KORBA CRIME:लूट गिरोह सक्रिय, अधिवक्ता और युवक पर हमला कर लूटपाट

- Advertisement -

रूमगरा हवाई पट्टी और राताखार बाईपास मार्ग पर हुई घटना
कोरबा@M4S:शहर में एक अधिवक्ता लूट का शिकार हो गया। वहीं अज्ञात लोगों ने एक युवक पर चाकू से हमला कर दिया। दोनों मामलों में आरोपियों की तलाश की जा रही है।
जानकारी के मुताबिक पहली घटना सिटी कोतवाली क्षेत्रांतर्गत राताखार बाईपास मार्ग में गौशाला के पास 10 जुलाई की रात लगभग 10.45 बजे का है। बांकीमोंगरा थाना अंतर्गत घुड़देवा का निवासी अधिवक्ता दिलीप झा पिता दिगम्बर झा 10 जुलाई को अपने ससुराल राताखार आया था। यहां से रात 10.40 बजे घुड़देवा जाने के लिए निकला था कि 5 मिनट बाद गौशाला के पास अज्ञात 3-4 लडक़े उसे रुकवाए। मोटर साइकिल रोकते ही जेब में रखा मोबाइल ओप्पो-ए78 को लूट लिया और डंडे से मारपीट किया। एक लडक़ा बाइक लेकर भाग गया। उससे कहा गया कि तू यहां से भाग जाओ वरना जान से मार देंगे। डरा, सहमा चोटिल अधिवक्ता सर्वमंगला मंदिर की ओर भाग कर खुद को सुरक्षित किया। 30 हजार कीमती बाइक और मोबाइल की लूट के बाद अधिवक्ता किसी तरह घर पहुंचा और उपचार कराने उपरांत 15 जुलाई को कोतवाली पहुंच कर रिपोर्ट दर्ज कराया। धारा 34, 394 भादवि के तहत अज्ञात आरोपियों पर जुर्म दर्ज कर पता तलाश किया जा रहा है। दूसरी घटना में बालको थाना क्षेत्र में रूमगरा हवाई पट्टी के पास बाइक सवार युवकों ने चाकूबाजी की घटना को अंजाम दिया। हवाई पट्टी निवासी विकास महंत पर बाइक सवार युवकों ने रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट करते हुए चाकू से हमला कर दियाद्य हवाई पट्टी के पास घायल पड़े विकास को राहगीरों की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका उपचार जारी है। घायल विकास ने बताया कि हमलावरों ने उसके शरीर पर 15 से 20 वार किया है। किसी तरह उसने अपनी जान बचाई जिसके बाद राहगीरों की मदद से उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। चाकूबाजी की घटना को अंजाम देने वाले लोग कौन हैं और किस मकसद से घटना को अंजाम दिया है, इसकी जानकारी जांच के बाद हो पाएगी।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!