एंड्राइड फोन के साथ गांव-गांव जाकर मोबाईल बैंकिंग यूनिट के रूप में अपनी सेवाएं दे रही है। बैंक सखी की नियुक्ति से लोगों को छोटी-छोटी राशियों के लेन-देन के लिए बार-बार बैंक जाने की आवश्यकता नहीं पड़ती है। इससे आम लोगों के बैंक आने-जाने में लगने वाले समय एवं धन की बचत होने के साथ ही बैंकों पर पड़ने वाले दबाव में भी कमी आई है। साथ ही बैंक सखी की नियुक्ति से ग्रामीण क्षेत्रों में मनरेगा की राशि भुगतान, वृद्धा पेंशन, सामाजिक सुरक्षा पेंशन एवं बैंक खातों के माध्यम से होने वाले अन्य मजदूरी भुगतान में तेजी तथा नियमितता आई है।


विकासखंड कोरबा के ग्राम पंचायत नकटीखार  की पवनरेखा राठिया राष्ट्रीय आजीविका मिशन बिहान योजना अन्तर्गत बी.सी. सखी के रूप में काम कर रही है। बी.सी.सखी के रूप में कार्य करके पवनरेखा को अलग पहचान मिली है और उसे लोग बैंक वाली दीदी कहकर बुलाते हैं। उन्होंने बताया कि  वह मुस्कान स्वसहायता समूह की सदस्य है एवं पिछले 03 साल से बैंक सखी का कार्य कर रही है। पहले उनकी दिनचर्या कृषि कार्य और अपने रोजी-मजदूरी तक ही सीमित थी। अब वह बैंक सखी के रूप में नकटीखार करूमौहा, आंछीमार, बुन्देली, भुल्सीडीह, सिमकेंदा, सोल्वा, पसरखेत, मुढुनारा, लबेद, बताती, गेराव, कल्गामार, देवपहरी, लेमरू सहित अन्य पंचायतों में अपनी सेवाएं देतीं हैं। ऑनलाइन रूपए ट्रांसेक्शन के साथ ही सभी समूह की महिलाओं को ऑनलाइन पैसे ट्रांसेक्शन एवं कैशलेस की भी जानकारी देती है। उन्होंने बताया कि इस कार्य को करने के लिए जिला पंचायत के द्वारा आरसेटी में एक माह का प्रशिक्षण भी दिया गया है। पवनरेखा ने बीसी सखी के रूप में अब तक 82 लाख 62 हजार 520 रूपए का वित्तीय लेनदेन किया है, जिससे उन्हें लगभग 01 लाख रूपए तक की आमदनी प्राप्त हुई है।

ये भी पढ़ें:VOTING MESSAGE:भैंसमा महाविद्यालय में मानव श्रृंखला बनाकर दिया गया मतदान का संदेश
वर्तमान में वह आर्थिक रूप से सशक्त होकर अपने परिवार की आर्थिक स्थिति मजबूत करने में विशेष रूप से योगदान दे रही हैं। साथ ही अपने बच्चों की पढ़ाई अच्छे स्कूल में करा पा रही है। आर्थिक बढोत्तरी के अलावा सामाजिक क्षेत्रों में भी सशक्त होकर दूसरों के लिए प्रेरणा स्त्रोत बन रही है और परिवार में उनका सम्मान बढ़ गया है। पवनरेखा ने छत्तीसगढ़ शासन और जिला प्रशासन को धन्यवाद देते हुए कहा कि राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन बिहान जैसे योजना से आज मैं अपनी अलग पहचान बनाकर अपने पैरों पर खड़ी हूं।

जिले में बाढ़ की स्थिति से निपटने राहत एवं बचाव हेतु कंट्रोल रूम किया गया स्थापित

0
दूरभाष नंबर 07759-228548 व वैकल्पिक नंबर 9770113592, 8770133715 पर किया जा सकता है संपर्क

कोरबा@M4S:कलेक्टर  सौरभ कुमार द्वारा जिले में अति वर्षा एवं बाढ़ की स्थिति से निपटने राहत एवं बचाव हेतु आवश्यक कदम उठाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए हैं। उन्होंने जिले में हो रही बारिश के मद्देनजर सभी को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं। जिले में मानसून सीजन के दौरान अतिवर्षा एवं बाढ़ की स्थिति से निपटने हेतु जिला कार्यालय कोरबा के बाढ़ नियंत्रण कक्ष में 27 जून से मानसून की विदाई तक की अवधि हेतु अधिकारियों एवं कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। नियंत्रण कक्ष का दूरभाष नंबर 07759-228548 है। इसके अतिरिक्त वैकल्पिक नंबर 9770113592, 8770133715 भी उपलब्ध है।

VOTING MESSAGE:भैंसमा महाविद्यालय में मानव श्रृंखला बनाकर दिया गया मतदान का संदेश

0

कोरबा@M4S:जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर  सौरभ कुमार एवं जिला नोडल स्वीप व मुख्य कार्यपालन अधिकारी  विश्वदीप के मार्गदर्शन में  सीमा पात्रे उप जिला निर्वाचन अधिकारी के सहयोग से जिले के सभी विद्यालय एवं महाविद्यालयों में मतदान के प्रति युवाओं में जागरूकता लाने हेतु विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में विगत दिवस स्व. प्यारे लाल कंवर शासकीय महाविद्यालय भैंसमा में मतदाता जागरूकता अभियान अंतर्गत महाविद्यालय के प्राचार्य, सहायक प्राध्यापक, शिक्षकों एवं  छात्र-छात्राओं के साथ मानव श्रृंखला का निर्माण कर मतदाताओं को मताधिकार का उपयोग करने हेतु जागरूक व प्रोत्साहित किया गया। मानव श्रृंखला का यह अनोखा दृश्य भैंसमा में पहली बार बनाया गया।

श्रृंखला के माध्यम से महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने विभिन्न आकृतियों का निर्माण कर मतदाताओं को शत प्रतिशत मतदान का संदेश दिया। जिसमें मतदान जागरूकता संबंधी संदेश लोकतंत्र में हिस्सेदारी, हम सबकी है जिम्मेदारी, छोड़ कर अपने सारे काम, पहले करेंगे हम मतदान जैसे नारे लगाए गए।
महाविद्यालय के स्वीप नोडल अधिकारी व सहायक प्राध्यापक श्री दीपेश कुमार ने छात्र- छात्राओं को जागरूक करते हुए कहा कि किसी भी लोकतंत्र का आधार मतदान है। मतदाता की सक्रिय भागीदारी से देश का लोकतंत्र मजबूत एवं स्थायी बनता है। उन्होंने विद्यार्थियों को लोकतंत्र की महता  की जानकारी देते हुए बताया कि जनता द्वारा जनता के लिए जनता का शासन ही लोकतंत्र है। श्री दीपेश ने उपस्थित सभी विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि सभी छात्र छात्राएं  अपने गांवों में जाकर हर एक मतदाता को मतदान करने हेतु प्रेरित करें। जिससे वे अपने मताधिकार का उपयोग कर देश के प्रति कर्तव्यों का निर्वहन कर सके एवं एक स्वच्छ ईमानदार प्रत्याशी को चुनकर लोकतंत्र की मजबूती मे भागीदार बने। उन्होंने उपस्थित सभी लोगों को मतदाता शपथ पत्र का वाचन कर शपथ दिलाई। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. जे.एल. चौहान, छात्र छात्राएं, सहित अन्य सहायक प्राध्यापक एवं स्टॉफ उपस्थित रहे।

वेदांता बालको ने एलजीबीटीक्यूप्लस कर्मचारियों की लिंग पुनर्पुष्टि के लिए प्रस्तुत की नई नीति

0

वेदांता एल्यूमिनियम के समस्त प्रचालनों में लागू नीति के तहत ट्रांसजेंडर कर्मचारियों को लिंग पुनर्निर्धारण सर्जरी के लिए मिलेगी वित्तीय व अन्य मदद

नई दिल्ली@M4S:विनिर्माण क्षेत्र में देश के सबसे बड़े एल्यूमिनियम उत्पादक वेदांता एल्यूमिनियम की अनुषंगी भारत एल्यूमिनियम कंपनी लिमिटेड (बालको) ने अपने प्रचालन में नियुक्त एलजीबीटीक्यूप्लस कर्मचारियों के कल्याण की दिषा में विशिष्ट समावेशी पहल करते हुए ‘लिंग पुनर्पुष्टि अवकाष एवं मुआवजा नीति’ क्रियान्वित की है। यह नीति वेदांता एल्यूमिनियम के समस्त प्रचालनों में कार्यरत ट्रांसजेंडर कर्मचारियों के लिए लागू है।

ये भी पढ़ें:BALCO Environment-Awareness:बालको के पर्यावरण-जागरूकता कार्यक्रमों ने प्रकृति संरक्षण को दिया बढ़ावा

इस नीति से लिंग पुनर्निर्धारण सर्जरी के इच्छुक जरूरतमंद कर्मचारियों को मदद मिलेगी। विविधता एवं समावेशन के प्रोत्साहन की दिशा में कंपनी की यह नीति अत्यंत महत्वपूर्ण है। चूंकि भारतीय विनिर्माण क्षेत्र में लिंग विविधता का अनुपात काफी कम है इस दृष्टि से वेदांता बालको की नीति औद्योगिक जगत के लिए बेहद प्रगतिशील एवं प्रेरणादायी है। बालको में कार्यरत दो ट्रांसजेंडर कर्मचारी इस नीति से लाभान्वित हो चुके हैं।

‘लिंग पुनर्पुष्टि अवकाश एवं मुआवजा नीति’ के अंतर्गत ट्रांसजेंडर कर्मचारियों को एकमुष्त दो लाख रुपए दिए जाने का प्रावधान है जिसमें लिंग पुनर्निर्धारण सर्जरी में होने वाले चिकित्सकीय खर्च शामिल हैं। इसके अतिरिक्त 30 दिनों का सवैतनिक अवकाश दिया जाता है ताकि सर्जरी के बाद ट्रांसजेंडर कर्मचारी शारीरिक और मानसिक परिवर्तनों के बीच अपने स्वास्थ्य की देखभाल कर सकें। बालको द्वारा अपने कर्मचारियों के लिए सर्वसुविधायुक्त विश्व स्तरीय टाउनशिप स्थापित है जिससे कंपनी को अपने विविधतापूर्ण कार्यबल के व्यक्तिगत विकास और नए आयामों की खोज की दिशा में उनके प्रोत्साहन के लिए उत्साहजनक वातावरण विकसित करने में मदद मिलती है।

ये भी पढ़ें:BALCO ELECTRIC FORKLIFTS:बालको ने इलेक्ट्रिक फोर्कलिफ्ट के इस्तेमाल से सस्टेनिबिलिटी को दिया बढ़ावा

नई नीति की अहमियत रेखांकित करते हुए वेदांता बालको के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं पूर्णकालिक निदेशक  राजेष कुमार ने कहा, ’’ ट्रांसजेंडर समुदाय के कर्मचारियों को प्रगति के अवसर मुहैया कराने की दृष्टि से कंपनी की यह नीति मील का पत्थर साबित होगी। इससे ट्रांसजेंडर कर्मचारियों को सतत आजीविका के नए आयाम ढूंढने में मदद मिलेगी। वेदांता बालको में हम ऐसा कार्यस्थल बनाने के लिए कटिबद्ध हैं जहां प्रत्येक टीम सदस्य हर दृष्टि से सशक्त महसूस करे तथा वे अपनी प्रतिभा एवं क्षमता के अनुरूप देष की उत्तरोत्तर प्रगति में योगदान सुनिष्चित कर सकें।’’

ये भी पढ़ें:BALCO adds to joy of Hareli by training farmers on improving crop yields

ट्रांसजेंडर वेलफेयर सोसाइटी की सदस्य और छत्तीसगढ़ मितवा संकल्प समिति की अध्यक्ष सुश्री विद्या राजपूत ने इस पहल को सराहते हुए कहा, ’’ट्रांसजेंडर कर्मचारियों के लिंग पुनर्निर्धारण की दिषा में नीति बनाने पर मैं वेदांता बालको की प्रतिबद्धता की हार्दिक प्रशंसा करती हूं। देष के अग्रणी एल्यूमिनियम उत्पादक बालको ने लिंग पुनर्पुष्टि के महत्व को समझकर प्रभावी नीति निर्माण करते हुए औद्योगिक बिरादरी के लिए नई मिसाल बनाई है।’’

ये भी पढ़ें:BALCO GAVE TRAINING ON SRI:बालको ने हरेली के अवसर पर किसानों को दिया एसआरआई विधि का प्रशिक्षण

वर्तमान में वेदांता एल्यूमिनियम के सभी प्रचालनों में तकरीबन 30 ट्रांसजेंडर कर्मचारी संपत्ति सुरक्षा, सामग्रियों के आवागमन व आतिथ्य सत्कार संबंधी विविध कार्यों में संलग्न हैं। इनमें से 18 बालको में कार्यरत हैं। ट्रांसजेंडर समुदाय को समाज के हाशिए से निकाल कर उन्हें बड़े विनिर्माण प्रचालनों तक पहुंचाने में मदद की दिषा में वेदांता बालको द्वारा अपनाए गए त्रिस्तरीय तरीकों में शामिल हैं:

स्किल मैपिंग स्टडीज के जरिए बड़े विनिर्माण प्रचालनों में कार्य की दृष्टि से उपयुक्त एवं कौषलपूर्ण ट्रांसजेंडर पेशेवरों की पहचान व समीक्षा।

प्रचालन एवं व्यावहारिक कौषल तथा व्यवसाय संबंधी जानकारी हेतु नवनियुक्त ट्रांसजेंडरों के लिए व्यापक कौशल संवर्धन कार्यक्रमों का संचालन।

लिंग संवेदीकरण सत्रों के जरिए संयंत्र के कर्मचारियों को ट्रांसजेंडर नागरिकों की सामाजिक व मानसिक चुनौतियों से अवगत कराना तथा आधारभूत संरचनाओं में वृद्धि की अनुषंसा ताकि समावेशी एवं सक्षमकारी माहौल का निर्माण किया जा सके।

ये भी पढ़ें:BALCO BLOOD DONATION CAMP:बालको के रक्तदान शिविर में लगभग 1000 रक्तदाताओं ने लिया हिस्सा

राजस्व मंत्री ने किया 27 लाख रू. के विकास कार्यो का भूमिपूजन

0

कोरबा@M4S:प्रदेश के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री  जयसिंह अग्रवाल ने मुख्य अतिथि के रूप नगर पालिक निगम कोरबा के वार्ड क्र. 24  एम.पी.नगर गार्डन में 11 लाख 17 हजार रूपये की लागत से शेड स्टोर रूम व टायलेट का निर्माण कार्य एवं 16 लाख 37 हजार रूपये की लागत से स्मृति उद्यान, पुष्पलता उद्यान, शिवाजीनगर उद्यान, एम.पी.नगर उद्यान एवं बिसाहूदास महंत उद्यान में खेल उपकरण प्रदाय एवं स्थापना कार्यो का भूमिपूजन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महापौर  राजकिशोर प्रसाद के द्वारा की गई, वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में मेयर इन काउंसिल के सदस्यगण, पार्षद व एल्डरमेनगण उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें:मतदाता सूची में नाम जुड़वाने या किसी प्रकार की सुधार करवाने चारों विधानसभा क्षेत्र वासियों से आग्रह
नगर पालिक निगम कोरबा द्वारा राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने  अपने उद्बोधन में कहा कि सड़क, नाली, पानी, बिजली, साफ-सफाई, सड़क रोशनी जैसी मूलभूत सुविधाएं सुगम रूप में प्राप्त करना, आमनागरिकों को हक है तथा लोगों को इन सभी सुविधाओं को उपलब्ध कराना शासन प्रशासन का दायित्व बनता है। उन्होने कहा कि इसी बात को ध्यान में रखते हुए कोरबा नगर निगम क्षेत्र में मूलभूत सुविधाओं पर व्यापक रूप से कार्य किए गए हैं तथा बरसों की समस्याओं को दूर कर लोगों को इन सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है। उन्होने कहा कि जनता की जो भी विकास संबंधी मांग होगी, वह अवश्य पूरी होंगी तथा विकास के लिए धनराशि की कोई कमी नहीं होने दी जाएगी।
इस मौके पर महापौर  राजकिशोर प्रसाद ने अपने उद्बोधन में कहा कि राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने सदैव जनता के हितों को सर्वोच्च प्राथमिकता पर रखा है, आमजन के हितों के लिए उन्होने सदैव संघर्ष किया, सुख-दुख मंे साथ खडे़ रहे और राज्य सरकार के केबिनेट मंत्री के रूप में जनता की सेवा करते हुए केारबा के विकास के लिए लगातार कार्य कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें:कुसमुण्डा के शिव मंदिर में सपत्नीक जयसिंह अग्रवाल ने कराया महारूद्राभिषेक सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालु हुए शामिल
इस मौके पर मेयर इन काउंसिल सदस्य सपना चौहान, संतोष राठौर,  सुखसागर निर्मलकर, सुनील पटेल, पार्षद आशा जायसवाल, अनुज जायसवाल, एल्डरमेन आरिफ खान, रूपा मिश्रा, विकास सिंह, कुसुम द्विवेदी, लक्ष्मी महंत, शशि अग्रवाल, माधुरी धु्रव, रश्मि सिंह, राकेश पंकज, बृजभूषण,  अशोक लोद्य, पवन विश्वकर्मा, अमरूदास महंत, द्रौपदी तिवारी, नफीसा हुसैन, शांता मडावे, भुनेश्वर राज, प्रितम कटकवार, सुनील कुमार, सुनील निर्मलकर, निशा चतुरेश, रेखा केजरीवाल, बृजबिहारी आदि के साथ काफी संख्या में नागरिकगण उपस्थित थे।

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!