Home Blog Page 1420

संगमा के निधन पर मोदी ने जताया शोक, संसद की कार्यवाही स्थगित

0

नई दिल्ली(एजेंसी):लोकसभा के पूर्व अध्यक्ष एवं मौजूदा सांसद पी ए संगमा का शुक्रवार को दिल का दौरा पड़ने से दिल्ली में निधन हो गया। वह 68 वर्ष के थे।

पीएम नरेंद्र मोदी ने संगमा के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि वह सेल्फ मेड लीडर थे। पूर्वोत्तर के विकास में उनका योगदान स्मरणीय है। उनके निधन से दुख पहुंचा है।

लोकसभा में शोक जताते हुए वर्तमान स्पीकर सुमित्रा महाजन ने कहा, हंसते हुए सदन कैसे चलाना है ये मैंने माननीय संगमा जी से ही सीखा है। संगमा के निधन पर दो मिनट का मौन रखने के बाद सदन की कार्यवाही सोमवार तक के लिए स्थगित कर दी गई। वहीं, राज्यसभा की कार्यवाही मंगलवार तक के लिए स्थगित कर दी गई।

गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने उनके निधन पर शोक जताते हुए कहा कि सभी राजनीतिक दलों में उनके मित्र हैं। वह एक ऐसे नेता थे जो अपने राजनीतिक प्रतिद्वंदियों के लिए मन में कोई शत्रुभाव नहीं रखते थे।

संगमा 1996 से 1998 तक वह लोकसभा स्पीकर थे। पीए संगमा की बेटी अगाथा भी सांसद थी। पीए संगमा का जन्म 1 सितंबर 1947 को मेघालय में हुआ था।

उन्होंने शिलांग से स्नातक और फिर असम के डिब्रूगढ़ विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर की उपाधि ली। इसके बाद उन्होंने LLB भी की। 1977 में वे पहली बार सांसद बने।

14वीं लोकसभा तक लगातार वे जीत दर्ज कराते रहे। 1988 से 1991 तक वे मेघालय के सीएम भी रहे। वे लोकसभा स्पीकर भी रहे थे। उन्होंने राष्ट्रपति पद के लिए भी चुनाव लड़ा था हालांकि वह इसमें हार गए थे।

असम, बंगाल, तमिलनाडु, केरल और पुडुचेरी में चुनाव, 19 मई को नतीजे

0

नई दिल्ली(एजेंसी):5 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा आज चुनाव आयोग ने कर दी। इसके साथ ही असम, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, केरल और पुडुचेरी में आचार संहिता लागू हो गई है।

मुख्य चुनाव आयुक्त नसीम जैदी ने चुनाव कार्यक्रम की विस्तार से घोषणा की। उन्होंने बताया कि इन पांच राज्यों के चुनाव में कुल 17 करोड़ से ज्यादा मतदाता अपने वोटिंग अधिकार का प्रयोग करेंगे। चुनाव 4 अप्रैल से शुरू होंगे। सबसे पहले असम में चुनाव होंगे। वोटों की गिनती 19 मई को होगी।

नोटा को पहली बार मिला चुनाव चिह्न
मुख्य चुनाव आयोग ने पहली बार इस चुनाव में नोटा को एक चुनाव चिह्न देने का फैसला किया है। यह ईवीएम में सबसे नीचे की ओर होगा। इसके अलावा सभी राज्यों में ईवीएम से चुनाव होंगे और प्रत्याशी के एक जैसे नामों में होने वाली दिक्कत को देखते हुए हर प्रत्याशी के आगे उसकी फोटो भी ईवीएम में होगी।

तकनीक और एप का बेहतर इस्तेमाल होगा इस चुनाव में
चुनाव आयोग पहली बार इस चुनाव में तकनीक और एप का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करेगा। हर वोटर को चुनाव से 5 दिन पहले से ही उनके मोबाइल पर अलर्ट मिलने लगेगा ताकि ज्यादा से ज्यादा वोटिंग कराई जा सके। इस बार चुनाव में जीपीएस का भी इस्तेमाल किया जाएगा। साथ ही वोटिंग के दौरान वेब कास्टिंग की भी व्यवस्‍था होगी।

किसी भी राज्य में नहीं है भाजपा सरकार
आने वाले विधानसभा चुनाव जिन 5 राज्यों में है वहां किसी भी राज्य में भाजपा की सरकार नहीं है। पश्चिम बंगाल और तमिलनाडु में तो भाजपा का खाता भी नहीं खुला है। इन राज्यों में अपना वर्चस्व बढ़ाना भाजपा का लक्ष्य है। ताकि लोकसभा चुनाव 2019 में वहां से अच्छा लाभ मिल सके।

विस्तार से चुनाव का अलग अलग राज्यों में विवरण

असम में 2 चरणों में चुनाव

  • 1st: 65 सीटों के लिए चुनाव 4th अप्रैल को
  • 2nd: 61 सीटों के लिए चुनाव 11th अप्रैल को
  • कुल विधानसभा सीटः 126
  • वर्तमान में: कांग्रेस की सरकार
  • 2011 के नतीजे:
  • तरुण गोगोई मुख्यमंत्री
  • कांग्रेस  78
  • एआईयूडीएफ 18
  • बीपीएफ 12
  • एजीपी 10
  • अन्य 8

पश्चिम बंगाल में छह चरणों में चुनावः

  • पहला चरण 4 अप्रैल और 11 अप्रैल को, 17 अप्रैल, 21 अप्रैल, 25 अप्रैल, 30 अप्रैल, 5 मई को
  • कुल विधानसभा सीटः 294
  • 2011 का परिणामः
  • तृणमूल कांग्रेसः 184
  • कांग्रेसः 42
  • वामः 27

तमिलनाडु में 16 मई को चुनाव

  • कुल विधानसभा सीटः 234
  • 2011 का परिणामः
  • जयललिता यहां मुख्यमंत्री हैं।
  • Aiadmk 150
  • Dmk 23
  • Dmdk 29
  • Cpm 10
  • Others 22

पुडुचेरी में 16 मई को चुनावः

  • कुल विधानसभा सीटः 30
  • 2011 का चुनाव परिणामः
  • ainrc 15
  • congress 7
  • aiadmk 5
  • dmk 2
  • others 1

केरल में भी 16 मई को चुनावः

  • कुल विधानसभा सीटः 140
  • 2011 विधानसभा चुनाव का परिणामः
  • यहां भी कांग्रेस की सरकार है।
  • udf 74
  • cpm 45
  • cpi 13
  • jds4
  • others 4

छत्तीसगढ़: नक्सली मुठभेड़ में सीआरपीएफ के 3 जवान शहीद, 13 घायल 

0

जगदलपुर(एजेंसी): छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में कल दोपहर से आज सुबह तक चली नक्सली-पुलिस मुठभेड़ में 208 कोबरा बटालियन के तीन जवान शहीद हो गए, वहीं 13 घायल हो गए हैं। घायलों में 7 की हालत चिंताजनक बनी हुयी है। सभी घायलों को हेलीकाप्टर से रायपुर रेफर किया गया है। इधर पुलिस ने एक वर्दीधारी नक्सली का शव बरामद किया है। इसके अलावे कई नक्सलियों के मारे जाने एवं घायल होने के दावे किए गए हैं।20160304063847 (3) 20160304061618 (1) 20160304061619 (2)

मुठभेड़ में आधा दर्जन नक्सली मरे और घायल हुए – रात्रे

आईजी सीआरपीएफ सदानंद रात्रे ने बताया कि मुठभेड़ मेें 208 कोबरा बटालियन के 3 जवान लिंगूराम मिंज, लक्ष्मण सिंह एवं फतेह सिंह शहीद हो गए हैं। जबकि एएसआई रणवीर सिंह समेत 13 जवान घायल हुए हैं। घायलों में 7 की हालत गंभीर बनी हुयी है। उन्होंने बताया कि मुठभेड़ स्थल पर मौजूद परिस्थितिजन्य साक्ष्य, खून के धब्बे एवं घसीटे जाने के निशान से यह साबित होता है कि कम से कम 5-6 नक्सली मारे गए हैं और कई लहुलूहान हुए हैं, साथियों के शव नक्सली अपने साथ ले जाने में कामयाब रहे। मौके से एक वर्दीधारी नक्सली का शव बरामद किया गया है, जिसकी शिनाख्त की जा रही है।

चौबीस घंटे तक चली मुठभेड़

पुलिस सूत्रों के अनुसार क्रिस्टारम् थाना से कल सुबह कोबरा बटालियन के जवान गश्त सर्चिंग के लिए रवाना हुए थे। ग्राम डब्बामरका के समीप एंबुश लगाये बैठे नक्सलियों ने पुलिस बल पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस बल ने भी फौरन मोर्चा संभालते हुए गोलीबारी की। कल दोपहर से शुरू हुयी मुठभेड़ आज सुबह तक चलती रही।

तीन बार हुआ हमला

सूत्रों के अनुसार डब्बामारका में घायल साथियों को कंधे पर ला रहे जवानों पर माओवादियों ने तीन बार हमला किया। किस्टारम से डब्बामरका की दूरी करीब 15 किमी है। जवानों के किस्टारम से निकलने की भनक नक्सलियों को लग गई थी और वे आनन-फानन में डब्बामरका के निकट पहाड़ी पर एंबुश लगाकर बैठ गए थे। कोबरा और डीआरजी के करीब 200 जवान अपने घायल साथियों को लेकर जगंल में नक्सलियों से मुकाबला करते डटे रहे। पहली मुठभेड़ में घायल जवानों को लेकर जब पुलिस पार्टी लौट थी, उसी दौरान दो अन्य स्थानों पर जंगल में छिपे नक्सलियों ने हमला किया।

बड़े नक्सली लीडरों ने संभाला मोर्चा

बताया जा रहा है कि माओवादियों की तीन मिलिट्री कंपनी वाली बटालियन इसी इलाके में मौजूद हैं और अनेक दुर्दांत किस्म के नक्सली नेता भी यहां डेरा जमाए हुए हैं।

तो क्या सिर्फ 12000/- रुपये में मिलेगा iPhone 5S ?

0

नई दिल्ली(एजेंसी):एपल का iPhone 5s हो सकता है कि आपको 12000 रुपये तक भी मिल जाए। कंपनी के सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि एपल अपने नए फोन iPhone SE की लांचिंग के बाद आईफोन 5s के दाम में 50 प्रतिशत तक कटौती कर सकती है। एपल 22 मार्च को नया आईफोन SE लांच करेगी।

आईफोन 5s के दाम इससे पहले भी घटाए जा चुके हैं। अमेरिका में अभी यह 450 डॉलर में मिल रहा है, बताया जा रहा है कि नया आईफोन लांच होने के बाद आईफोन 5s 225 डॉलर में मिलेगा। भारत में अभी 16GB वाला आईफोन 5s 21000 का मिल रहा है। बताया जा रहा है कि अगर दाम में कटौती की गई तो यह 12000 तक मिल सकता है।

हालांकि अभी तक यह स्पष्ट जानकारी नहीं मिल रही है कि एपल अपने फोन आईफोन 5S की कीमतों में कटौती भारतीय बाजार के लिए भी करेगी या नहीं।

नागपुर रेल मंडल के दुर्ग-कलमना रेलवे स्टेशनो के बीच मेंगा ब्लोक

0

नागपुर रेल मंडल के दुर्ग-कलमना रेलवे स्टेशनो के बीच मेंगा ब्लोक

बिलासपुर@M4S:दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे नागपुर मंडल के नागपुर-दुर्ग रेल खंड के दुर्ग-कलमना रेलवे स्टेशनों के बीच अप लाईन में 04 मार्च, 2016 (शुक्रवार) को 20.40 बजे से दिनांक 05 मार्च, 2016 (शनिवार) को 00.04बजे तक अर्थात 04.00 घंटे का आवश्यक रख रखाव का कार्य करने लिए मेगा ब्लॅाक लिया जायेगा। मेगा ब्लॅाक लिए जाने के कारण कुछ गाडि़यों का परिचालन प्रभावित रहेगा।

 ब्लाॅक के कारण नियंत्रित की जाने वाली गाडि़यांः-

(1) दुर्ग से 23.45 बजे छुटने वाली गाड़ी 18239 गेवरा-नागपुर शिवनाथ एक्सप्रेस को 01 घंटे दुर्ग में नियंत्रित किया जायेगा।
(2) दुर्ग से 00.45 बजे छुटने वाली गाड़ी 58111 टाटानगर-इतवारी पैसेंजर को 30 मिनट दुर्ग में नियंत्रित किया जायेगा।

 ब्लाॅक के कारण रद्द की गई गाडि़यांः-

(1) 68721 रायपुर-डोगरगढ़-गोंदिया पैसेंजर 04 मार्च, 2016 (शुक्रवार) को रद्द रहेगी।
(2) 68724 गोंदिया-रायपुर मेमू 05मार्च, 2016 (शनिवार) को रद्द रहेगी।
(3) 68729 रायपुर-डोगरगढ़ मेमू 04मार्च, 2016 (शुक्रवार) को रद्द रहेगी।
(4) 68730 डोगरगढ़-रायपुर मेमू 05 मार्च, 2016 (शनिवार) को रद्द रहेगी।
(5) 68723 डोगरगढ़-गोंदिया मेमू 04 फरवरी, 2016 (शुक्रवार) को रद्द रहेगी।

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के छात्र-छात्राओं ने बालको संयंत्र देखा

0

कोरबा@M4S:नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, रायपुर के छात्र-छात्राओं ने बालको संयंत्र का अवलोकन किया। बालको अधिकारियों ने छात्र-छात्राओं और शिक्षकों को एल्यूमिना पाउडर से एल्यूमिनियम एवं विभिन्न उत्पादों के बनने की प्रक्रिया, बालको विस्तार परियोजना और सामुदायिक विकास कार्यों की विस्तार से जानकारी दी। आगंतुकों ने बालको का अवलोकन कर प्रसन्नता जताई।plant visit-NIT (1)

मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने आज अपरान्ह राजिम में सन्त कवि और पूर्व सांसद स्वर्गीय श्री पवन दीवान को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की

0
????????????????????????????????????

रायपुर@M4S:मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने आज अपरान्ह राजिम में सन्त कवि और पूर्व सांसद स्वर्गीय श्री पवन दीवान को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की। सन्त परम्परा के अनुसार स्वर्गीय श्री दीवान को राजिम स्थित उनके ब्रम्हचर्य आश्रम परिसर में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ समाधि दी गयी। ज्ञातव्य है कि श्री दीवान का कल सवेरे गुड़गांव के मेदान्ता अस्पताल में निधन हो गया था।

जेएनयू छात्रसंघ के अध्यक्ष कन्हैया कुमार तिहाड़ जेल से रिहा

0

नई दिल्ली(एजेंसी):दिल्ली हाईकोर्ट से देशद्रोह के मामले में छह महीने के लिए अंतरिम जमानत मिलने के बाद जेएनयूएसयू अध्यक्ष कन्हैया कुमार को आज रिहा कर दिया गया। बुधवार को कोर्ट ने अंतरिम जमानत देने के साथ कन्हैया से कहा था कि वह ऐसी किसी गतिविधि में सक्रिय रूप से हिस्सा नहीं लेंगे, जिसे राष्ट्रविरोधी कहा जाए। कोर्ट ने उनके जेएनयू छात्र संघ के अध्यक्ष होने के नाते आदेश दिया कि वह कैंपस में राष्ट्रविरोधी गतिविधियों को रोकने के लिए अपने सभी अधिकार के तहत प्रयास करेंगे।

इससे पहले, बुधवार को न्यायमूर्ति प्रतिभा रानी ने कहा, तथ्य और हालात को देखते हुए मैं याचिकाकर्ता को छह महीने की अवधि के लिए अंतरिम जमानत पर रिहा करने का आदेश देती हूं। साथ ही स्पष्ट किया कि उन्हें जांच में सहयोग करना होगा और जरूरत होने पर जांचकर्ताओं के सामने खुद पेश होना पड़ेगा।

न्यायाधीश ने कन्हैया की पारिवारिक पृष्ठभूमि पर भी विचार किया। उनकी मां आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के तौर पर महज 3000 रुपए कमाती हैं और परिवार में अकेली कमाने वाली हैं। कन्हैया को राहत देते हुए उन्हें 10,000 रुपए की जमानत राशि और इतनी राशि का ही मुचलका भरने को कहा गया।

न्यायाधीश ने निर्देश दिया कि आरोपी का जमानतदार संकाय के सदस्य या उनसे जुड़े हुए ऐसे व्यक्ति होने चाहिए जो उन पर न सिर्फ अदालत में पेशी के मामले में नियंत्रण रखता हो बल्कि यह भी सुनिश्चित करने वाला होना चाहिए जो उनकी सोच और ऊर्जा सकारात्मक चीजों में लगाना सुनिश्चित करे।

जमानत के लिए राशि जमा करने में वित्तीय छूट देते हुए कोर्ट ने कहा कि कन्हैया को इस संबंध में एक शपथ पत्र देना होगा कि वह ऐसी किसी गतिविधि में सक्रिय या निक्रिय रूप से ऐसी किसी भी गतिविधि में हिस्सा नहीं लेंगे, जिसे राष्ट्रविरोधी कहा जाए।

न्यायाधीश ने 23 पन्ने के आदेश में कहा कि बिना निचली अदालत की अनुमति के कन्हैया देश से बाहर नहीं जा सकते और उनके जमानतदार को भी आरोपी की तरह का शपथपत्र देना होगा।

न्यायाधीश ने यह भी कहा कि न्यायिक हिरासत में याचिकाकर्ता के गुजारे हुए वक्त में उसे घटनाक्रमों के बारे में आत्मनिरीक्षण का मौका मिला होगा। उसे मुख्यधारा में बने रहने के लिए उपचार का रूढि़वादी तरीका प्रदान करने के लिए मैं तैयार हूं।

न्यायाधीश ने कहा, अंतरिम जमानत पर याचिकाकर्ता को रिहा करने का फैसला हो जाने पर अब सवाल उठता है कि जमानत की राशि कितनी होनी चाहिए। याचिकाकर्ता ने 11 फरवरी 2016 के अपने भाषण में दावा किया था कि उसकी मां आंगनबाड़ी कार्यकर्ता हैं और 3,000 रुपए कमाती हैं और परिवार का गुजारा उन्हीं से होता है।

न्यायाधीश ने कहा, अगर इस पहलू पर विचार किया जाए तो जमानत राशि और मुचलका इतना नहीं होना चाहिए कि उसे जमानत ही नहीं मिल पाए।

उन्होंने कहा, वक्त की मांग है कि जमानत देने के मकसद से याचिकाकर्ता को वित्तीय पहलू में कुछ ढील देने के लिए उसे शपथपत्र देना होगा कि वह ऐसी किसी गतिविधि में सक्रिय या निक्रिय रूप से हिस्सा नहीं लेगा जो कि राष्ट्रविरोधी हो सकता है।

न्यायाधीश ने कहा, इसके अलावा जेएनयूएसयू अध्यक्ष होने के नाते उन्हें कैंपस में राष्ट्रविरोधी गतिविधियों को काबू में करने की पूरी कोशिश करनी होगी।

कन्हैया की अंतरिम जमानत के लिए शर्तें निर्धारित करते हुए कोर्ट ने कहा कि 10,000 रुपए की जमानत राशि और जमानतदार जो कि जेएनयू के संकाय के सदस्य हो सकते है, उन्हें संबंधित मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट या लिंक मजिस्ट्रेट को इस शर्त से संतुष्ट करना होगा कि वह अदालत की अनुमति के बिना देश नहीं छोड़ेंगे।

यह तो सिर्फ शुरूआत है, मुझे दुनिया जीतनी है: प्रियंका

0

नई दिल्ली(एजेंसी):बॉलीवुड से हॉलीवुड तक में अपने अभिनय का जलवा बिखरने वाली अदाकारा प्रियंका चोपड़ा ने कहा है कि उनकी ख्वाहिश पूरी दुनिया भर की फिल्मों में काम कर सभी का दिल जीतना है।इस शुक्रवार को प्रियंका की फिल्म ‘जय गंगाजल’ रिलीज हो रही है और इन दिनों अमेरिका के मियामी में ‘बेवॉच’ की शूटिंग में व्यस्त प्रियंका वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए नई दिल्ली के पत्रकारों से बुधवार देर रात रूबरू हो रही थी।   अंतरराष्ट्रीय मंच पर उनकी हालिया सफलता पर पूछे गए सवाल पर प्रियंका ने कहा की वह अपनी पहचान बॉलीवुड और हॉलीवुड तक सीमित नहीं रखना चाहती बल्कि पूरी दुनिया के सिनेमा में अपनी पहचान बनाना चाहती है।उन्होंने कहा, ‘अपने अभिनय के जरिये एक या दो देश में काम करके मैं संतुष्ट नहीं होने वाली हूं, मुझे पूरी दुनिया में अपनी पहचान बनानी है। दुनिया को जीतने के लिए जिस मेहनत की जरूरत है वह मैं कर रही हूं इसीलिए काफी समय में मैंने ब्रेक नहीं लिया है और कई बार ऐसा भी हुआ कि थकावट के कारण शरीर साथ नहीं देता लेकिन फिर अगर काम है तो उसे करना होता है।’

प्रियंका ने कहा कि उनके लिए यह सिर्फ शुरूआत है और अभी उन्हें दुनिया जीतनी है काफी लंबा सफर तय करना है।

उन्होंने कहा, ‘मैं हॉलीवुड को भी बॉलीवुड बनाने मे लगी हुई हूं, ‘क्वांटिको’ की शूटिंग से सिर्फ तीन दिन का समय मिला है जिसमें मुझे ‘बेवॉच’ की शूटिंग को पूरा करना है। हम यहां 16 से 18 घंटे तक काम कर रहे ताकि फिल्म में मेरे किरदार का जल्दी से शूट किया जा सके।’

प्रियंका ने कहा कि बॉलीवुड को लेकर हॉलीवुड कलाकारों का भी नजरिया बदल रहा है खास कर मेरे को स्टार्स मेरी अपकमिंग फिल्म ‘जय गंगाजल’ को लेकर काफी उत्सुक है।

उन्होंने कहा, ‘बेवॉच और क्वांटिको से जुड़े मेरे को-स्टार्स ने ‘जय गांगाजल’ का ट्रेलर देखा है और सबने उसकी तारीफ करते हुए कहा कि उन्हें पता ही नहीं था कि हिन्दी फिल्में ऐसी भी होती है। पहले ‘बाजीराव-मस्तानी’ और अब ‘जय गंगाजल’ जैसी मेरी फिल्मों के कारण कम से कम मेरे को-स्टार्स का नजरिया बॉलीवुड को लेकर बदला है। मै खुश हूं कि मेरी वजह से हॉलीवुड और बॉलीवुड के बीच सांस्कृतिक आदान-प्रदान हो रहा है।’

पिता के हत्यारों को छोड़ने पर बोले राहुल गांधी, सरकार करे फैसला

0

नई दिल्ली(एजेंसी):राजीव गांधी हत्या मामले में सभी सात दोषियों की उम्रकैद की सजा माफ करने और उन्हें रिहा करने के तमिलनाडु सरकार के फैसले पर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को कहा कि इस मामले में सरकार को निर्णय लेना है। वह इस मसले पर अपना व्यक्तिगत विचार जाहिर नहीं करेंगे।गौरतलब है कि तमिलनाडु सरकार ने बुधवार को कहा था कि उसने राजीव गांधी हत्या मामले में सभी सात दोषियों की उम्र कैद की सजा माफ करने और उन्हें रिहा करने का फैसला किया है। साथ ही, इस कदम पर केंद्र का विचार मांगा है। केंद्रीय गृह सचिव राजीव महर्षि को भेजे एक पत्र में तमिलनाडु के मुख्य सचिव के ज्ञानदेसीकन ने कहा है कि राज्य सरकार ने सात दोषियों से याचिकाएं प्राप्त की हैं जिनमें उन्हें रिहा करने का अनुरोध किया गया है क्योंकि उन्होंने जेल में 20 साल से भी अधिक समय बिताया है। दोषियों में वी श्रीहरन उर्फ मुरूगन, टी सतेंद्रराजा उर्फ संतन, एजी पेरिवलन उर्फ अरीवु, जयकुमार, राबर्ट पयास, रविचंद्रन और नलिनी शामिल हैं।

उन्होंने बताया, नलिनी ने मद्रास उच्च न्यायालय में एक रिट याचिका भी दायर कर सरकार से खुद को रिहा करने का अनुरोध किया है। उन्होंने बताया कि तमिलनाडु सरकार ने सातों दोषियों की याचिकाओं पर स्वत: संज्ञान लेते हुए उनकी उम्र कैद की सजा को माफ करने और उन्हें रिहा करने का फैसला किया है क्योंकि उनमें से सभी 24 साल की कैद की सजा काट चुके हैं। सात दोषियों में वी श्रीहरन, टी सतेंद्रराजा, जयकुमार और राबर्ट पयास श्रीलंकाई हैं।
ज्ञानदेसिकन ने यह याद किया कि 19 फरवरी 2014 को उन्हें तमिलनाडु सरकार द्वारा माफी मिलने के बाद किस तरह से केंद्र सुप्रीम कोर्ट चला गया था और फिलहाल अदालत में लंबित विषय का हवाला भी दिया। उन्होंने कहा कि तत्कालीन सरकार ने उम्रकैद की माफी पर अपने विचार जाहिर करने की बजाय तमिलनाडु के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में एक रिट याचिका दायर करने में जल्दबाजी की थी।उन्होंने कहा कि इन परिस्थितियों के मद्देनजर हमारे लिए यह जरूरी हो गया है कि सीआरपीसी की धारा 435 के तहत तमिलनाडु सरकार के फैसले पर आपके विचार से अवगत होने के लिए आपसे अनुरोध करें।

गौरतलब है कि सभी सातों लोगों को एक विशेष टाडा अदालत ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की श्रीपेरम्बदूर के पास 21 मई 1991 में एक चुनाव रैली के दौरान हत्या मामले में दोषी ठहराया था।

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!