कोरबा@M4S:‘‘ महिलाएं रचनात्मकता की प्रतिमूर्ति हैं। समाज में महिलाएं दूसरी महिलाओं को आगे बढ़ने का प्रोत्साहन दें। महिलाओंको आगे बढ़ने से कोई नहीं रोका सकता। ’’ ये उद्गार बालको के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं निदेशक श्री विकास शर्मा ने बालको आयोजित महिलासशक्तिकरण माह के सम्मान समारोह में व्यक्त किए। कार्यक्रम एल्यूमिना कैंटीन में आयोजित हुआ।
श्री शर्मा ने महिलाओं की संकल्प शक्ति का उदाहरण देते हुए कहा कि महिलाएं नदी के समान होती हैं जो अपना रास्ता खुद बना लेती हैं। उन्होंने बालकोकी उत्तरोत्तर प्रगति में महिला कार्यबल के योगदान को महत्वपूर्ण बताया। इस अवसर पर ऊर्जा सह प्रबंधक श्रीमती स्तुति चंद्राकर ने महिलासशक्तिकरण माह के दौरान आयोजित प्रोत्साहन कार्यक्रमों के लिए प्रबंधन और महिला काउंसिल के प्रति आभार जताया। उन्होंने कहा कि बालको मेंमहिलाओं को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का भरपूर अवसर दिया जाता है। कार्यस्थल पर महिलाओं के साथ ही पुरुष सहकर्मियों की हरसंभव मददमिलती है। वित्त विभाग की कनिष्ठ कार्यपालक वर्तिका मिल्टन ने कहा कि बालको में कार्य करने का वातावरण इतना बेहतरीन है जिससे महिलाकर्मचारियों में स्वतः ही आत्मविश्वास का संचार हो जाता है। बालको में महिलाएं अपने आप को सुरक्षित महसूस करती हैं।
इस अवसर पर संयंत्र की कास्ट हाउस व पॉट लाइन टीम ने प्रहसनों की बेजोड़ प्रस्तुतियों से सभी का दिल जीत लिया। प्रहसन टीम की सदस्याओं नेउत्कृष्ट अभिनय के जरिए समाज और देश के विकास में सशक्त नारी की भूमिका से सभी को परिचित कराया।
विकास शर्मा, औद्योगिक स्वास्थ्य, सुरक्षा एवं पर्यावरण महाप्रबंधक श्री कृष्णा व्ही. कुलकर्णी, फैब्रिकेशन एवं सर्विसेज प्रमुख श्री पी.एस. तूर और1200 मेगावॉट विद्युत संयंत्र प्रमुख श्री आशुतोष द्विवेदी ने महिला सशक्तिकरण माह के दौरान आयोजित प्रहसन प्रस्तुति, ‘वूमेन इन पावरचैंपियनशिप’, कविता व नारा लेखन, पोस्टर आदि स्पर्धाओं की विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए।
बालको अधिकारियों सोनाली शुक्ला, रेखा सिंह, प्रियंका सिंह, गजेंद्र सिंह राजावत, शुभदीप खान और आशीष कुमारवर्मा ने आयोजन में उत्कृष्ट योगदान दिया, बालको महिला काउंसिल की अध्यक्ष श्रीमती शुचिता शुभदीप खान ने आभार जताया। सचिव श्रीमती निमिषा सिंह ने कार्यक्रम संचालित किया।
उद्घाटन अवसर पर 57 प्रतिभागियों ने भाला फेंक प्रतियोगिता में दिखाया दमखम
कोरबा@M4S:भारत एल्यूमिनियम कंपनी लिमिटेड (बालको) ने ‘व्ही-फिटनेस’ कार्यक्रम के अंतर्गत बालकोनगर के डॉ. अंबेडकर स्टेडियम में एथलेटिक्स मीट आयोजित की है। स्वास्थ्य जागरूकता, पारस्परिक सौहार्द्र...