Home Blog Page 127

KORBA:आदिवासी विकास विभांग की पूर्व असिस्टेंट कमिश्नर माया वारियर की मुश्किलें बढ़ी,कलेक्टर ने बनाई 7 सदस्यीय जांच टीम

0

कोरबा@M4S:सहायक आदिवासी विकास विभाग के माध्यम से पूर्व सहायक आयुक्त माया वारियर के कार्यकाल में हुई गड़बड़ी और लगभग तीन करोड रुपए के कार्यों से जुड़ी फाइल/दस्तावेजों के गायब होने के मामले में एक बार फिर जांच बिठा दी गई है। तत्कालीन कलेक्टर ने जांच का जिम्मा जिस टीम को सौपा था, उसकी रिपोर्ट तो आज पर्यंत 15 माह बाद भी नहीं आ सकी है किंतु वर्तमान कलेक्टर अजीत वसंत ने इस मामले को गंभीरता से लिया है। उन्होंने सात सदस्य जांच टीम का गठन कर दिया है और निर्देशित किया है कि इस मामले की जांच रिपोर्ट जल्द से जल्द उन्हें सौंपी जाए।

कलेक्टर ने साफ किया है कि जो भी जांच में दोषी पाए जाएंगे उन पर विधि सम्मत कार्रवाई करने के साथ-साथ पुलिस FIR भी दर्ज कराई जाएगी, किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा।

जारी जांच आदेश में कहा गया है कि- संविधान के अनुच्छेद 275 (1) मद अंतर्गत राशि रु. 627.56 लाख आयुक्त, आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास रायपुर से परियोजना प्रशासक, एकीकृत आदिवासी विकास परियोजना कोरबा को प्रदाय किया गया है। जिसको श्रीमती माया वारियर, तत्कालीन परियोजना प्रशासक, एकीकृत आदिवासी विकास परियोजना कोरबा के द्वारा प्रस्तावित अनुसार आदेश क्रमांक 105 दिनांक 06.06.2022 के द्वारा सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास कोरबा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत एवं अनुविभागीय अधिकारी विद्युत/यांत्रिकी लाईट मशीनरी नलकूप एवं गेट कोरबा को कार्य एजेंसी नियुक्त किया गया है। राशि रू. 627.56 लाख में से रू. 495.79 लाख छात्रावास / आश्रमों के रेनोवेशन एवं सामग्री आपूर्ति हेतु सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास कोरबा को कार्य एजेंसी नियुक्त करते हुए राशि प्रदाय किया है, जिसमें की राशि गया रु. 404.00 लाख किया सिविल कार्य हेतु प्रदाय गया है, प्रदाय किये गये राशि में से लगभग राशि रू. 300.00 लाख का व्यय श्रीमती माया वारियर, तत्कालीन सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास कोरबा के कार्यकाल में किया गया है। किन्तु संविधान के अनुच्छेद 275 (1) मद अंतर्गत छात्रावास/आश्रमों में लघु निर्माण / रेनोवेशन कार्यों से संबंधित निविदा अभिलेख, कार्य आदेश, प्राक्कलन, माप पुस्तिका, देयक व्हाउचर, मूल नस्ती एवं अन्य अभिलेख कार्यालय में उपलब्ध नहीं होने के फलस्वरूप उक्त नस्ती के जांच हेतु नीचे लिखे अधिकारियों की टीम गठित की जाती है।

जाँच टीम में  अपर कलेक्टर सहित चार अधिकारी आदिवासी विकास विभाग से:

दिनेश कुमार नाग, अपर कलेक्टर कोरबा।
कार्यपालन अभियंता, छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल, कोरबा
परियोजना प्रशासक / सहायक आयक्त, आदिवासी विकास कोरबा।
जिला कोषालय अधिकारी कोरबा।
संतोष पटेल, कनिष्ठ लेखा अधिकारी, आदिवासी विकास कोरबा
रेशमलाल धृतलहरे, सहायक अभियंता, आदिवासी विकास कोरबा।
ऋषिकेश बानी, उप अभियंता, आदिवासी विकास कोरबा

BREAKING NEWS: IAS ट्रांसफर: कोरबा निगम आयुक्त सहित, इन जिलों के कलेक्टर सहित कई आईएएस अफसरों का हुआ तबादला देखें पूरी सूची

0

 

रायपुर@M4S: छत्‍तीसगढ़ सरकार ने आज 10 आईएएस अफसरों का ट्रांसफर कर दिया है। इसमें दो जिलों कलेक्‍टर भी शामिल हैं। सामान्‍य प्रशासन विभाग से जारी आदेश के अनुसार रवि मित्‍तल को जनसंपर्क विभाग का नया आयुक्‍त बनाया गया है। सूजरपुर कलेक्‍टर रोहित व्‍यास का जशपुर तबादला कर दिया गया है, उन्‍हें सीएम के गृह जिले का कलेक्‍टर बनाया गया है।

दूसरी तरफ इस तबादला आदेश के बाद अब कोरबा जिला में निगम आयुक्त की भी कुर्सी खाली हो जाएगी। इसके पहले जिला पंचायत सीईओ संबित मिश्रा का भी तबादला कर दिया गया। उनके स्थान पर शासन ने नई पदस्थापना नहीं दी है प्रभारी सीईओ के तौर पर निगम आयुक्त प्रतिष्ठा ममगाई प्रभार संभाल रही थीं। अब निगम आयुक्त का भी तबादला कर दिए जाने से और उनके स्थान पर नई पदस्थापना नहीं होने से जिला सीईओ व निगम आयुक्त की कुर्सी खाली हो जाएगी। देखना होगा कि इन दोनों महत्वपूर्ण पदों पर शासन किनकी पदस्थापना कब तक करता है।

 

पोर्न देखने की आदी पत्नी ने पति को कहा ‘हिजड़ा’, हाईकोर्ट ने सुनाया तलाक का फैसला

0

चंडीगढ़(एजेंसी):पंजाब एवं हरियाणा  हाई कोर्ट ने अपने एक फैसले में माना कि पत्नी द्वारा पति को नपुंसक (ट्रांसजेंडर) कहना क्रूरता है यह तलाक का ठोस आधार है।

न्यायमूर्ति सुधीर सिंह और जसजीत सिंह बेदी की खंडपीठ एक पारिवारिक अदालत द्वारा 12 जुलाई को अपने पति के पक्ष में दिए गए तलाक के फैसले के खिलाफ पत्नी की अपील पर सुनवाई कर रही थी।

पीठ ने निचली अदालत के फैसले को बरकरार रखा, जो पति की मां की गवाही से प्रभावित था। पति की मां ने  बताया कि उसकी बहू अक्सर उसके बेटे को नपुंसक कहकर अपमानित करती थी और उस पर ट्रांसजेंडर बच्चे को जन्म देने का आरोप लगाती थी।

‘अपमानजनक टिप्पणी क्रूरता’

अदालत ने कहा कि किसी व्यक्ति की लिंग पहचान पर सवाल उठाने के उद्देश्य से की गई ऐसी अपमानजनक टिप्पणी क्रूरता है। पीठ ने अपने फैसले में कहा कि प्रतिवादी-पति को नपुंसक (ट्रांसजेंडर) कहना और उसकी मां को ट्रांसजेंडर को जन्म देने वाली कहना क्रूरता है।

पति ने अपनी पत्नी पर पोर्न देखने और मोबाइल गेमिंग की लत होने का आरोप लगाया। दावा किया गया कि उसने उनके अंतरंग जीवन के बारे में अनुचित मांगें रखीं और उसकी शारीरिक फिटनेस को कमतर आंका।

इसके विपरीत, पत्नी ने इन आरोपों से इनकार किया और तर्क दिया कि उसे गलत तरीके से उसके वैवाहिक घर से निकाल दिया गया और उसके ससुराल वालों ने उसके साथ दुर्व्यवहार किया।

कोर्ट ने खारिज की महिला की अपील

उसने दावा किया कि उन्होंने उसे नशीली दवाइयां दीं और उस पर हावी होने के लिए रहस्यमयी प्रथाओं का इस्तेमाल किया, जिसका उसके पति और ससुराल वालों ने खंडन किया। दंपति के बीच छह साल के अलगाव को उजागर करते हुए हाई कोर्ट ने कहा कि विवाह पूरी तरह से टूट चुका था।

यह निष्कर्ष पारिवारिक न्यायालय के फैसले की पुष्टि करता है कि विवाह को जारी रखना अस्थिर था। इसी के साथ कोर्ट ने महिला की अपील खारिज कर दी।

साल 2017 में हुई थी शादी

इस जोड़े की शादी दिसंबर 2017 में हुई थी। तलाक की याचिका में पति ने आरोप लगाया था कि उसकी पत्नी देर रात तक जागती थी और अपनी बीमार मां से ग्राउंड फ्लोर से पहली मंजिल पर लंच भेजने के लिए कहती थी।खुलासा किया गया कि वह किसी और से शादी करना चाहती थी। इसके जवाब में, पत्नी ने आरोपों से इनकार किया और इसके बजाय कहा कि उसे उसके पति ने वैवाहिक घर से बाहर निकाल दिया था।

BIG BREAKING: निवेशकों के 9 लाख करोड़ डूबे शेयर मार्केट में किस वजह से आई सुनामी?

0

नई दिल्ली(एजेंसी):भारतीय शेयर बाजार में आज भारी गिरावट देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 930 अंक और निफ्टी 303 अंक तक गिरकर बंद हुआ। कई स्टॉक में करीब 5 तक गिरावट देखने को मिली। सेंसेक्स टॉप 30 में सिर्फ ICICI बैंक, नेस्ले इंडिया और इन्फोसिस में मामूली तेजी दिखी। बाकी 27 कंपनियों के शेयर लाल निशान में बंद हुए।

भारतीय शेयर मार्केट में आज की गिरावट से निवेशकों की 9 लाख करोड़ की संपत्ति स्वाहा हो गई। स्मॉलकैप और मिडकैप इंडेक्स 4 फीसदी तक गिर गए हैं। आइए जानते हैं कि भारतीय बाजार में इस सुनामी की वजह क्या है।

कंपनियों के कमजोर तिमाही नतीजे

भारतीय बाजार और कई कंपनियों का मूल्यांकन काफी अधिक है। लेकिन, बहुत-सी कंपनियों के नतीजे उनके वैल्यूएशन को जस्टिफाई नहीं कर रहे। बजाज ऑटो, कोटक महिंद्रा बैंक और आरबीएल बैंक इसकी मिसाल हैं। इन सभी के शेयरों में तिमाही नतीजों के बाद भारी गिरावट देखने को मिली थी। रिलायंस इंडस्ट्रीज के तिमाही नतीजों से भी निवेशक खुश नहीं दिखे।

विदेशी निवेशकों की बिकवाली

फॉरेन पोर्टफोलियो इन्वेस्टर्स (FPI) भारतीय शेयर बाजार में लगातार बिकवाली कर रहे हैं। अक्टूबर में अब तक FPI ने भारतीय इक्विटी से रिकॉर्ड 82,479 करोड़ रुपये निकाले हैं। इससे पहले मार्च 2020 में कोविड-19 महामारी के दौरान FPI ने 65,816 करोड़ रुपये मूल्य के भारतीय शेयर बेचे थे। हालांकि, डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (DII) खरीदारी से इस नुकसान की भरपाई हो रही, लेकिन वो अभी नाकाफी दिख रही है।

भारतीय बाजार का ऊंचा वैल्यूएशन

भारतीय शेयर बाजार का मूल्यांकन भी काफी अधिक है। यही वजह है कि विदेशी निवेशक चीन और हांगकांग जैसे बाजारों का रुख कर रहे हैं, जो अपेक्षाकृत सस्ते हैं। चीन के सरकार ने वित्तीय प्रोत्साहन पैकेज का भी एलान किया है। साथ ही, वहां के केंद्रीय बैंक ने नीतिगत ब्याज दरों में भी कटौती की है। इससे चीन का शेयर बाजार निवेश के लिए और भी ज्यादा आकर्षक बनता जा रहा है। वहीं, भारतीय बाजार डांवाडोल नजर आ रहा है।

वैश्विक बाजारों से कमजोर संकेत

वैश्विक बाजारों से भी काफी कमजोर संकेत मिले। अमेरिकी बाजार की बात करें, तो सोमवार को तीनों प्रमुख सूचकांक में से सिर्फ हरे निशान में बंद हुआ था। वहीं, आज जापान और दक्षिण कोरिया जैसे एशियाई बाजारों में भी 1 फीसदी से अधिक गिरावट दिखी। इससे भारतीय शेयर मार्केट का सेंटिमेंट भी कमजोर हुआ। हालांकि, चीन और हांगकांग के शेयर बाजार हरे निशान में बंद हुए, जिनके साथ भारत की प्रतिद्वंद्विता है।

रायपुर दक्षिण उपचुनाव:कांग्रेस से आकाश शर्मा को बनाया गया प्रत्याशी 

0

रायपुर@M4S: रायपुर दक्षिण उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने आकाश शर्मा को प्रत्याशी घोषित कर दिया है। आकाश शर्मा वर्तमान में यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष हैं। उनका मुकाबला बीजेपी के सुनील सोनी से होगा। रायपुर दक्षिण विधानसभा में १३ नवंबर को वोटिंग होगी।सोमवार को एक ओर जहां आकाश शर्मा के घर में बड़ी संख्या में समर्थक सुबह से ही नाम के ऐलान का इंतजार कर रहे थे। वहीं, दूसरी ओर सोशल मीडिया पर भी उनके लिए बधाई पोस्ट आने लगे थे। सोशल मीडिया पर बड़ी संख्या में लोगों ने उन्हें नाम घोषित होने से पहले ही बधाई दी।

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में सरगुजा क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण की बैठक प्रारंभ

0

रायपुर@M4S:मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में सरगुजा क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण की बैठक प्रारंभ

मुख्यमंत्री ने प्राधिकरण के सदस्यों से मांगे सुझाव

प्राधिकरण अंतर्गत नए काम जनप्रतिनिधियों से सलाह लेकर स्वीकृत करने के निर्देश दिए गए। पुराने काम जो अभी तक प्रारंभ नहीं हुए हैं, उन्हें निरस्त करने के भी दिए गए निर्देश

सीएम ने कहा कि छोटे छोटे काम को शीघ्र पूर्ण करें। कार्य पूर्ण होने में विलंब नहीं होना चाहिए।

मुख्यमंत्री  विष्णु देव साय ने प्राधिकरण की बैठक में सदस्य की मांग पर सरगुजा जिले में गन्ना उत्पादन के घटते रकबे पर चिंता जाहिर करते हुए उत्पादन बढ़ाने का प्रयास करने के निर्देश दिए l

सदस्य द्वारा बताया गया कि लुण्ड्रा में सब्जी की बहुत खेती होती है, लोग निजी बाज़ार से महंगे में पौधे खरीदते हैं,इस समस्या को सुनकर मुख्यमंत्री ने सरकारी स्तर पर नर्सरी लगाकर सस्ते में पौधे उपलब्ध कराने की बात कही, उन्होंने बंद नर्सरी शुरू करने के निर्देश दिए। साथ ही सदस्यों को उनकी मांग के सन्दर्भ में पत्र प्रस्ताव देने की बात कही l

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय सरगुजा क्षेत्र के आदिवासी विकास प्राधिकरण की बैठक में शामिल होने के लिए मयाली नेचर कैम्प के निकट स्थित हैलीपेड पहुंचे

0

रायपुर@M4S:मुख्यमंत्री  विष्णु देव साय सरगुजा क्षेत्र के आदिवासी विकास प्राधिकरण की बैठक में शामिल होने के लिए मयाली नेचर कैम्प के निकट स्थित हैलीपेड पहुंचे।

यहां मुख्यमंत्री श्री साय का जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों द्वारा पुष्पगुच्छ और पुष्पमाला से आत्मीय स्वागत किया गया।

मुख्यमंत्री के साथ स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, राम प्रताप सिंह और मुख्यमंत्री के सचिव  पी. दयानंद भी मयाली पहुंचे।

इस अवसर पर खेल एवं युवा कल्याण मंत्री टंकराम वर्मा, उपाध्यक्ष सरगुजा क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण  गोमती साय, सांसद रायगढ़  राधेश्याम राठिया, विधायक जशपुर  रायमुनी भगत सहित कमिश्नर सरगुजा संभाग  जीआर चुरेन्द्र, आईजी अंकित गर्ग, कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल एवं पुलिस अधीक्षक शशिमोहन सिंह ने मुख्यमंत्री का आत्मीय स्वागत किया।

प्रकृति की गोद से लिखी जाएगी सरगुजा क्षेत्र के विकास की नई इबारत

0

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय खड़सा व्यू प्वाइंट से नौका विहार करते मयाली नेचर कैंप बैठक स्थल तक पहुंचे

सरगुजा क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण की मयाली में हो रही है बैठक

पारंपरिक वाद्य यंत्रों और बांस की टोपी व जंगली फल पत्तियों की माला से हुआ स्वागत

रायपुर@M4S:प्रकृति की गोद से आज सरगुजा क्षेत्र में विकास की नई इबारत लिखी जाएगी। जशपुर जिले के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल मयाली में आज मुख्यमंत्री  विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में सरगुजा क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण की बैठक आयोजित है। जिसमें शामिल होने खड़सा व्यू प्वाइंट पहुंचने पर मुख्यमंत्री  विष्णुदेव साय एवं सभी अतिथियों का कर्मा नृत्य और पारंपरिक वाद्य यंत्रों ढांक एवं नगाड़े की धुनों के बीच परम्परागत बांस की टोपी और डुंबर के फल और आम की पत्तियों की माला पहना कर स्वागत किया गया। मुख्यमंत्री  विष्णुदेव साय खड़सा व्यू प्वाइंट से बैठक में शामिल होने मयाली डैम में बोट से सभी अतिथियों के साथ मयाली नेचर कैंप की खूबसूरती को निहारते हुए बैठक स्थल तक पहुंचे।

मुख्यमंत्री  विष्णुदेव साय के साथ बैठक में शामिल होने स्वास्थ्य मंत्री  श्याम बिहारी जायसवाल, राजस्व मंत्री टंक राम वर्मा, उपाध्यक्ष सरगुजा क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण गोमती साय, सांसद रायगढ़ राधेश्याम राठिया, विधायक जशपुर  रायमुनी भगत, राम प्रताप सिंह, कृष्ण कुमार राय, मुख्यमंत्री के सचिव  पी दयानंद, कमिश्नर जी आर चुरेंद्र, आईजी अंकित गर्ग, कलेक्टर डॉ रवि मित्तल,  एसपी शशिमोहन सिंह भी पहुंचे।

जिले का प्रमुख पर्यटन स्थल मयाली स्वदेश दर्शन योजना में शामिल, 10 करोड़ से होगा कायाकल्प
नेचर कैंप से एक ओर डैम की खूबसूरती तो दूसरी ओर विशालतम प्राकृतिक शिवलिंग मधेश्वर पहाड़ का विहंगम दृश्य और दिखाई पड़ता है। चारों ओर फैली हरियाली इसकी सुंदरता और बढ़ जाती है। मयाली नेचर कैंप को स्वदेश दर्शन योजना में शामिल करने के साथ ही पर्यटन विभाग ने मयाली के विकास के लिए 10 करोड़ रूपये की स्वीकृति प्रदान की गई है।

मयाली नेचर कैंप- प्रकृति का अनुपम उपहार
जशपुर की सुरम्य पहाड़ियों की गोद में स्थित है प्रकृति का अनुपम उपहार मयाली। यहां मयाली नेचर कैंप जिले के कुनकुरी ब्लॉक में चराईडांड़ बगीचा स्टेट हाईवे के करीब स्थित है। डेम के किनारे, हरियाली से भरे हुए प्राकृतिक स्थल पर परिवार के साथ भारी संख्या में पर्यटक आते हैं। वीकेंड के दिनों में मयाली में लोगों की भीड़ ज्यादा जुटती है। मयाली नेचर कैंप में बोटिंग की भी सुविधा है।

अवैध रूप से भारी मात्रा में कच्ची महुआ शराब बनाकर, रखकर बिक्री करने वाला एक आरोपी गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से 117 लीटर कच्ची महुआ शराब एवं शराब बनाने का सामग्री बरामद

0

हरदीबाजार पुलिस की अवैध रूप से कच्ची महुआ शराब बिक्री करने वालों के खिलाफ लगातार कार्यवाही जारी

आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा गया न्यायिक रिमांड पर

कोरबा@M4S:हरदीबाजार निरीक्षक मृत्युंजय पाण्डेय के नेतृत्व में हरदीबाजार क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री करने वालों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है।दिनांक 21.10.2024 को मुखबीर से सूचना मिला कि ग्राम गुमिया रामनगर निवासी रामकिशन यादव अपने घर के कमरा अवैध रूप से महुआ शराब बनाकर रखकर लोगों को विक्रय कर रहा है कि सूचना पर हमराह स्टाफ एवं गवाहों को साथ लेकर मौके पर जाकर रेड कार्यवाही करने पर आरोपी रामकिशन यादव पिता रामाधर यादव उम्र 49 वर्ष साकिन ग्राम गुमिया रामनगर थाना हरदीबाजार, जिला कोरबा द्वारा अपने घर में कमरा में अवैध रूप से भारी मात्रा में कच्ची महुआ शराब बनाकर, विक्रय करने के लिए रखा हुआ मिला जिसके कब्जे से (01) एक सफेद रंग का चौकोर प्लास्टिक जरीकेन 20 लीटर वाला में भरा करीबन 20 लीटर कच्ची देशी महुआ शराब,
(02) एक सफेद रंग का चौकोर प्लास्टिक जरीकेन 20 लीटर वाला में भरा करीबन 20 लीटर कच्ची देशी महुआ शराब,
(03) एक सफेद रंग का चौकोर प्लास्टिक जरीकेन 20 लीटर वाला में भरा करीबन 20 लीटर कच्ची देशी महुआ शराब,
(04) एक सफेद रंग का चौकोर प्लास्टिक जरीकेन 20 लीटर वाला में भरा करीबन 20 लीटर कच्ची देशी महुआ शराब,
(05) एक सफेद रंग का गोल प्लास्टिक जरीकेन 20 लीटर वाला में भरा करीबन 20 लीटर कच्ची देशी महुआ शराब,
(06) एक सफेद रंग का प्लास्टिक जरीकेन 10 लीटर वाला में भरा करीबन 10 लीटर कच्ची देशी
महुआ शराब,
(07) एक पीला रंग का प्लास्टिक जरीकेन 05 लीटर वाला में भरा करीबन 05 लीटर कच्ची देशी
महुआ शराब,
(08) एक स्लेटी रंग का प्लास्टिक जरीकेन 05 लीटर वाला में भरा करीबन 02 लीटर कच्ची देशी
महुआ शराब,
(09) एक लोहे का बड़ा गैस चुल्हा पाईप सहित,
( 10 ) . दो नग एचपी का गैस सिलेण्डर टंकी है,
(11). पाँच नग सिल्वर गंजी,
( 12 ) शराब बनाने का बर्तन पाईप सहित,
( 13 ) दस नग प्लास्टिक डिस्पोजल जिसमें शराब की गंध आ रही है, ( 14 ) शराब बिक्री करने में प्रयुक्त 50 नग पन्नी, जुमला 117 लीटर देशी महुआ शराब जुमला कीमती 11700 रू. बरामद कर जप्त किया गया। आरोपी का कृत्य धारा सदर का अपराध घटित करना पाये
जाने से आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 258 / 2024 धारा 34 (2) आबकारी अधिनियम कायम कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

पुष्य नक्षत्र दो दिन, शुभ योग में खरीदी का रहेगा महामुहूर्त  सर्वार्थ-अमृत सिद्धि के साथ गुरु पुष्य योग उत्तम, मिनी धनतेरस पर बरसेगा बाजार में धन

0

कोरबा@M4S: त्योहारी सीजन की शुरुआत हो चुकी है। इस माह धनतेरस और दिवाली है। त्योहारी सीजन में खरीदी का महामुहूर्त पुष्य नक्षत्र इस साल दो दिन 24 व 25 अक्टूबर को है। ज्योतिषियों की मानें तो दिवाली से पहले खरीदारी का महामुहूर्त पुष्य नक्षत्र से प्रारंभ हो जाता है। जिसे मिनी धनतेरस के रूप में देख जाता है। गुरु पुष्य पर चल व अचल संपत्ति जैसे भवन, वाहन व ऑफिस तथा भूमि की खरीदारी करना सर्वश्रेष्ठ माना जाता है।
पुष्य नक्षत्र में इस बार विशेष फलदायी संयोग स्थायी समृद्धि का संकेत कर रहा है। यानी गुरु और शुक्र पुष्प नक्षत्र में सर्वार्थ सिद्धि व अमृत सिद्धि योग बन रहा है। दिवाली से पहले 24 अक्टूबर को गुरु पुष्य योग का विशेष दिन है। दीपावली के दिनों में बाजार में करोड़ों की खरीदारी होती है। हजारों लोग मार्केट में पहुंचकर दुकानों में जरूरी सामान खरीदते हैं। लेकिन पुष्य नक्षत्र में चल-अचल संपत्ति की खरीदी शुभ मानी जाती है। चल संपत्ति सोना, चांदी, हीरा, प्लेटिनम के आभूषण की जमकर खरीदी होगी। अचल संपत्ति मकान, प्लॉट, फ्लैट, कृषि भूमि और व्यावसायिक संपत्ति, ऑटोमोबाइल कार, दोपहिया वाहन, इलेट्रिक टू व्हीलर-फोर व्हीलर, रेफ्रिजरेटर, टीवी, वॉशिंग मशीन, लैपटॉप, माइक्रोवेव ओवन आदि की भी डिमांड रहेगी। व्यापारी कहते हैं कि कभी-कभी भीड़ होने की वजह से दुकानदार आपको कोई सामान दिखाने में पर्याप्त समय नहीं दे पाते। इसलिए अगर आप कीमती और अच्छी चीज आराम से खरीदना चाहते हैं। तो इसके लिए दिवाली से पहले 24 व 25 पुष्य नक्षत्र में वाहन से लेकर सोने चांदी प्रापर्टी अन्य किसी चीज की भी खरीदारी कर सकते हैं।

खरीदारी का महामुहूर्त
ज्योतिषविद के अनुसार इस बार पुष्य नक्षत्र दो दिन रहेगा। 24 अक्टूबर गुरुवार को पुष्य नक्षत्र प्रात: 6.15 से आरंभ होकर पूरे दिन व रात रहेगा। वहीं 25 नवंबर को 7.39 तक पुष्य नक्षत्र रहेगा। गुरुवार को पुष्य नक्षत्र होने से गुरु पुष्य योग बन रहा है जो सोने में सुहागा के समान शुभ है। वहीं 24 अक्टूबर को सूर्योदय से 11.20 तक सर्वार्थ सिद्धि योग व 11.20 दिन से रात अंत तक अमृत सिद्धि योग रहेगा।

नक्षत्रों में पुष्य बलवान
ज्योतिष शास्त्र में 27 नक्षत्र माना गया है। पंचांग में पुष्य नक्षत्र को नक्षत्रों का राजा कहा गया है। जिस प्रकार चौपायों में सिंह बलवान माना जाता है। इसी तरह नक्षत्रों में पुष्य नक्षत्र बलवान माना गया है। इसे अबूझ मुहूर्त कहा गया है। इस कार्य में किया गया कोई भी कार्य शुभ होता है। खासकर संपत्ति क्रय के लिए यह तिथि खास मानी जाती है।

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!