कोरबा@M4S:जिले में कोयले का अकूत भंडार है। एसईसीएल का सर्वाधिक कोयला कोरबा की जमीन के नीचे ही दफन है। हर साल सबसे अधिक कोयला कोरबा से ही उत्पादन किया जाता है। अब मामूली खुदाई में ही कोयला निकलने लगा है। कोयला के लिए अत्याधिक खुदाई करने की जरूरत भी नहीं पड़ रही है। कुछ इसी तरह की स्थिति पंप हाउस बस्ती में देखने को मिली है। जहां निर्माण कार्य की खुदाई के दौरान कोयला निकलने लगा। देखते ही देखते कोयला बटोरने लोगों की भीड़ मौके पर जुट गई।
सीएसईबी चौकी क्षेत्र अंतर्गत पंप हाउस बस्ती में खुदाई के दौरान निकले कोयला लूटने की होड़ मची रही। नहर में वाल बनाने के लिए खुदाई किया जा रहा है। खुदाई के दौरान बड़ी मात्रा में कोयले का भंडार मिला है। नदी से नहर को कनेक्ट करने के खुदाई किया जा रहा है। कोयला निकलते देख लोगों में लूट मच गई। कोयला बटोरने केे दौरान लोगों की लापरवाही सामने आई। इससे गंभीर दुर्घटना का खतरा बना रहा। कोयला बटोरने में महिला पुरुषों के अलावा बच्चे भी पीछे नहीं रहे। सुबह से ही सुबह से ही खुदाई से निकले कोयले को घर ले जाने में लोग जुटे रहे। जिसकी सूचना मिलने पर पुलिस और प्रशासन के अफसर भी मौके पर पहुंचे थे।
पानी सप्लाई लाइन को खतरा
लापरवाही पूर्वक ढंग से कोयला बटोरने के कारण जहां हादसे का खतरा तो पैदा हो गया है, वहीं दूसरी ओर पानी आपूर्ति व्यवस्था पर भी खतरा मंडरा रहा है। कोयला बटोरने के चक्कर में पानी वितरण पाइपलाइन को नुकसान पहुंच सकता है। पाइप लाइन से कोहडय़िा एरिया को पानी की सप्लाई की जाती है। भीषण गर्मी के दौरान वैसे भी पानी के लिए त्राहि-त्राहि मची हुई है। अगर पाइपलाइन को नुकसान पहुंचा तो हजारों लोगों को पेयजल की परेशानी झेलनी पड़ेगी।
COAL DEPOSIT:पंप हाउस बस्ती में नहर के किनारे मिला कोयला भंडार
- Advertisement -