JAC 12TH RESULT 2020: फुटपाथ की फूल विक्रेता की बेटी ज्योति कुमारी बनी स्टेट थर्ड आर्ट्स टॉपर

- Advertisement -

रांची(एजेंसी):सफलता न अमीरी देखती है और न गरीबी। मेहनत करने वालों को कभी असफलता छू नहीं सकती है। ऐसा ही करिश्मा उर्सुलाइन कान्वेंट की ज्येाति कुमारी ने स्टेट में आर्ट्स में थर्ड टॉपर होने का खिताब हासिल किया है। ज्योति ने कुल 418 अंक और 83.60 फीसदी अंक प्राप्त किये हैं। ज्योति मूल रूप से यमुना नगर साई विहार कॉलोनी मधुकम की रहने वाली है। उसके पिता राम बाबू चौरसिया अपर बाजार में फुटपाथ में फूल माला की दुकान लगाते है। मा कुसुम देवी हाउस वाइफ है। उसके चार बहन और एक भाई है।

ज्योति भविष्य में सिविल सेवा की तैयारी कर प्रशासनिक अधिकारी बनना चाहती है। इससे पहले वह स्नातक अर्थशास्त्र लेकर पढ़ाई पूरी करनी चाहती है। ज्योति ने बताया कि घर की स्थिति ठीक नही है। फिर भी अभिभावकों का सहयोग पढ़ाई में भरपूर मिलता है। अपनी पढ़ाई सहित घर में आर्थिक सहयोग करने के लिए मैं घर जाकर दूसरे बच्चों को भी ट्यूशन लेती हूं। बताया, स्कूल में शिक्षकों का काफी सहयोग और प्रोत्साहित मिला। परीक्षा की आधी तैयारी स्कूल में ही हो गई। स्कूल का अनुशासन और शत प्रतिशत उपस्थिति अच्छे अंक लाने में काफी मददगार साबित हुई। परीक्षा की तैयारी 4-5 घंटे पढ़ाई कर किए। दूसरे छात्रों के लिए संदेश है कि नियमित अध्ययन करे और शिक्षकों का आदार करे और माता-पिता के सपनों को पूरा करना अपना जीवन का लक्ष्य बनाए। सफलता जरूर मिलेगी। साथ ही किसी भी परिस्थिति में अपने को कमजोर न समझे।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!