कोरबा। जिले के करतला जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत साजापानी में मनरेगा से वर्ष 2018-19 में मुक्तिधाम निर्माण के लिए 3 लाख रुपये स्वीकृत किए गए थे। उक्त राशि जारी होने के बाद यहां के सरपंच-सचिव व रोजगार सहायक ने मिलकर भ्रष्टाचार का खेल खेला और इस राशि को गबन कर लिया। साजापानी में मुक्तिधाम का निर्माण नहीं कराया गया, बल्कि इसके नाम से 3 लाख रुपए का आहरण कर लिया गया। शिकायतकर्ता सरोज कुमार के अनुसार पूरे साजापानी पंचायत में शिकायत दिनांक तक एक भी मुक्तिधाम का निर्माण नहीं किया गया है। उसने कलेक्टर एवं जिला पंचायत सीईओ से मांग किया है कि जिस मुक्तिधाम के नाम पर 3 लाख रुपए गबन किया गया है, उक्त मुक्तिधाम का भौतिक एवं तकनीकी निरीक्षण कराया जाए । कार्य पूर्ण होने के संबंध में जानकारी लेते हुए निर्माण में लगे सामग्रियों का बिल / देयक की जांच की जाए। उक्त निर्माण की राशि का आहरण किस माध्यम से हुआ, इसकी भी जांच कराने के साथ-साथ जांच अधिकारी द्वारा जांच के दौरान जो भी आवश्यक हो, उसे भी जांच में शामिल किया जाए।
इसे भी पढ़ें: एमपीनगर कॉलोनी के विद्युत पोल में लगी आग
इसे भी पढ़ें: फिर आतंक मचाने लगा आदतन बदमाश धरम एसईसीएल सुरक्षा कर्मियों से की मारपीट, CCTV कैमरा में कैद हुई गुंडागर्दी