Home Blog Page 120

MANN KI BAAT:मरीज को पहले BJP सदस्य बनाया.. अब बिठाकर उन्हें मन की बात भी सुनाया.. कोरबा जिला अध्यक्ष डॉ राजीव सिंह फिर विवादों में, देखें तस्वीर

0

कोरबा@M4S: ऐसा प्रतीत होता है मानों भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष डॉ राजीव सिंह इन दिनों पार्टी का दफ्तर अपने क्लिनिक से ही संचालित कर रहे है। अब ऐसा क्यों कहा जा रहा है, इसके पीछे की वजहों को भी जान लीजिये।

दरअसल पिछले दिनों कोरबा भाजपा के जिला प्रमुख डॉ राजीव सिंह का एक फोटो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हुआ था। इस वायरल तस्वीर में देखा गया था कि, दांत का इलाज कराने आई एक महिला मरीज को ही उन्होंने भाजपा की सदस्यता दिला दी थी। इस दौरान डॉ राजीव सिंह देते प्रसन्नचित्त मुद्रा में नजर आ रहे थे। इस फोटोके समें आने के बाद कांग्रेस ने इसे मुद्दा बना लिया था। उन्होंने सोशल मीडिया पर बीजेपी जिलाध्यक्ष के इस हरकत पर गंभीर सवाल भी खड़े किये थे। यह मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि डॉ राजीव सिंह के कुछ और फोटो सामने आये है जिसपर फिर से सवाल खड़े किये जा रहे है।

मरीजों को सुनाया ‘मन की बात’

दरअसल इन दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का निरंतर चलने वाला कार्यक्रम मन की बात का संगठनात्मक तौर पर एक बड़ा आयोजन होता है। इस आयोजन की मंशा है कि काफी संख्या में लोग एक जगह एकत्र होकर प्रधानमंत्री को सुनें और उनके मन की बात को जानें। जिला भाजपा के अध्यक्ष डॉ. राजीव सिंह प्रधानमंत्री के मन की बात को लेकर आयोजन कराने के प्रति कितना गंभीर हैं, यह तो वक्त-वक्त पर दिखता रहा है। अब सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय डॉक्टर साहब अपने क्लीनिक से ही इस तरह के महत्वपूर्ण आयोजन को संचालित कर रहे हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट डाला है जिसमें वह प्रधानमंत्री के मन की बात को सुनते हुए सेल्फी डाल रहे हैं तो दूसरी तरफ उनके क्लीनिक में बैठे चार लड़के अपने मोबाइल में व्यस्त हैं। डॉक्टर साहब बताना चाहते हैं कि प्रधानमंत्री के मन की बात बड़ी गंभीरता से सुनी जाती है किंतु इसकी हकीकत उन्होंने स्वयं ही बयां कर दी। जो लड़के क्लीनिक में मौजूद हैं उनका भी कोई ध्यान प्रधानमंत्री की बातों पर नहीं है। अब समझ जा सकता है कि जब संगठन के मुखिया ही इस तरह से गंभीर न हों तो अन्य पदाधिकारी का क्या हाल होगा? प्रेस विज्ञप्तियों के भरोसे संगठन को संचालित किया जाना बताया जा रहा है।

यह कोई अतिश्योक्ति नहीं कि जिले में भाजपा नेता अपने-अपने हिसाब से काम कर रहे हैं। सब के अलग-अलग नेता और समर्थक हैं। नगर निगम का चुनाव सिर पर है, पंचायत के भी चुनाव होने हैं। विधानसभा चुनाव में तो लखन लाल देवांगन के अंडर करंट व प्रतिस्पर्धी दल में अंदरूनी कलह के कारण भाजपा प्रत्याशी को जीत मिली लेकिन यह संगठन की नहीं बल्कि लखन लाल देवांगन के व्यक्तित्व और कृतित्व की जीत लोग अभी भी मान रहे हैं। दूसरी तरफ संगठन की टूट-फूट के कारण एकजुटता के अभाव में व अपनी- अपनी टेक पर चलने के कारण लोकसभा चुनाव में करारी हार का सामना करना पड़ा है। दूसरी तरफ जिला अध्यक्ष सोशल मीडिया पर ही संगठन को एक्टिव किए हुए हैं जबकि धरातल पर हकीकत से हर कार्यकर्ता वाकिफ है।

दीपावली पर्व को लेकर कोरबा पुलिस द्वारा डायवर्सन और पार्किंग मैप जारी 5 सेक्टर में यातायात और पुलिस बल के साथ किए गए पुख़्ता इंतज़ाम

0

बाइक पेट्रोलिंग से ज़िले के सभी प्रमुख बाज़ारो और रिहायशी क्षेत्र में लगायी गई पुलिस ड्यूटी

जिला कोरबा में दिनांक 28.10.2024 -02.11.2024 तक दीपावली त्योहार मनाया जाना है जिसके चलते बाजारों में और भीड़ भाड़ वाले स्थानों में  सिद्धार्थ तिवारी के निर्देशन पर शांतिपूर्ण व्यवस्था बनाये जाने के उद्देश्य से पुलिस सुरक्षा व्यवस्था की गई है।

जिसमें कोरबा शहर को 5 सेक्टर
1)कोसाबाड़ी से घंटाघर
2) घंटाघर से सीएसईबी
3) सीएसईबी से सुनालिया
4) सुनालिया से रेलवे क्रॉसिंग
5)रेलवे क्रॉसिंग से सीतामढ़ी
में विभाजित कर यातायात बल, नगर सैनिक व वन कर्मी की ड्यूटी लगाई गई है। इसी प्रकार सभी थाना चौकी क्षेत्र में बाइक पेट्रोलिंग लगाई गई है।

पुलिस के द्वारा एक मैप जारी किया गया है जिसमें बताया गया है की निम्न डायवर्सन पॉइंट लगाया गया है।

डॉयवर्सन
1. ईमलीडुग्गु (गौ माता) तिराहा ।
2. सीतामणी तिराहा ।
3. शनि मंदिर तिराहा ।
4. राताखार सर्वमंगला तिराहा ।
5. अग्रसेन तिराहा |
6. गुरूघासीदास तिराहा ।

पार्किंग
1. सुनालिया के पास पार्किंग ।
2. घण्टाघर ओपन थियटर पार्किंग
3. सीएसईबी ग्राउण्ड पार्किंग |
4. सुभाष चौक मैदान पार्किंग |

दिन दहाड़े लूट डकैती के आरोपियों को सिटी कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार

0

कोरबा@M4S:प्रार्थी मोह० पिरूद्दीन अंसारी पिता मोह० निजामुद्दीन अंसारी उम्र 26 निवासी इन्द्रा नगर थाना बांकीमोंगरा जिला कोरबा (छ.ग.) का दिनांक 26.10.2024 को थाना कोतवाली कोरबा उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 26.10.2024 को दोपहर 02.00 बजे लॉ कालेज कोरबा आया था जहाँ से 03-04 बजे के बीच कालेज से अपने घर बांकीमोंगरा सुनालिया चौक से होते हुये अग्रसेन चौक रोड से बांकीमोंगरा जा रहा था कि जैसे ही महेन्द्रा वर्कशॉप के पहले सुनालिया रोड में पहुचा था कि फोन आने पर रूककर बात कर रहा था उसी
समय 02 मोटर सायकल में 03 -03 लोग बैठकर आये 03-04 लड़के मिलकर डरा धमका गाली गलौच कर
मेरा फोन रियलमी 09 प्रो जिसमें सिम नं. 9343668590 है तथा पाकिट से 3000 रूपये को लूट कर रहे थे तथा 02 लोग 01–01 मोटर सायकल को चालू कर खड़े थे जो चारो लोग लूटने के बाद अपने सहयोगियों के मोटर सायकल में बैठकर अग्रसेन चौक की ओर भाग गये। जिसमें से 01 मोटर सायकल का नंबर मै देखा हॅू जिसका नंबर सीजी 12 एसी 8790 है तथा 01 मोटर सायकल का नंबर डर के मारे नही देख पाया था जो काले रंग का पल्सर था।

मेरे साथ लूटपाट करने वाले लड़को की उम्र करीबन 18 से 20 वर्ष की होगी जो आपस में हिन्दी, छत्तीसगढ़ी में बात कर रहे थे। लड़के सभी पेन्ट शर्ट पहने लूट करने के बाद भागते समय सभी लोग धमकी दे रहे थे किसी को बताये या रिपोर्ट करोगे तो जान से मार देंगे । कि प्रार्थी के रिपोर्ट पर घटना के बारे में वरिष्ठ अधिकरियों  पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यू.बी.एस. चौहान एवं नगर पुलिस अधीक्षक भूषण एक्का को घटना के बारे में अवगत कराया गया । मार्गदर्शन पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना के दौरान आरोपियों की पता तलाश हेतु थाना एवं सायबर टीम की संयुक्त पुलिस टीम तैयार कर आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु मुखबीर लगाई गई थी, कि मुखबीर की सूचना पर तत्काल पुलिस टीम गठित कर प्रकरण में संलिप्त 05 आरोपियों व 01 नाबालिग को गिरफ्तार कर आज दिनांक 28.10.2024 को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया ।

संपूर्ण कार्यवाही में कोतवाली प्रभारी कोरबा निरीक्षक एम. बी. पटेल के नेतृत्व में सउनि अजय सिंह, सउनि रामकुमार उइके, आर0 चन्द्रकांत गुप्ता, आर० सुनील राजपूत, आर0 आलोक पाण्डेय व सायबर सेल प्रभारी उप निरी0 अजय सोनवानी, प्रआर० राजेश कंवर, आर0 आलोक टोप्पो, आर० डेमन ओग्रे, आर० सुशील यादव,आर0 रितेश शर्मा, खेमराज राजपूत की सराहनीय भूमिका रही ।

सजग कोरबा के तहत दीपावली पर्व के मद्देनजर ऑडियो के माध्यम से किया जा रहा जागरूक पुलिस अधीक्षक कार्यालय से झंडा दिखाकर किया गया शुभारंभ

0

ऑडियो चलाकर और सजग कोरबा के बैनर लगाकर लोगो को किया जा रहा जागरूक

कोरबा@M4S:पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में सजग कोरबा अभियान में दीपावली पर्व के मद्देनजर ऑडियो के माध्यम से उठाईगिरी, यातायात आदि की जानकारी देकर जागरूक किया जा रहा है।

इसी क्रम में आज थाना सिविल लाइंस, कोतवाली, बालको के ऑडियो गाड़ी पुलिस अधीक्षक कार्यालय से रवाना किया गया। वैसे ही पाली थाना क्षेत्र अंतर्गत गाड़ी को भी झंडा दिखा कर रवाना किया।

सभी थाना/चौकी के द्वारा बाज़ार और भीड़ भाड़ वाली जगहों में ऑडियो चला कर जागरूक किया जा रहा है।

अपर कलेक्टर ने किया राज्योत्सव स्थल का निरीक्षण बैठक लेकर अधिकारियों को दिए निर्देश

0

कोरबा@M4S:राज्य शासन के निर्देशानुसार कोरबा जिले में राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन एवं विभागीय स्टालों की तैयारी के संबंध में कलेक्टर के दिशा निर्देशन में अपर कलेक्टर  दिनेश कुमार नाग ने अधिकारियों की बैठक ली और कार्यक्रम स्थल डॉ.भीमराव अम्बेडकर ओपन आडिटोरियम स्थल का निरीक्षण किया।
कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित बैठक में अपर कलेक्टर श्री नाग ने कार्यक्रम स्थल पर आवश्यक तैयारी मंच निर्माण, लाईट, साउंड, वेरिकेटिंग, व्हीआईपी बैठक व्यवस्था, दर्शक दीर्घा, कलाकारों के ठहरने, भोजन, आवास, पुरस्कार, प्रतीक चिन्ह, प्रचार-प्रसार तथा विभागीय योजनाओं से संबंधित स्टॉल लगाने के संबंध में अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होने कार्यक्रम स्थल में पेयजल एवं स्वास्थ्य व्यवस्था के संबंध में भी अधिकारियों को निर्देशित किया। बैठक के पश्चात अपर कलेक्टर ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर पीडब्ल्यूडी के ईई  जी.आर.जांगड़े एवं एसडीएम सरोज महिलांगे को कार्यक्रम के तैयारी के संबंध में निर्देशित किया। उन्होंने कार्यक्रम स्थल में एंट्री एवं स्टालों के लिए अवलोकन हेतु रूट निर्धारित करने तथा पार्किंग व्यवस्था के संबंध में निर्देश दिए। इस दौरान संयुक्त कलेक्टर  मनोज कुमार बंजारे, अपर आयुक्त  विनय मिश्रा, सिटी मजिस्ट्रेट गौतम सिंह, उपायुक्त श्री त्रिवेदी, सहायक आयुक्त  श्रीकांत कसेर, विद्युत एवं यांत्रिकी से सीमा साहू आदि उपस्थित थे।

इस दिवाली, गरीब महिलाओं के हाथ नहीं रहेंगे खाली हाथों में पैसा होने से खरीद पाएंगी जरूरी सामान खुशियों में नहीं लगेगा ग्रहण, घर पर बना पाएंगी व्यंजन

0

कोरबा@M4S:वनांचल के बसाहट में रहने वाली पहाड़ी कोरवा दशरी बाई हो या फिर कोरबा जिले से लगभग 120 किलोमीटर दूर अन्तिम छोर के गाँव डोकरमना की कामता बाई…इन सभी को याद है कि आज से एक साल पहले ऐसी कई दीवाली सहित त्यौहार आई..लेकिन इन त्योहारों की खुशियों में अक्सर गरीबी का ग्रहण ऐसा लग जाता था कि वे चाहकर भी खुशियों के मौके पर खुश नहीं हो पाती थीं। हाथों में पैसा नहीं होने से वे न तो अपनी पसंद की जरूरी सामग्री खरीद पाती थी और न ही घर पर कोई पसन्द का व्यंजन बना पाती थीं। अब जबकि महतारी वंदन योजना से खाते में हर महीने एक-एक हजार रुपए जमा हो रहे हैं तो इन गरीब महिलाओं को त्यौहार जैसे खास अवसरों में मुस्कुराने के साथ ही खुद का और रिश्तेदारों के मुंह मीठा करने का मौका मिल गया है।


महतारी वंदन योजना में नाम जुड़ने के पश्चात हर महीने एक-एक हजार रुपए अपने खाते में प्राप्त करने वाली पहाड़ी कोरवा दशरी बाई की जिंदगी बहुत ही चुनौतियों तथा संघर्ष के बीच घिरी हुई है। घने जंगल में बसाहट में रहने वाली दशरी बाई के पास आमदनी का कोई साधन नहीं है। वह कुछ खास सीजन में कुछ रुपये वनोपज से जोड़ पाती है, इस बीच जिंदगी बहुत ही मुफलिसी से कटती है। उसके लिए घर का जरूरी सामान व राशन के इंतेजाम से और कुछ होता ही नहीं है। वह बताती है कि छत्तीसगढ़ सरकार ने एक-एक हजार रुपए जो खाते में भेजा है वह उनके लिए बहुत ही काम आती है। राशन से जुड़े सामान खरीदने के साथ ही अपनी जरूरतों के सामग्री खरीद लेती है। उन्होंने बताया कि पति पण्डाराम को कभी-कभी काम मिलता है तो करते हैं। दशरी बाई ने बताया कि आने वाले दिनों में त्यौहार है। महतारी वंदन योजना से मिली राशि उसके लिए बहुत उपयोगी साबित होगी, क्योंकि इससे पहले कई त्यौहार खाली हाथ बीता है। इस बार इस राशि से कुछ न कुछ व्यंजन घर पर जरूर बनाएगी।

कोरबा ब्लॉक के अन्तिम छोर के ग्राम डोकरमना की कामता बाई को भी हर महीने एक हजार मिलता है। उन्होंने बताया कि गाँव में मजदूरी मिलना आसान नहीं है। एक हजार रुपये गाँव की महिलाओं के लिए एक बड़ी राशि होती है। यह राशि मेरे खाते में आ गई है और इस पैसे का सदुपयोग इस त्यौहार में होगा। पोड़ी उपरोड़ा विकासखंड अंतर्गत अन्तिम छोर के ग्राम पतुरियाडाँड़ की पिंकी पैकरा, रामबाई बताती है कि हर महीने उनके खाते में पैसा आ जाता है। उनके लिए महतारी वंदन की राशि उनके संघर्षमय जीवन को राहत पहुचाने वाला जैसा है। वृद्धा रामबाई ने बताया कि खाते में पैसा आने का भरोसा लगातार बढ़ता जा रहा है। इससे अनेक उम्मीदें भी सजने लगी है और इस बात की चिंता नहीं रहती कि त्यौहार जैसे मौके में कुछ पैसे के लिए किसी के आगे हाथ फैलाएं या उधार लें। उन्होंने बताया कि इस बार त्योहार सहित अन्य खास मौके में हाथ में पैसा रहने से अपने या किसी अन्य के लिए कुछ खरीद कर खुशियों को दुगनी कर सकते हैं। हमारे खुशियों को दुगनी करने वाले छत्तीसगढ़ सरकार को हम बहुत-बहुत धन्यवाद देते हैं।

DIWALI BAJAR:दीपावली का बाजार सज कर तैयार, जमकर होगी धनवर्षा  पटाखों से लेकर बर्तन, दीये, इलेक्ट्रॉनिक्स, ऑटोमोबाइल, कपड़े, मिठाई और सराफा मार्केट में रहेगी धूम

0

कोरबा@M4S: जिले में दीपावली का बाजार सज गया है। पटाखों से लेकर बर्तन, इलेक्ट्रॉनिक्स, दीये, ऑटोमोबाइल, कपड़े, मिठाई और सराफा मार्केट में धूम मची हुई है। पटाखों के नए-नए रूप देखने को मिल रहे हैं। इस बार पटाखों के दाम में 10 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।वहीं गाडिय़ों में मॉडल और डिमांडिंग कलर की शॉर्टेज हो गई है। इन सबके बीच महंगे होते सोने के बावजूद सराफा बाजार में रौनक छाई हुई है। कहीं पानी से जलने वाले दीये लोगों को लुभा रहे हैं तो कहीं बीयर केन में अनार और ड्रोन में पटाखे सजे हुए हैं।कोरबा में दिवाली के लिए कई तरह के पटाखे बाजार में आए हैं। ब्रांडेड बीयर केन में अनार और ड्रोन पटाखे भी हैं। सोशल मीडिया के रील्स में अक्सर दिखने वाले चाइनीज हैंड स्काई शॉट भी मिल रहे हैं। धनतेरस और दिवाली त्योहार से पहले शुभ मुहूर्त पर खरीदारी के लिए बाजार गुलजार हो गए हैं। सोना 81 हजार रुपए तोला और चांदी करीब 90 हजार रुपए किलो है। बावजूद इसके सराफा बाजार में सोने-चांदी के सिक्के और छोटे आभूषण जैसे झुमके, अंगूठी आदि की बुकिंग चल रही है। भगवान लड्डू गोपाल और मां लक्ष्मी की छोटी प्रतिमाओं की भी काफी मांग है। इस बार सर्राफा बाजार में करीब 30 से 40 करोड़ रुपए के व्यवसाय की उम्मीद है। ज्योतिषियों का कहना है कि धनतेरस पर पूरा दिन खरीदारी के लिए शुभ है, लेकिन इन चौघडिय़ों में खरीदारी और भी श्रेष्ठ रहेगी। इस दिन वाहन, स्वर्ण और चांदी के आभूषण, कपड़े, बर्तन, भूमि, भवन, गृह सामग्री, इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम सहित अन्य की खरीदी करना शुभ और लाभकारी रहेगा।  इस बार मिठाईयों में अंजीर की बर्फी, काजू, बादाम, मैंगो बाइट और बादाम कतली खास होगी। इनकी डिमांड अधिक है। ड्राई फ्रूट्स के अलग-अलग पैकेट, शुगर फ्री मिठाई, मिठाईयों के गिफ्ट हैंफर होटलों में मिलेंगे। मिठाई 400 रुपए किलो के लड्डू से लेकर 1500 रुपए किलो तक के उपलब्ध हैं।

शराब के अवैध कारोबार पर पुलिस की सर्जिकल स्ट्राइक  उरगा पुलिस ने चीतापाली बरभौना नाला किनारे जंगल में दी दबिश 735 लीटर कच्ची महुआ शराब जप्त

0

कोरबा@M4S: शराब के अवैध कारोबार पर पुलिस की सर्जिकल स्ट्राइक जारी है। अवैध शराब बनाने वालों के ठिकानों पर पुलिस दबिश देकर कार्यवाही कर रही है। इसी कड़ी में उरगा पुलिस ने चीतापाली बरभौना नाला किनारे जंगल में दबिश दी। 735 लीटर कच्ची महुआ शराब जप्त सहित मदिरा बनाने का बर्तन एवं भारी मात्रा में पाये गये महुआ पास को नष्ट किया गया।
पुलिस लगातार जुआ, सटटा, आबकारी एवं नारकोटिक्स एक्ट की कार्यवाही कर रही है। मुखबीर से सूचना मिली कि ग्राम चीतापाली बरभौना नाला किनारे जंगल में अवैध रूप से भारी मात्रा में महुआ शराब ब्रिकी हेतु बनाई जा रही है।  सूचना पर स्टाफ व गवाहो के साथ मौके पर जाकर घेराबंदी कर रेड कार्यवाही की गई। जहां शराब बनाने वाले लोग पुलिस को देखकर नाला पार कर जंगल की ओर भाग गये। मौके से भारी मात्रा में 735 लीटर कच्ची महुआ शराब को जप्त कर शराब बनाने वाले यंत्र व बर्तन तथा भारी मात्रा में महुआ पास को मौके पर ही नष्ट किया गया।अज्ञात आरोपियों के विरूध्द धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।

बैगलेस डे पर बच्चों ने मनाया दशहरा उत्सव  निकाली राम-लक्ष्मण की जीवंत झांकी

0

कोरबा@M4S: जिला मुख्यालय से 50 किलोमीटर दूर वनांचल स्थित गवर्नमेंट प्राइमरी स्कूल बासीन में दशहरा उत्सव मनाया गया। कोरबा ब्लाक के फुलसरी संकुल के इस स्कूल में शिक्षक शिक्षिकाओं ने बच्चों के साथ मिलकर रावण का पुतला तैयार किया। शनिवार को बैगलेस डे पर बच्चों व ग्रामीणों के साथ स्कूल परिसर में दशहरा उत्सव उल्लास के साथ मनाया गया।
प्रधान पाठक नोहर चन्द्रा ने बताया कि दशहरा अवकाश के पश्चात जब बच्चे स्कूल आए तब उन्होंने दशहरा के बारे में पूछा। तब स्कूल के 65 बच्चों में से मात्र 5-6 बच्चों ने उत्सुकता से बताया कि दशहरा देखने के लिए हम लोग करतला गए थे। बाकी बच्चों से पूछा कि आप लोग कैसे नहीं गए तो उन्होंने दुखी मन से कहा कि आसपास दशहरा नहीं होता है और करतला उनके गांव से बहुत दूर है।बच्चों की जिज्ञासा को देखते हुए दशहरा उत्सव मनाने की योजना बनाई गई। स्कूल में दशहरा उत्सव मनाने शिक्षक सूर्य प्रताप सिंह ठाकुर, एनिमा बिंदु एक्का, अरुण कोरवा और सफाई कर्मचारी कन्हैया लाल राठिया से की गई तो उन्होंने सहर्ष सहमति दी और सभी ने मिलजुल कर रावण बनाया। जिसमें बच्चों ने भी सहभागिता दी।दशहरा उत्सव के दौरान बच्चे बहुत ही हर्षित और प्रफुल्लित नजर आ रहे थे। बच्चे श्री राम-लक्ष्मण और हनुमान बने थे। उनकी झांकी निकाली गई। दशहरा उत्सव में बासीन प्राइमरी स्कूल के साथ मिडिल स्कूल के छात्र- छात्राओं सहित फुलसरी संकुल के शिक्षक, पालक तथा ग्रामवासी बड़ी संख्या में शामिल हुए।

स्व सहायता समूह की महिलाओं ने बालको में लगाया दिवाली बाजार

0

कोरबा@M4S:बालको, उन्नति परियोजना के अंतर्गत 27 से 29 अक्टूबर 2024 तक बालको टाउनशिप के कोऑपरेटिव परिसर में दिवाली बाजार लगाया गया है। बाजार में दिवाली से जुड़ी सभी सामाग्री विक्रय के लिए उपलब्ध है जो दिवाली की खरीदारी के लिए एक आदर्श स्थान है। हर खरीदारी एसएचजी महिलाओं की ‘आँगन से आसमान’ तक की प्रेरणादायक यात्रा को प्रोत्साहित करती है। कंपनी की ‘उन्नति’ परियोजना जो महिला स्व-सहायता समूह (एसएचजी) को सशक्त बनाने और संगठित करने का कार्य कर रही है।

एसएचजी महिलाओं ने अनेक स्टॉल लगाया है। डेकोराती स्टॉल पर छत्तीसगढ़ से जुड़ी कला संस्कृति को दर्शाते हुए म्यूरल, गोंकरा, लिप्पन एवं वारली कला के साथ गणपति और सुसज्जित मग इत्यादि उपलब्ध है। दिवाली के रोशनी भरें त्यौहार को देखते हुए नैनो एंटरप्राइज के स्टॉल पर झालर लाइट, दीया, बाती और रंगोली भी बिक्री के लिए उपलब्ध हैं। इसके साथ ही एसएचजी महिलाओं द्वारा बनाएं झाडू, कपड़े के बैग भी देखने को मिलेगे। दिवाली बाजार में उनाटी स्टॉल पर चाय, कॉफी, फ्रेंच फ्राइज, शेक और मोमोज के जायके साथ छत्तीसा स्टॉल पर चॉकलेट, नारियल लड्डू, गुलाब पेड़ा, ड्राई फ्रूट चॉकलेट, सलोनी, खाजा, पपची और ठेठरी भी उपलब्ध है। फूड स्टॉल पर समोसा और पकौड़े खाने को मिलेगा। बाजार में सबसे आकर्षित मुशएक्स स्टॉल पर मशरूम से बनी पुलाव, रोल, सूप भी पीने के लिए उपलब्ध है।

इसी तरह समुदाय की अन्य महिलाएं भी उन्नति परियोजना से जुड़कर राखी, गुलाल तथा लक्ष्मी एवं गणेश की मूर्ति बनाने के कौशल से खुद को आर्थिक रूप से मजबूत किया है। बालको ने 12 उत्पाद के साथ 7 सूक्ष्म उद्यम इकाइयाँ स्थापित की हैं। कंपनी अपने संयंत्र के साथ सामुदायिक विकास कार्यों द्वारा महिलाओं को विभिन्न अवसर और कौशल निर्माण में समर्थन के साथ सशक्त बना रहा है जो यह सुनिश्चित करता है कि वे बाधाओं को पीछे छोड़ महिलाओं के लिए प्रेरणा बनकर उभरें।

परियोजना के जरिए महिलाओं को अनेक गतिविधियों से जोड़ा गया है जो उन्हें आजीविका प्राप्त करने और खुद के पैरों पर खड़े होने में सहायक बना।

सामुदायिक और सामाजिक सेवाओं के लिए समर्पित एक गैर-सरकारी संगठन (एनजीओ) जीपीआर स्ट्रैटेजीज़ एंड सॉल्यूशंस (जीपीआरएसएस) के सहयोग से संचालित होती है। इस परियोजना से कोरबा के 45 शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में 531 स्वयं सहायता समूहों की लगभग 5768 महिलाओं को विभिन्न कार्यक्रमों से लाभ मिल रहा है। बालको अपने सामुदायिक विकास कार्यक्रम की मदद से 123 गांवों में सालाना 1.5 लाख से अधिक लोगों तक लाभ पहुंचा रहा है।

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!