Home Blog Page 270

भाजयुमो ने कोरबा की वर्तमान सांसद के लापता होने की दर्ज कराई शिकायत

0

 

कोरबा@M4S:कोरबा जिले में भाजयुमो के कार्यकर्ताओं ने कोरबा की वर्तमान सांसद के लापता गुमशुदा हो जाने की शिकायत सीएसईबी पुलिस चौकी में दर्ज कराया है.
भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकताओं और मंडल अध्यक्ष ने सांसद के लापता हो जाने की पुलिस चौकी में शिकायत दर्ज कराया और बताया कि उनके द्वारा कोरबा की संसद ने जो जनता से वायदे किए थे वो उन्होंने पूरा नही किया है और पांच साल में कभी नजर भी नही आई है जिसकी खोजबीन करके सूचित करने की मांग पुलिस से की गई है.

सादर सविनय निवेदन है कि कोरबा लोकसभा के वर्तमान सांसद जी जो कि 5 वर्षों से एक भी बार नहीं दिखी है। महोदय जी से प्रार्थना है कि उनकी खोजबीन कर हमें जानकारी देने की महान कृपा करें।

 

हार का डर ऐसा सता रहा है की बिगड़ने लगे है चरणदास महंत के बोल: मंत्री लखन लाल देवांगन

0

 

दर्री मंडल के विभिन्न क्षेत्रों में मंत्री देवांगन ने ली नुक्कड़ सभा

कोरबा@M4S: दर्री के पुरानी बस्ती में आयोजित नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए वाणिज्य, उद्योग और श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन ने कहा कि कांग्रेस की हार अब उनके बयानों में साफ तौर पर दिखने लगी है। कभी अपने कार्यकर्त्वों को जूते मारने की बात कर रहे हैं तो कभी हमारे देश के  प्रधानमंत्री  के खिलाफ भी अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं।
दर्री मंडल में मंत्री श्री देवांगन ने तीन वार्डों में नुक्कड़ सभा ली। पुरानी बस्ती दर्री में मंत्री श्री देवांगन ने कहा पांच साल से जनता से दूरी, और कमीशनखोरी की वजह से यहां की सांसद को जनता ने इस बार पूरी तरह से बेदखल करने का ठान लिया है। मंत्री श्री देवांगन ने कहा की सांसद के पति डॉ चरणदास महंत अपनी सरकार में विधानसभा अध्यक्ष थे, इनको विकास करने के लिए किसने रोका था। अब महंत परिवार जब जनता के बीच जा रही है, तो उनको विरोध का का सामना करना पड़ रहा है।इसी विरोध की वजह से अब नेता प्रतिपक्ष उलजलूल बयान दे रहे हैं। उनको अपनी अब तक की सबसे बड़ी हार का डर सता रहा है। इस अवसर पर दर्री मंडल के अध्यक्ष ईश्वर साहू, पूर्व पार्षद डॉ आर सी पांडेय, पूर्व मंडल अध्यक्ष तुलसी ठाकुर, योगेश्वर गुप्ता, पार्षद गोलू पांडे, पार्षद ममता साहू, शैलेंद्र यादव, कलिंदरी राजवाड़े, महामंत्री मनोज लहरे, राधा मानिकपुरी समेत अन्य उपस्थित रहे।

विकास का एक ईंट नही लगा सके, कांग्रेस किस मुंह से मांगेगी वोट

गोपालपुर वार्ड में नुक्कड़ सभा के दौरान मंत्री श्री देवांगन ने कहा की पहले विधानसभा चुनाव और अब लोकसभा में वार्डों में हम जा रहे हैं, कहीं की जनता ने आजतक ये नहीं कहा की सांसद ने कोई काम भी कराया हो, काम तो दूर की बात, जनता को पांच साल में दर्शन तक नहीं दिया।

सरोज दीदी बनेंगी दिल्ली तक कोरबा की आवाज
सियाहिमुडी में आयोजित नुक्कड़ सभा को संबोधित करते मंत्री श्री देवांगन ने कहा की कोरबा की आवाज बीते 5 साल में कोरबा से आगे नहीं जा सकी, वजह यहां की सांसद ज्योत्सना महंत की कोरबा से गायब रहना, कोई जनप्रतिनिधि लोगों के बीच रहेगा ही नहीं तो उसे समस्या कैसे पता होगा, सरोज दीदी के जितने के बाद दिल्ली तक वो हमारी आवाज बनकर जाएंगी, आपकी जो भी समस्या होगी वह तत्काल पूरी होगी।

सरोज पाण्डेय कर रही हैं अपनो की बात अपनो के साथ, गृहणी बहनो ने कहा हम भी हैं आप के साथ

0

 

कोरबा@M4S:कोरबा में जश्न रिसोर्ट में दीदी सरोज पांडेय ने कोरबा विधानसभा की गृहणी बहनो के साथ अपनो की बात अपनो के साथ कर रही हैं तो वहीं इस कार्यक्रम में शामिल गृहणीयों ने भी सरोज दीदी को आश्वस्त करते कहा कि हम भी हैं आप के साथ.

इस आयोजन में प्रत्येक समाज से 500 बहने शामिल हुई, जिनसे उन्होंने छेत्र की समस्या के बारे में जाना और अपने विकास मॉडल को सभी के साथ साझा किया. उन्होंने बताया कोरबा को स्मार्ट, धूलमुक्त, अच्छी शिक्षा स्वास्थ्य पर अपनी बात रखी. उन्होंने बताया कि 5 साल महंत के और मेरा 1 साल ही के कार्य में लोगो को फर्क दिखेगा. इस कार्यक्रम में हौजी, प्रश्न उत्तरी, इत्यादि मनोरंजक गेम्स (खेल)हुए.
खेल में विजयी प्रतिभगियों को पुरस्कृत किया गया. कार्यक्रम को लेकर महिलाओ में काफी उत्साह रहा.

बीजेपी प्रत्याशी सरोज पाण्डेय ने सभी उपस्थिजनों के साथ स्वल्पाहार किया जहां सभी ने एक स्वर में इस बार दीदी का साथ देने का प्रण लिया है. इस कार्यक्रम में वैशाली रत्नपारखी,आरती अग्रवाल, अर्चना सुधा झा इत्यादि शामिल हुए.

पीएम मोदी ने दी कोरबा को मेडिकल कॉलेज की सौगात इधर श्रेय लेने के लिए पूर्व मंत्री और सांसद के बीच मची रही होड़: मंत्री लखन लाल  देवांगन

0

 

उद्योग और श्रम मंत्री कोरबा मंडल के तीन वार्डों में भाजपा प्रत्याशी सुश्री सरोज पांडेय के समर्थन में ली नुक्कड़ सभा

कोरबा@M4S: कोरबा में मेडिकल कॉलेज की लंबे समय से मांग की जा रही थी। कांग्रेस की केन्द्र में सरकार थी, तब कांग्रेस की सरकार ने कोरबा के बारे में सोचा भी नहीं, लेकिन भाजपा की मोदी सरकार ने कोरबा की चिंता की,
कोरबा को मेडिकल कॉलेज की सौगात देश के प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी ने दी। ताकि कोरबा की जनता को कभी भी स्वास्थ्य शिक्षा और स्वास्थ सुविधा के लिए भटकना न पड़े। देश भर में 200 नए सरकारी मेडिकल कॉलेज शुरु किए गए, इसमें कोरबा को भी शामिल किया गया। कांग्रेस राज में यहां के विधायक, मंत्री ने कभी कोई विकास तो किया नही, लेकिन मेडिकल कॉलेज का श्रेय लेने के लिए होड़ सी मच गई।
यहां के पूर्व मंत्री और सांसद जगह जगह घूमकर खुद का सम्मान करवाते रहे, लेकिन कोरबा की जनता बहुत जागरूक है, जनता ने विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को करारा जवाब देकर बता दिया की झूठ की नही, विकास की राजनीति चलेगी। मंत्री श्री देवांगन ने कहा की सरोज दीदी के जीतने के बाद भी कोरबा का चहुमुखी विकास होगा। केन्द्र और राज्य दोनों सरकार से कोरबा को भरपूर फंड मिलेगा। जितनी भी जररूत और मांगे कोरबा की है, वह इन पांच वर्षों में पूरी होगी। इस अवसर पर अल्पसंख्यक मोर्चा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष आरिफ खान, कोसाबाड़ी मंडल के अध्यक्ष परविंदर सिंह, पार्षद धनश्री साहू, पार्षद सुफल दास, पार्षद उर्वशी राठौर, पूर्व जिला उपाध्यक्ष सतविंदर सिंह, विशाल सचदेव, युवा मोर्चा के मंत्री वैभव शर्मा, यासीन अंसारी समेत अधिक संख्या में कार्यकर्ता व आम जन मानस उपस्थित रहे।


बरबसपुर को कांग्रेस सरकार ने पांच साल में राख से पाट दिया
बरबसपुर में नुक्कड़ सभा में मंत्री श्री देवांगन ने कहा की बीते पांच साल से बरबसपुर के जगह जगह पर कांग्रेस के नेताओं ने सिर्फ राख से पटवाने का ही काम किया। लोग कई बार धरना प्रदर्शन करते रहें, लेकिन यहां की कांग्रेस की सांसद ने कभी इस विकराल समस्या के प्रति गंभीरता नहीं दिखाई।

एनीकेट और मुक्तिधाम की स्वीकृति के लिए ग्रामीणों ने उद्योग मंत्री का जताया आभार
बरबसपुर में अपने बीच उद्योग मंत्री श्री देवांगन को अपने बीच पाकर ग्रामीणों में हर्ष का माहौल रहा। विधानसभा चुनाव में जब मंत्री श्री देवांगन सभा लेने पहुंचे थे तब ग्रामीणों ने एनीकेट और मुक्तिधाम की जरुरत बताई थी, मंत्री श्री देवांगन के प्रयासों से तीन महीने में ही दोनों कार्यों को स्वीकृति मिल गई है, इसके लिए ग्रामीणों ने मंत्री श्री देवांगन का आभार जताया।

मोदी दे रहे पीएम आवास की राशि, कोरबा नहीं मिला लोगों को लाभ
मुड़ापार में आयोजित नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए मंत्री श्री देवांगन ने कहा कि जब देश भर में पीएम आवास का निर्माण हो रहा था, हर गरीब को छत मिल रही थी तब छत्तीसगढ़ में पीएम आवास को रोक दिया गया, कोरबा के श्रमिक बस्तियों में पीएम आवास नहीं बने। कांग्रेस गरीबों के हित के बजाए योजना के नाम पर सिर्फ भ्रष्टाचार ही करती है।

महंत परिवार जांजगीर, कोरबा व छग का सदैव रहेगा ऋणी : डॉ. महंत  बाबूजी की 100वीं जयंती पर जुटे प्रदेश भर के दिग्गज

0

कोरबा@M4S:स्व. बिसाहूदास महंत न सिर्फ बांगो बांध बल्कि पृथक छत्तीसगढ़ राज्य के भी स्वप्नदृष्टा थे। वे सही मायने में गांधीवादी, मानवता के पुजारी थे। उन्होंने राजनीति में गुरू, बड़े भाई और मार्गदर्शक की भूमिका निभाते हुए सभी का मार्गदर्शन किया। आज उनके पद्चिन्हों पर चलकर हम सभी छत्तीसगढ़ की जनता की सेवा कर रहे हैं।
उक्ताशय के उद्गार अविभाजित मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री जन नेता स्व. बिसाहूदास महंत की 100वीं जयंती शताब्दी समारोह के अवसर पर राजीव गांधी आडिटोरियम टीपी नगर में आयोजित कार्यक्रम के अवसर पर अतिथियों ने व्यक्त किए। पुत्र डॉ. चरणदास महंत ने कहा कि महंत परिवार जांजगीर, कोरबा व छत्तीसगढ़ का सदैव ऋणी रहेगा। कोरबा लोकसभा की सांसद श्रीमती ज्योत्सना चरणदास महंत ने कहा कि बाबूजी के पद्चिन्हों पर चलना मेरा धर्म है। महंत परिवार 1952 से लगातार जनता की सेवा में लगा हुआ है। मानव सेवा करना मैंने इसी परिवार से सीखा और आगे भी सेवा करती रहूंगी। मैं इस परिवार की छोटी सी कड़ी हूं परंतु बाबूजी के सपनों को पूरा करने पति डॉ. चरणदास महंत के सहयोग से निरंतर प्रयासरत रहूंगी।
इससे पहले स्वागत उद्बोधन पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने देते हुए कहा कि कोरबा ही नहीं वरन छत्तीसगढ़ के कोने-कोने में बिसाहूदास महंत को चाहने वाले लोग हंै। उनके पुत्र डॉ. चरणदास महंत भी उनके रास्ते पर चलकर 1980 से लगातार 44 वर्षों से सेवा में लगे हुए हैं और ऐसे परिवार को आगे बढऩे का अवसर मिलना चाहिए।


कटघोरा के पूर्व विधायक बोधराम कंवर ने कहा कि वे सही मायने में गांधीवादी और मानवता के पुजारी थे। उन्होंने हमेशा मुझे मेरे बड़े भाई गणेशराम की तरह ही स्नेह दिया। वे सबकी चिंता करते थे। उनके बताए रास्तों पर हम सब चलते रहेंगे।
स्व. महंत के सहयोगी रहे रघुराज पाण्डेय ने बताया कि वर्ष 1967 से जीवन पर्यंत स्व. बिसाहूदास महंत के साथ रहा। पूर्व मंत्री सत्यनारायण शर्मा ने कहा कि छत्तीसगढ़ में उद्योगों की स्थापना के साथ-साथ रोजगार के अवसर भी बिसाहूदास महंत ने दिए।
जांजगीर लोकसभा से सांसद प्रत्याशी डॉ. शिव डहरिया ने कहा कि स्व. महंत ने छत्तीसगढ़ के धान का कटोरा को आगे बढ़ाने व किसानों को समृद्ध करने के लिए सदैव कार्य किया। उनके समकक्ष ममतामयी मिनीमाता थी। गुरूघासीदास, संत कबीर के कार्यों को बिसाहूदास ने आगे बढ़ाया। पूर्व केन्द्रीय मंत्री अरविंद नेताम ने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार में छत्तीसगढ़ के मसलों पर बिसाहूदास महंत अगुवा की भूमिका निभाते रहे। वरिष्ठ नेता राजेन्द्र तिवारी ने बिसाहूदास को ध्रुव तारा की संज्ञा देते हुए कहा कि वे रास्ता दिखाने का काम सदैव करते रहे। धरमजयगढ़ के विधायक लालजीत राठिया ने कहा कि पिताजी के द्वारा बिसाहूदास महंत के बारे में कहानी की तरह बताया जाता था कि उनसे राजनीति में संबंध बनाकर चलने की शिक्षा हर किसी को लेनी चाहिए।
अविभाजित मध्यप्रदेश के राज्य वस्त्र निगम के चेयरमैन रहे जगदीश मेहर ने कहा कि बिसाहूदास महंत हम सबके शुभचिंतक थे। उन्होंने बुनकरों के बीच रह कर बुनकरों की गरीबी और उनकी पीड़ा को बहुत करीब से देखा। सबसे पहले कोसा निर्मित वस्त्रों के लिए बाजार तलाशा, बुनकरों को आगे बढ़ाते हुए सिमटे दायरे से निकाल कर विश्व पटल तक पहुंचाया। उनके पुत्र डॉ. चरणदास महंत ने 2 बुनकरों के लिए 1-1 लाख रुपए का प्रतिभा पुरस्कार बिसाहूदास महंत के नाम से देने की घोषणा की जिसका लाभ बुनकरों को मिल रहा है। देवांगन समाज को राजनीति में लाने का भी श्रेय स्व. बिसाहूदास को जाता है।
0 अतिथियों का किया गया सम्मान
जयंती शताब्दी समारोह में विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत, सांसद ज्योत्सना महंत, राजेश महंत के द्वारा आमंत्रित अतिथियों बोधराम कंवर, रघुराज पाण्डेय, राजेन्द्र शुक्ला, राजेन्द्र तिवारी, अरविंद नेताम, सत्यनारायण शर्मा, सुभाष धुप्पड़, अरूण शर्मा, सेवादल प्रदेश अध्यक्ष, पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल, विधायक फूल सिंह राठिया, लालजीत राठिया, शेषराज हरवंश, बालेश्वर साहू, राघवेन्द्र सिंह, पूर्व विधायक पुरूषोत्तम कंवर, मोहिराम केरकेट्टा, शिव डहरिया, दुलेश्वरी सिदार, शिवा मिश्रा, जगदीश मेहर, कबड्डी दास, शेखर शर्मा, देवधर दास महंत, राम पटवा, प्रेम पाठक, महापौर राजकिशोर प्रसाद, सभापति श्यामसुंदर सोनी, प्रदेश कांग्रेस सचिव बीएन सिंह, जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण के अध्यक्ष सुरेन्द्र प्रताप जायसवाल, शहर अध्यक्ष सपना चौहान, कुसुम द्विवेदी, उषा तिवारी, अर्चना उपाध्याय, अजय तिवारी, एसएल निगम, गौतम बंदोपाध्याय, विक्रम सिंघल, नवल पंडित, विजय मिश्रा, देवाशीष मुखर्जी, सुरेश शुक्ला, ठाकुर देवेश सिंह, ठाकुर गुलजार सिंह, प्रभा तंवर, नगर पालिका दीपका अध्यक्ष संतोषी दीवान, जिला साहू संघ के अध्यक्ष गिरजा साहू, कांग्रेस कोरबा ब्लाक अध्यक्ष संतोष राठौर, कटघोरा ग्रामीण ब्लाक अध्यक्ष गोरेलाल यादव, दुष्यंत शर्मा, राजीवलखन पाल आदि को शॉल, श्रीफल व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में कोरबा, जांजगीर-चाम्पा, सक्ती, रायगढ़, बिलासपुर, रायपुर, कोरिया सहित छत्तीसगढ़ के कोने-कोने से बिसाहूदास महंत के अनुयायी शामिल हुए। कार्यक्रम का संचालन विधायक राघवेन्द्र सिंह, सांसद प्रतिनिधि हरीश परसाई ने किया व आभार विधायक लालजीत राठिया ने जताया।
0 कबीर के भजनों से दी श्रद्धांजलि
100वीं जयंती शताब्दी समारोह के प्रारंभ में स्व. बिसाहूदास महंत के छायाचित्र के समक्ष पुष्पांजलि अर्पित की गई। मंच पर दीप प्रज्वलन किया गया। इसके पश्चात अंचल के प्रसिद्ध लोक गायक थिरमन दास महंत एवं पार्टी द्वारा संत कबीर के भजनों से श्रद्धांजलि देते हुए कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर प्रसिद्ध रेडियो सिंगर स्व. नर्मदा प्रसाद वैष्णव द्वारा बांगो बांध निर्माण के दौरान रचित गीत बांगो बांध बंधा गे रे भैय्या… की प्रस्तुति उनके पुत्र बसंत वैष्णव ने थिरमन दास महंत के साथ दी।

समाज के सभी वर्गों के सर्वांगीण विकास हेतु सरोज पांडेय को विजयी बनाकर पुनः नरेंद्र मोदी की सरकार बनाये : अरुण साव

0

भाजपा का विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन सम्पन्न
सैकड़ो कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया भाजपा प्रवेश
कोरबा@M4S:भारतीय जनता पार्टी का मरवाही विधानसभा का विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन मरवाही में सम्पन्न हुआ। कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुये छत्तीसगढ़ के उप-मुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा की केंद्र की नरेंद्र मोदी की सरकार लगातार गांव,गरीब,किसान,मजदूर,महिला,युवा सहित सभी वर्गों के विकास के लिये काम कर रही है,विभिन्न योजनाओं के माध्यम से लोगो को विकास की मुख्यधारा में जोड़ा गया है, छत्तीसगढ़ की विष्णुदेव सरकार ने 100 दिनों में अपने लगभग सभी बड़े वादे पूरे कर दिये हैं,कोरबा के लोगो अच्छा अवसर मिला है की भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुश्री सरोज पांडेय लोकसभा प्रत्याशी है जो क्षेत्र के विकास के लिये सततं कार्य करेगी उन्हें भारी मतों से विजयी बनाये।भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं कोरबा लोकसभा की प्रत्याशी सुश्री सरोज पांडेय ने कहा की यह चुनाव मेरा नही आप सभी कार्यकर्ताओं का है, मै मरवाही क्षेत्र को राष्ट्रीय राजमार्ग से जोड़ने ,100 बिस्तरों का अस्पताल खोलने जैसा महत्वपूर्ण कार्य पूरा करवाउंगी।इसके पूर्व जो कांग्रेस की सांसद थी कभी क्षेत्र का दौरा नही करती थी,ना किसी के सुख में आई ना ही कभी किसी के दुख मे।नरेंद्र मोदी की गारन्टी, गारन्टी की गारन्टी है।पूर्वं नेता प्रतिपक्ष ,लोकसभा प्रभारी धरमलाल कौशिक ने कहा की कार्यकर्ता घर घर जाये और केंद्र की मोदी सरकार और छत्तीसगढ़ की विष्णुदेव सरकार की जनहितकारी योजनाओं को बताकर कमल खिलाये।उन्होंने कहा की अबकी बार 400 पार के नारे में एक कमल फूल कोरबा लोकसभा को भारी मतों से जिताकर देना है।


कार्यकर्ता सम्मेलन को जिले के प्रभारी मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल,पूर्व मंत्री भैयालाल राजवाड़े,,सरगुजा के पूर्व सांसद कमलभान सिंग,विधायक प्रणव मरपच्ची,कोरबा लोकसभा के सहसंयोजक मनोज शर्मा ने भी संबोधित किया ।कार्यक्रम के प्रारंभ में जिला भाजपा अध्यक्ष कन्हैयासिंग राठौर ने स्वागत भाषण दिया।संचालन मंडल अध्यक्ष किशनसिंग ठाकुर ने आभार प्रदर्शन महामंत्री राकेश चतुर्वेदी ने किया।
इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता,पूर्व मंडी अध्यक्ष नेता ज्ञानेंद्र उपाध्याय, जनपद उपाध्यक्ष जीवनसिंग राठौर,अजय शुक्ला सहित सैकड़ों कांग्रेस नेताओं ने भाजपा की रीति नीति से प्रभावित होकर भाजपा प्रवेश किया।
इस कार्यक्रम में पूर्व विधायक रामदयाल उइके,
लालजी यादव,डॉ. शिवप्रताप रॉय, नीरज जैन, कुबेर सर्राती, राजा उपेंद्र बहादुर सिंह, बालकृष्ण अग्रवाल,द्वारिका सोनी,राकेश दीक्षित, दयाचंद पोर्ते, तापस शर्मा,शंकर चक्रधारी, छोटेलाल सोनी, लुशन राठौर, समीरा पैकरा, गोपाल अग्रवाल, अंकुर गुप्ता, संदीप जायसवाल, श्रीकांत चतुर्वेदी, मनीष श्रीवास, विभा नहरेल, योगेंद्र नहरेल, आयुष मिश्रा, अजय तिवारी,कमलेश यादव,शिव शर्मा,पारसमणि तंवर, राजकुमार पुरी, गोविंद गुप्ता, सन्तोष तिवारी, आशीष पांडेय, विनय सूर्यवानी,सुनील शुक्ला, सचिन जैन,सिद्धार्थ दुबे, दीपक शर्मा, केशव पांडेय,महाजन पोर्ते, सत्यम दीक्षितगयाप्रसाद तिवारी,श्याममिलन राठौर,सरिता राठौर सहित अनेक भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।

कोयलांचल की सड़क पर नही कोयले के कमीशन पर था कांग्रेसियों का ध्यान: मंत्री लखन लाल देवांगन

0

बांकीमोंगरा मंडल के विकासनगर, प्रेमनगर और बल्गी में आयोजित नुक्कड़ सभा में शामिल हुए उद्योग मंत्री  लखन लाल देवांगन
 भाजपा के संभाग प्रभारी अनुराग सिंह देव और जिला अध्यक्ष डॉ राजीव सिंह भी रहे शामिल

कोरबा@M4S:प्रेमनगर और विकासनगर, कुसमुंडा में आयोजित नुक्कड़ सभा में वाणिज्य, उद्योग और श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन ने सर्वमंगला तिराहे से इमलीछापर तक सड़क के मामले में कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा की सबको पता है की ये सड़क कौन बना रहा है। उन्होंने कहा की कांग्रेस सरकार में इस सड़क ने लोगों को बहुत परेशान किया है, मंत्री ने कहा की जब सड़क पर घंटो जाम लग रहा था, बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे थे, कर्मी ड्यूटी नहीं जा पा रहे थे। तब कोरबा की सांसद ज्योत्सना महंत कहा थी? क्यों सांसद ने अफसरों और अपने मंत्री को सड़क के लिए नही कहा। मंत्री श्री देवांगन ने तंज कसते हुए कहा की कांग्रेस के नेताओ का ध्यान कोयलांचल की सड़क पर नहीं कोयले के कमीशन पर था।


उन्होंने कहा की यह सड़क जल्दी पूरी हो इसके लिए अधिकारियो को सख्त निर्देश दिए जा चुके हैं। हमारी कोशिश है की सड़क का काम जल्द से जल्द पूरा हो। अधिकारियो को एक महीने के भीतर काम पूरा करने कहा गया है, अगर इस अवधि में काम नहीं हुआ तो ठेकेदार के काम को निरस्त कर दुसरे को दिया जायगा। मंत्री श्री देवांगन ने कहा की कोरबा को अब उसके वास्तविक हक देने का समय आ गया है, इसके लिए सरोज दीदी को रिकॉर्ड मतों से जिताए, ताकि केंद्र सरकार से कोरबा को हर सेक्टर में भरपूर फंड मिल सके। सभा को भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ राजीव सिंह ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर अधिक संख्या में माताएं और बहनें कांग्रेस से भाजपा में शामिल हुए। इस अवसर पर भाजपा के संभाग प्रभारी अनुराग सिंह देव, जिला अध्यक्ष डॉ राजीव सिंह,
भाजपा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष सतविंदर सिंह, बांकीमोंगरा मंडल के महामंत्री मनीष मिश्रा, विकेश झा, युवा मोर्चा के मंत्री वैभव शर्मा समेत अधिक संख्या में कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे।।

 भाजपा को जिताएं ताकि कोरबा का आए स्वर्णिम युग: अनुराग सिंह देव
संभाग प्रभारी अनुराग सिंह देव ने कहा की कोरोना की महामारी से जीत, राम मंदिर का निर्माण, देश में हर दिशा में विकास आज पीएम मोदी की वजह से ही सम्भव हो सका है। आने वाला समय कोरबा का स्वर्णिम होने वाला है, इसके लिए जरूरी है की भाजपा प्रत्याशी सुश्री सरोज पांडेय को प्रचंड वोटों से जीत दर्ज कराएं।

बालको ने समुदाय के साथ धूमधाम से मनाया उन्नति उत्सव • स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं को उद्यमशीलता कौशल को निखारने का अवसर दिया

0

• प्रेरणादायक लोगों को उनके सामाजिक योगदान के लिए सम्मानित किया)
• समुदायिक स्वास्थ्य एवं कल्याण के लिए एक नई मोबाइल हेल्थ वैन (एमएचवी) लॉन्च

बालकोनगर@M4S:वेदांता समूह की कंपनी भारत एल्यूमिनियम कंपनी लिमिटेड (बालको) में सामुदायिक विकास कार्यक्रम की ‘उन्नति परियोजना’ के अंतर्गत ‘उन्नति उत्सव’ का तीसरा वार्षिकोत्सव सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 2024 के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम का उद्देश्य समुदाय की महिलाओं में उद्यमशीलता कौशल को बढ़ावा देना था। कार्यक्रम में प्रदर्शनी के माध्यम से उद्यमशीलता कौशल से संपन्न और स्वयं सहायता समूहों में संगठित महिलाओं द्वारा तैयार किए गए उत्पादों पर प्रकाश डाला गया, जिसमें सजावट की वस्तुओं, खाद्य पदार्थों तथा स्वास्थ्य और स्वच्छता उत्पादों की एक श्रृंखला शामिल थी। इस आयोजन में समुदाय की 650 से अधिक महिलाओं ने भाग लिया जिन्हें वित्तीय आत्मनिर्भरता के लिए प्रोत्साहित किया गया।
उन्नति उत्सव के तीसरे वार्षिकोत्सव में समुदाय की महिलाओं के लिए विभिन्न खेल और सांस्कृतिक कार्यक्रम को शामिल किया गया। इस अवसर पर महिलाओं ने छत्तीसगढ़ के समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का जश्न मनाते हुए स्थानीय नृत्य कर्मा और राउत का प्रदर्शन किया। सामाजिक मुद्दों के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए उन्होंने महिला सशक्तिकरण, माहवारी स्वास्थ्य प्रबंधन, उद्यमिता और लड़कियों की शिक्षा जैसे महत्वपूर्ण विषयों को संबोधित करने वाले नाटकों और प्रदर्शनों का मंचन किया।


प्रभावशाली नाटकों, सांस्कृतिक प्रदर्शनों, पुरस्कार समारोह और स्वयं सहायता समूह (एसएचजी) के स्टालों के साथ मनोरम प्रदर्शनी की विशेषता वाले उन्नति उत्सव में 1000 से अधिक व्यक्तियों ने भागीदारी की। आयोजन ने एसएचजी की महिलाओं के लिए प्रचार और कमाई के अवसर प्रदान करने का मंच भी दिया जिन्होंने आम आगंतुकों के लिए खुली प्रदर्शनी में अपने हस्तनिर्मित भोजन और सजावट की वस्तुओं के साथ स्टॉल लगाए थे।
‘उन्नति’ बालको की प्रमुख सामुदायिक विकास परियोजना है जो महिला स्व-सहायता समूहों (एसएचजी) को सशक्त बनाने और संगठित करने तथा उद्यमिता एवं स्थायी आजीविका के निर्माण के लिए उनकी क्षमताओं और कौशल का सम्मान करते हुए उन्हें निखारने पर केंद्रित है। बालको ने प्रोजेक्ट उन्नति के तहत गोंकरा लोक कला (छत्तीसगढ़ की स्थानीय कला), छत्तीसा (स्थानीय व्यंजन), मिट्टी की मूर्तियाँ, भित्ति कला, मशरूम की खेती, पेपर बैग सहित 12 उत्पादों की पेशकश करने वाली 7 सूक्ष्म उद्यम इकाइयाँ स्थापित की हैं। सामुदायिक और सामाजिक सेवाओं के लिए समर्पित एक गैर-सरकारी संगठन (एनजीओ) जीपीआर स्ट्रैटेजीज़ एंड सॉल्यूशंस (जीपीआरएसएस) के साथ साझेदारी में चल रही इस परियोजना ने बालको के आसपास के समुदाय में 5700 से अधिक महिलाओं को प्रभावित किया है।
उन्नति परियोजना और आयोजना की सराहना करते हुए, बालको मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं निदेशक श्री राजेश कुमार ने कहा कि बालको समुदाय की महिलाओं को कौशल प्रशिक्षण, वित्तीय साक्षरता, बाजार से जुड़ाव प्रदान करके उनकी आत्मनिर्भरता एवं सशक्तिकरण की यात्रा में सहायता प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि प्रोजेक्ट उन्नति के माध्यम से हमारा लक्ष्य महिलाओं के वित्तीय सशक्तिकरण को बढ़ावा देना है, जिससे वे समाज के भीतर अपनी व्यक्तिगत पहचान स्थापित कर सकें और अपने परिवार, समाज और राष्ट्र की उत्तरोत्तर प्रगति में योगदान कर सकें।


बालको ने स्वास्थ्य, शिक्षा, कौशल और स्थायी आजीविका पर बालको की विभिन्न सामुदायिक विकास परियोजनाओं के तहत सामाजिक कार्यों में उल्लेखनीय योगदान के लिए समुदाय के 16 लोगों को सम्मानित भी किया। समुदाय में सकारात्मक बदलाव लाने जैसे माहवारी संबंधित मिथकों को दूर करने से लेकर व्यक्तियों को स्थायी आजीविका, आवश्यक कौशल और मुफ्त में प्राथमिक शैक्षणिक सहायता प्रदान करने के उनके प्रेरक प्रयासों के लिए सम्मानित किया गया।


कंपनी ने समुदाय के स्वास्थ्य एवं कल्याण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को आगे बढ़ाते हुए कार्यक्रम के दौरान मोबाइल हेल्थ वैन (एमएचवी) पहल के तहत दूसरा वैन भी लॉन्च की। ‘उपचार आपके द्वार’ थीम पर हर 15 दिनों में स्वास्थ्य शिविर और परामर्श सेवाओं के माध्यम से वैन 47 से अधिक समुदाय को स्वास्थ्य सेवा प्रदान कर रहा है।
कोरबा जिले के मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी (सीएचएमओ) श्री एस.एन. केसरी ने एमएचवी के लॉन्च की सराहना करते हुए कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल का अधिकार है। नागरिकों तक स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाना जिला प्रशासन की प्राथमिकता है। बालको द्वारा लॉन्च की गई दूसरी मोबाइल हेल्थ वैन से दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों के नागरिकों को स्वास्थ्य सेवाओं में मदद मिलेगी।
बालको अपने सामुदायिक विकास कार्यक्रमों के माध्यम से छत्तीसगढ़ के 4 जिलों कोरबा, कवर्धा, सरगुजा और रायपुर सहित 123 गांवों में सालाना 1.5 लाख से अधिक लोगों तक लाभ पहुंचा रहा है। बालको सामुदायिक विकास परियोजनाओं का उद्देश्य शिक्षा, स्थायी आजीविका, स्वास्थ्य, जल एवं स्वच्छता, महिला सशक्तिकरण, पर्यावरण, खेल और सांस्कृति संरक्षण के साथ सभी के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाना है। सामुदायिक संपत्ति सृजन जैसे वन तालाब कुआं आदि सामुदायिक विकास परियोजनाओं में शामिल है।

माध्यमिक  शाला चैनपुर बसाहट 5वी 8वी बच्चो का बिदाई समारोह  नेवता भोजन का आयोजन

0

कोरबा@M4S: शासकीय प्राथमिक शाला एवं माध्यमिक शाला के बच्चों का विदाई समारोह एवं नेवता भोजन का आयोजन किया गया जिसमें हमारे मुख्य अतिथि सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी अभिमन्यु टेकाम एवं संकुल समन्वयक साहब लाल कश्यप एवं प्रधान पाठक प्रयाग सिंह कवर पंच सागर जायसवाल शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष दशोदा बाई एवं रजनी चौहान की उपस्थिति में मनाया गया कार्यक्रम में क्या शुरुआत अतिथियों के स्वागत के पश्चात आठवीं के बच्चों एवं पांचवी के बच्चों के द्वारा अपनी पढ़ाई के अनुभव को बताया गया और आने वाले दिनों में उनके द्वारा अपने सपनों को साकार करने हेतु कड़ी मेहनत करने हेतु प्रेरित किया गया आज विदाई समारोह के साथ-साथ नेबता भोजन का भी आयोजन किया गया

प्रधान पाठक अनिल कौशिक अपने जन्म दिवस एवं प्रेम शंकर तिवारी द्वारा के द्वारा अपने जन्मदिन के उपलक्ष्य पर बच्चों को न्योता भोजन कराया गया आज बच्चों को न्योता भोजन पर केक मिठाई केला अंगूर संतरा समोसा आलू गुंडा ,बड़ा, ढोकला , मिक्चर एवं ठंडा जूस पिलाया गया, कार्यक्रम पर अतिथियों के द्वारा सभी बच्चों को आगे अच्छे से पढ़ाई करनी हेतू शुभकामना दिया गया कार्यक्रम पर आज अनुपमा कौशिक सलोनी मार्केट,दिव्या तिवारी,स्वर्ण लता कौशिक,कनक बाई,लक्ष्मीबाई कालेश्वरी बाई की उपस्थिति थी

143 स्थाई एवं गिरफ्तारी वारंट पुलिस ने किए तामील  विशेष अभियान के तहत पकड़ाए लंबे समय से फरार वारंटी 

0

 कोरबा@M4S:पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देश पर बेसिक पुलिसिंग के तहत जिले में शांति व्यवस्था एवं अपराध नियंत्रण के लिए फरार वारंटियों के विरुद्ध विशेष अभियान के निर्देश दिया गया है। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यूबीएस चौहान एवं नेहा वर्मा के पर्यवेक्षण में जिले के सभी राजपत्रित अधिकारी थाना प्रभारी के द्वारा कार्यवाही की गई है।


पुलिस के अधिकारी व कर्मचारियों के द्वारा लगातार 2 दिनों से सभी थाना क्षेत्रान्तर्गत फरार वारंटियों की सूची तैयार कर थाना स्तर पर टीमें बनाई गई है। जिसके द्वारा सक्रिय मुखबीरों से सूचनाओं लेकर एवं दीगर जिले के फरार वारंटियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी गई। विशेष कर कई सालों से फरार वारंटियों की भी पता तलाश कर दबिश दी गई। जिसमें गंभीर अपराध चोरी, लूट धोखाधड़ी में संलिप्त वारंटियों की गिरफ्तारी की गई। पुलिस के द्वारा 50 स्थाई वारंट और 93 गिरफ्तारी वारंट कुल 143 वारंट तामील किए गए। थाना बालको के द्वारा 37 साल और 32 साल से फऱार 2 आरोपी को गिरफ्तार कर जेल दाखिल किया गया। चौकी मानिकपुर के द्वारा 15 साल से फऱार आरोपी को गिरफ़्तार कर जेल भेजा गया। थाना पसान के द्वारा 9 साल पुराने एक स्थाई वारंटी को पकड़ कर जेल दाखिल किया। उसी तरह थाना बांगो और चौकी  रजगामार के द्वारा 8 साल से फऱार 3 स्थाई वारंटी को तामील किया। ज्ञात हो कि पहले भी कोरबा पुलिस के द्वारा ये अभियान चलाया गया था, जिसमें कुल 173 वारंट की तामिली की गई थी।  इस अभियान में जिले के सभी थाना ने बढ़-चढक़र हिस्सा लिया और वारंटी की गिरफ्तारी इनके द्वारा किया गया। जिसमें थाना कोतवाली, मानिकपुर, बाल्को, उरगा, दर्री, कुसमुंडा, बाँकी मोंगरा, हर्दीबाज़ार, दीपका, करतला, कटघोरा, बांगो, कोरबी सभी थाना के द्वारा जिले के साथ-साथ दीगर जिले में भी दबिश देकर फरार वारंटी की पता तलाश किया गया। फरार वारंटियों के खिलाफ कोरबा पुलिस के द्वारा विशेष अभियान आगे भी जारी रहेगा।

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!