भारतीय जीवन बीमा निगम  की 56वीं मध्य क्षेत्रीय टेबल टेनिस एवं बैडमिंटन प्रतियोगिता  दोनों प्रदेशो से जुटेंगे धुरंधर खिलाड़ी 

- Advertisement -
रायपुर@M4S:भारतीय जीवन बीमा निगम, रायपुर मंडल द्वारा “56वीं मध्य क्षेत्रीय टेबल टेनिस  एवं बैडमिंटन 
प्रतियोगिता” का आयोजन दिनांक 06  से 07 अगस्त 2024 तक सप्रे शाला टेबल टेनिस हाल एवं बैडमिंटन हाल, रायपुर में किया जा रहा है |  उक्त प्रतियोगिता के सम्बन्ध में भारतीय जीवन बीमा निगम, मंडल खेल समन्वयन समिति, रायपुर के सचिव एवं आयोजन सचिव  संध्या राज ने जानकारी दी कि सम्पूर्ण मध्य क्षेत्र (म.प्र. एवं छ.ग.)  के 08 मंडल कार्यालय – रायपुर, बिलासपुर, भोपाल, शहडोल, ग्वालियर, इंदौर, जबलपुर एवं सतना के महिला एवं पुरुष विजेता खिलाड़ी भाग लेंगे जिसमें कुल 30 खिलाड़ी शिरकत करेंगे | प्रतियोगिता का उदघाटन 06 अगस्त को प्रात: 10.30 बजे मुख्य अतिथि भारतीय जीवन बीमा निगम, मध्य क्षेत्रीय कार्यालय भोपाल  के  प्रादेशिक प्रबंधक (एच.आर.डी.)  सुमित कुमार दासगुप्ता करेंगे एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता रायपुर मंडल  के वरिष्ठ मंडल प्रबंधक  राजेश कुमार सिंह जी द्वारा किया जायेगा। इस अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में भारतीय जीवन बीमा निगम, रायपुर मंडल  के विपणन प्रबंधक  जी.बी. सत्यनारायण, सेन्ट्रल जोन इंश्योरेंस एम्प्लाइज एसोसिएशन के महासचिव  धर्मराज महापात्र, सेन्ट्रल जोन प्रथम श्रेणी अधिकारी एसोसिएशन  के अध्यक्ष  एच.के. गडपाल, प्रतियोगिता के संयोजक प्रबंधक (कार्मिक) संजय कुमार साहा, स्पोर्ट्स डेस्क, मध्य क्षेत्रीय कार्यालय भोपाल  के पर्यवेक्षक  सुशील गिरी, स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड,सदस्य भोपाल शीतल पाल, स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड,सदस्य इंदौर  मनिन्द्र तिवारी, रायपुर डिवीजन इंश्योरेंस एम्पलाईज यूनियन महासचिवसुरेंद्र शर्मा एवं अध्यक्ष  राजेश पराते, रायपुर डिवीजन प्रथम श्रेणी अधिकारी एसोसिएशन  के अध्यक्ष  श्री धनंजय पांडे उपस्थित रहेंगे । औपचारिक उदघाटन समारोह के तुरंत पश्चात मैच आरम्भ कर दिए जायेंगे । इस 2 दिवसीय प्रतियोगिता की सफलता हेतु रायपुर मंडल द्वारा उत्साहपूर्वक तैयारियाँ की जा रही है। अतिथि प्रतिभागियों के आवास, यातायात, चिकित्सा व भोजन आदि सभी तैयारिया पूर्ण कर ली गई है । प्रतियोगिता स्थल में भी सारी तैयारिया सम्पन्न हो चुकी है । खिलाडियों के सम्मान में 06 अगस्त को रात्रि में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी रखा गया है ।
              उक्त प्रतियोगिता में रायपुर मंडल से टेबल टेनिस में पुरुष वर्ग में अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी एवं कई बार के पूर्व अखिल भारतीय जीवन बीमा निगम विजेता श्री विनय बैसवाड़े (सीधी पात्रता प्राप्त), श्री केशव खंडेलवाल (मंडल विजेता) एवं महिला वर्ग में कु. साक्षी धनविजय (मंडल विजेता) तथा बैडमिंटन में पुरुष वर्ग में श्री एस. हर्षवर्धन शर्मा (मंडल विजेता) एवं महिला वर्ग में अखिल भारतीय जीवन बीमा निगम बैडमिंटन टीम की सदस्य कु. शौर्या यदु (सीधी पात्रता प्राप्त), अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी एवं कई बार के पूर्व अखिल भारतीय जीवन बीमा निगम विजेता कविता दीक्षित (मंडल विजेता) रायपुर मंडल का प्रतिनिधित्व करेंगे।  
  प्रतियोगिता के मुख्य निर्णायक बैडमिंटन में रायपुर जिला टेबल टेनिस संघ सचिव  अनुराग दीक्षित तथा टेबल टेनिस में अंतर्राष्ट्रीय अंपायर  प्रवीण निरापुरे  होंगे। इस प्रतियोगिता के आधार पर प्रथम चार स्थान प्राप्त सर्वश्रेष्ठ महिला एवं पुरुष खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा जो मध्य क्षेत्र की टेबल टेनिस टीम एवं बैडमिंटन टीम का प्रतिनिधित्व भारतीय जीवन बीमा निगम की “अखिल भारतीय टेबल टेनिस एवं बैडमिंटन प्रतियोगिता” में करेंगें |  इस प्रतियोगिता को टेबल टेनिस संघ एवं बैडमिंटन संघ का भी पूर्ण सहयोग प्राप्त हो रहा है ।  प्रतियोगिता के मैचो में राजधानी के खेल प्रेमी नागरिक भी दर्शक के रूप में उपस्थित रहकर आनंद उठा सकते है ।  
       

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!