BIG BREAKING NEWS:कोयला कारोबारी सूर्यकांत तिवारी ने किया सरेंडर,कही ये बड़ी बात

- Advertisement -

रायपुर @M4S:कोयला कारोबारी सूर्यकांत तिवारी ने एडीजे की अदालत में सरेंडर किया.  कोर्ट ने कोयला कारोबारी सूर्यकांत तिवारी को रिमांड पर भेज दिया है. इस बीच सूर्यकांत ने बड़ा बयान सामने  आया है, उन्होंने कहा की उनकी  जान को  खतरा है. वहीं न्यायपालिका पर विश्वास जताया है. रामाकांत मिश्रा डिप्टी स्वालिसिटर जनरल भारत सरकार ने बताया कि हमें जानकारी मिली कि मुख्य आरोपी सूर्यकांत तिवारी आज सरेंडर कर रहे हैं , 12  दिन का रिमाण्ड ईडी को दिया गया है, आगे पूछताछ की जाएगी. वहीं रमाकांत मिश्रा ने कहा कि ई डी  से जान का किसी को ख़तरा नहीं है.

कोर्ट ने कोयला कारोबारी सूर्यकांत तिवारी को रिमांड पर भेज दिया है. एडीजे अजय सिंह राजपूत की अदालत में सुनवाई हुई. 12  दिन का ईडी को रिमांड दिया गया है.
दरअसल, 11  अक्टूबर को छत्तीसगढ़ के कई जगहों पर ई डी  ने छापेमार कार्यवाई की थी, जिसमें रायपुर, दुर्ग, रायगढ़ और महासमुंद के कई ठिकानों पर दबिश दी गई थी. ईडी ने रायपुर में कोयला कारोबारी सूर्यकांत तिवारी, महासमुंद में रहने वाले उनके ससुर और पूर्व कांग्रेसी विधायक अग्नि चंद्राकर के घर छापेमारी हुई थी.इसके साथ ही अजय नायडू, रायगढ़ कलेक्टर रानू साहू, सनी लुनिया, बादल मक्कड़, देवेंद्र नगर में रहने वाले सीए वियज मालू, कोयला व्यापारी सुनील अग्रवाल, कोयला व्यपारी जय अम्बे ट्रांसपोर्ट के पार्टनर नवनीत तिवारी, शराब कारोबारी अमोलक भाटिया के ठिकानों पर छापे की कार्रवाई की है.

गौरतलब है की  बीते दिनों आई ए एस  अधिकारी समीर विश्नोई को 14  दिन की न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है. उनके साथ कोयला कारोबारी सुनील अग्रवाल और लक्ष्मीकांत तिवारी को भी जेल भेजा गया था. न्यायिक रिमांड की यह अवधि 10 नवम्बर को पूरी हो रही है. उस दिन तीनों आरोपियों को फिर से अदालत में पेश किया जाएगा.

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!