पाली रेंज में हाथी  की दस्तक, ग्रामीणों को वन अमला कर रहा सतर्क

- Advertisement -

 

मुंनगाडीह बगाईनारा गौठान में मिले पैरों के निशान

 

कोरबा@M4S:वन परिक्षेत्र पाली में हाथी के इस चहल-कदमी ने वन विभाग की चिंता बढ़ा दी है। ग्रामीणों को मुनादी कर ग्रामीणों को सचेत किया जा रहा है। जंगल तरफ ना जाने की भी सूचना दी जा रही है। साथ ही रात में घर से न निकलने की अपील की जा रही है। ग्रामीणों को सावधानी बरतने के लिए कहा जा रहा है। इधर विभाग की चिंता बढ़ गई और वह इस बात को लेकर डरे हुए हैं। कि कही आबादी वाले जगहों पर ना पहुंच जाएं।वन विभाग पाली के द्वारा गणेशपुर, डोगानाला,मुंनगाडीह बगाईनारा, चैपा में निगरानी की जा रही है।हाथी के इस मौजूदगी के बाद क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी गई है। हाथी अपना लोकेशन लगातार बदल रहा है। सर्चिंग के दौरान वन अमले को हाथी के पैर के निशान मिले हैं। हाथी अकेला है। मुनादी कर ग्रामीणों को सचेत किया जा रहा है। इधर विभाग की चिंता बढ़ गई और वह इस बात को लेकर डरे हुए हैं कि किसी गांव में पहुंचकर नुकसान न पहुंचा दे। ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!