मेरठ(एजेंसी): उत्तर प्रदेश के मेरठ से सामने आए सौरभ हत्याकांड मामले ने सबको हिलाकर रख दिया है। लंदन से लौटे सौरभ की हत्या उसकी पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर की और शव को ड्रम में डालकर सीमेंट से जमा दिया। मामला सुर्खियों में आने के बाद मुस्कान के पिता का भी बयान सामने आया है।मुस्कान के पिता ने कहा कि उनकी बेटी को लाइव ‘सजा-ए-मौत’ होनी चाहिए। समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत करते हुए मुस्कान के पिता ने कहा, ‘मेरी बेटी ने मेरे दामाद की अपने ही एक दोस्त के साथ मिलकर हत्या कर दी।’
उन्होंने कहा, वो (मुस्कान) इस समाज के लायक नहीं है… वो दूसरों के लिए भी खतरनाक है और दूसरे बच्चों को ये सबक देना चाहता हूं कि इस तरह का कदम नहीं उठाना चाहिए।
मुस्कान के पिता ने आगे कहा, ‘उसे (मुस्कान) को ‘सजा-ए-मौत’ होनी चाहिए और हो सके तो लाइव होनी चाहिए।’
सीने पर वार खाकर भी जिंदा था सौरभ
गौरतलब है कि सौरभ की हत्याकांड मामले की पुलिस जांच कर कर रही है। पुलिस ने मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल को गिरफ्तार कर लिया है। मामले में अभी तक जो सामने आया है वह भी वारदात की तरह ही हैरान करने वाला है।
एसएसपी विपिन ताडा ने बताया है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आया कि सीने पर वार करने के बाद भी सौरभ की मौत नहीं हुई थी। उस समय तक भी वह जिंदा था। बाथरूम में गर्दन कटने पर सौरभ ने दम तोड़ दिया। उसके शरीर पर चाकू से करीब दस वार किए गए।
हत्या के तरीके जानने के लिए यूट्यूब खंगाला
सौरभ की हत्या करने से पहले मुस्कान और साहिल ने हत्या के तरीके जानने के लिए यूट्यूब खंगाला। मुस्कान ने हसीन दिलरुबा फिल्म के दोनों पार्ट देखे। चाकू से हत्या करने का आइडिया भी यूट्यूब से ही लिया था। पुलिस पूछताछ में मुस्कान ने बताया कि ड्रम में शव रखकर सीमेंट डालने का आइडिया साहिल का था। प्लानिंग थी कि ड्रम को मजदूर लगाकर उठाकर बाहर फेंक देंगे, जिससे किसी को शक भी नहीं होगा। शव को ड्रम में सीमेंट के साथ सील करने के बाद मुस्कान और साहिल उसे उठा नहीं पाए, इसलिए घर के अंदर ही ड्रम को छोड़कर ताला डाल शिमला चले गए। शिमला से लौटने के बाद मुस्कान ने मजदूरों को बुलाकर ड्रम उठाने का प्रयास किया। चार मजदूर भी ड्रम नहीं उठा पाए। उसके बाद ड्रम के अंदर से बदबू भी बाहर आने लगी थी।