कोरबा@M4S:कोरबा जिले में छुईहा नहर का बड़ा हिस्सा फूटने से खेतो में घुसा पानी,करतला ब्लॉक में नहर का तट बंध फूट जाने के कारण मुख्य सड़क बीच से दो हिस्सों में बंट गई। नहर का पानी तेज बहाव के साथ खेतों और गांव में घुस रहा है। इस घटना से गांव में अफरा-तफरी मची है। सूचना पर प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच रहे हैं।
हसदेव बांगो परियोजना के मुख्य नहर का बंध फूटने से लगभग ५ से ७ किलो मीटर तक नहर का पानी फैल गया व १०० एकड़ से अधिक खेत व फसल डूब गई है,50 से अधिक किसान इससे प्रभावित हुए हैं। अभी भी पानी का बहाव जारी रहा है लिहाजा और भी नुकसान होने की संभावना है। बताया जा रहा है कि मेंटेनेंस के अभाव में पार पहले से कमजोर था। लेकिन सिंचाई विभाग के टाइम कीपर और सब इंजीनियर ने इस पर ध्यान नहीं दिया जिसके चलते अचानक पार फूट गया और खेत जल मग्न हो गए। इससे किसानों को लाखों रूपए का नुकसान हुआ है।