नई दिल्ली(एजेंसी):ज्योतिष शास्त्र और वास्तु शास्त्र के अनुसार, ऐसी कई जानवर बताए गए हैं, जिनके दिखने पर व्यक्ति को बहुत से शुभ या अशुभ संकेत मिलने लगते हैं। इसी प्रकार अगर आपको बार-बार गिलहरी दिखाई देती है, तो यह आपको भविष्य के बारे में कुछ संकेत (Lucky Animal) दे सकती है। ऐसे में आइए जानते हैं कि गिलहरी का दिखना शुभ होता है या अशुभ।
गिलहरी शुभ या अशुभ
गिलहरी का आंगन में दिखना एक शुभ संकेत माना जाता है। इससे व्यक्ति के आपका सौभाग्य में वृद्धि हो सकती है। आंगन में गिलहरी देखने का एक अर्थ यह भी है कि आपको जल्द ही कोई खुशखबरी मिलने वाली है या आपकी कोई इच्छा पूरी होने वाली है।
मिलता है ये संकेत
अगर गिलहरी बार-बार आपके घर आती है, तो इसका अर्थ है हो सकता है कि आपके घर में एक नन्हा मेहमान आने वाला है अर्थात आपको संतान की प्राप्ति हो सकती है। साथ ही रोजाना घर में गिलहरियों के आने का मतलब है कि आपके ऊपर मां लक्ष्मी की कृपा बरसाने वाली है।
सोई में गिलहरी देखना
वास्तु शास्त्र के अनुसार, यदि आपके रसोई घर में गिलहरी नजर आती है, तो इसे एक शुभ संकेत के रूप में देखना जाता है। वास्तु शास्त्र में इसका अर्थ माना गया है कि जीवन में आपको कभी अन्न की कमी का सामना नहीं करना पड़ेगा।
सपने में गिलहरी देखना
यदि किसी व्यक्ति को सुबह-सुबह गिलहरी दिख जाए तो इसका अर्थ है कि आपका पूरा दिन अच्छा गुजरने वाला है। वहीं, अगर किसी को सपने में गिलहरी नजर आती है, तो स्वप्न शास्त्र में इसका एक खास मतलब होता है। इसका अर्थ है कि आपकी धन संबंधी समस्याएं दूर होने वाली हैं।
डिसक्लेमर: ‘इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।’