पटना (एजेंसी) गृह मंत्री अमित शाह शनिवार को पटना पहुंच रहे हैं। वह बाकी कार्यक्रमों में रहेंगे, लेकिन सासाराम में सम्राट अशोक को लेकर प्रस्तावित उनका कार्यक्रम रद्द कर दिया गया है। भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने इसकी औपचारिक जानकारी देते हुए कहा- “सासाराम में हम बड़े उत्साह के साथ सम्राट अशाेक को याद करने के लिए बड़ा कार्यक्रम करने जा रहे थे, लेकिन बिहार सरकार सुरक्षा नहीं दे सकी। वहां हमारे लोगों पर बम चल रहे हैं।
दरअसल, गृह मंत्री अमित शाह के सासाराम दौरे के मद्देनजर हालात पर काबू पाने का प्रयास तेज बताया जा रहा था। लेकिन, कार्यक्रम स्थल के आसपास धारा 144 लागू रहने और स्थिति तनावपूर्ण रहने के कारण शाह का दौरा रद्द कर दिया गया है। ताजा हालत यह है कि कादिरगंज, मुबारकगंज, चौखंडी नवरत्न बाजार में दुकानों के साथ घरों के दरवाजे भी बंद हैं। इसके बावजूद शनिवार को भी 10 मिनट के लिए पथराव की सूचना आई। इसमें किसी के घायल होने की जानकारी नहीं मिली है। लेकिन, यह घटना बता रही है कि तनाव अब भी है।