नई दिल्ली(एजेंसी):देश की राजधानी दिल्ली में किसका राज होगा, दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों से आज पता चल जाएगा। हालांकि, शुरुआती रुझानों से यह स्पष्ट होने लगा है कि दिल्ली में एक बार फिर से आम आदमी पार्टी की सरकार बनती दिख रही है। दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों वाले चुनाव के लिए वोटों की गिनती सुबह 8 बजे से शुरू जारी है। वोटों की गिनती शुरू होते ही रुझान आने लगे। जैसे-जैसे रुझान आने लगे, तस्वीरें साफ होती चली गईं, जिसके मुताबिक, दिल्ली में फिर आप की सरकार बन सकती है। काउंटिंग के मद्देनजर मतगणना स्थलों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। दिल्ली के 11 जिलों में कुल 21 मतगणना केंद्र बनाए गए हैं। चुनाव आयोग के अधिकारियों ने बताया कि 33 मतगणना पर्यवेक्षकों सहित लगभग 2,600 मतगणना कर्मचारी मतगणना में शामिल हुए हैं। प्रत्येक केंद्र पर मतगणना होने तक कम से कम 500 सुरक्षाकर्मियों की तैनाती है। आज कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच वोटों की गिनती का काम सीसीटीवी, वीडियो कैमरे की निगरानी में किया जा रहा है। दिल्ली में 8 फरवरी को वोटिंग हुई थी। दिल्ली चुनाव के लिए जारी एग्जिट पोल के नतीजों में आम आदमी पार्टी की सरकार बनती दिख रही थी, मगर आज जब नतीजे सामने आएंगे तो पचा तल जाएगा कि एग्जिट पोल कितना हकीकत था। दिल्ली चुनाव के 672 उम्मीदावारों के भाग्य का फैसला आज हो जाएगा, जिनकी किस्मत अभी ईवीएम में कैद है। तो चलिए जानते हैं दिल्ली चुनाव से जुड़े सारे अपडेट्स…
रुझानों में आम आदमी पार्टी की जीत पर संजय सिंह ने कहा, ‘अरविंद केजरीवाल दिल्ली के बेट हैं। दिल्ली के बेटे के खिलाफ अमित शाह की पूरी शक्ति लगी, उनकी कैबिनेट लगी, 300 सांसद लगे, कई मुख्यमंत्री लगे, सारे सत्ता लगे। मगर कुछ काम न आया। बीजेपी ने पूरी ताकत लगाई, नफरत भी फैलाई। मगर दिल्ली की जनता ने बताया है कि अब काम की राजनीति होगी।’
– छठे राउंड की गिनती के बाद पटपड़गंज विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के मनीष सिसोदिया बीजेपी के रवि नेगी से करीब 2082 वोटों से पीछे चल रहे हैं।
– चौथे राउंड की गिनती के बाद पटपड़गंज विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के मनीष सिसोदिया बीजेपी के रवि नेगी से करीब 1576 वोटों से पीछे चल रहे हैं।
-ओखला विधानसभा सीट पर 11वें राउंड की गिनती के बाद बाद आम आदमी पार्टी के अमानतुल्लाह खान आगे चल रहे हैं।
आप -74641
बीजेपी-9000
– चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, रुझानों में आम आदमी पार्टी की सीटों में फिर इजाफा होता दिख रहा है। वहीं बीजेपी की सीटें घट गई हैं। आम आदमी पार्टी फिलहाल 57 सीटों पर तो बीजेपी 13 सीटों पर आगे चल रही है।
– पांचवें राउंड की गिनती के बाद आम आदमी पार्टी की राज कुमार ढिल्लों आगे चल रही हैं। वहीं बीजेपी के तजिंदर पाल सिंह बग्गा पीछे चल रहे हैं।
– रुझानों में कांग्रेस का खाता खुला और एक सीट पर आगे चल रही है।
– दिल्ली विधानसभा चुनाव: कांग्रेस की अलका लाम्बा चांदनी चौक निर्वाचन क्षेत्र से आप के प्रह्लाद सिंह साहनी से 12,263 मतों से पीछे चल रही हैं।
– चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, आम आदमी पार्टी 55 सीटों पर आगे तो बीजेपी 15 सीटों पर आगे है।
– सीलमपुर विधानसभा से तीसर राउंड में आप को 4068 वोट मिले।भाजपा को 3745 वोट मिले हैं, जबकि कांग्रेस को 572 वोट मिले हैं।
– तीसरे राउंड की गिनती के बाद पटपड़गंज सीट से मनीष सिसोदिया करीब डेढ़ हजार वोटों से पिछड़े
मनीष सिसोदिया- 5053
भाजपा रविन्द्र सिंह नेगी- 6554
– दूसरे चरण की गिनती के बाद शाहीन बाग वाले ओखला में बीजेपी के ब्रह्म सिंह आगे चल रहे हैं, आप के अमानतुल्लाह खान पीछे
– दिल्ली चुनाव नतीजे: दूसरे चरण की गिनती के बाद मॉडल टाउन विधानसभा से आम आदमी पार्टी के अखिलेश पति त्रिपाठी आगे चल रहे हैं, वहीं बीजेपी के कपिल मिश्रा पीछे।
चुनाव आगोय के मुताबिक, सभी 70 सीटों के रुझान सामने आ गए हैं। 70 सीटों के रुझानों में आम आदमी पार्टी 52 सीटें तो बीजेपी 18 सीटों पर आगे चल रही है।
– तीसरे राउंड में छतरपुर से आप के करतार सिंह 1500 से अधिक मत से आगे।
– पटपड़गंज में दूसरे राउंड की गिनती में मनीष सिसोदिया मात्र 74 वोट से आगे।
– अब तक के रुझानों के मुताबिक, आम आदमी पार्टी 53 सीटों पर तो बीजेपी 17 सीटों पर आगे चल रही है।
– बल्लीमरान से AAP उम्मीदवार इमरान हुसैन बीस हजार वोट से आगे।
-दिल्ली बीजेपी चीफ मनोज तिवारी ने कहा कि रुझान इशारा कर रहे हैं कि आम आदमी पार्टी और बीजेपी में अंतर है। अभी समय है। मैं आशान्वित हैं। नतीजे जो भी आएंगे, राज्य का प्रमुख होने के नाते मैं जिम्मेदार हूं।
राजेन्द्र नगर विधानसभा सीट से आप के राघव चड्ढा को 4715 तो भाजपा के आरपी सिंह को मिले 2356 वोट।
– 2 घंटे के रुझानों में AAP 51 तो बीजेपी 19 पर आगे
– कालकाजी सीट से आम आदमी पार्टी की आतिशी पीछे चल रही हैं।
– चुनाव आयोग के मुताबिक, 43 सीटों के रुझानों में आम आदमी पार्टी 27 तो बीजेपी 16 सीटों पर आगे चल रही है।
– तिमारपुर सीट से दिलीप पांडे आगे चल रहे हैं।
चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, 40 सीटों के रुझान में आम आदमी पार्टी 26 पर तो बीजेपी 14 पर आगे चल रही है।
– चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, 36 सीटों पर आए रुझानों में आम आदमी पार्टी 22 सीटों पर तो बीजेपी 14 सीटों पर आगे चल रही है।
– दिल्ली चुनाव: पहले राउंड की गिनती के बाद हरिनगर सीट से आम आदमी पार्टी की राज कुमार ढिल्लों लीड कर रही हैं। यहां से बीजेपी के तजिंदर पाल सिंह बग्गा पीछे हो गए हैं।
पटपड़गंज सीट से मनीष सिसोदिया आगे चल रहे हैं।
– दिल्ली चुनाव के रुझानों के मुताबिक, आम आदमी पार्टी 50 सीटों पर है तो बीजेपी 20 सीटों पर है। यहां अभी तक कांग्रेस का खाता भी नहीं खुला है।
– चुनाव आयोग के मुताबिक, 29 सीटों के ट्रेंड में आम आदमी पार्टी जहां 18 तो बीजेपी 11 सीटों पर आगे चल रही है।
– चुनाव आयोग के आंकडो़ं में बीजेपी-AAP में कांटे की टक्कर, वोट फीसदी में 1% का अंतर
आम आदमी पार्टी- 47.70 फीसदी
बीजेपी- 46.48 फीसदी
– चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक- 20 सीटों पर आए रुझानों में बीजेपी और आम आदमी पार्टी में कांटे की टक्कर दिख रही है। 20 सीटों के रुझानों में बीजेपी 10 तो आप भी 10 सीटों पर आगे चल रही है।
नई दिल्ली सीट से अरविंद केजरीवाल करीब 4000 वोट से आगे चल रहे हैं।
– मॉडल टाउन से बीजेपी उम्मीदवार कपिल मिश्रा करीब 100 वोटों से आगे चल रहे हैं।
– नई दिल्ली सीट से अरविंद केजरीवाल करीब 2000 वोटों से आगे चल रहे हैं।
– शुरुआती रुझानों में अब आम आदमी पार्टी का आंकड़ा घटने लगा है। आम आदमी पार्टी अब 51 सीटों पर आ गई है, वहीं बीजेपी 19 सीटों पर आगे चल रही है।
– दिल्ली चुनाव के शुरुआती रुझानों में अब उलटफेर देखने को मिल रहे हैं। आम आदमी पार्टी अब 52 सीटों पर आगे चल रही है तो बीजेपी 18 सीटों पर।
– रुझानों में जो कांग्रेस एक सीट पर आगे चल रही थी, वह पिछड़ गई है।
– रुझानों में अब उलटफेर दिखने लगा है। आम आदमी पार्टी के आकंड़ें में अब कमी आने लगी है। फिलहाल आप अब 53 सीटों पर है तो बीजेपी 17 सीटों पर।
– दिल्ली चुनाव में चांदनी चौक से कांग्रेस उम्मीदवार अलका लांबा, मॉडल टाउन से बीजेपी के कपिल मिश्रा पीछे चल रहे हैं।
– शुरुआती रुझानों में कांग्रेस का खाता खुला। दिल्ली की बल्लीमरान सीट से कांग्रेस के हारून यूसुफ आगे चल रहे हैं।
– शुरुआती रुझानों में आम आदमी पार्टी 54 सीटों पर तो बीजेपी 16 सीटों पर।
– ग्रेटर कैलाश से आम आदमी पार्टी के सौरभ भारद्वाज आगे चल रहे हैं।
दिल्ली में आम आदमी पार्टी अभी 55 सीटों पर आगे चल रही है,वहीं बीजेपी 14 पर है।
– रुझानों में दिल्ली में एक बार फिर से आम आदमी पार्टी की सरकार बनती दिख रही है।
– दिल्ली चुनाव के शुरुआती रुझानों में आम आदमी पार्टी फिलहाल 52 सीटों पर आगे चल रही है। वहीं बीजेपी 14 पर है।
– पटपड़गंज सीट से डिप्टी सीएम सिसोदिया आगे चल रहे हैं।
– मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पोस्टल बैलट में बढ़त बनाये हुए हैं।
– नई दिल्ली सीट से आम आदमी पार्टी के अरविंद केजरीवाल आगे चल रहे हैं।
– दिल्ली चुनाव में शुरुआती रुझानों में आम आदमी पार्टी 43 सीटों पर आगे चल रही हैं। बीजेपी पीछे है जो 13 सीटों पर है।
– गांधीनगर सीट से अरविंदर सिंह लवली पीछे चल रहे हैं।
– दिल्ली के गोल मार्केट मतदान केंद्र पर वोटों की गिनती जारी है।
राजिंदर नगर सीट से आप के राघव चड्ढा आगे चल रहे हैं।
– हरि नगर विधानसभा सीट से बीजेपी के तजिंदर पाल सिंह बग्गा पीछे चल रही हैं।
– कालका जी सीट से आम आदमी पार्टी की आतिशी आगे चल रही हैं।
– शुरुआती रुझानों में AAP को दिल्ली में बहुमत मिल गया है। आप 36 सीटों पर तो बीजेपी 12 सीटों पर आगे चल रही है।
– चांदनी चौक से कांग्रेस उम्मीदवार अलका लांबा पीछे चल रही हैं।
– मॉडल टाउन से बीजेपी के कपिल मिश्रा पीछे चल रहे हैं।
– शुरुआती रुझानों में आम आदमी पार्टी बढ़त बनाए हुए हैं। अब तक के रुझानों के मुताबिक, आम आदमी पार्टी 28 तो बीजेपी 9 सीटों पर आगे। कांग्रेस का अभी तक खाता भी नहीं खुला है।
– दिल्ली चुनाव में शुरुआती रुझान में आम आदमी पार्टी 4 सीटों पर आगे।