इंदिरा नगर पुरानी बस्ती में धूमधाम से मनाया गया गुरु पर्व

- Advertisement -

कोरबा@M4S:नगर पालिका निगम क्षेत्र अंतर्गत वार्ड नंबर 5 इंदिरा नगर पुरानी बस्ती कोरबा में परम पूज्य गुरु घासीदास बाबा जी की 268 सी जयंती बड़े हैं धूमधाम से मनाया गया इस बीच वार्ड वासियों में बाबा जी की जयंती लेकर बड़े ही उत्साह देखा गया कार्यक्रम की शुरुआत में सर्वप्रथम जैत खाम एवं उनकी छायाचित्र पर पूरे विधि विधान से गुरु घासीदास बाबा जी की पूजा अर्चना पुजारी श्री नरेश डहरिया जी के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ साथ ही उक्त कार्यक्रम में अतिथि के रूप में अखिल भारतीय सतनामी युवा कल्याण समिति के प्रदेश अध्यक्ष मनीराम जांगड़े एवं किशोर न्याय बोर्ड के पूर्व सदस्य  रवि खूँटे  के गरिमा में उपस्थिति में उक्त कार्यक्रम संपन्न हुआ तत्पश्चात सत्य के प्रतिक श्वेत ध्वज को जैदखाम में  डहरिया के द्वारा चढ़ाया गया व आगंतुक समस्त संत समाज को परम पूज्य गुरु घासीदास बाबा जी की सतनाम प्रसादी का वितरण किया गया जिसे सतनामी समाज ही नहीं वरन आगंतुक समस्त समाज के लोगों ने उक्त प्रसाद को ग्रहण कर अपने जीवन को धन्य बनाएं उक्त धार्मिक कार्यक्रम को सफल बनाने में वार्ड के सतनामी समाज के वरिष्ठ महिला कार्यकर्ताओं का विशेष सराहनीय योगदान रहा है

जिसमें सर्वश्री श्रीमती नर्मदा आदिले मदन आदिले बृजबाई आदिलै शांति आदिले शैली अंचल मानकुवर बंजारे उमा कुमारी संतरा बाई जंगल का विशेष सारणी योगदान रहा भारती अनुराधा पिंकी सोंनारिन भाई संतरा बाई जांगड़े उर्मिला सही समस्त कॉलोनी वासियों का विशेष सराहनीय योगदान रहा

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!