Home Blog Page 1417

बांगो बांध प्रभावित ग्रामीणों ने एसडीएम कार्यालय का किया घेराव

0
 25 वर्ष बाद भी 52 परिवारों को नहीं मिला है मुआवजा
कोरबा@M4S: मिनीमाता बांगो बांध के भूविस्थापित परिवारों को 25 वर्ष गुजर जाने के बाद भी मुआवजा प्रदान नहीं किया गया है। जिसे लेकर प्रभावित परिवारों ने 10 सूत्रीय मांगों को लेकर पोड़ी उपरोड़ा एसडीएम कार्यालय का घेराव कर दिया। प्रभावित परिवारों ने कार्यालय के सामने जमकर नारेबाजी की। सिंचाई विभाग, प्रशासन व ग्रामीणों की मांंगों को लेकर त्रिपक्षीय वार्ता भी हो रही है।uvs160312-001
विकासखंड पोड़ी उपरोड़ा में मिनीमाता बांगो बांध के लिए  लगभग 25 वर्ष पहले 52 परिवारों की जमीनों को अधिग्रहित किया गया था। लेकिन ग्रामीणों को अब तक मुआवजा प्रदान नहीं किया गया है।uvs160312-003 इसके अलावा पुनर्वास व मूलभूत समस्याओं का भी निपटारा नहीं किया गया है। जिसे लेकर पिछले तीन दिनों से पोड़ी उपरोड़ा एसडीएम कार्यालय के सामने ग्रामीणों का विरोध प्रदर्शन जारी है। Untitled_1539_0001ग्रामीणों से आज एसडीएम कार्यालय का घेराव करते हुए जमकर नारेबाजी की। ग्रामीणों ने अपनी 10 सूत्रीय मांगों को लेकर मोर्चा खोल दिया है। ग्रामीणों ने बताया कि अपनी मांगों को लेकर उन्होंने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा था। मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी गई थी। जिसे लेकर गत 9 मार्च से ग्रामीण आंदोलन कर रहे हैं। हालांकि मामले को सुलझाने त्रिपक्षीय वार्ता के बाद आंदोलन समाप्त हो गया है।

कोरबा:भतीजा ही निकला हत्यारा, गिरफ्तार

0
 शराब पीने के लिए पैसा नहीं देने पर कर दिया कत्ल
कोरबा@M4S: कोरबी चौकी अंतर्गत ग्राम कोईलारगडरा निवासी नईहर लाल 37 वर्ष की लाश जंगल में स्थित अमौहानाला में मिली थी। प्रथम दृष्टïया ही मामला हत्या का प्रतीत हो रहा था। पुलिस ने संदेहियों से पूछताछ शुरू की। जिसमें पुलिस ने हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया। हत्यारा कोई और नहीं बल्कि उसके ही भतीजे ने शराब पीने के लिए पैसे नहीं देने पर उसे मौत के घाट उतार दिया था। मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 302 के तहत अपराध कायम करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि मृतक नईहर लाल गांव में रहने वाले अपने भतीजे जगदेव धनुहार 37 वर्ष के साथ आमौहानाला में मछली पकडऩे गया हुआ था। मछली पकडऩे से पहले दोनों ने जंगल में छककर शराब पी। और शराब पीने के लिए जगदेव ने नईहर लाल से 100 रुपए मांगे। नईहर लाल ने रकम देने से मना कर दिया। जिससे जगदेव ने शराब के नशे में धुत्त नईहर पर लकड़ी से हमला कर दिया। जिसके बाद अचेत नईहर को नाव में बिठाकर नाले की गहराई की ओर ले गया। यहां उसने मछली पकडऩे वाले जाल से उसके पैरों को बांध दिया और नाले में उसे फेंक दिया। कल सुबह नईहर की लाश बरामद की गई थी। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए पूछताछ शुरू की। जिसमें आरोपी जगदेव ने वारदात को अंजाम देना कबूल कर लिया है।

पति और पुत्र ने क्यों की महिला की हत्या पढ़िए इस ख़बर को 

0
कोरबा@M4S:उरगा थाना क्षेत्र के  सूद्धरामपुर मोहल्ला सुखरीखुर्द  में अपराधी पति मनोहर दास वैश्णव और  पुत्र संतोष दास वैश्णव ने मृतिका  सकुन बाई को दोपहर 3 बजे खाना खाने की बात पर कुछ विवाद हो गया । जिसमें मृतिका के पति एवं उनके पुत्र ने मृतिका को हाथ मुका तथा ईट से मार-मार महिला की हत्या कर दी । मामले की जाँच कर पुलिस ने कायज़्वाही शुरू कर दी जिसमें अपराधी पति और  पुत्र को उरगा पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से गिरफ्तार कर धारा 302 के तहत कार्यवाही शुरू कर दी है। दरअसल  उरगा थाना के सुखरीखुर्द के आश्रित गांव सिधरामपुर में शुक्रवार की दोपहर लगभग 3 बजे मनोहर दास बैरागी  अपने बेटे संतोष दास के साथ घुमने के बाद घर पहुंचा। जहां मनोहर दास ने अपनी पत्नी  सुमन बाई को खाना परोसने के लिए कहा। सुमन बाई ने उन्हें खुद निकालकर खाने के लिए कह दिया। इतने में बाप-बेटे आक्रोशित हो गए। उन्होंने हाथ-मुक्के और लात से सुमन बाई की पिटाई शुरू कर दी। सुमन बाई को इतना पीटा गया कि मौके पर ही उसकी मौत हाे गई। ग्रामीणों ने घटना की जानकारी उरगा पुलिस को दी। सूचना मिलते ही उरगा पुलिस  मौके के लिए रवाना हुए। देर शाम घटनास्थल पहुंचकर उन्होंने आरोपी बाप-बेटे को पकड़ लिया। बेदम पिटाई कर वृद्ध सुमन बाई की हत्या करने के बाद आरोपी उसका पति मनोहर दास व बेटा संतोष दास आंगन में ही शव के पास बैठे रहे। मौत पर पछतावा करते हुए उन्होंने ने आक्रोशित होकर पिटाई करने की बात कही।

आगरा में ३० हजार में बेचीं गई आदिवासी महिला को पुलिस ने छुड़वाया

0
कोरबा@M4S:कोरबा की एक आदिवासी महिला को झाडफ़ूक के नाम पर आगरा में बेचे जाने के मामले में मोरगा पुलिस ने 6 आरोपियों को ग्रिफतार किया है वही दो आरोपी फरार है,दरअसल  एक सप्ताह पहले मोरगा के भुलसीभावना गांव से लापता हुई एक आदिवासी महिला ने अपनी बहन को मोबाइल पर कॉल कर बचाने की गुहार लगाई। जिसमें उसने खुद को आगरा में फंसा होना बताया,पुलिस महिला की खोजबीन में जुट गई है।76e177f5-1551-4aa5-8233-db873d1557ee माेरगा चौकी क्षेत्र के ग्राम भुलसीभावना गांव की रहने वाली २३ वर्षीय सुखवारो बाई पति शोभितराम मंझवार शारीरिक दर्द से परेशान रहती है, अंधविश्वास की वजह से वह झाड़फूक का सहारा लेती थी,पिछले दिनों इसी सिलसिले में एक कथित बैगा उसके  घर आया था। उसने खुद को गोरखनाथ पुर का होना बताया था। महिला को उसने साथ जाकर आश्रम में इलाज कराने को कहा। महिला समेत उसका परिवार तैयार हो गया।
9a0f54cb-af32-4a13-bc9e-73bb4dd9a9b3 2 मार्च को बैगा  महिला को अपने साथ लेकर वहां से रवाना हो गया। इसके बाद से उसका परिवार से संपर्क नहीं हो रहा था। परिवार चिंतित होकर अपने स्तर पर पतासाजी में जुट गया था। एक सप्ताह बाद मंगलवार को महिला की छोटी बहन मंजू के मोबाइल पर अनजान नंबर से कॉल आया। मोबाइल रिसीव करने पर सुखवारो बाई ने रोते हुए कहा कि मैं आगरा में फंस गई हूं। मुझे बचा लो,इसकी सुचना परिजनों ने पुलिस को दी पुलिस की टीम आगरा में दबिश देकर सुखवारो बाई को बरामद कर पुलिस ने कैलाश,राजेश,कमलेश,केशव,निशा को  को ग्रिफ्तार कर लिया,वही पार्वती पनिका और शंभू फरार है।पीड़िता ने बताया की उसे  शंभू ने अनिल बनिया को तीस हजार में मुझे बेच दिया था

छत्तीसगढ़ः नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में BSF के दो जवान शहीद, चार अन्य लोग घायल

0

रायपुर(एजेंसी):छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में नक्सलियों के साथ शुक्रवार देर रात हुई मुठभेड़ में बीएसएफ के दो जवान शहीद हो गए और चार अन्य लोग घायल हो गए।

अधिकारियों ने बताया कि माओवादी हिंसा से प्रभावित जिले के छोटेबेठिया-पखांजुर वन क्षेत्र के निकट सीमा सुरक्षा बल के एक गश्ती दल और सशस्त्र नक्सलियों के बीच संघर्ष हुआ। उन्होंने कहा, मुठभेड़ में दो जवान शहीद हो गए और चार अन्य लोग घायल हो गए।

कांकेर पुलिस उपनिरीक्षक (डीएसपी) जयंत वैष्णव ने फोन पर बताया कि बीएसएफ और जिला बल का एक संयुक्त दस्ता जिले के बांदे पुलिस थाना क्षेत्र के आंतरिक वनक्षेत्र में एक विशेष अभियान चला रहा था। उसी दौरान रात करीब ढाई बजे मुठभेड़ हुई।

डीएसपी ने बताया कि बीएसएफ की 117वीं और 122वीं बटालियन के संयुक्त बल ने जिला बल के साथ मिलकर राज्य की राजधानी से करीब 300 किलोमीटर दूर स्थित पखांजुर क्षेत्र में बीएसएफ के छोटेबेठिया शिविर से नक्सल विरोधी अभियान शुरू किया था। सुरक्षा बल जब बेचा गांव के घने जंगल में एक नदी के निकट पहुंचे तो नक्सलियों ने उन पर अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी। इस दौरान छह जवान घायल हो गए।

वैष्णव ने बताया कि दो घायल जवानों ने विमान से रायपुर ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया और चार अन्य घायलों को रायपुर के रामकष्ण केयर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

शहीद हुए जवानों की पहचान विजय कुमार और राकेश नेहरा के रूप में और घायलों की पहचान मनोज कुमार, एस थॉमसन, जगदीश के और बप्पा डी के रूप में की गई है। शहीद हुए दोनों जवान 2011-12 में बल में भर्ती किए थे।

पुलिस के अनुसार, नक्सलियों ने आज एक दिवसीय बस्तर बंद आहूत किए जाने के तहत सुरक्षा बलों पर हमला किया।

विभिन्न स्थानों पर चिपकाए गए पोस्टरों के अनुसार नक्सलियों ने कथित फर्जी मुठभेड़ और इलाके में जनजातीय लोगों के आत्मसमर्पण के विरोध में बंद का आह्वान किया था।

मंगल पर जीवन की खोज में निकलेंगे यूरोप और रूस

0

पेरिस(एजेंसी):यूरोप और रूस मिलकर सोमवार को एक ऐसा मानवरहित अंतरिक्ष यान प्रक्षेपित करने जा रहे हैं जो मंगल पर जीवन की खोज करेगा। यह यान मंगल ग्रह के वातावरण में गैसों की मौजूदगी के सबूत ढूंढने की कोशिश करेगा और यह पता लगाएगा कि क्या वहां कभी जीवन था या अभी भी वहां जीवन है।

दो चरणीय मंगल खोज अभियान के पहले चरण एक्सोमार्स 2016 में रूस के प्रोटोन रॉकेट से सोमवार को अंतरराष्ट्रीय समयानुसार नौ बजकर 31 मिनट पर आर्बिटर को कजाखिस्तान प्रक्षेपण केंद्र से प्रक्षेपित किया जाएगा।

बेहद उच्च तकनीकी उपकरणों से लैस ट्रेस गैस आर्बिटर या टीजीओ 308 मिलियन मील की दूरी तय कर 19 अक्तूबर को लाल ग्रह पर पहुंच जाना चाहिए। इसका मुख्य कार्य मंगल के फोटो लेना और इसकी हवा का विश्लेषण करना है। टीजीओ अपने साथ एक मार्स लैंडर श्चियापारेली को भी लेकर जाएगा।

यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी (ईएसए) ने शुक्रवार को ट्वीट किया,  रॉकेट तैयार हमारा एक्सोमार्स 2016 मिशन प्रक्षेपण स्थल पर तैयार है। एक्सोमार्स ईएसए और रूस की रोसकोसमोस अंतरिक्ष एजेंसी के बीच एक दो स्तरीय सहयोग है।

इसके दूसरे चरण में साल 2018 में मार्स रोवर को प्रक्षेपित किया जाना है लेकिन धन की कमी के चलते इसमें देरी होने की संभावना है। ईएसए के एक दस्तावेज के अनुसार, लेकिन पहला चरण योजना के अनुरूप तथा बड़ी उम्मीदों के साथ आगे बढ़ रहा है। यह पता लगाएगा कि मंगल पर आज भी जीवन है।

इसका मुख्य लक्ष्य मिथेन गैस का विश्लेषण करना है और पिछले मंगल अभियानों में भी इसकी मौजूदगी का पता लगाने की कोशिश की गयी थी। एक्सोमार्स परियोजना से जुड़े वैज्ञानिक जॉर्ज वागो के अनुसार, टीजीओ अंतरिक्ष में एक बड़ी नाक की तरह होगा।

ईएसए कहता है कि मीथेन सामान्य तौर पर पराबैंगनी विकिरण के चलते कुछ ही सैंकड़ों साल में नष्ट हो जाती है जो मंगल के मामले में भी लागू होता है और इस प्रकार आज भी इसका उत्पादन होना चाहिए।

सवाल यह है : किसके द्वारा
मिथेन को एक जैविक प्रक्रिया द्वारा उत्पादित किया जाता है जैसे कि सूक्ष्मजीव आर्गेनिक तत्वों को विनष्ट करते हैं या भूगर्भीय परिस्थितियां जैसे कि सतह के नीचे गर्म तरल जल में होने वाली रासायनिक क्रिया।

ईएसए ने बताया कि टीजीओ अधिक विस्तार से मार्स के मिथेन का विश्लेषण करेगा और साथ ही इसके संभावित मूल को निर्धारित करने का प्रयास करेगा।

एक्सोमार्स 2016 का एक अन्य महत्वपूर्ण तत्व 19वीं सदी के इतालवी अंतरिक्ष वैज्ञानिक के नाम पर तय किया गया श्चियापरेली मिशन होगा। इस इतालवी अंतरिक्ष यात्री ने सबसे पहले मंगल पर नहरों की खोज की थी जिससे एक बार को लोगों को यह यकीन हो गया था कि हमारे पड़ोसी ग्रह पर बुद्धिमान जीवन है।

2 दिन में करीब 3 करोड़ बार देखा गया ‘कैप्टन अमेरिका: सिविल वॉर’ का नया ट्रेलर

0

नई दिल्ली (एजेंसी):हॉलीवुड की आने वाली फिल्म ‘कैप्टन अमेरिका: सिविल वॉर’ का दूसरा ट्रेलर गुरुवार 10 मार्च को जारी किया गया था। यह ट्रेलर महज दो दिन में यानी 12 मार्च तक लगभग 3 करोड़ (2 करोड़ 80 लाख 67 हजार 514) बार देखा जा चुका है।

फिल्म में एक बार फिर कैप्टन अमेरिका (क्रिस इवांस) आयरन मैन (रॉबर्ट डाउनी जूनियर) और ब्लैक विडो (स्कारलेट जोहानसन) के साथ मिलकर दुनिया को बचाएगा। इस फिल्म में एक नया किरदार स्पाइडर मैन भी शामिल हो चुका है। ट्रेलर देखकर जाहिर है कि फिल्म का रोमांच इस बार और दोगुना होने वाला है।

दक्षिणी सूडान में सेना से जुड़े लड़ाकों ने 1300 महिलाओं से किया रेप

0

नई दिल्ली (एजेंसी):बागियों से लड़ रही दक्षिण सूडान की सेना से जुड़े लड़ाकों को वेतन के बदले में महिलाओं से बलात्कार करने की अनुमति मिली हुई है। संयुक्त राष्ट्र की एक रिपोर्ट के मुताबिक एक साल में दक्षिण सूडान में लड़ाके 1,300 महिलाओं से बलात्कार कर चुके हैं। ये लड़ाके लूटपाट में भी शामिल हैं।

यूएन का कहना है कि सेना का यह तरीका युद्ध अपराध के बराबर है। सरकार ने इस बात से इनकार किया है कि सेना नागरिकों को निशाना बना रही है। हालांकि उसने कहा है कि वह मामले की जांच कर रही है। राष्ट्रपति के प्रवक्ता ने कहा कि सेना की तरफ से लड़ाके नहीं लड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि यूएन के जांच दल ने बागियों के हवाले से यह रिपोर्ट बनाई है। सेना अपनी वर्दर्ी में बागियों से लड़ रही है ना कि आम लोगों से।

समझौता देता बलात्कार की अनुमति
संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट के मुताबिक इस देश में लड़ाके सेना के साथ हुए अनोखे समझौते के तहत काम करते हैं। ये समझौता है ‘जो कर सकते हो करो, जो ले जा सकते हो ले जाओ।’ इसकी आड़ में लड़ाके लूटपाट करते हैं। मवेशी चुरा ले जाते हैं। महिलाओं और लड़कियों को अगवा करते हैं। बलात्कार करते हैं। यही उनका वेतन होता है।

कम उम्र की लड़कियों को बनाया निशाना
इस रिपोर्ट में कई लोगों की आपबीती भी दी गई है। एक महिला कहती है कि उसके पति को सबके सामने मार दिया गया और फिर उसकी बेटी के साथ 10 लड़ाकों ने बलात्कार किया। एक महिला ने बताया कि उसके साथ लड़ाकों ने उसके बच्चों के सामने बलात्कार किया। एक प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार लड़ाके कम उम्र की लड़कियों को अपना निशाना बनाते हैं। जो लड़कियां विरोध करती हैं उन्हें वहीं मार दिया जाता है।

सेना-सरकार में असमंजस
दक्षिण सूडान साल 2011 में सूडान से आजाद होकर एक अलग देश बना था, लेकिन आजादी मिलने के दो साल बाद ही देश में अस्थिरता का माहौल बनने लगा। स्थिति तब खराब हुई जब राष्ट्रपति कीर ने अपने उपराष्ट्रपति रीक माशर को पद से हटा दिया। रीक पर आरोप था कि वह तख्तापलट की कोशिश कर रहे थे। रीक ने आरोपों को खारिज कर दिया लेकिन तभी से रीक ने सरकार के खिलाफ विरोधी सेना बना ली। इस हिंसा के कारण हजारों लोग मौत से खराब जिंदगी जीने को मजबूर हैं।

हम कन्हैया की जंग में उसके साथ हैं: जमीयत

0

नई दिल्ली (एजेंसी):जेएनयू विवाद मामले में देशद्रोह के आरोप में गिरफ्तार किए गए और फिर जमानत पर रिहा हुए छात्र नेता कन्हैया कुमार का समर्थन करते हुए देश के प्रमुख मुस्लिम संगठन जमीयत उलेमा-ए-हिंद ने कहा कि वह अभियक्ति की स्वतंत्रता की लड़ाई में कन्हैया के साथ है तथा देश के हर संस्थान में असहमति का अधिकार कायम रहना चाहिए।

जमीयत के राष्ट्रीय एकता सम्मेलन में संगठन के प्रमुख मौलाना अरशद मदनी ने कहा, जब जेएनयू मामला शुरू हुआ तो हमने जानबूझकर अपनी राय नहीं रखी। मैंने अपने संगठन में लोगों से कहा कि अगर हम इस मामले में उतरते हैं तो फिर कुछ ताकतें इस पूरे मसले को हिंदू बनाम मुसलमान कर देंगी।

उन्होंने कहा, हम जेएनयू और दूसरे सभी संस्थानों में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का समर्थन करते हैं। हम कन्हैया कुमार का भी समर्थन करते हैं। उसने जो जंग लड़ी है उसमें हम उसके साथ हैं। अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को हर हाल में कायम रखा जाना चाहिए।

माकपा सांसद मोहम्मद सलीम ने जेएनयू मामले को लेकर सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, जो लोग पठानकोट में आतंकी हमले को नहीं रोक पाए, वो जेएनयू में छात्रों ने क्या कहा, इसको लेकर बहस करने लगे। यह सब बुनियादी मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए हुआ है।

उन्होंने आरोप लगाया, आरएसएस को आजादी शब्द से दिक्कत है। उसे देश के आजाद होने से पहले भी इस शब्द से दिक्कत थी और आज भी यही हो रहा है। भुखमरी और बेरोजगारी से आजादी की बात करने वालों को पकड़ा जा रहा है।

T-20 WC: अभ्यास मैच में दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 3 रनों से हराया

0

मुंबई(एजेंसी):जेपी डुमिनी और क्विंटन डिकाक के अर्धशतकों की मदद से दक्षिण अफ्रीका ने भारत के खिलाफ आईसीसी विश्व टी20 से पूर्व अभ्यास क्रिकेट मैच में आठ विकेट पर 196 रन बनाए।

डुमिनी (67) और डिकाक (56) ने दूसरे विकेट के लिए 8.1 ओवर में 77 रन की साक्षेदारी भी की जिससे टीम 200 रन के करीब पहुंचने में सफल रही। डुमिनी ने 44 गेंद की अपनी पारी में छह चौके और तीन छक्के मारे जबकि डिकाक ने रिटायर होने से पहले 33 गेंद का सामना करते हुए सात चौके और दो छक्के जड़े।

टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरे दक्षिण अफ्रीका की शुरूआत अच्छी नहीं रही और उसने तीसरे ओवर में ही हाशिम अमला (05) का विकेट गंवा दिया जिन्होंने जसप्रीत बुमराह की गेंद पर विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी को कैच थमाया।

कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने आते ही बुमराह पर दो चौके जड़े। सलामी बल्लेबाज क्विंटन डिकाक ने भी मोहम्मद शमी पर तीन चौके मारे। डु प्लेसिस ने भी शमी पर चौका जड़ा लेकिन अगली गेंद पर रविंद्र जडेजा को कैच दे बैठे। उन्होंने सात गेंद में 12 रन बनाए।

डुमिनी ने पांचवें ओवर में बुमराह पर लगातार दो चौके मारे जबकि डिकाक ने भी इसी ओवर में लगातार दो चौके जड़कर टीम का स्कोर 50 रन के पार पहुंचाया। इस ओवर में 20 रन बने। डिकाक ने अगले ओवर में हरभजन सिंह की लगातार गेंदों पर भी चौका और छक्का जड़ा। टीम ने पावर प्ले में दो विकेट पर 67 रन बनाए।

डिकाक ने बायें हाथ के स्पिनर पवन नेगी का स्वागत छक्के के साथ किया और फिर रविंद्र जडेजा पर चौके के साथ 28 गेंद में अर्धशतक पूरा किया।

डुमिनी ने जडेजा पर छक्का जड़ा लेकिन इस ओवर में अंत में डिकाक रिटायर हो गए। उन्होंने 33 गेंद की अपनी पारी में सात चौके और दो छक्के मारे।

डुमिनी और डेविड मिलर (18) ने इसके बाद पारी को आगे बढ़ाया। मिलर ने सुरेश रैना की लगातार गेंदों पर चौका और छक्का मारा। डुमिनी ने भी शमी पर छक्का जड़ा और फिर पांडया की गेंद पर एक रन के साथ 36 गेंद मंे अर्धशतक पूरा किया। पांडया ने हालांकि अगली गेंद पर मिलर को धोनी के हाथों कैच करा दिया।

रिली रोसेयू (11) ने आते हुए पांडया पर छक्का और चौका जड़ा लेकिन उनके अगले ओवर में जडेजा को कैच दे बैठे। एक गेंद बाद डेविड वाइसी (0) भी धोनी को कैच देकर पवेलियन लौटे जिससे 18वें ओवर में टीम का स्कोर छह विकेट पर 171 रन हो गए।

क्रिस मौरिस (14) ने भी पांडया पर लगातार दो चौके मारे और फिर बुमराह पर भी चौका जड़ा लेकिन इसी तेज गेंदबाज की गेंद पर बोल्ड हो गए।

डुमिनी ने शमी के पारी के अंतिम ओवर की पहली गेंद पर चौका जड़ा लेकिन इसके बाद जडेजा को कैच दे बैठे। उन्होंने 44 गेंद की अपनी पारी के छह चौके और तीन छक्के मारे। फरहान बेहरदीन (05) भी इसके बाद रन आउट हुए।

भारत की ओर से पांडया ने 36 रन देकर तीन विकेट चटकाए। शमी ने 37 जबकि बुमराह ने 51 रन देकर दो-दो विकेट हासिल किए।

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!