Home Blog Page 1421

एशिया कप टी-20 IND VS UAE: UAE का टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला

0

मीरपुर (ढाका),(एजेंसी):एशिया कप टी-20 में गुरुवार को भारत की यूएई से मुकाबले में UAE ने टॉस जीतकर पहले बल्लीबाजी का फैसला किया। भारत का यह चौथा और अंतिम राउंड रोबिन लीग मैच है। भारत अपने पहले के तीनों मैच जीतकर फाइनल में जगह बना चुका है। फाइनल में उसका सामना 6 मार्च को मेजबान बांग्लादेश से होगा। भारत ने अभी तक एशिया कप में शानदार प्रदर्शन किया है। उसने अपने पहले मैच में बांग्लादेश को दूसरे मैच में चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान को और तीसरे मैच में श्रीलंका को हराकर फाइनल का टिकट ले लिया है। टीम इस समय हर क्षेत्र में शानदार प्रदर्शन कर रही है।

वहीं अब तक अपने तीनों मैच गंवाकर फाइनल की दौड़ से बाहर हो चुकी यूएई की टीम काफी हद तक अपने कप्तान अमजद जावेद पर निर्भर रहेगी जिन्होंने क्वालीफाइंग मैचों को मिलाकर इस टूर्नामेंट के छह मैचों में 12 विकेट लिए हैं।

नील गाय में “गाय” शब्द से परेशान सरकार, नाम बदलने की तैयारी

0

नई दिल्ली(एजेंसी):पिछले कई दशकों तक नील गाय को मारने की इजाजत थी। इसका कारण था कि वह खेतों में खड़ी फसल को नुकसान पहुंचाते हैं। पर नील गाय में ‘गाय’ शब्द जिसका कि धार्मिक भावनाओं से जुड़ाव है, इसके कारण पिछले 12 सालों में मप्र में सिर्फ एक किसान को नीलगाय को मारने की इजाजत दी गई है। इस दिक्कत से निकलने का मप्र सरकार ने नया तरीका निकाला है। सरकार अब नील गाय का नाम ही बदलने जा रही है।

मध्य प्रदेश सरकार अब नील गाय का नाम बदल कर ‘रोजड़’ करने की तैयारी कर रही है। कल मप्र प्रदेश विधानसभा में जंगली जानवरों की गणना के मुद्दे पर चर्चा के दौरान सभी विधायकों के बीच इस बात पर सहमति बनती दिखी। इस बात पर सहमति बनी कि जल्द ही सभी आधिकारियों रूलबुक और दस्तावेजों में नील गाय का नाम बदल दिया जाएगा। इसकी जगह पर रोज या रोजड़ शब्द जोड़ा जाएगा।

पूर्ण सूर्यग्रहण 9 मार्च को, जानिए कहां रहेगा कितना असर

0

इंदौर(एजेंसी):सूर्य, पथ्वी और चंद्रमा की खास स्थिति नौ मार्च को दुनिया के अलग़ अलग हिस्सों में खगोलप्रेमियों को पूर्ण सूर्यग्रहण का रोमांचक नजारा दिखायेगी। लेकिन भारत में इस खगोलीय त्रिमूर्ति की अदभुत लुकाछिपी पूर्वोतर में आंशिक तौर पर निहारी जा सकेगी।
उज्जैन की प्रतिष्ठित जीवाजी वेधशाला के अधीक्षक डॉ़ राजेंद्रप्रकाश गुप्त ने भारतीय संदर्भ में किये गये विशेष अध्ययन के हवाले से गुरुवार को बताया कि नौ मार्च को लगने वाले पूर्ण सूर्यग्रहण से इस साल ग्रहणों का सिलसिला शुरू होगा।
उन्होंने बताया, यह पूर्ण सूर्यग्रहण डिब्रूगढ़, इम्फाल, ईटानगर और पूर्वोत्तर के कुछ अन्य स्थानों पर आंशिक रूप में देखा जा सकेगा जहां देश के दूसरे हिस्सों के मुकाबले सूर्योदय काफी जल्दी हो जाता है।
कोई दो सदी पुरानी वेधशाला के अधीक्षक ने बताया कि यह पूर्ण सूर्यग्रहण थाईलैंड, इंडोनेशिया, दक्षिण कोरिया, जापान और ऑस्ट्रेलिया में भी देखा जा सकेगा। इंडोनेशिया का सुमात्रा द्वीप और प्रशांत महासागर का उत्तरी क्षेत्र उन जगहों में शामिल हैं, जहां इस खगोलीय घटना को शुरूआत से अंत तक अच्छी तरह निहारे जा सकने की उम्मीद है।
गुप्ता ने बताया कि भारतीय मानक समय (आईएसटी) के मुताबिक पूर्ण सूर्यग्रहण की शुरूआत नौ मार्च को तड़के चार बजकर 49 मिनट चार सेकंड पर होगी और यह सुबह 10 बजकर चार मिनट नौ सेकंड पर समाप्त हो जायेगा। इस तरह सूर्य, पथ्वी और चंद्रमा की दिलचस्प भूमिका वाला खगोलीय घटनाक्रम करीब पांच घंटे चलेगा। उन्होंने बताया कि पूर्ण सूर्यग्रहण सुबह सात बजकर 27 मिनट एक सेकंड पर अपने चरम स्तर पर पहुंच जायेगा। इस वक्त पथ्वीवासियों को लगेगा कि चंद्रमा ने सूर्य को पूरी तरह ढंक लिया है। पूर्ण सूर्यग्रहण तब होता है, जब सूर्य और पथ्वी के बीच चंद्रमा कुछ इस तरह आ जाता है कि पथ्वी से देखने पर सूर्य पूरी तरह चंद्रमा की ओट में छिपा प्रतीत होता है।

संसद नहीं चलने से देश पीड़ित, बिल पास कराने में मदद करें: PM मोदी

0

नई दिल्ली(एजेंसी):प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को लोकसभा में कहा कि संसद के सुचारु रूप से नहीं चलने से देश को नुकसान होता है। उन्होंने कहा कि संसद नहीं चलने से देश पीडि़त है।राष्ट्रपति के अभिभाषण पर लोकसभा में धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब देते हुए मोदी ने कहा, ‘‘सदन में चर्चाएं होती हैं, लेकिन यदि संसदीय सत्र नहीं चलता है तो देश को जितनी क्षति होती है उससे कहीं अधिक क्षति सांसदों को होती है, क्योंकि वे मुद्दों पर चर्चा ही नहीं कर पाते।’’

उन्होंने कहा कि संसद एक ऐसा मंच है, जहां सरकार से प्रश्न पूछे जाते हैं और सरकार विभिन्न मुद्दों पर अपना रुख स्पष्ट करती है। प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि संसदीय सत्र तभी फलदायक होता है, जब चर्चा के दौरान मर्यादाओं का पालन किया जाता है।उन्होंने कहा कि हीनभावना के कारण संसद नहीं चलने दिया जा रहा है। विपक्ष के वरिष्ठ सांसदों को इस बात की चिंता है कि उनसे कम अनुभवी सांसद अगर बोलेंगे और उनकी वाहवाही हुई तो फिर उनका क्या होगा। उन्होंने कहा कि विपक्ष में भी कुछ ऐसे प्रतिभावान सांसद हैं, जिनको बोलने का अवसर मिलना चाहिए।उन्होंने कहा कि जीएसटी बिल कांग्रेस सरकार की है, उसे भी रोका जा रहा है। उन्होंने सभी सांसदों से बिल पास कराने में सहयोग करने की अपील की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद में कुछ अलग करने का सुझाव देते हुए कहा कि महिला दिवस पर सिर्फ महिलाओं को बोलने तथा किसी सत्र में कुछ समय सिर्फ पहली बार चुन कर आये सदस्यों को बोलने के लिये निर्धारित किया जाये।

मोदी ने कहा कि संसद में हमें कभी कभार कुछ हटकर करना चाहिये। यहां हमें कभी राजनीति को छोड़कर राष्ट्रनीति पर विचार करना चाहिये। देश से जुड़े अहम मसलों पर सामूहिक चिंतन करना चाहिये।

इस सिलसिले में उन्होंने सुझाव दिया कि महिला दिवस पर सिर्फ महिला सदस्य बोलें। उन्होंने कहा कि संसद की कार्यवाही उसी तरह चले और जो अन्य काम होता है वह किया जाये लेकिन सिर्फ महिला सदस्य को बोलने दिया जाये। इसी तरह किसी सत्र में कुछ समय सिर्फ पहली बार चुन कर आये सदस्यों को बोलने के लिये निर्धारित किया जाये। उन्होंने कहा कि वह यह सुझाव इसलिये नहीं दे रहे हैं कि वह खुद पहली बार चुन कर आये हैं। उन्होंने कहा कि पहली बार आये सदस्यों को बोलने से सदन में ताजगी भरी हवा बहेगी। वे बहुत सी नयी चीजें हमारे सामने रख सकते हैं।

उन्होंने प्राथमिक शिक्षा के स्तर को लेकर गहरी चिंता जताते हुये कहा कि बालकों को कैसी शिक्षा मिल रही है यह पीड़ा का विषय है। उन्होंने कहा कि अदालतों में बड़ी संख्या में लंबित मुकदमे हैं। इस समस्या से कैसे निपटा जाये इस पर अलग से चर्चा की जा सकती है।

घर के सामने से सेंट्रो कार की चोरी,दस महीने बाद एफ आई आर दर्ज

0

कोरबा@M4S: दस माह पहले घर के सामने से सेंट्रो कार चोरी कर ली गई थी। चोरी से गई वाहन सेकण्ड हैंड थी। जिसके कारण कार खरीदार के नाम से कागजात हस्तांतरित नहीं हो पाए थे। कल कागजात उसके नाम से हस्तांतरित होने के बाद उसने रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने मामले में अज्ञात चोर के खिलाफ अपराध पंजीबद्घ करते हुए उसकी पतासाजी प्रारंभ कर दी है।
जानकारी के अनुसार बालको थाना अंतर्गत इंदिरा मार्केट के पास विजय अग्रवाल पिता एसएन अग्रवाल 35 वर्ष निवास करता है। जिसने दो वर्ष पूर्व सेंट्रो कार क्रमांक सीजी 12 डी 6354 को एक परिचित से खरीदा था। वाहन खरीदी के बाद विजय ने वाहन को अपने नाम से नहीं कराया था। दस माह पहले उक्त सेंट्रो कार घर के बाहर से चोरी हो गई। चूंकि विजय अग्रवाल के पास वाहन के दस्तावेज नहीं थे जिसके कारण अपराध पंजीबद्घ नहीं कराया गया था। वाहन उसके नाम से हस्तांतरित होने के बाद बालको थाने में अपराध दर्ज कराया है। पुलिस चोरों की तलाश में जुटी हुई है।

छोटों का तोड़ा, बड़ों का छोड़ा….

0
ज्योतिनगर -नागिनझोरकी में चेहरा देखकर हुई अतिक्रमण हटाओ कार्रवाई..
कोरबा@M4S:प्रशासन की टीम ने कल ज्योतिनगर-नागिनझोरकी में वन भूमि से बेजा-कब्जा हटाया। अतिक्रमण कर बनाए गए 120 मकानों को गिराया गया। लेकिन यहां प्रशासन ने छोटे मकानों को तो ढहा दिया लेकिन रसूखदारों के मकानों पर बुलडोजर नहीं चलाया। जिला प्रशासन की कार्रवाई पर उंगलियां उठने लगी है। कल प्रभावित लोगों ने नगर पालिका अध्यक्ष ज्योतिनंद दुबे के आवास का घेराव कर दिया था। अतिक्रमण हटाओ अभियान की यह कार्रवाई कई सवाल उठाने लगी है। बताया जाता है कि उक्त स्थल में ही पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष के अलावा वर्तमान उपाध्यक्ष अनूप यादव, पार्षद दिलीप सिंह, मुकेश जायसवाल, पार्षद पतिराम कंवर, रामू कंवर व समारू कंवर सहित अन्य रसूखदार लोगों ने यहां बेजा कब्जा कर रखा है। कई लोगों ने तो यहां चॉल बनाकर मकानों को किराए में दे दिया है, वहीं रसूखदारों के बेजा कब्जा की जमीन पर फार्म हाउस बनाए गए हैं। प्रशासन ने इनके बेजा कब्जा को छोड़ दिया है जो कई सवालों को जन्म दे रही है।
कल कार्रवाई में 120 मकान तोड़े गए हैं। आगे भी यहां अतिक्रमण हटाओ कार्रवाई की जाएगी। कार्रवाई में छोटा-बड़ा नहीं देखा जाएगा। काफी लोग अभी भी यहां बेजा कब्जा किए हुए हैं।
वीरेंद्र बहादुर पंचभोई, एसडीएम कटघोरा

शिक्षिका को दस माह से अनुपस्थित बताकर कर दिया बर्खास्त 

0
प्राचार्य की लापरवाही, ड्यूटी किए जाने के बाद भी कर दिया बर्खास्त 
कोरबा@M4S:प्राचार्य की लापरवाही के कारण एक शिक्षिका पर बर्खास्तगी की कार्रवाई कर दी गई है। बकायदा जिला पंचायत में प्रस्ताव लाकर बर्खास्तगी की प्रक्रिया की गई है। लेकिन जिस दस माह की अवधि में शिक्षिका को अनुपस्थित बताकर कार्रवाई की गई है उस समयावधि में शिक्षिका द्वारा ड्यूटी की गई है। जिसके साक्ष्य में शिक्षिका के पास मौजूद हैं। मामले की शिकायत पीडि़त शिक्षिका ने कलेक्टर पी दयानंद से की है।
मामला पोड़ी उपरोड़ा विकासखंड के शासकीय हाईस्कूल लमना का है। यहां पदस्थ व्याख्याता पंचायत मंजूषा नायर ने स्कूल के प्राचार्य पर आरोप लगाया है। महिला का आरोप है कि प्राचार्य द्वारा उसे 19 जून 2014 से 10 अप्रैल 2015 तक कार्य से अनुपस्थित बताते हुए जिला पंचायत में इससे संबंधित पत्र दिया गया। प्राचार्य द्वारा बनाए गए इस पत्र के आधार पर जिला पंचायत की सामान्य प्रशासन समिति की बैठक में सर्व सम्मति से शिक्षिका को बर्खास्त कर दिया गया। जबकि शिक्षिका मंजूषा नायर का कहना है कि 19 जून 2014 से 10 अप्रैल 2015 तक वह ड्यूटी पर तैनात थी। शिक्षिका द्वारा बकायदा उपस्थिति से संबंधित दस्तावेज भी शिकायत के दौरान कलेक्टर को उपलब्ध कराए गए हैं। शिक्षिका ने दस्तावेजों के साथ पहले प्राचार्य को कार्य में उपस्थित होने अवगत कराया। लेकिन प्राचार्य ने अपनी गलती छिपाने शिक्षिका को बहाल नहीं किया। चूंकि मामला जिला पंचायत की सामान्य प्रशासन समिति की बैठक में अनुमोदित हो चुका है। जिसके कारण अब शिक्षिका की बहाली में परेशानी हो रही है। लापरवाही पूर्वक कार्य कर बचने की मंशा से प्राचार्य और अधिकारी उसे न्यायालय की शरण लेने की राय दे रहे हैं। पीडि़त शिक्षिका ने जिला पंचायत के अध्यक्ष सहित सीईओ के अलावा अन्य अधिकारियों को भी मामले से अवगत कराया है। लेकिन अब तक मामले की जांच नहीं कराई गई है।
दिया उपस्थिति का साक्ष्य
जिस अवधि में शिक्षिका को अनुपस्थित बताकर बर्खास्तगी की कार्रवाई की गई है उस समयावधि में उपस्थिति संबंधित दस्तावेज भी पीडि़ता ने उपलब्ध कराए हैं। पीडि़ता के अनुसार उसने 19 जून 2014 से पांच अगस्त 2014 तक मेडिकल अवकाश लिया था। जिसके बाद 6 अगस्त से 30 अगस्त तक स्कूल में अध्यापन कार्य के लिए उपस्थित रहीं। एक सितंबर से 29 सितंबर 2014 तक पुन: मेडिकल अवकाश लिया। 30 सितंबर से 16 नवंबर 2014 तक शाला में उपस्थित रहीं। 17 नवंबर से 21 नवंबर 2014 तक डाइट कोरबा में प्रशिक्षण कार्य, 22 नवंबर 2014 से 23 दिसंबर 2014 तक शाला में अध्यापन कार्य, 24 दिसंबर 2014 से 10 जनवरी 2015 तक छग प्रदेश बास्केट बॉल टीम के प्रबंधक के रूप में ड्यूटी निभाई जिसमें बास्केट बॉल टीम ने स्वर्ण पदक भी हासिल किया। 11 जनवरी 2015 से 30 अप्रैल 2015 तक अध्यापन कार्य, बोर्ड परीक्षा की ड्यूटी व बोर्ड कक्षा उत्तर पुस्तिका का मुल्यांकन कार्य किया गया। शिक्षिका का कहना है कि उपरोक्त अवधि में स्कूल में उपस्थित होने के दौरान स्कूली छात्रों के कापियों में उसका हस्ताक्षर देखा जा सकता है।
वेतन हर माह मिला 
शिक्षिका को जिस समयावधि में अनुपस्थित बताकर बर्खास्तगी की कार्रवाई की गई है। उस समयावधि में उसे वेतन भी प्राप्त हुआ है। पेय डॉटा पर प्राचार्य एवं सरपंच के हस्ताक्षर होने की बात भी सामने आई है।
क्या कहते है अधिकारी 
यह मामला जिला पंचायत का है। जिला पंचायत ही मामले की जांच कराकर कार्रवाई करेगा।
डीके कौशिक, जिला शिक्षिाधिकारी
शिक्षिका ने मेरे पास शिकायत की है । अगर उसे गलत तरीके से बर्खास्त किया गया है तो इसकी जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी। शिक्षिका को संबंधित दस्तावेज, बैंक पेमेंट स्लीप, व अन्य कागजात प्रस्तुत करने कहा गया है।
देवी सिंह टेकाम, अध्यक्ष,जिला पंचायत 
मामला देखना पड़ेगा, मैं तत्काल में कुछ भी नहीं बता पाउंगी। मामला क्या है विभाग में पता करना पड़ेगा।
वंदना गभेल, एडिशनल जिपं सीईओ

हेल्प लाइन नंबरों से रेल यात्री अनजान

0

 प्रचार-प्रसार के अभाव में नहीं कर पाते शिकायत
कोरबा@M4S: दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में सुरक्षा व खानपान से जुड़ी शिकायतों के लिए अलग- अलग हेल्पलाइन नंबर है। हालांकि यात्रियों को इसकी जानकारी नहीं है। इसे प्रचार- प्रसार में कमी माना जा सकता है। इसे देखते हुए रेलवे फिर इन नंबरों को यात्रियों तक पहुंचाने मशक्कत कर रही है। प्रचार-प्रसार की कमी के कारण हेल्पलाइन नंबरों में रेल यात्री शिकायत दर्ज नहीं करा पाते। यानी कि अधिकांश रेल यात्री हेल्पलाइन नंबरों से अनजान है।
ट्रेनों में यात्रियों को रेलवे की ओर से दी जाने वाली सुविधाओं को लेकर गंभीरता बरती जा रही है। इसके पीछे उद्देश्य यात्रियों की सुविधा है। जागरूक यात्री अलग- अलग माध्यम से शिकायतें रेलवे तक पहुंचा देते हैं। लेकिन अभी कई ऐसे यात्री है जिन्हें यह जानकारी नहीं है कि शिकायत किस नंबर पर की जाए। जबकि अलग- अलग मामलों से जुड़ी शिकायतों को सुनने के लिए अलग- अलग नंबर हैं। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में भी हेल्पलाइन नंबर की व्यवस्था है। हालांकि यात्री इससे अनभिज्ञ हैं। इसके लिए कहीं न कहीं रेलवे को भी जिम्मेदार माना जा सकता है। क्योंकि सुविधा उपलब्ध कराने के बाद वह पर्याप्त प्रचार- प्रसार नहीं करती। अपनी इन्हीं कमियों को दूर करने और यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे हेल्पलाइन नंबरों को यात्रियों तक पहुंचाने जद्दोजहद कर रही है। यात्री ट्रेन में टीटीई या गार्ड के पास शिकायत कर सकते हैं। इतना ही नहीं वेबसाइट में शिकायत दर्ज कराई जा सकती है। इसके जरिए सीधे जीएम, सीसीएम, सीनियर डीसीएम की सूचना मिल जाएगी।
शिकायतें हेल्पलाइन नंबर
महिला सुरक्षा 1800-233-2534
सुरक्षा 182 व 1322
खानपान 1800-111-321
अन्य शिकायतें व सुझाव 138
एसएमएस 09717630982
खानपान (जोन व डिवीजन स्तर) 9752051355, 9752088444, 9752081968 व 8600036214

पूरी-कुर्ला-पूरी एक्सप्रेस का ढेंकानाल में ठहराव

0

बिलासपुर@M4S:रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा एवं मांग को ध्यान में रखते हुए पूरी-कुर्ला के मध्य चलने वाली 22866/22865 पूरी-कुर्ला-पूरी एक्सप्रेस का ईस्ट कोस्ट रेलवे के खुरदा रोड रेल मंडल के ढेंकानाल रेलवे स्टेशन में ठहराव दिया जा रहा है। यह ठहराव प्रायोगिक तौर पर अस्थायी रूप से 6 महीने के लिए दिया जा रहा हैं। यह ठहराव 15 मार्च, 2016 से लागू होगा।
खुरदा रोड रेल मंडल में 22866/22865 पूरी-कुर्ला-पूरी एक्सप्रेस का ढेंकानाल में ठहराव का विवरण इस प्रकार।
22866 पूरी-कुर्ला एक्सप्रेस स्टेशन 22865 कुर्ला-पूरी एक्सप्रेस
पहुॅंच छुट पहॅंच छुट
07.40 07.45
कटक
06.20
06.25
08.42 08.44 ढेंकानाल
(नया ठहराव) 05.20 05.22
09.21
09.22.
तालचर 04.35 04.37

 

बालको संयंत्र में हरियाली संवर्धन के लिए पौधारोपण

0
कोरबा@M4S:भारत एल्यूमिनियम कंपनी लिमिटेड (बालको) प्रबंधन ने पर्यावरण के संरक्षण एवं संवर्धन की दिशा में संयंत्र परिसर में व्यापक पौधारोपण कार्यक्रम की शुरूआत की है। मितान-बाग योजना के अंतर्गत प्रति माह बालको के औद्योगिक स्वास्थ्य, सुरक्षा एवं पर्यावरण विभाग द्वारा ऐसे अधिकारियों-कर्मचारियों को पौधारोपण के लिए आमंत्रित किया जाता है जिनके जन्मदिन उस माह आते हैं। योजना का उद्देश्य जन्मदिन के अवसर को पर्यावरण संवर्धन की भावना से जोड़ना है। DSC_0248
http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!