Home Blog Page 128

एसईसीएल की 4 खदानों को मिला स्टार रेटिंग पुरस्कार

0

कोरबा@M4S: कोयला और खान मंत्री जी. किशन रेड्डी के मुख्य आतिथ्य एवं कोयला और खान राज्य मंत्री सतीश चंद्र दुबे के विशिष्ट अतिथ्य में कोयला मंत्रालय द्वारा स्कोप कन्वेंशन सेंटर नई दिल्ली में स्टार रेटिंग पुरस्कार समारोह का आयोजन किया गया। आयोजन में कोयला उत्पादन से जुड़े विभिन्न मानकों पर उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए एसईसीएल की 4 माईन्स को स्टार रेटिंग पुरस्कार दिया गया। आयोजन में अंडरग्राउंड श्रेणी में एसईसीएल की हल्दीबाड़ी यूजी माईन (एसईसीएल हसदेव क्षेत्र) को प्रथम पुरस्कार, भटगाँव कोलियरी (एसईसीएल भटगांव क्षेत्र) को द्वितीय पुरस्कार एवं खैराहा यूजी माईन (एसईसीएल सोहागपुर क्षेत्र) को एचीवर पुरस्कार दिया गया वहीं ओपनकास्ट श्रेणी में एसईसीएल की गेवरा माईन को एचीवर अवार्ड प्रदान किया गया। इस अवसर पर कोयला सचिव विक्रम देव दत्त, अपर सचिव विस्मिता तेज, अपर सचिव रूपिन्दर बरार, कोल इंडिया चेयरमैन पीएम प्रसाद की गरिमामयी उपस्थिति में एसईसीएल सीएमडी डॉ प्रेम सागर मिश्रा, निदेशक तकनीकी (योजना/परियोजना) एन फ्रैंकलिन जयकुमार एवं क्षेत्रीय महाप्रबंधकों द्वारा पुरस्कार ग्रहण किए गए।

खदान से डीजल चोरी करने वालों पर पुलिस ने कसा शिकंजा  2030 लीटर डीजल और दो बोलेरो के साथ 11 आरोपी गिरफ्तार

0

कोरबा@M4S: खदान से डीजल चोरी करने वाले गिरोह पर पुलिस ने शिकंजा कसा है। 11 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे 2030 लीटर डीजल और दो बोलेरो जब्त किया है। कार्रवाई से डीजल चोरों में हडक़ंप मच गया है।
दीपका पुलिस ने गेवरा माइंस से चोरी करने वाले शशी चौहान पिता पंचराम चौहान उम्र 25 साल साकिन केसला हरदीबाजार, सलिक राम उइके पिता विरेन्द्र सिंह उइके 30 साल खलारी पारा नोनबिर्रा पाली, अजय दास महंत पिता मंगलदास महंत उम्र 26 साल पचपेढी उरगा हा.मु. विजय नगर दीपका, नवलसिंह राज पिता प्रेंमसिंह राज उम्र 33 साल नोनबिर्रा दीपका, निलेश यादव पिता सहेत्तर लाल यादव उम्र 20 साल केसला हरदीबाजार, संदीप कुमार श्रोते पिता गौतम सिंह श्रोते उम्र 18 साल सिरकी दीपका, मयाराम निर्मलकर पिता स्व.कृपाराम निर्मलकर उम्र 31 साल विजयनगर दीपका, रितेश दास पिता रामायण दास उम्र 20 साल साकिन महुआडीह हरदीबाजार, संजय चौहान पिता अजीत चौहान उम्र 20 साल केराकछार दीपका, रघु बिझंवार पिता दुजराम बिझंवार उम्र 20 साल केसला हरदीबाजार
और ओमप्रकाश कंवर पिता विश्राम सिंह कंवर उम्र 27 साल जमनीमुडा पाली को पकड़ा है। पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देश पर लगातार जुआ, सट्टा, आबकारी, नारकोटिक्स एक्ट एवं अवैध गतिविधियों पर कार्यवाही की जा रही है। जिसके परिपालन में थाना प्रभारी दीपका प्रेमचंद साहू के नेतृत्व में दीपका पुलिस टीम के द्वारा लगातार कठोर कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में गेवरा खदान में गाडिय़ों से डीजल चोरी करने वाले गिरोह पर कठोर कार्यवाही करने में दीपका पुलिस को सफलता प्राप्त हुई है। 20 अक्टूबर को थाना दीपका में रिपोर्ट दर्ज कराया गया था कि गेवरा खदान से अज्ञात व्यक्तियों द्वारा संगठित रूप से डीजल की चोरी की जा रही है। उक्त रिपोर्ट को तत्काल संज्ञान में लेते हुए दीपका पुलिस की टीम गठित कर मुखबीर से सूचना प्राप्त कर डीजल चोरी करने वाले गिरोह को खदान क्षेत्र से पकड़ा गया और उनके कब्जे से 58 जेरीकेन में 2030 लीटर डीजल और घटना में उपयोग किए 2 बोलेरो वाहन को जप्त किया गया है। घेराबंदी कर घटना को अंजाम देने वाले गिरोह के 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिन्हें न्यायिक रिमांड में भेजा गया है।

सामजिक पेंशन व सहायक उपकरणों की आवश्यकता वाले आवेदनों का परीक्षण कर पात्रतानुसार पहुचाएं राहत:कलेक्टर अजीत वसंत

0
80 वर्षीय वृद्धा समारिन बाई के पीएम आवास को जिला प्रशासन की निगरानी में पूर्ण कराने के दिए निर्देश
संतोष कुमार के लंबित पारिश्रमिक भुगतान हेतु सहायक श्रमायुक्त को किया निर्देशित
आमजनों को आवागमन की सुगमता हेतु सिटी बस के परिचालन एवं फेरों को बढ़ाने के दिए निर्देश
कलेक्टर ने जनदर्शन में सुनी आमजनों की समस्याएं, निराकरण के दिए निर्देश

कोरबा@M4S:कलेक्टर जनदर्शन में आज कलेक्टर अजीत वसंत ने जिले के दूरस्थ क्षेत्रो एवं ग्रामीण अंचलों से अपनी समस्याओं के निराकरण आए आम नागरिकों की परेशानियों को गंभीरता से सुना। उन्होंने प्राप्त सभी आवेदनों को शासन के नियमानुसार निराकरण के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने उप संचालक समाज कल्याण विभाग को जनदर्शन में प्राप्त होने वाले विभिन्न प्रकार के सामाजिक पेंशन, दिव्यांग सहायता, सहायक उपकरण सहित अन्य आवेदनों को प्राथमिकता से लेते हुए जांच कर आवेदकों को पात्रतानुसार राहत पहुंचाने के निर्देश दिए।


जनदर्शन में आज ग्राम सोनपुरी निवासी बंधन सिंह कंवर ने अपनी माता 80 वर्षीय वृद्धा समारिन बाई के नाम पर स्वीकृत प्रधानमंत्री आवास को शासन-प्रशासन की निगरानी में पूर्ण कराने तथा शासकीय सहायता प्रदान किए जाने हेतु आवेदन प्रस्तुत किया। बंधन सिंह ने बताया कि वह आर्थिक रूप से बहुत ही कमजोर है। उसके परिवार में उन दोनों के अतिरिक्त और कोई नहीं है। वृद्धावस्था के कारण उनकी माता का स्वास्थ्य ठीक नहीं रहता, वह अपने पैरों पर चल भी नहीं पाती। इस कारण वह माता को छोड़कर कहीं आना-जाना नहीं कर पाता है। कलेक्टर ने आवेदन को संज्ञान में लेकर जनपद सीईओ कोरबा को आवेदन का परीक्षण कर आवेदक को राहत पहुंचाने के निर्देश दिए। साथ ही समाज कल्याण, स्वास्थ्य विभाग सहित अन्य विभागीय योजनाओं से भी लाभान्वित करने के लिए कहा। इसी प्रकार आवेदक संतोष कुमार द्वारा पारिश्रमिक भुगतान कराने हेतु आवेदन प्रस्तुत किया गया। आवेदक ने बताया कि वह दीपका स्थित कैंटिन में 2019 से कार्यरत् है तथा विगत 05 वर्ष से उसे मजदूरी का भुगतान का नहीं किया गया है। आर्थिक रूप से कमजोर होने के कारण परिवार के जीवन-यापन करने में भी बहुत सी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। कलेक्टर ने सहायक श्रमायुक्त को प्रकरण की पूर्ण जांच कर त्वरित निराकृत करने हेतु निर्देशित किया।
सिटी बस के परिचालन एवं बसों के फेरों को विभिन्न रूटों में बढ़ाने हेतु ग्रामीणों द्वारा कलेक्टर के समक्ष आवेदन प्रस्तुत किया गया। आवेदकों ने बताया कि जिले के दूरस्थ क्षेत्रों से कोरबा में अपने दैनिक कार्यों व रोजगार के सिलसिले में नियमित आवागमन करना पड़ता है। सिटी बस के नहीं चलने से लोगों को आवाजाही में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। कलेक्टर ने लोगों को आवागमन की सुगमता प्रदान करने के लिए सिटी बस के परिचालन को बढ़ाने हेतु आयुक्त नगर निगम को निर्देशित किया। ग्राम पंचायत केंदई के ग्रामीणों द्वारा  गांव के रामभाठा, पखनापारा, बुबराभाठा, कटेल पारा सहित पारा-मोहल्लों में पेयजल की समस्या बढ़ने के कारण पानी की निर्बाध उपलब्धता हेतु हैण्ड पंप लगवाने हेतु आवेदन दिया गया। कलेक्टर ने जनपद सीईओ पोड़ी-उपरोड़ा को आवेदन का परीक्षण कर निराकृत करने के निर्देश दिए। ग्राम गेरांव के आश्रित ग्राम घोंटमार के किसानों द्वारा धान उपार्जन केंद्र का स्थान परिवर्तन करने के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया गया। कृषकों ने बताया कि उन्हें धान बेचने 17 किलोमीटर दूर ग्राम कोरकोमा के उपार्जन केंद्र जाना पड़ता है। अधिक दूरी के कारण सही समय पर धान की बिक्री में असुविधा होती है। इस कारण वे गांव के समीप स्थित चचिया उपार्जन केंद्र में धान का विक्रय करना चाहते हैं। कलेक्टर ने जिला खाद्य अधिकारी को आवेदन की जांच कर शासन के नियमानुसार निराकरण के निर्देश दिए हैं।
जनदर्शन में मानदेय भुगतान, मुआवजा राशि दिलाने, रोजगार, नाली निर्माण, पेयजल की समस्या, सड़क मरम्मत, स्वास्थ्य उपचार, शासकीय भूमि पर अतिक्रमण हटाने, वनाधिकार पट्टा, सीमांकन, भूमि संबंधी विवाद का निराकरण सहित अन्य समस्याओं के निराकरण हेतु कुल 100 आवेदन प्राप्त हुए। कलेक्टर ने संबंधित आवेदनों को विभागीय अधिकारियों को प्रेषित किया और जांच कर गुणवत्तापूर्ण निराकरण के निर्देश दिए हैं। इस दौरान अपर कलेक्टर श्री दिनेश कुमार नाग, जिला खाद्य अधिकारी श्री घनश्याम सिंह कंवर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

जिला पंचायत की सामान्य सभा की बैठक में 61 लाख की कार्ययोजना का हुआ अनुमोदन जिला पंचायत अध्यक्ष ने की विभागीय कार्यों की समीक्षा अंतिम व्यक्ति तक शासन की योजनाओं का पहुंचाए लाभ : जिला पंचायत अध्यक्ष

0

कोरबा@M4S:जिला पंचायत के सभागार में सोमवार को जिला पंचायत अध्यक्ष  शिवकला सिंह कंवर की अध्यक्षता में जिला पंचायत की सामान्य सभा की बैठक में जिला पंचायत विकास निधि वर्ष 2024-25 के तहत 61 लाख रुपए के ग्रामीण विकास की कार्ययोजना का अनुमोदन किया गया।
जिला पंचायत अध्यक्षशिवकला कंवर के द्वारा प्रभारी सीईओ जिला पंचायत प्रतिष्ठा ममगाई की उपस्थिति में महिला एवं बाल विकास विभाग, सहकारिता, शिक्षा एवं स्वास्थ्य विभाग के कार्यों की समीक्षा की गई।

कार्यों की समीक्षा के दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष ने निर्देश दिए कि जिले में ग्रामीण विकास के कार्य निरंतर होते रहना चाहिए.सभी विभाग समाज के अंतिम व्यक्ति तक शासन की योजनाओं का लाभ पहुंचाए. उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने जनकल्याण के मुद्दों को लेकर विभागीय योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों को देने की बात कही. सामान्य सभा की बैठक में जिला पंचायत विकास निधि वर्ष 2024-25 के तहत जिला पंचायत के जनप्रतिनिधियों के द्वारा प्रस्तावित कार्ययोजना का अनुमोदन किया गया.अनुमोदित कार्ययोजना में ग्रामों में पहुंच मार्ग निर्माण,सीसी रोड निर्माण, पुलिया निर्माण,बोर खनन, सबमर्सिबल पंप, पानी टंकी की स्थापना आदि ग्राम विकास के कार्य शामिल हैं। इस प्रकार जिला पंचायत अध्यक्ष के क्षेत्र में 15 लाख, जिला पंचायत उपाध्यक्ष के क्षेत्र लिए 10 लाख तथा प्रत्येक जिला पंचायत सदस्य के लिए 04 लाख रुपए की कार्ययोजना का अनुमोदन किया गया। बैठक में जिला पंचायत सदस्य गणराज सिंह कंवर, संदीप कंवर, राम नारायण उरैती,  गोदावरी राठौर, नीलिमा धृतलहरे,  उर्मिला मरकाम,प्रीति कंवर  अध्यक्ष जनपद पंचायत कटघोरा  लता कंवर,अध्यक्ष जनपद पंचायत पोड़ी उपरोड़ा संतोषी पेन्द्रो, उपसंचालक जिला पंचायत जूली तिर्की सहित विभागीय अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

कैबिनेट मंत्री लखन लाल देवांगन ने 24वीं राज्य स्तरीय शालेय खेल प्रतियोगिता का किया शुभारंभ

0

प्रतिभागियो को खेल भावना के साथ हिस्सा लेने व अपना सर्वोच्च प्रदर्शन करने हेतु किया प्रेरित

खेल हमारे जीवन का अभिन्न अंग- कैबिनेट मंत्री

खेल का आनंद ले, अपने बेहतर प्रदर्शन से करें जीत हासिल : विधायक  प्रेमचंद पटेल

खेल भावना को आत्मसात कर जीत हार की सोच से परे होकर प्रतियोगिता में करें प्रदर्शन : कलेक्टर अजीत वसंत

पांचों संभाग के खिलाड़ी चार दिनों तक करेंगे अपने खेल कौशल का प्रदर्शन

कोरबा@M4S:छत्तीसगढ़ के उर्जाधानी कोरबा के सीएसईबी फुटबॉल ग्राउंड में प्रदेश सरकार के वाणिज्य, उद्योग व श्रम मंत्री  लखन लाल देवांगन द्वारा आज माता सरस्वती की छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर 24वीं राज्य स्तरीय शालेय खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। इस दौरान कटघोरा विधायक  प्रेमचंद पटेल, महापौर कोरबा  राजकिशोर प्रसाद, कलेक्टर  अजीत वसंत सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित थे।
प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री  लखन लाल देवांगन ने अपने उद्बोधन में कहा कि यह बड़े ही गौरव की बात है कि इस राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता के मेजबानी की जिम्मेदारी कोरबा जिले को मिली है। छत्तीसगढ़ के दूर-दूर से आए हुए खिलाड़ी अपने प्रतिभा को चुनौती देने के लिए यहां पहुँचे हुए हैं। उन्होंने कहा कि खेल हमारे जीवन का अभिन्न अंग है। खेल हमें जीवन मे बहुत कुछ सीखाता है, खेल में हार जीत लगा रहता है, इसमें निराश होने की जरूरत नही है, बल्कि अपनी गलतियों एवं कमियों को सुधार कर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की आवश्यकता है। मंत्री श्री देवांगन ने खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि आप सभी देश का आने वाला कल है। शिक्षा के साथ साथ खेल एवं अन्य विधाओं में आगे बढ़ने का सभी प्रयास करते है। इस हेतु आप सभी हर क्षेत्र में आगे बढ़कर अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन करें। उन्होंने सभी प्रतिभागियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में खेल भावना के साथ हिस्सा लेने एवं अपना सर्वोच्च प्रदर्शन करने हेतु प्रेरित किया। जिससे वे आगे चलकर नेशनल जैसे बड़े प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ खेल कौशल दिखा सकें एवं अपने परिवार का नाम रौशन कर सकें।


विधायक कटघोरा श्री पटेल ने कहा कि खेल जीवन के लिए बहुमूल्य है। खेल से व्यक्ति को अपने प्रतिभा को निखारने का अवसर मिलता है। जीवन में धैर्य व अनुशासन के साथ कठिन परिश्रम करने से निश्चित ही अच्छा परिणाम मिलता है। इसलिए आप सभी खेल का आनंद ले, अपने बेहतर प्रदर्शन से जीत हासिल करें। उन्होंने सभी खिलाड़ियों को अपने-अपने संभाग का प्रतिनिधित्व करने और ऊर्जा के साथ खेलने के लिए प्रोत्साहित किया और शुभकामनाएं दी। महापौर  राजकिशोर प्रसाद ने खिलाड़ियों से कहा कि खेल में हार-जीत होता रहता है, हार से हमें सीखने की जरूरत है और भविष्य में अपना प्रदर्शन सुधारने की जरूरत है। यही सोच के साथ हमें खेल को अपनाना चाहिए।
कलेक्टर अजीत वसंत ने कहा कि खेल हमारे जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा है। जिससे शारीरिक के साथ ही बौद्धिक विकास भी होता है। खेल से हम स्पर्धा, समर्पण, मेहनत और टीम भावना सीखते हैं। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से अलग अलग क्षेत्रो के लोगों को एक दूसरे की संस्कृति, रीति रिवाजों से परिचित होने व जुड़ने का मौका है। उन्होंने कहा कि आप सभी यहां से एक सुखद यादें एवं अनुभव लेकर जाएंगे जो जीवन पर्यन्त आपके काम आएंगी। कलेक्टर ने खिलाड़ियों को खेल भावना को आत्मसात कर जीत हार की सोच से परे होकर प्रतियोगिता में भाग लेने एवं बेहतर प्रदर्शन करने की शुभकामनाएं दी।


शुभारंभ कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री श्री देवांगन ने 24वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का विधिवत् उद्घाटन और ध्वजोत्तोलन किया गया। इस अवसर पर उन्होंने सभी खिलाड़ियों को प्रतियोगिता के निर्धारित नियमों एवं विधियों का निष्ठापूर्वक पालन करने तथा देश एवं खेल के गौरव के लिए सच्चे खिलाड़ी भावना के साथ भाग लेने की शपथ दिलाई। शुभारंभ अवसर पर जिले की सेंट जेवियर पब्लिक स्कूल एवं शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोरबा की छात्र-छात्राओ द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुति दी गई एवं पांचों संभाग के खिलाड़ियों द्वारा आकर्षक मार्च पास्ट का प्रदर्शन किया गया।
जिला शिक्षा अधिकारी  टी पी उपाध्याय ने खेल प्रतिवेदन प्रस्तुत किया साथ ही अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया। उन्होंने बताया कि इस राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता में प्रदेश के पांचों सभांग बस्तर, दुर्ग, रायपुर, सरगुजा एवं बिलासपुर संभाग के 520 (260 बालक तथा 260 बालिका) प्रतिभागी शामिल हैं। 21 से 24 अक्टूबर तक चलने वाले चार दिवसीय राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता में विभिन्न आयु वर्ग के दो विधा की प्रतियोगिता का आयोजन होगा। जिसके अंतर्गत क्रिकेट बालक/बालिका 19 वर्ष, एवं नेटबॉल बालक/ बालिका 14, 17, 19 वर्ष की प्रतियोगिता शामिल है। क्रिकेट एवं नेटबॉल प्रतियोगिता के आयोजन के लिए 03-03 मैदान तैयार किया गया है। इस अवसर पर नगर निगम सभापति  श्याम सुंदर सोनी, हितानंद अग्रवाल, डॉ राजीव सिंह,  प्रफुल्ल तिवारी,  नरेंद्र देवांगन, बीईओ  संजय अग्रवाल, सहित गणमान्य नागरिक, प्रशिक्षकगण एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

रायपुर : नगरीय निकायों के निर्वाचन हेतु निर्वाचक नामावली तैयार करने संशोधित कार्यक्रम जारी

0

दावा आपत्ति प्राप्त करने की अंतिम तिथि में एक सप्ताह की वृद्धि

27 नवंबर को होगा निर्वाचन नामावली का अंतिम प्रकाशन

रायपुर@M4S:छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयुक्त अजय सिंह ने बताया कि आयोग द्वारा पूर्व में जारी नगर पालिका निर्वाचन नामावली पुनरीक्षण कार्यक्रम की तिथि में आंशिक संशोधन किया गया है। उन्होंने बताया कि कुछ जिलों द्वारा निर्वाचक नामावली के संबंध में दावा आपत्ति  प्राप्ति की अंतिम तिथि बढ़ाने का अनुरोध किया गया था। जिलों से प्राप्त अनुरोध पर आयोग द्वारा विचार उपरांत पूर्व में दावा आपत्ति प्राप्त करने की  निर्धारित अंतिम तिथि 23 अक्टूबर में 1 सप्ताह की वृद्धि की गई है।

राज्य निर्वाचन आयुक्त श्री अजय सिंह ने बताया कि जारी संशोधित कार्यक्रम के अनुसार अब दावे/आपत्तियां प्राप्त करने की अंतिम तारीख व समय 30 अक्टूबर 2024 बुधवार अपरान्ह 3 बजे तक तथा दावे/आपत्तियों के निपटारे की अंतिम तारीख शुक्रवार 8 नवंबर 2024 निर्धारित की गई है।

इसी तरह प्ररूप क-1 में रजिस्ट्रीकरण अधिकारी/सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को दावा प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि शुक्रवार 08 नवम्बर 2024 तक तथा प्ररूप क-1 में प्राप्त दावा का निराक़रण करने की अंतिम तिथि मंगलवार 12 नवम्बर 2024 तक निर्धारित की गई है।

इसी तरह दावे/आपत्तियों के निराकरण आदेश के विरूद्ध अपील करने की अंतिम तारीख निराकरण आदेश पारित होने के 05 दिवस के भीतर तथा परिवर्धन, संशोधन, विलोपन के प्रकरणों की प्रविष्टि सॉफ्टवेयर में करना बुधवार 20 नवम्बर 2024 तक, चेकलिस्ट का निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा जांच करवाना तथा पी.डी.एफ. मुद्रण हेतु जिला कार्यालय को सौंपना शुक्रवार 22 नवम्बर 2024 तक एवं अनुपूरक सूची का मुद्रण कराना और अनुपूरक सूची को मूल सूची के साथ संलग्न करना सोमवार 25 नवम्बर 2024 तक निर्धारित किया गया है तथा निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन बुधवार 27 नवम्बर 2024 को किया जाएगा।

रायपुर : शहरों के बेहतर विकास और जनहित में करें कार्य, लापरवाही की तो होगी कार्रवाई :अरुण साव

0

उप मुख्यमंत्री ने नगरीय निकायों के कार्यों की समीक्षा की

कहा ठोस कार्ययोजना के साथ संवारे शहरों को, कार्यालय में स्वच्छता रखें, कार्य पद्धति में सकारात्मक बदलाव लाएं

रायपुर@M4S:उप मुख्यमंत्री तथा नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री अरुण साव ने आज सरगुजा संभागीय मुख्यालय अंबिकापुर में संभाग के सभी नगरीय निकायों के अधिकारियों की बैठक लेकर विकास कार्यों की प्रगति और योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा की। उन्होंने अंबिकापुर कलेक्टोरेट में आयोजित बैठक में अधिकारियों को शहरों के सुनियोजित और सुव्यवस्थित विकास के लिए कार्ययोजना बनाकर उसके अनुरूप कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने नगर निगमों के आयुक्तों तथा नगर पालिकाओं और नगर पंचायतों के मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को इंजीनियर्स के साथ बेहतर तालमेल से काम करते हुए गुणवत्ता के साथ समय-सीमा में सभी कार्यों को पूर्ण करने को कहा। उन्होंने विकास और जन सुविधाएं विकसित करने के कामों को सर्वोच्च प्राथमिकता देने के निर्देश दिए। नगरीय प्रशासन विभाग के सचिव डॉ. बसवराजु एस. और सरगुजा के कलेक्टर भोसकर विलास संदिपान भी समीक्षा बैठक में मौजूद थे।

उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने बैठक में बताया कि सरगुजा संभाग के विभिन्न नगरीय निकायों को विकास कार्यों के लिए पिछले दस महीनों में अधोसंरचना मद में कुल 141 करोड़ 99 लाख रुपए जारी किए गए हैं। वहीं 15वें वित्त आयोग के अंतर्गत 44 करोड़ 34 लाख रुपए प्रदान किए गए हैं। उन्होंने बताया कि विगत दस महीनों में राज्य के नगरीय निकायों को विकास कार्यों के लिए करीब 600 करोड़ रुपए तथा 15वें वित्त आयोग मद में 1450 करोड़ रुपए जारी किए गए हैं। उन्होंने बैठक में पिछले माह रायपुर में आयोजित राज्य स्तरीय समीक्षा बैठक में नगरीय निकायों के संचालन, कार्य पद्धति में बदलाव और कार्यालय के रखरखाव पर दिए निर्देशों पर अमल की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि आयुक्त और सीएमओ अपनी जिम्मेदारी समझें और शहरों के हित में गंभीरता से कार्य करें। शासन की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लोगों तक पहुंचाएं। शहरों को स्वच्छ और सुंदर बनाएं। उन्होंने बैठक में स्थानांतरण आदेशों के पालन और जनसमस्या निवारण पखवाड़ा के दौरान प्राप्त अनिराकृत आवेदनों के निराकरण की भी जानकारी ली।

उप मुख्यमंत्री श्री साव ने बैठक में अधिकारियों को सख्ती से निर्देशित किया कि वे अपनी जिम्मेदारी को गंभीरता से समझें, काम में अरुचि और लापरवाही बिल्कुल अक्षम्य होगी। काम नहीं करने वालों पर कार्यवाही अवश्य ही सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने कहा कि राज्य शासन द्वारा निकायों के विकास के लिए पूरा सहयोग किया जा रहा है। अधिकारी उदासीन न रहें, उत्साह के साथ काम करें। काम में किसी तरह की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने इंजीनियरों से दो टूक शब्दों में कहा कि कार्य में लेट-लतीफी न करें। फील्ड पर भी समय बिताएं और निर्माण कार्यों में गुणवत्ता सुनिश्चित करें। शासन द्वारा मांगी गई जानकारियों और प्रस्तावों को व्यवस्थित रूप से भेजें।

श्री साव ने बैठक में अधिकारियों से सरगुजा संभाग के सभी नगरीय निकायों में अटल परिसर के निर्माण के लिए स्थल चिन्हांकन की जानकारी ली। उन्होंने इसके लिए सभी सीएमओ को अपना प्रस्ताव शीघ्र संबंधित कलेक्टर को भेजने को कहा। उन्होंने दीपावली के तुरंत बाद इस पर काम शुरू करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी सीएमओ को स्वच्छता सर्वेक्षण की तैयारी भी जोर-शोर से करने को कहा। श्री साव ने बैठक में सभी नगरीय निकायों में हर विभाग के बेहतर समन्वय से सुव्यवस्थित और सुनियोजित विकास तथा स्वच्छता एवं सुंदरता सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए। नगरीय प्रशासन विभाग के अपर संचालक श्री पुलक भट्टाचार्य और अंबिकापुर क्षेत्रीय कार्यालय के संयुक्त संचालक श्री एस.के. सुंदरानी सहित सरगुजा संभाग के सभी नगर निगमों के आयुक्त, नगर पालिकाओं और नगर पंचायतों के मुख्य नगर पालिका अधिकारी तथा अभियंता भी समीक्षा बैठक में मौजूद थे।

दिल्ली हॉफ मैराथन चैलेंज में बालको ने फिर लहराया परचम

0

कोरबा@M4S:वेदांता समूह की कंपनी भारत एल्यूमिनियम कंपनी लिमिटेड (बालको) वीडीएचएम ‘रन फॉर जीरो हंगर’ चैलेंज का विजेता बना। 20 अक्टूबर तक चले वीडीएचएम अभियान में बालको ने कुल 15,27,708 लाख किलोमीटर का सफर तय किया। वेदांता समूह के विभिन्न व्यावसायिक इकाई में बालको सबसे आगे रहा। दिल्ली में बालको के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं निदेशक श्री राजेश कुमार ने ट्रॉफी लिया। लगभग 2 महीनों तक चले अभियान में बालको के कर्मचारी, उनके परिवारजन, व्यावसायिक साझेदार और समुदाय के सदस्यों के सामूहिक प्रयास से कंपनी ने लगातार तीसरी बार यह ट्रॉफी हासिल की।

दिल्ली हाफ मैराथन के तीसरे संस्करण में 36,000 से अधिक धावकों ने ‘रन फॉर जीरो हंगर’ मैराथन में हिस्सा लिया। आयोजक वेदांता समूह ने संकल्प लिया है कि कर्मचारियों के प्रत्येक किमी चलने पर जरूरतमंद बच्चों को पौष्टिक भोजन दिया जाएगा। इस वर्ष 10 मिलियन भोजन जुटाए गए, जो पिछले वर्ष की तुलना में दोगुना है। अभियान में लोगों ने अपने समाजिक दायित्व तथा खुद को फिट रखने के उद्देश्य से इसमें हिस्सा लिया। रन फॉर जीरों हंगर के अंतर्गत समूह ने कुल 10 मिलियन किलोमीटर का लक्ष्य हासिल किया।

ट्रॉफी पर खुशी जाहिर करते हुए बालको के सीईओ एवं निदेशक राजेश कुमार कहा कि वीडीएचएम चैलेंज में सबसे अधिक किलोमीटर तय करना, समुदाय की भलाई के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाती है। उन्होंने 1.5 मिलियन से अधिक भोजन उपलब्ध कराने के लिए बालको परिवार के सामूहिक प्रयास की सराहना की।

वेदांता समूह के चेयरमैन श्री अनिल अग्रवाल के समाज को वापस देने के सिद्धांत के तहत समूह द्वारा भारत भर के 14 राज्यों में संचालित लगभग 6,500 नंद घरों के बच्चों को पौष्टिक भोजन दिया जाएगा। अनिल अग्रवाल फाउंडेशन द्वारा बाल विकास में योगदान देने के उद्देश्य से नंद घर परियोजना की शुरूआत की गई है। समुदाय के साथ-साथ कंपनी बच्चों के सर्वागीण विकास में विश्वास रखती है। यह कंपनी के कुपोषण मुक्त भारत बनाने की प्रतिबद्धता के अनुरूप है। बच्चों के साथ-साथ समूह के एनिमल वेलफेयर प्रोजेक्ट, द एनिमल केयर ऑर्गनाइजेशन (टाको) के माध्यम से जानवरों को भी लाभ मिलेगा।

सुबह और रात को होने लगा ठंड का एहसास  अब धीरे धीरे लुढक़ने लगा तापमान का पारा

0

कोरबा@M4S:अब मौसम में बदलाव आना शुरू हो चुका है। सुबह और रात के समय ठंड का एहसास होने लगा है।इसके साथ ही तापमान का पारा भी नीचे लुढक़ रहा है।
बंगाल की खाड़ी में दबाव क्षेत्र बनने से मौसम में फिर से बदलाव आने लगा है। रविवार को सुबह से शाम तक हल्की बादल छाया रहा। इसकी वजह से अधिकतम तापमान 1 डिग्री गिरकर 32 पर पहुंच गया। सोमवार से न्यूनतम तापमान में 2 डिग्री तक गिरावट आने की संभावना है। इसके बाद रात में ठंड बढ़ेगी। मौसम विभाग के अनुसार सोमवार और मंगलवार को मौसम खुला रहेगा। लेकिन न्यूनतम तापमान में गिरावट आने की वजह से ठंड बढ़ेगी। अधिकतम तापमान में कोई असर नहीं पड़ेगा। गुरुवार से जरूर मौसम में बदलाव आ सकता है। बारिश के साथ बादल छाए रहने की संभावना है। इसकी वजह से तापमान में उछाल भी आ सकता है। मौसम विभाग ने दिन में गर्मी तो रात के ठंड रहने की भविष्यवाणी की है। वनांचल क्षेत्र में अभी से दिन के ढलते ही ठंड शुरू हो जा रही है। शहर के बजाय वनांचल क्षेत्र में तापमान 2 डिग्री तक कम रहता है। अब जल्द ही ठंड बढ़ेगी। लोगों के गरम कपड़े भी बाहर निकल जाएंगे।

भूविस्थापित संवाद सम्मेलन आयोजित जिला पुनर्वास व पुनर्व्यवस्थापन समिति में भूविस्थापित समस्याओं के समाधान के लिए प्रस्ताव पारित किया गया

0

सम्मेलन में जनप्रतिनिधियों के साथ विधिक जानकारों ने भूविस्थापितों के संघर्षों में साथ खड़ा होने का दिलाया भरोसा

कोरबा@M4S:कोरबा जिले में खनन, बिजली, रेल, सड़क मार्ग सहित अन्य विकास परियोजनाओं के लिए कई दशक से भू-अर्जन के कारण होने वाले विस्थापन से उत्पन्न समस्याओं के खिलाफ संघर्ष और समाधान के विषय पर भूविस्थापित किसानों को एक मंच पर लाकर आगे की रूपरेखा तैयार करने के लिए संवाद सम्मेलन का आयोजन दीपका स्थित अशोका लाज के सभागृह में किया गया । इस सम्मेलन में कटघोरा विद्यायक प्रेमचंद पटेल , सांसद के प्रतिनिधि हरीश परसाई क्षेत्र के जनपद सदस्य और खनन प्रभावित क्षेत्र के सभी सरपंच सहित हाई कोर्ट के अधिवक्ता शुशोभित सिंह और समाज सेवी लक्ष्मी चौहान के साथ भाजपा ,कांग्रेस और गोंडवाना पार्टी के पदाधिकारी सहित अन्य गणमान्य नागरिक प्रमुख रूप से शामिल हुये ।

कार्यक्रम के आरंभ में अतिथियों का स्वागत के पश्चात ऊर्जाधानी भूविस्थापित किसान कल्याण समिति के अध्यक्ष सपुरन कुलदीप ने जिला पुर्नवास व पुनर्व्यवस्थापन समिति के समक्ष भूविस्थापितों और किसानों की उचित प्रतिकर और बुनियादी सुविधाओं को लागू कराने हेतु 10 बिंदुओं का लिखित प्रस्ताव प्रस्तुत किया जिसपर उपस्थित लोंगो ने सहमति व्यक्त किया और कुछ सुझाव भी रखा । उसके पश्चात छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय अधिवक्ता शुशोभित सिंह और सार्थक एन जी ओ के लक्ष्मी चौहान ने कोल बेयरिंग एक्ट , सहित देश मे प्रचलित विभिन्न भू अर्जन और पुनर्वास नीतियों की विस्तृत जानकारी दी । जमीनी आंदोलन के साथ साथ विशेषकर भूअर्जन और पुनर्वास पुनर्वासन व्यवस्थापन 2013 के केन्द्रीय क़ानून के प्रभावशीलता के आधार पर विधिक लड़ाई के लिए हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट के माध्यम से भूविस्थापितों की समस्याओं का समाधान के बारे में विस्तार से जानकारी दिया ।

कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल ने कहा भूविस्थापितों की अनहित नही होने दिया जाएगा और उन्होंने कहा उनके अधिकार की लड़ाई के लिए हर समय उपलब्ध रहेंगे । इसी तरह से हरीश परसाई ने कोरबा सांसद श्रीमती ज्योत्स्ना महंत द्वारा लोक सभा एवं कोयला व इस्पात संसदीय कमेटी में भूविस्थापितों के समस्याओं को लेकर उठाये गए प्रमुख मांगो के बारे बताया और पुनर्वास नीतियों में आवश्यक संशोधन कर भूविस्थापितों और किसानों के सार्वभौमिक विकास के लिए प्रयास के साथ हर आंदोलन में सहयोग का भरोसा दिलाया ।

सम्मेलन के अंत में ऊर्जाधानी भू विस्थापित किसान कल्याण समिति द्वारा प्रस्तुत प्रस्ताव में अन्य सुझावों को सम्मिलित कर सर्वसम्मति से पारित किया गया और जिला पुनर्वास समिति की बैठक से पूर्व प्रभारी मंत्री सह जिला पुनर्वास समिति के अध्यक्ष श्री अरुण साव , उद्योग व श्रम मंत्री श्री लखन लाल देवांगन , जिला कलेक्टर को उचित कार्यवाही के लिए प्रस्तुत करने का निर्णय लिया गया तथा उचित कार्यवाही नही होने पर जनप्रतिनिधियों को साथ लेकर विशाल आंदोलन शुरू करने का निर्णय लिया गया है ।

कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए ऊर्जाधानी भूविस्थापित किसान कल्याण समिति के विजयपाल सिंह , बसन्त कंवर , अनुसुइया राठौर , सन्तोष चौहान , रुद्र दास , ललित महिलांगे , कुलदीप राठौर , राजेश यादव आदि ने महत्वपूर्ण योगदान दिया । सम्मेलन में मनोज शर्मा , नरेश टण्डन , रघुराज सिंह , हरीश धधवानी , कमला बाई कंवर , गणेश उइके ,केशव नारायण जायसवाल , रविन्द्र जगत , युवराज सिंह ,ब्रिज कुंवर , धन कुंवर , जगदीश पटेल, सन्तोष दास , सोनू चौहान , संदीप कंवर , दिलहरन सारथी , तुलसी बाई , संपत सिंह कंवर , दीपक कुमार , गोपाल बिंझवार , पुरषोत्तम पटेल, भगवती साहू, चंदन सिंह , तिरिथ केशव , श्रीकांत सोनकर परस चौहान सहित एसईसीएल , एनटीपीसी, सीएसईबी ,रेल कॉरिडोर से प्रभावित सैकड़ो की संख्या में प्रतिनिधियों ने हिस्सेदारी किया ।

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!