बैंक मैनेजर की डोली नीयत, पहुंचा जेल  बीमा क्लेम के 50 में से 18 लाख ठगे

- Advertisement -

कोरबा@M4S:बीमा क्लेम राशि की भारी-भरकम रकम को देखकर बैंक मैनेजर की नियत डोल गई। उसने ठगी की घटना को अंजाम दिया। इस मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज करने के उपरांत आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
बालको थाना के भदरापारा-पाड़ीमार निवासी 66 वर्षीय वृद्ध राजकुमार पैकरा के बेटे राकेश कुमार पैकरा की सडक़ दुर्घटना में मौत हो गई थी।मृतक के परिजन को बीमा कंपनी से 50 लाख रुपए दिए गए, जो एक बैंक से मिलना था, जहां के मैनेजर दिलीप तिवारी ने मृतक के पिता और पत्नी को धोखे में रखकर हस्ताक्षर कराकर 50 लाख रुपए में 18 लाख रुपए का आहरण खुद कर लिया। बालको थाना में मामले में बैंक मैनेजर दिलीप तिवारी के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया गया। इसके बाद से आरोपी फरार था। बालको थाना प्रभारी निरीक्षक सनत सोनवानी के नेतृत्व में पुलिस टीम उसकी गिरफ्तारी के लिए कही जगहों पर छापे मारे।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!