- Advertisement -
कोरबा@M4S: कोरबा के निहारिका स्थित कुमार पेट्रोल पंप में बड़ी घटना होने से टल गई,एक ग्राहक पेट्रोल भरा कर आगे बढ़ कर जैसे ही बाइक का किक मारा तो आग लग गई,बाइक सवार ने तुरंत बाइक को छोड़ भगा,गर्मी व शार्ट सर्किट की वजह से लगी आग,समय रहते पेट्रोल पंप कर्मी ने सूझबूझ का परिचय देते हुए अग्निशमन यंत्र से आग पे पाया काबू,कर्मचारियों की सूझबूझ की वजह से बड़ी दुर्घटना टल गई.ऐसे कर्मठ कर्मी की सराहना हो रही है।