Home Blog Page 272

एसईसीएल की जमीन पर कब्जा कर अवैध खरीदी बिक्री का चल रहा बड़ा खेल 

0

कोरबा@M4S:जिले की कुसमुण्डा खदान क्षेत्र अंतर्गत एसईसीएल की जमीन पर भू माफियाओं द्वारा कब्जा कर अवैध खरीदी बिक्री का बड़ा खेल चल रहा हैं। जिसमें भोले भाले ग्रामीणों के साथ ही साथ दीगर प्रदेशों व जिलों से आए लोग यहां जमीन की खरीदी कर रहें हैं, उन्हे भूमाफियाओं द्वारा बरगलाते हुए यह कह कर जमीन बेची जा रही है की पूरा क्षेत्र एसईसीएल का है जिसमें वर्षों से लोग रह रहें है,कुछ नही होगा,और यदि खदान के नाम पर जमीन ली भी जाती है तो मलबे का अच्छा खासा मुआवजा मिलेगा।


कुसमुंडा क्षेत्र अंतर्गत सी एमपीडीआई कॉलोनी और ग्राम बरपाली के ठीक मध्य डंपिंग किनारे नर्सरी है। यहां हरे भरे पेड़ पौधों को काट कर रातों रात मकान बनाकर बेचा जा रहा है। हालांकि ये आज की बात नही ये खेल बीते लगभग एक साल से चल रहा है। किसी तरह की कार्यवाही नही होने से भू माफियाओं के हौसले बुलंद है। मौके पर पहुंच कर पूरे मामले को कवरेज की तो लोगों ने ऑफ कैमरा जमीन खरीदी की बात स्वीकारी है। यहां बड़े बड़े जमीन पर अवैध निर्माण कर किराए के लिए चाल बनाए गए हैं। 3 से 5 डिसमिल प्लाट काटकर 20 से 30 हजार में बेचा जा रहा है। वर्तमान में यहां सैकड़ों की संख्या में मकान बन चुके हैं,और रोज बन भी रहें हैं।  अब मामला सामने आने के बाद एसईसीएल ने आनन फानन में एसडीएम कटघोरा को पत्र लिखकर अवैध कब्जे को रोकने की बात कही है।

जिले के मसीही समाज ने धूमधाम से मनाया ईस्टर पर्व

0

 

सभी चर्चों के विशेष आराधना में दिया गया यीशु मसीह के पुनरुत्थान का संदेश

कोरबा@M4S:कोरबा जिले भर के मसीही समाज ने आज धूमधाम से यीशु मसीह के पुनरुत्थान पर्व ईस्टर का आयोजन किया एवम विशेष आराधना में अपने आराध्य के वचनों को स्मरण किया । समस्त मेनोनाइट चर्च , समस्त आई पी सी चर्च , समस्त कैथोलिक चर्चों , प्रार्थना भवन कोरबा आईटी आई , कोसाबाड़ी निर्मला चर्च कम्यूनिटी चर्च आदि समेत सभी चर्चों में इस ईस्टर के पर्व में विशेष आराधना एवं प्रीतिभोज का आयोजन किया गया ।

विभिन्न चर्चों में पादरियों , फादर एवं पासबानों ने मसीही धर्मशास्त्र से बुराई पर अच्छाई की जीत के प्रतीक प्रभु यीशु मसीह के पुनरुत्थान के संदेश का वाचन किया एवम इस संबंध में समस्त ऐतिहासिक घटनाओं का वर्णन किया । जिले मुख्यालय के साथ साथ आस पास के दीपका , कटघोरा बांकी कुसमुंडा पाली बालको आदि दूरस्थ क्षेत्रों की कालिसयाओं में भी इस दिन विशेष आयोजन किया गया ।

क्यों मनाते हैं ईस्टर संडे?
पहली शताब्दी में जन्मे प्रभु यीशु मसीह प्रेम, शांति और सेवा के प्रतीक थे। तत्कालीन रोमन साम्राज्य को ये बात रास नहीं आई इसलिए दुनिया को प्रेम और करुणा का संदेश देने वाले प्रभु यीशु को धार्मिक कट्टरपंथियों ने सूली पर चढ़ा दिया। जिस दिन प्रभु यीशु को सुली पर चढ़ाया गया उस दिन शुक्रवार था। जब प्रभु यीशु को सूली पर चढ़ाया गया तो उनके अनुयाई निराश हो गए और उनके बलिदान दिवस को गुड फ्राइडे के रूप में मनाने लगे। हालांकि इसके तीन दिन बाद यानी रविवार को प्रभु यीशु फिर से जीवित हो उठे। इसके बाद उनके अनुयाइयों में खुशी की लहर दौड़ गई। इसके बाद से ही मसीही धर्म अस्तित्व में आया एवं प्रभु यीशु मसीह के शिष्य यीशु मसीह के जीवित होने का प्रचार करते हैं । एवं उनके पुनरुत्थान दिवस को विश्व भर के मसीही अनुयायियों में ईस्टर के पर्व के रूप में मनाया जाता है ।

चुनावी प्रत्याशियों ने भी चर्च पहुंचकर दी ईस्टर की बधाई .

ईस्टर के इस पर्व में चुनावी तैयारियों के अनुरूप ही भाजपा प्रत्याशी सरोज पांडे और कांग्रेस प्रत्याशी ज्योत्सना महंत ने भी विभिन्न कलिस्याओं में पहुंचकर क्षेत्र के मसीही जनों को ईस्टर पर्व की शुभकामनाएं दी एवं सभी आम जनमानस की अमन शांति के लिए प्रार्थना में हिस्सा लिया । जाहिर है की लोकसभा चुनावों प्रत्याशी भी विभिन्न समुदायों से जुड़ने का कोई भी अवसर छोड़ना नहीं चाहते हैं ।

ईस्टर विश्व भर में शांति के नए सवेरे का संदेश देता है – सिमोन फ्रांसिस

आल छत्तीसगढ़ क्रिस्चियन कम्यूनिटी कॉन्फ्रेंस के जिलाध्यक्ष सिमोन फ्रांसिस ने बताया की ईस्टर का पर्व सभी ईसाई विश्वासियों द्वारा मनाया जाने वाला त्यौहार है इसमें मसीही समुदाय वैश्विक अमन– शांति मेल–मिलाप एवं आत्मिक– सामाजिक उन्नति के लिए प्रार्थना करते हैं । इस दिन विशेष आराधना एवं प्रीतिभोज का आयोजन किया जाता है । प्रभु यीशु मसीह का संदेश था की पूरा विश्व सत्य को जाने एवम सत्य का अनुसरण करे ।

BJP के पूर्व संगठन महामंत्री रामप्रताप सिंह कोरबा लोकसभा विस्तारको की बैठक लेकर दे गए जीत का मंत्र

0

कोरबा@M4S:रविवार 31 मार्च को भारतीय जनता पार्टी के पूर्व संगठन महामंत्री रामप्रताप सिंह ने कोरबा जिला के पार्टी कार्यालय में लोकसभा चुनाव में भारी अंतर मतों से जीत दर्ज करने के लिए कोरबा लोकसभा के सभी विस्तारको की बैठक ली.

बैठक में कोरबा लोकसभा के अन्तर्गत सभी विधानसभा की वास्तविक स्थिति और समीकरण की जानकारी लेकर उन्होंने भारी मतों से बीजेपी प्रत्याशी सरोज पांडे को जिताने के लिए महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर खास चर्चा करने के साथ ही जीत का गुरु मंत्र दिया ।

इस बैठक भाजपा जिला अध्यक्ष कोरबा डां. राजिव सिंह, कोरबा लोकसभा विस्तारक गिरवर राठौर, रामपुर विधानसभा विस्तारक सनत धीवर, कटघोरा विधानसभा विस्तारक विश्राम सिंह ठाकुर, बैकुंठपुर विधानसभा विस्तारक विश्वनाथ साहु, भरतपुर सोनहत विधानसभा विस्तारक धर्मेन्द्र तिवारी, मरवाही विधानसभा विस्तारक डमरू धर यादव उपास्थित रहे.

लोकसभा चुनाव में सरोज पांडेय की विशाल जीत के लिए ईसाई धर्म अनुयाइयों ने की विशेष आराधना

0

कोरबा@M4S:कोरबा लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी डॉ सुश्री सरोज पांडेय ईस्टर पर्व पर रविवार 31 मार्च को कोरबा के प्रमुख चर्चों की आराधना सभा में सम्मिलित हुई. ईसाई समुदाय के लोगों को सुश्री पांडे ने ईस्टर पर्व की बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित की।

ईसाई धर्म के पासबानों के द्वारा बीजेपी प्रत्याशी सरोज पांडे का फूल मालाओं से विशेष स्वागत किया गया. तत्पश्चात लोकसभा चुनाव में सरोज पांडे की जीत के लिए सभी चर्च में प्रभु ईशु से विशेष प्रार्थना करते हुए आशीष प्रदान किया गया.

सुश्री पांडे ने इस मौके पर सभी ईसा मसीह के अनुयाइयों का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।

इस प्रार्थना सभा में संदीप मसीह, प्रवीण मसीह, शिमोन फ्रांसिस डीलन प्रदीप, अटल बाय, पूर्व उपाध्याय सुमार, पास्टर विवेक, पास्टर पवित्रो दीप, मोरिस झिलकर सूयस बाप, सुदीप बाघ, रबि पी सिंग, पुरेश दास, विपुल गाडिया, पास्टर झीम चंद्रा, एन.ए. हिल, बारिश गाटलिब, अहुल बेन, विनित दास, अरुणयन्का अमित कुमार सहित अनेक लोग उपस्थित थे.

जिन चर्चा में विशेष आराधना की गई उनमें मुख्य रूप से
1. नाज्ञरत, मनोनाईट चर्च पोड़ीबहार.
2. मेनोनाईट चर्च एसईसीएल कोरबा

3. मेनोनाईट चर्च कोरबा

4. पिटीलेस्ट्रत चर्च मानिकपुर कोरबा आदि थे ।

विश्व क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता में रेलवे के क्लर्क का चयन

0

कोरबा@M4S:विश्व क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता का आयोजन बेलग्रेड, सर्बिया में 30 मार्च को किया गया है। इस प्रतियोगिता में भाग ले रही भारतीय टीम की ओर से प्रतिनिधित्व करने के लिए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के खिलाड़ी हेमराज गुर्जर का चयन किया गया है। हेमराज गुर्जर, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, बिलासपुर के लेखा (अकाउंट) विभाग में जूनियर क्लर्क के पद पर कार्यरत हैं। वर्तमान में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के खिलाड़ी श्री गुर्जर, क्रॉस कंट्री में राष्ट्रीय चैंपियन हैं।
क्रॉस कंट्री के विश्व स्तरीय प्रतियोगिता में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के खिलाड़ी का भारतीय रेलवे की ओर से चयन होने से यह रेलवे गौरवान्वित हुआ है एवं इस रेलवे के अन्य खिलाडिय़ों का उत्साहवर्धन हुआ है।भारतीय रेलवे के साथ ही दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा हमेशा से खेल एवं खिलाडिय़ों को प्रोत्साहन दिया जाता रहा है । इसी का परिणाम है कि इस रेलवे के खिलाडिय़ों का चयन देश विदेश में आयोजित होने वाले विभिन्न प्रतियोगिताओं में किया जा रहा है।दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के खिलाडी का विश्व क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता में भारतीय रेलवे की टीम की ओर से चयन होने पर महाप्रबंधक, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे एवं अधिकारियों द्वारा हेमराज गुर्जर को सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी गई है।

उत्तर पुस्तिकाओं का हो रहा मूल्यांकन, अब नतीजों का इंतजार 

0

कोरबा@M4S:हाई और हायर सेकेंडरी कक्षा के उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन 23 मार्च से जिले के दो केंद्र साडा कन्या हायर सेकेंडरी और एनसीडीसी आत्मानंद स्कूल में शुरू हुआ। दोनों केंद्रों में मूल्यांकन के लिए लगभग 300 शिक्षक चेकिंग कार्य में लगे हुए हैं। इनमें शासकीय के अलावा निजी स्कूल के शिक्षक भी शामिल हैं।
बोर्ड की परीक्षा समाप्त होने के बाद अब विद्यार्थियों को परिणाम का इंतजार होने लगा है। माध्यमिक शिक्षा मंडल ने मूल्यांकन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। साडा कन्या हायर सकेंडरी केंद्र में पहले चरण में कुल एक लाख तीन हजार 784 कापियां मिली है। इनमें इाई स्कूल के 63 हजार 631 व हायर सेकेंडरी 40 हजार 153 कापियां प्राप्त हुई हैं। इसी तरह एनसीडीसी में भी हाई व हायर सेकेंडरी की लगभग 77 हजार कापियां मूल्यांकन के लिए मिली हैं। मूल्यांकन के लिए दी जाने वाली राशि शिक्षा मंडल ने तय कर दी है। बीते वर्ष की तरह कक्षा दसवीं की कापी के लिए 10 व बारहवीं की कापी जांचने के 11 रूपये प्रति तय किया गया है। मूल्यांकन के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। दोनों केंद्रों में लोगों के अनाधिकृत प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया गया है।

समाज के सभी वर्गों के विकास हेतु काम कर रही नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की भाजपा सरकार : सरोज पांडे

0

कोरबा@M4S:भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, कोरबा लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी सुश्री सरोज पांडेय ने मरवाही विधानसभा के अंतर्गत पेण्ड्रा ग्रामीण मंडल के ग्राम देवरीकला, कुदरी,झाबर,अमरपुर एवं पतगंवा में बैठके ली एवं जनसंपर्क किया। भाजपा प्रत्याशी सुश्री सरोज पांडे ने कहा है कि भाजपा ही एक ऐसी पार्टी है जो गांव गरीब आदिवासियों महिलाओं एवं किसानों बेरोजगारों की चिंता करती है तथा उसकी नीतियां समाज के हर वर्ग को लेकर चलने का है। भाजपा विकास के काम करती है वहीं इसके विपरीत कांग्रेस विकास के मामले में शून्य है तथा भ्रष्टाचार के मामले में सबसे आगे। भारत के एसपी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सबको साथ लेकर चलने की नीति के कारण आज भारत की राष्ट्रपति एक आदिवासी महिला है यह भाजपा में ही संभव है।
अपने जनसंपर्क की शुरुआत सरोज पांडे ने पेंड्रा के ग्राम देवरीकला से की। जहां उन्होंने आदिवासी परिवारों के घरों में जाकर उनसे मेल मुलाकात कर उनसे हाल-चाल जाना उनकी समस्याएं सुनी। यहां ग्रामीणों की एक बड़ी सभा को संबोधित करते हुए भाजपा प्रत्याशी सरोज पांडे ने वर्तमान कांग्रेस सांसद ज्योत्स्ना महंत पर मरवाही क्षेत्र को विकास के मामले में पीछे ले जाने का आरोप लगाया। सरोज पांडे ने कहा कि ज्योत्सना महंत को संसद के रूप में नियुक्ति उनके पति डॉक्टर चरण में दास महंत ने दी थी।


उन्होंने ना तो क्षेत्र के विकास के लिए कोई कार्य किया और ना ही उन्होंने अपना चुनाव प्रचार किया था उनके चुनाव प्रचार की कमान तो उनके पति डॉक्टर चरण दास महंत के पास थी ‌‌। पिछले वर्षों में जब से यहां महंत परिवार संसद के रूप में है यहां कोरबा लोकसभा क्षेत्र का विकास शून्य हो गया है। एक सांसद के रूप में मरवाही क्षेत्र के विकास में उनकी उपलब्धि शून्य है। यदि कोई उपलब्धि हो तो उन्हें जनता के सामने आकर बताना चाहिए कि उन्होंने मरवाही विधानसभा क्षेत्र के लिए कुछ किया है परंतु उनका दुर्भाग्य है कि उनके पास बताने के लिए कुछ नहीं है ‌ उन्होंने कभी क्षेत्र हित की आवाज लोकसभा में भी नहीं उठाई ऐसे सांसद से जनता को क्या फायदा है। इसका जवाब मरवाही विधानसभा क्षेत्र की जनता उन्हें इस चुनाव में दे रही है।
भाजपा की सांसद प्रत्याशी सरोज पांडे ने ग्रामीणों का आह्वान किया कि वह शासन की योजनाओं के लिए आगे आए तथा छत्तीसगढ़ सरकार एवं भारत सरकार की आवास योजना, महतारी वंदन योजना, किसान सम्मान योजना किसानों को बोनस तथा समर्थन मूल्य धान खरीदी से लोगों का सरकार के प्रति विश्वास बड़ा है।उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में विष्णु देव साय को भाजपा ने छत्तीसगढ़ का मुख्यमंत्री बनाया है वे छत्तीसगढ़ के लोगों के हित में दिन-रात काम कर रहे हैं वहीं केंद्र की भाजपा सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से जनता का कल्याण कर रही है इस बार पुनः भाजपा का सांसद चुनकर लोकसभा में भेजना है तथा भारतीय जनता पार्टी को 400 से अधिक सीटों से जिताना है तथा एक बार फिर से नरेंद्र मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाना है। राज्य और केंद्र में डबल इंजन की सरकार मिलकर कोरबा लोकसभा लोकसभा सहित छत्तीसगढ़ को विकास में आगे ले जाएगी। डबल इंजन की सरकार से जनता का भला होगा ।
इस अवसर पर विधायक प्रणव मरपच्ची,जिला भाजपा अध्यक्ष कन्हैया सिंह राठौर,जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सिंग चौहान,मंडल अध्यक्ष छोटेलाल सोनी,दिनेश मरावी,राजकुमार पुरी, महाजन पोर्ते ,समीरा पैकरा, विभा नहरेल,मनीष श्रीवास ,सुनील शुक्ला सहित अनेक भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।

भाजपा नेता दीपक जायसवाल ने कटघोरा विधानसभा के हरदी बाजार मंडल में चुनावी नुक्कड़ सभा को किया संबोधित

0

कोरबा को विकास की मुख्य धारा में जोड़ने सरोज पांडे को प्रचंड मतों से विजई बनाएं

कोरबा@M4S:कोरबा लोकसभा क्षेत्र के कटघोरा विधानसभा अंतर्गत हरदी बाजार मंडल के ग्राम नोनबिर्रा में भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा वर्ग मोर्चा कोरबा जिले के महामंत्री दीपक जायसवाल‌ ने चुनावी नुक्कड़ सभा को संबोधित किया। उन्होंने भाजपा प्रत्याशी सुश्री सरोज पांडे को प्रचंड मतों से विजई बनाने का आह्वान किया। हरदी मजार मंडल के द्वारा आयोजित कार्यक्रम नुक्कड़ सभा में मंडल के अध्यक्ष हरीश थारवानी ईश्वर सिंह ठाकुर, छगन साहू, महिला मोर्चा प्रदेश कार्य समिति सदस्य स्वाति साहू, प्रदेश कार्य समिति सदस्य ज्योति पांडे, व महिला मोर्चा के अध्यक्ष ऊषा विश्वकर्मा सहित अनेको कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी विशेष रूप से उपस्थित थे।

सभा को संबोधित करते हुए जिले के महामंत्री दीपक जायसवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में देश विकसित भारत की ओर अग्रसर हो रहा है साथ ही मोदी की गारंटी पूरी हो रही है। महतारी वंदन योजना हो या आयुष्मान भारत योजना उज्ज्वला योजना या प्रधानमंत्री आवास योजना नल जल योजना शौचालय निर्माण से लेकर किसान सम्मान निधि की जानकारी दी। तथा उन्होंने नरेंद्र मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाने व कोरबा लोकसभा की प्रगति के लिए सुश्री सरोज पांडे को अधिक से अधिक मतों से विजई बनाने अपील किया।

तेज़ रफ़्तार का क़हर: कार डिवाइडर से टकराई एयर बैग खुलने से बची कार सवार की जान

0

कोरबा@M4S:कोरबा में तेज़ रफ़्तार का क़हर थमने का नाम नहीं ले रहा है, सीएसईबी चौकी क्षेत्र के  कोरबा कंप्यूटर कॉलेज के सामने बीती रात तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकराई,कार सवार को गंभीर रूप से घायल,घायलों का अस्पताल में उपचार जारी,टक्कर से डिवाइडर छतिग्रस्त हो गया,अच्छी बात रही की एयर बैग खुलने से  कार सवारो की जान बच गई,नहीं तो बड़ी घटना हो सकती थी,

कांग्रेस सरकार पूरी करेगी 5 गारंटी, युवाओं का भविष्य उज्जवल होगा: सुरेन्द्र

0

कोरबा@M4S:लोकसभा निर्वाचन 2024 में कोरबा लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी व सांसद ज्योत्सना चरणदास महंत के पक्ष में बैठकों का दौर संगठन पदाधिकारियों द्वारा लगातार किया जा रहा है। जिला कांग्रेस कमेटी कोरबा ग्रामीण के अध्यक्ष सुरेन्द्र प्रताप जायसवाल ने कटघोरा ब्लॉक कांग्रेस ग्रामीण की बैठक छुरीकला में ली। पूर्व जनपद सदस्य शोभना देवांगन के निवास में हुई बैठक में जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र प्रताप जायसवाल, ग्रामीण ब्लॉक अध्यक्ष गोरेलाल यादव, पिछड़ा वर्ग अध्यक्ष हीरालाल यादव विशेष तौर पर उपस्थित रहे।
बैठक में सुरेन्द्र प्रताप जायसवाल ने कांग्रेस प्रत्याशी ज्योत्सना चरणदास महंत को विजयी बनाने के लिए कमर कसकर तैयार रहने और लोगों के बीच कांग्रेस शासनकाल की योजनाओं को घर-घर पहुंचाने के लिये प्रेरित किया। श्री जायसवाल ने कहा कि हम सबको संगठित होकर पार्टी के लिए काम करना है। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्र के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को लोगों के बीच जाकर कांग्रेस की पांच प्रमुख घोषणाओं के बारे में जानकारी देने के लिए कहा। कांग्रेस की सरकार बनते ही इन पर अमल शुरू हो जाएगा।
श्री जायसवाल ने कहा कि कांग्रेस की सरकार में महिलाओं, किसानों, युवाओं से लेकर हर वर्ग की बेहतरी के रास्ते खोले जाएंगे। कांग्रेस की सरकार गरीब परिवार की महिला को हर महीने 8333 रुपए सालाना 1 लाख रुपए देने की गारंटी देती है जो पूरा किया जाएगा। किसानों के लिए एमएसपी को कानूनी दर्जा देने विशेष कानून पारित किया जाएगा। डॉ. एम.एस. स्वामीनाथन आयोग के फार्मूले के अनुसार एमएसपी तय की जाएगी। किसानों के ऋण माफ करने और आवश्यक ऋण माफ़ी की राशि निर्धारित करने के लिए एक स्थायी कृषि ऋण माफ़ी आयोग की स्थापना की जाएगी।
किसानों के फ़सलों के नुक़सान होने पर 30 दिनों के भीतर सीधे बैंक खाते में गारंटीड भुगतान सुनिश्चित करने के लिए प्रधानमंत्री फ़सल बीमा योजना को फिऱ से डिज़ाइन किया जाएगा। कांग्रेस कृषि उत्पादों के लिए एक आयात-निर्यात नीति बनाएगी और उसे लागू करेगी, जिसमें किसानों के हितों की रक्षा और चिंताएं सर्वाेपरि होंगी। किसान जीएसटी मुक्त होंगे। कृषि में इस्तेमाल होने वाले सामानों पर टैक्स से छूट के लिए जीएसटी व्यवस्था में संशोधन किया जाएगा। हर ग्रेजुएट और डिप्लोमाधारी को एक लाख रुपए प्रतिवर्ष स्टाइपन के अतिरिक्त अप्रेंटिस की गारंटी की योजना से युवा लाभान्वित होंगे। पेपर लीक रोकने के लिए नया कानून बनाकर परीक्षा के विश्वसनीय आयोजन की गारंटी कांग्रेस देगी। काम की बेहतर परिस्थितियां, पेंशन और सामाजिक सुरक्षा की गारंटी के साथ-साथ राष्ट्रीय कोष से जिला स्तर पर स्टार्टअप फंड देकर उन्हें उद्यमी बनाने की गारंटी कांग्रेस सरकार देगी जिसे युवा रौशनी का नाम दिया गया है।
श्री जायसवाल ने कहा कि इनकी गारंटी तभी संभव है जब देश की बागडोर सही हाथ में हो और इसके लिए कांग्रेस को मजबूत कर प्रचंड मतों से जिताने के लिए सभी को संकल्प लेना है।
बैठक में प्रमुख रूप से सुनील नामदेव, छतराम केंवट, धनेश्वर देवांगन, शुभचंद देवांगन, श्यामनाथ, गौरव जायसवाल, करण, फूलचरण साहू, मुन्ना पाठक , राजकुमार अग्रवाल, लक्ष्मण सिंह ठाकुर, गोविन्द सिंह नेताम, कमल अग्रवाल, शेषवन गोस्वामी, सुरेश प्रधान, अशोक यादव, पूनम देवांगन, राधिका देवांगन, सावित्री देवांगन, जयंती, दिलचंद देवांगन, शारदा, हिरौंदा बाई,  अनिकेत भारिया, अंजली, निर्मला, सती, विकास, गोल्डन, संत, अशोक साहू, तीजराम, चंद्रशेखर देवांगन, संतोष देवांगन, ओमप्रकाश तिवारी, लक्ष्मण सिंह राजपूत, माधोचन्द देवांगन आदि उपस्थित थे।

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!