IPL-9 GL vs RCB: कोहली के लिए ‘करो या मरो’ मैच की 8 बड़ी बातें

- Advertisement -

बंगलुरु(एजेंसी):इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 9वें सीजन में अगर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) को नॉकआउट में पहुंचने की उम्मीद जिंदा रखनी है तो उसे हर हाल में शनिवार को गुजरात लायंस के खिलाफ जीत दर्ज करनी होगी। वहीं कप्तानसुरेश रैना के बिना गुजरात लायंस को भी अपनी स्थिति मजबूत करने के लिए जीत की तलाश होगी।

इस मैच से जुड़ी 8 जरूरी बातें-
1- आरसीबी को प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए अपने बाकी सारे मैच जीतना जरूरी है। आरसीबी को होम ग्राउंड पर गुजरात लायंस को हर हाल में हराना होगा। कप्तान विराट कोहली पिछले दो मैच में कुछ खास नहीं कर सके हैं और फिर से रनों का अंबार लगाने की कोशिश करेंगे।

2- आईपीएल के इतिहास में शनिवार को ऐसा पहली बार होगा जब सुरेशा रैना मैदान पर नहीं होंगे। जब से आईपीएल शुरू हुआ है तब से रैना ने लीग का कोई मैच नहीं छोड़ा। 9 साल में वह पहली बार आईपीएल का मैच नहीं खेल पाएंगे। रैना अपने पहले बच्चे के जन्म के लिए नीदरलैंड्स गए हुए हैं।

3- रैना की अनुपस्थिति में टीम की कमान ब्रेंडन मैक्कलम या एरन फिंच के हाथों में हो सकती है। गुजरात के लिए हालांकि प्लेऑफ में जगह बनाना चिंता की बात नहीं है उसके अभी तक के प्रदर्शन को देखकर कर यह लग रहा है कि टीम आसानी से अंतिम चार में पहुंच जाएगी।

4- गुजरात लायंस इस समय प्वॉइंट टेबल में 14 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है। टीम की बल्लेबाजी काफी मजबूत है।ड्वेन स्मिथ और मैक्कलम की सलामी जोड़ी ने दिखाया है कि वह किसी भी गेंदबाजी आक्रमण को ध्वस्त कर सकते हैं।

5- मिडिल ऑर्डर में फिंच ने टीम को हमेशा संकट से उबारा है। मिडिल ऑर्डर में रैना का न होना टीम के लिए थोड़ी परेशानी खड़ी कर सकता है, लेकिन दिनेश कार्तिक, ड्वेन ब्रावो, रवींद्र जडेजा इसकी भरपाई करने में सक्षम हैं।

6- टीम की गेंदबाजी भी अभी तक सफल रही है। प्रवीण कुमार, धवल कुलकर्णी, जडेजा, प्रवीण ताम्बे, शिविल कौशिकने बड़े नामों के न रहते हुए भी टीम की गेंदबाजी को अच्छी तरह संभाला है।

7- दूसरी तरफ आरसीबी के पास कोहली, क्रिस गेल, एबी डिविलियर्स, शेन वाटसन जैसे बड़े नाम हैं, लेकिन फिर भी टीम जीत के लिए हमेशा से जूझती रही है। इसकी सबसे बड़ी वजह है उसकी गेंदबाजी। कोहली इस बात को अच्छे से जानते हैं और उनकी कोशिश इसमें सुधार करने की होगी।

8- टीम प्वॉइंट टेबल में आठ अंकों के साथ छठवें नंबर पर है और उसे अंतिम चार में पहुंचने के लिए यहां से हर मैच जीतने की जरूरत है।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!