नई दिल्ली(एजेंसी):सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर (एएसआई) और हेड कॉन्सटेबल (एचसी) के कुल 622 पदों पर रिक्तियां घोषित की हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। पुरुष और महिला, दोनों ही आवेदन के योग्य हैं। ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत 16 जून 2016 से होगी। आवेदन की अंतिम तारीख 15 जुलाई 2016 है। पद, योग्यता और आवेदन से जुड़ी जानकारियों पर एक नजर :
पद संख्या : 622
एएसआई, कुल पद : 152
(रिक्तियों का वर्गीकरण)
– अनारक्षित, पद : 76
– ओबीसी, पद : 41
– एससी, पद : 23
– एसटी, पद : 12
योग्यता
– मान्यता प्राप्त शिक्षा बोर्ड से दसवीं कक्षा पास की हो। साथ ही रेडियो एंड टीवी टेक्नोलॉजी/ इलेक्ट्रॉनिक्स/ टेलिकम्यूनिकेशन/ कम्प्यूटर/ इलेक्ट्रिकल/ मेकेनिकल इंजीनियरिंग/ डोमेस्टिक अप्लायंस में तीन वर्षीय अवधि का डिप्लोमा प्राप्त हो। या
– न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ 12वीं कक्षा पास की हो। बारहवीं फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स विषयों से पास की हो।
एचसी, कुल पद : 470
(रिक्तियों का वर्गीकरण)
– अनारक्षित, पद : 323
– ओबीसी, पद : 30
– एससी, पद : 52
– एसटी, पद : 65
योग्यता
दसवीं कक्षा पास हो। रेडियो एंड टीवी/ इलेक्ट्रॉनिक्स में दो साल का इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट सर्टिफिकेट प्राप्त हो। या
न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ 12वीं कक्षा पास की हो। बारहवीं फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स विषयों से पास की हो।
आयु सीमा (15 जुलाई 2016 को)
– न्यूनतम 18 साल और अधिकतम 25 साल।
– अधिकतम आयु सीमा में ओबीसी आवेदकों को तीन साल और एससी/ एसटी आवेदकों को पांच साल की छूट प्राप्त होगी।
वेतनमान : 5,200 से 20,200 रुपये। ग्रेड पे 2,800 रुपये।
आवेदन शुल्क
– 50 रुपये। शुल्क का भुगतान बैंक ड्राफ्ट के माध्यम से करना होगा।
– बैंक ड्राफ्ट ‘इंस्पेक्टर जनरल/ डीआईजी/ ????’ के पक्ष में एसबीआई/ पोस्ट ऑफिस में देय होना चाहिए।
– शुल्क का भुगतान करने के बाद बैंक ड्राफ्ट नंबर प्राप्त होगा, इसे संभालकर रखें।
– एससी/ एसटी और महिला आवेदकों के लिए शुल्क देय नहीं है।
चयन प्रक्रिया
अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। लिखित परीक्षा दो चरणों में होगी। पहले ओएमआर बेस्ड स्क्रीनिंग टेस्ट होगा। फिर इसमें सफल होने वाले अभ्यर्थियों को डिस्क्रिप्टिव टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा। इन दोनों चरणों में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को (फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट) पीएसटी, (फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट) पीईटी, मूल दस्तावेजों के वेरिफिकेशन और मेडिकल जांच से गुजरना होगा।
लिखित परीक्षा का स्वरूप
ओएमआर बेस्ड स्क्रीनिंग टेस्ट : इस परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षा चार भागों में विभाजित होगी जिसमें फिजिक्स, मैथ्स, केमिस्ट्री, इंग्लिश एंड जीके से संबंधित सवालों का जवाब देना होगा। परीक्षा कुल 200 अंकों के लिए होगी। प्रत्येक भाग 50 अंक का होगा। इसमें कुल 100 सवालों को हल करना होगा। प्रत्येक सवाल दो अंक का होगा। गलत जवाब देने पर 0.50 अंक काट लिया जाएगा। परीक्षा के लिए दो घंटे का समय निर्धारित किया गया है। प्रश्न पत्र हिंदी और अंग्रेजी, दोनों भाषाओं में होगा।
डिस्क्रिप्टिव टेस्ट : ओएमआर टेस्ट में सफल होने के बाद यह परीक्षा देनी होगी। एएसआई पद के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ्स और इलेक्ट्रॉनिक विषयों से पूछे गए सवालों का जवाब वर्णनात्कम रूप में लिखना होगा। पेपर बारहवीं और डिप्लोमा स्तर पर आधारित होगा। यह कुल 200 अंकों का होगा। जबकि एचसी पद के अभ्यर्थियों को दो टेस्ट (डिस्क्रिप्टिव और डिक्टेशन) देने होंगे। डिस्क्रिप्टिव में फिजिक्स, केमिस्ट्री और इंग्लिश के सवालों का जवाब वर्णनात्मक रूप में लिखना होगा। यह बारहवीं स्तर का होगा। इस पेपर के लिए 100 अंक निर्धारित हैं। वहीं डिक्टेशन टेस्ट में अंग्रेजी लेखन होगा। इसके लिए 100 अंक निर्धारित किए गए हैं।
शारीरिक मानदंड परीक्षा (पीएसटी)
– कद : 168 सेमी. (पुरुष) और 157 सेमी, (महिला)
– सीना : 80 सेमी. फुलाने पर 85 सेमी.।
– वजन : उम्र और कद के सही अनुपात में।
फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (पीईटी)
– हाई जंप : 1.2 मीटर (तीन चांस)
– 03 फीट हाई जंप (तीन चांस)
मूल दस्तावेजों का वेरिफिकेशन
– शैक्षणिक प्रमाणपत्र
– डिप्लोमा सर्टिफिकेट
– आयु प्रमाणित करने वाले प्रमाणपत्र
– जाति संबंधी प्रमाणपत्र
सभी टेस्ट में पास होने वाले अभ्यर्थियों का अंत में मेडिकल परीक्षण लिया जाएगा।
यहां देखें नोटिफिकेशन
– वेबसाइट (www.bsf.nic.in) पर लॉगइन करें। यहां होमपेज पर ‘रिक्रूटमेंट’ के तहत ‘रिक्रूटमेंट’ लिंक पर क्लिक करें।
– इसके बाद ‘बीएसएफ एल/ नंबर 18/09/2016/ सितम्बर-15/ सी-रिक्रूटमेंट/ बीएसएफ/ 3588-93…30 मार्च 2016’ लिंक पर क्लिक करें।
– ऐसा करने पर पद से संबंधित विज्ञापन खुल जाएगा। इसे ध्यानपूर्वक पढ़ें और अपनी योग्यता जांच लें।
आवेदन प्रक्रिया
– इच्छुक और योग्य अभ्यर्थियों को बीएसएफ रिक्रूटमेंट पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आवेदन वेबसाइट (http://rectt.bsf.gov.in/) पर जाकर कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत 16 जून 2016 से होगी।
– फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारियां ध्यान से दर्ज करें। इसमें अपना फोन नंबर और ई-मेल आईडी अवश्य लिखें।
– ऑनलाइन एप्लिकेशन फॉर्म में एक कॉलम या बॉक्स दिया गया होगा, इसमें बैंक ड्राफ्ट नंबर जरूर दर्ज करें।
– सभी जानकारियां दर्ज करने के साथ ही आप अपनी प्राथमिकता के अनुसार किसी एक रिक्रूटमेंट टेस्ट सेंटर का चयन कर सकते हैं। बता दें कि रिक्रूटमेंट टेस्ट का आयोजन 15 केंद्रों पर किया जाएगा।
– आवेदन को पूर्णरूप से भरने के बाद इसका प्रिव्यू देखें और गलती को सुधारने के बाद सब्मिट करे दें। फिर ऑटोजेनरेटेड फार्म के दो प्रिंट निकालें।
– प्रिंट की एक कॉपी अपने पास संभालकर रखें। वहीं दूसरी कॉपी को ऑरिजनल बैंक ड्राफ्ट के साथ उस रिक्रूटमेंट सेंटर पर भेजें जिसे फार्म भरते समय सिलेक्ट किया है। सभी रिक्रूटमेंट सेंटर के पते और कोड विज्ञापन में दिए गए हैं।
– जिस लिफाफे में आवेदन भेजें उसके ऊपर ‘एप्लिकेशन फॉर द पोस्ट ऑफ एएसआई/ आरएम या एचसी (आरओ)’ अवश्य लिखें।
खास तारीखें
ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत होगी : 16 जून 2016 से
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख : 15 जुलाई 2016
आवेदन की प्रिंट कॉपी और ऑरिजनल बैंक ड्राफ्ट स्वीकार होंगे : 30 जुलाई 2016
आवेदन शुल्क : 50 रुपये। शुल्क का भुगतान बैंक ड्राफ्ट के माध्यम से करना होगा। एससी/ एसटी और महिला आवेदकों के लिए शुल्क देय नहीं।
वेबसाइट : www.bsf.nic.in, http://rectt.bsf.gov.in