लखनऊ,(एजेंसी): केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 10वीं व 12वीं की परीक्षा में शामिल होने जा रहे बच्चों के अभिभावकों के नाम खुला पत्र जारी किया है। अभिभावकों के लिए 11 बिंदू जारी किए हैं। उन्हें परीक्षाओं को बेहतर ढंग से कराने के लिए पूरा सहयोग करने को कहा है। इनके अलावा, बच्चों की काउंसलिंग के लिए हेल्पलाइन भी शुरू की है। राजधानी में सीबीएसई के करीब 150 स्कूलों का संचालन किया जा रहा है। 12वीं की परीक्षा 15 फरवरी से 3 अप्रैल तक आयोजित की जाएगी। जबकि 10वीं की परीक्षा 21 फरवरी से 29 मार्च तक होगी। इनमें करीब 22 से 23 हजार छात्र-छात्राएं शामिल होने जा रहे हैं।
अभिभावक और छात्र इनका रखें ध्यान
– प्रवेश पत्र पर दिए गए एक-एक बिंदु को ठीक से पढ़ें।
– परीक्षा शुरू होने से एक दिन पहले केन्द्र पर जरूर जाएं। सुनिश्चित कर लें कि वह सही केन्द्र है।
– परीक्षा केन्द्र के गेट पर होनी वाली चैकिंग में पूरा सहयोग करें।
– मोबाइल फोन, पर्स, कागज का टुकड़ा, पुराने प्रश्न पत्र या कोई भी अन्य संदिग्ध वस्तु लेकर केन्द्र में ना जाएं।
– परीक्षा के दौरान अनुशासन बनाएं रखें। परीक्षा हाल में दिए गए निर्देशों का पालन करें।
– प्रश्न पत्रों में दिए गए दिशा निर्देशों को ठीक से पढ़ें।
CBSE ने कहा- शॉर्टकट में उत्तर न लिखें छात्र, बताया ऐसे दें आंसर
काउंसलिंग : बच्चे यहां कर सकते हैं सम्पर्क
सीबीएसई ने छात्रों की काउंसलिंग के लिए भी व्यवस्था की है। देश के छात्र हेल्पलाइन नम्बर 1800118004 पर सम्पर्क कर सकते हैं। बोर्ड की वेबसाइट www.cbse.nic.in पर भी सम्पर्क किया जा सकता है। इसके अलावा, [email protected] पर ऑनलाइन काउंसलिंग की सुविधा भी उपलब्ध है।
पहले प्रवेश पत्र पर सिर्फ छात्र और प्रिंसिपल के हस्ताक्षर हुआ करते थे। अब माता और पिता दोनों के हस्ताक्षर होने हैं। यह एक अच्छी पहल है। – रश्मि पाठक, प्रिंसिपल, एलपीएस साउथ सिटी
छात्र सुबह 9.45 बजे या उससे पहले परीक्षा केन्द्र पर पहुंच जाएं। 10 बजे से पहले अपनी सीट पर बैठ जाएं। 10 बजे के बाद अनुमति नहीं मिलेगी। – सर्वेश गोयल, चेयरमैन, जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल
अभिभावक परीक्षा से जुड़ी कोई अफवाह न तो फैलाएं न भरोसा करें। अगर कोई अफवाह आती भी है तो [email protected] पर बोर्ड की सूचित करें।
– अम्बरीश बंसल, प्रबंध निदेशक, स्टैफर्ड स्कूल
बच्चे अपनी स्कूल यूनिफार्म और स्कूल आईडी कार्ड के साथ परीक्षा देने जाएं। पारदर्शी पाउच में पैन पैंसिल और अन्य स्टेशनरी रखें।
– सर्वजीत सिंह, प्रबंध, अवध कॉलिजिएट